उत्तर प्रदेश सरकार के रेशम एवं वस्त्रोद्योग मन्त्री श्री जगदीश नारायण राय ने कहा है कि रेशम परियोजना से जुड़े जिन जनपदों की प्रगति धीमी है वे अपने कार्यों में तेजी लायें। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देंश दिये कि वे क्षेत्रों का निरीक्षण समय-समय पर जाकर स्वयं करे।
श्री राय आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में रेशम विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में वाराणसी में बन रहे सिल्क एक्सचेंज के निर्माण एवं रिनोवेशन के सम्बंध में बताया गया कि सिल्क एक्सचेंज का आगामी 31 जुलाई को लोकार्पण किया जा रहा है। पैक्सफेड द्वारा विभिन्न जनपदों में सामुदायिक कीटपालन गृह, बोरिंग एवं तार-बाड़ आदि का निर्माण शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।
बैठक में अवगत कराया गया कि कोया उत्पादन निर्धारित लक्ष्य 78 मीट्रिक टन करने के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा कार्य योजना के अनुसार कार्य किया जा रहा है। मनरेगा के अन्तर्गत 3000 एकड़ पर वृ़क्षारोपण करने सम्बंधी विकास खण्डवार लक्ष्यों का शासनादेश रेशम विभाग द्वारा एक सप्ताह के अन्दर निर्गत कर दिया जाएगा। अधिक से अधिक केन्द्रीय सहायता प्राप्त करने हेतु 09 करोड़ रूपये की रेशम विकास की योजनाएं केन्द्रीय रेशम बोर्ड को इस माह के अन्त तक प्रेषित करने का मन्त्री जी द्वारा निर्देंश दिया गया। बैठक में निदेशक रेशम श्रीमती सुनीता चतुर्वेदी तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com