Posted on 23 June 2010 by admin
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने अपने बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश में बिजली संकट सत्तारूढ़ बसपा सरकार की देन है। इसकी गलत नीतियों के कारण बिजली की किल्लत से आम आदमी परेशान है और प्रदेश का औद्योगिक विकास ठप्प है। पावर कारपोरेशन सफेद हाथी बना हुआ है जिसमें ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार का परनाला बह रहा है। विभाग के मन्त्री और नौकरशाह मिलकर सीधे मुख्यमन्त्री के खजाने की देखभाल में लगे रहते है। इसकी तो उच्च स्तरीय न्यायिक जॉच होनी चाहिए कि उत्तर प्रदेश की बिजली का बसपा ने कितना दुरूपयोग किया है।
श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमन्त्री ने प्रदेशभर में अपनी कांस्ट्रक्शन कम्पनी का कामकाज चला रखा है। पाकोZ, स्मारकों और हाथी के साथ अपनी प्रतिमाओं के निर्माण में पत्थरों का अधाधुंध प्रयोग हो रहा है। इनकी कटान के काम में बिजली का जमकर दुरूपयोग हो रहा है। इसके साथ ही हैवी मशीनों में भी बिजली का धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है। सरकारी निर्माण कार्यो में ज्यादातर चोरी की बिजली इस्तेमाल की जाती है। खुद विभागीय मन्त्री बिजली चोरी की बात स्वीकार करते हैं पर उनकी हैसियत इसमें कार्यवाही के लिए हस्तक्षेप करने की नहीं है।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पावर कारपोरेशन में भ्रष्टाचार एवं कुप्रबंधन के चलते उसका घाटा बढ़ता जा रहा है। जून के पहले पखवाड़े तक बिजली खरीद के एवज मेें 1873 करोड़ रूपए की रकम बकाया हो गई है। हर माह बिजली खरीद का बिल 1200 से 1500 करोड़ रूपए के बीच आ रहा है। इसके सापेक्ष राजस्व एक हजार करोड़ रूपए से ज्यादा नहीं मिल रहा है।
श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि सरकार बिजली के मामले में झूठी आशाएं दिलाकर जनता को भ्रमित कर रही है। उसकी तमाम घोषणाएं केवल कागज पर हैं। श्री मुलायम सिंह यादव ने जो योजनाएं अपने समय शुरू की थीं उनके सुचारू संचालन का काम भी ये सरकार नहीं कर सकी फलत: बिजली संकट से निजात नहीं मिल पा रही है। मुख्यमन्त्री सिर्फ अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति और संपत्ति की लूट में इस सरकार के सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर रही हैं और उनके रवैये से सरकारी खजाना कंगाल तथा प्रदेश की जनता बदहाल हो गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 23 June 2010 by admin
ज्येश्ठ माह के अन्तिम और चौथे बड़े मंगल के अवसर पर आज सोसायटी ऑफ कैरियर टेक्नोलॉजी (सोक्ट) ने ओम िशवशक्ति महादेव मिन्दर नाला फतेहगंज, अमीनाबाद और जानकीपुरम विस्तार योजना में भण्डारे का आयोजन किया। इस भण्डारे की सफलता के लिये काफी संख्या में भक्तगणों वी0एन0 त्रिपाठी, श्रीमती प्रभा बाजपेयी, लालजी, मुन्ना गुप्ता, जीवन कृश्ण, प्रतीक शुक्ला, सन्दीप त्रिपाठी सहित कई लोगों ने श्रृद्धा के साथ योगदान दिया। भण्डारे के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। नाला फतेहगंज में हुये भण्डारे के बाद सोक्ट के सदस्य योगेन्द्र नाथ ने बताया कि आने वाले वशोZं में ज्येश्ठ के सभी मंगलवार को भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। वही जानकीपुरम विस्तार में हुये भण्डारे में भी सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 22 June 2010 by admin
सामाजिक संगठनों में रोश
