वस्त्रोद्योग एवं रेशम मन्त्री श्री जगदीश नारायण राय ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि गरीब बुनकर बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत शत-प्रतिशत बुनकरों को लाभािन्वत करने के लिए आई0सी0आई0सी0आई0 लोम्बार्ड को निर्देश दिये जायें कि वे उन क्षेत्रों में डाक्टरों को सूचीबद्ध करें।
श्री राय आज यहॉ सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के परिक्षेत्रों में जो भी बुनकर हैं चाहे वे कोआपरेटिव रूप से हो या व्यक्तिगत रूप में, उनकी कम्प्यूटराइज्ड सूची तत्काल तैयार कर ली जाय, ताकि उन्हें लाभािन्वत करने में एकरूपता बनी रहे। उन्होंने प्रदेश में बनाये जा रहे स्वयं सहायता समूहों के गठन में तेजी लाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
श्री राय ने कहा कि भारत सरकार के जो भी उपयोगिता प्रमाण-पत्र लिम्बत हैं, उनको यथाशीघ्र भारत सरकार को प्रेषित कराया जाय। बैठक में अवगत कराया गया कि भारत सरकार से एकीकृत हथकरघा विकास योजना के अन्तर्गत 3.36 करोड़ रूपये की स्वीकृतियां जारी करायी गई हैं, जिनका समायोजन ए0जी0 इलाहाबाद से कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में गरीबी रेखा से नीचे के ग्रामीण अंचलों के समस्त बुनकरों को सोलर लालटेन प्रदान करने हेतु भी प्रयास किये जा रहे हैं।
बैठक में सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, श्री मनोज कुमार सिंह तथा विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com