भूमाफियाओं द्वारा “मशानघाट , पंचतत्वधाम हथियानाला की भूमि पर अवैध कब्जा कर जमीन का समतली करण किया जा रहा है जिसके विरोध में जन सेवा समाज सेवी संस्था जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने धरना प्रदशZन कर ज्ञापन देगें।
जनसेवा समाज सेवी संस्था की एक आवश्यक बैठक सुपर मार्केट स्थित गॉधी पार्क में अजय साहू की अध्यक्षता में की गई । संस्था के प्रदेश महामन्त्री मकसूद अहमद खान ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य जनहित के मुद्दों पर जागरूकता पैदा करना है। इसी क्रम में श्री अहमद ने बताया कि हथिया नाला “मशान भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर लेने से हिन्दुओं को दफनाने की जगह नही बची है। अल्पसंख्यक समुदाय चाहे वह मुस्लिम हो या ईसाई सभी के पास दफनाने की जगह है परन्तु जिस जगह पर शव दफनाये जाते हैं उस जगह पर भूमि माफियाओं द्वारा जमीन को सममतल बनाकर बेचा जा रहा है। इसके विरोध में 23 जून को तिकोनिया पार्क में संस्था के कार्यकर्ता इकट्ठा हो कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 22 June 2010 by admin
पुलिस अधीक्षक को दिए गये प्रार्थना पत्र मेंकृश्णा कुमारी निवासी हसनपुर थाना कुड़वार ने अपने पुत्र के अपहरण होने की सुचना पुलिस को थाना कुड़वार को दिया था परन्तु लगभग तीन माह बीत जाने के बाद भी आज तक उनका पुत्र घर नही लौटा है। कुड़वार थानाध्यक्ष के हस्ताननन्तरण हो जाने के बाद कोई कार्यवाही नही हो सकी। इसी परिप्रेक्ष्य में एक प्रार्थना पत्र 11 मई को पुलिस अधीक्षक को इन्द्र जीत राही निवासी ग्राम व पोस्ट हसनपुर थाना कुड़वार को दिया था। जिसमें श्री राही ने लिखा है कि उनके चचेरे भाई हनुमान प्रसाद पुत्र स्व0 अंजनी कुमार दिनांक 28 मार्च को घर से बगैर बताये निकले और दिनांक 12 अप्रैल को मो0 न0 9565471994 पर मो0 न0 9956503837 से फोन आया कि हनुमान प्रसाद की हत्या हो गई हैं इस फोन करने के बाद जिस मो0 से फोन आया था उस मो0 का स्विच बन्द हो गया। हनुमान प्रसाद के पास भी एक मो0 भी था जिसेा न0 96286 99723 था जिसकाभी स्विच बन्द हो गया। श्री राही ने जिसकी सूचना भी 14 अप्रैल को सम्बन्धित थाने को दी गई थी और प्रार्थना पत्र में यह आशंका जतायी थी कि यदि हत्या हनुमान प्रसाद की हो गई है तो इसका मुख्य कारण अवैध सम्बन्ध भी हो सकता । मुकदमा पुजीकृत करते हुए अपहरण की घटना के खुलाशे की अति शीघ्र मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 19 June 2010 by admin
जेएमके टाटा शोरूम पर आज एक ग्राहक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें सेल्स मैनेजर इशरत खान ने इण्डिका विस्टा के इंजन की क्षमता व कार की अन्य खूबियां एवं बारंटी से सम्बंधित ग्राहकों को जानकारी उपलब्ध कराई। ग्राहकों ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस श्रेणी की तुलना में इण्डिका विस्टा डीजल व पेट्रोल इंजन में सर्वोत्तम कार है। इस कार की वाह एवं आन्तरिक सज्जा बेहतर सस्पेशन व सर्वाधिक ईंधन क्षमता ही इन कारों को विशेष बनाती है। आईपी भल्ला ने ग्राहकों को बताया कि इस वर्ष 2009-10 के लिए जेएमके मोटर्स को ग्राहक सन्तुष्टि सेवा के लिए सम्पूर्ण भारत में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर रतन टाटा द्वारा प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर समानित किया गया था। जेएमके मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश बघेल ने बताया कि टाटा मोटर्स देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी है। उन्होंने इण्डिका विस्टा के विभिन्न माडलो के उपलब्धता के बारे में बताया कि इसकी कीमत यूरो तृतीय में तीन लाख साठ हजार से लेकर पांच लाख भ्7 हजार तक की है। अन्त में मुकेश मिश्रा ने अतिथियों एवं ग्राहकों का आभार व्यक्त किया।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119
Posted on 19 June 2010 by admin
कोई भी बहाना लेकर आला अधिकारियों का कहर कब किस पर टूट जाए कोई भरोसा नहीं। इसी क्रम में मड़वा आवास मामले का मुद्दा लेकर गत दिनों प्रशासन ने मऊरानीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निलçबत कर दिया। जबकि लाभार्थी सूची में कुछ अपात्र होने की सूचना उसने ही दी थी। इसके बाद तीन अलग-अलग लोगों ने इस प्रकरण की जांच की। रोक के बाबजूद बैंक ने तीन अपात्रों को भुगतान कर दिया। लेकिन जब प्रशासनिक कार्यवाही हुई तो सचिव हक्के बक्के रह गए। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम पंचायत मड़वा में आवासों हेतु चयन 92 लाभार्थियों का प्रस्ताव डाल इनके नाम भेजे गए थे। इसके बाद इनमें से भ्9 लाभार्थियों को खाते खुलवाने हेतु वीडीओ द्वारा आदेशित किया गया जबकि इसकी जांच सहायक विकास अधिकारी कृषि राम सहाय वर्मा द्वारा की गई। जांचोपरान्त खातों में आवास हेतु पैसा आया है। इसी दौरान तत्कालीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी बद्री प्रसाद निरंजन को कुछ लाभार्थियों का चयन गलत होने की जानकारी मिली जिसकी जानकारी उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को दी।तत्काल वीडीओ मऊरानीपुर ने बैंक शाखा को पत्र लिख पैसा निकासी पर रोक लगा दी। भुगतान पर रोक के बाबजूद धवाकर बैंक प्रशासन ने इसकी परवाह किए बिना तीन लाभार्थियों का पैसा भुगतान कर दिया। लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस सबन्ध में सचिव बद्री प्रसाद ने बताया कि वह इस मामले में कतई दोषी नहीं है। उन्होंने बताया कि पूर्व वीडीओ रनवीर सिंह ने एक माह में चार बार, दूसरे माह में तीन बार तबादला किया। आखिर इस प्रकार के तबादला आदेश कर उनको परेशान किया गया। फिलहाल मऊरानीपुर ब्लाक के दो सचिव पहले गंगाधर गुप्ता अब बद्री प्रसाद निरंजन को निलंबित कर प्रशासन ने मामले को दबाने का प्रयास किया है।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119
Posted on 19 June 2010 by admin
पुलिस महकमे की उदासीनता के चलते इन दिनों थाने के समीप स्थित चौराहों पर जगह-जगह जाम आम हो गया है। वेतरीब ढंग से आड़े तिरछे तिपहिया वाहन चालक अपने वाहन खड़े कर देते हैं। जिसे कोतवाली की पुलिस देखने में अपनी शान समझती है। वहीं पास में हाथ ठेले वाले भी जाम लगाने में अपनी शान समझते हैं। इन दिनों थाने के समीप लक्ष्मीबाई चौराहा, विलैया चौराहा सहित कई स्थानों पर वाहन चालक अपने वाहन खड़े कर देते हैं। सुबह-शाम चौमुखी माता मन्दिर के पास दर्शनों को आने वाले भक्तों को वहां से पैदल निकलने में असुविधा महसूस होती है। इसके अलावा मुय बाजार में दुकानदारों ने सड़क पर अपना अतिक्रमण कर मुय मार्ग को सकरा कर दिया है। वहीं रास्ते में खड़े ट्रेक्टरव अन्य वाहनों से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इस सम्बंध में कई बार लोगों ने कोतवाल को अवगत कराया परन्तु आज तक अतिक्रमणकारियों व वाहन चालकों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119
Posted on 19 June 2010 by admin
क्षेत्र की ग्राम सभाओं में शासन द्वारा 16 जून से 19 जून तक खुली बैठकें सरकारी सार्वजनिक स्थलों में कराए जाने का फरमान जारी किया गया है। जिसमें लघु सिंचाई विभाग द्वारा एवं महात्मा गांधी रोजगार गारण्टी योजना अन्तर्गत साक भाजी, बागवानी खेत तालाब, सार्वजनिक कूप निर्माण, समूह के माध्यम से पात्र लाभार्थी किसानों का चयन जिनके पास 4.67 हेक्टेयर भूमि हो। वहीं किसानों को योजना का लाभार्थी बनाए जाने का आदेश दिया गया है। जिसमें प्रत्येक ग्राम सभा में प्रसार प्रचार हेतु विज्ञçप्त जारी एवं माईक लगाकर तथा एजेण्डा फिराकर डुग्गी पिटवाने का स्पष्ट आदेश दिया गया है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा ग्रामवासी पंचायत की खुली बैठकें मे भाग ले सकें। लेकिन भौगोलिक धरातल पर ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बैठक में मुट्ठी भर लोग प्रचार-प्रसार न होने के कारण नहीं पहुंच पा रहे हैं। इतना ही नहीं अपनों को लाभ पहुंचाने के लिए जुमेदार प्रतिनिधि एवं कर्मचारी सार्वजनिक स्थल पर उपस्थित होकर सादा कागज में सुझाव लिखकर कोरम पूरा करने में लगे हुए हैं। यह एक ग्राम में नहीं बल्कि ब्लाक की सबçन्धत ग्राम पंचायतों में देखने को मिल रहा है। ग्राम वासी जागरुक होकर भी प्रधान चुनाव के मद्देनज़र बैठकों में नहीं पहुंच रहे हैं।
खुली बैठक में मुद्दे छाए ग्राम पंचायत खिलारा में प्राथमिक विद्यालय में पंचायत की खुली बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान राम किशोर की अध्यक्षता में एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अशोक पाराशर के संयोजन में खुली बैठक आयोजित की गई। इसी प्रकार समीपवतीü ग्राम पंचायत पठा में भी ग्राम प्रधान श्रीमती फूल कुंअर बुन्देला की देखरेख में एवं सचिव के संचालन में खुली बैठक हुई। जिसमें लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराए जाने वाले कायोZ की जानकारी के साथ खेत तालाब बनवाए जाने व वागवानी, कूप निर्माण आदि कार्य मनरेगा अन्तर्गत कराए जाने के प्रस्ताव व सुझाव लिखे गए। खिलारा की बैठक में सुरेन्द्र द्विवेदी, लखन राय, रामकिशोर पाल सहित दर्जनों लोगों ने खुली बैठक में भाग लिया।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119
Posted on 19 June 2010 by admin
श्री गहोई वैश्य महिला सेवा संस्थान द्वारा श्री लक्ष्मणदास दमेले इंटर कालेज में योग शिविर के तृतीय दिन बड़ी संया में लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर योग विशेषज्ञ श्रीमती मनोरमा नीखरा ने हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा एवं थाइराईड से सम्बंधित गम्भीर बीमारियों को योग व मनोयोग से समूल नष्ट करने की विधि बताई। श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव व सुषमा चौहान ने लोगों को योग प्रशिक्षण में सही प्रकार से क्रिया करने की सलाह दी। इन दिनों योग के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है। सायंकालीन सत्र में असाध्य रोगियो को परामर्श दिया जाता है। डा. श्रीमती नीखरा ने कहा कि योग एक अन्तçर्वज्ञान है। जिसे अपनाकर शारीरिक, मानसिक, बौçद्धक एवं अध्याçत्मक विकास सम्भव किया जा सकता है। योग जीवन जीने की एक कला है। उन्होंने कहा कि इससे आहार, विहार, चिन्तन व चरित्र का शरीर के अन्दर विकास होता है। आसन द्वारा हमारी मांसपेशियां लचीली शरीर सुगठित सुन्दर होता है। हमारे 72 हजार नलियों का शुçद्धकरण होता है और इससे हमें आत्मबोध होता है। पेट एक अदभुत रासायनिक लैबोट्री है। मçष्तष्क अनन्त क्षमता वाला कप्यूटर है। हमारा दायित्व है कि हम इसे क्षत विक्षत न होने दें। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा की गई ईष्र्या द्वेष ही अनेक बीमारियों की जननी है। हमें जो दायित्व मिले हैं उनको पूर्ण मनोयोग से करना ही योग है। इससे हमारा सर्वागींण विकास होगा। 19 जून को दीप महायज्ञ का समापन होगा।
Vikas Sharma
bundelkhandlive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119