Posted on 07 June 2010 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने प्रो0 रामजी सिंह को राष्ट्रीय कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत किया है। प्रो0 सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वे पूर्व में संगठन मन्त्री, प्रदेश महमन्त्री, सदस्य विधान परिषद रहे हैं।
प्रदेश महामन्त्री संगठन नागेन्द्र नाथ, प्रदेश सहमहमन्त्री संगठन राकेश जैन, प्रदेश महामन्त्री डॉ0 महेन्द्र सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा, प्रेस सचिव हीरो बाजपेयी, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, मुख्यालय सहप्रभारी चौ0 लक्ष्मण सिंह, कार्यालय सचिव अनूप गुप्ता, नितिन भार्गव, गिरजा शंकर गुप्ता ने प्रो0 सिंह के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किये जाने पर राष्ट्रीय नेतृत्व को बधाई दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 June 2010 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने डुमरियागंज विधानसभा उपचुनाव में बसपा की जीत को पुलिस, प्रशासन, धनबल, बाहुबल और सरकारी तन्त्र की जीत बताया है। श्री शाही ने बसपा की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस चुनाव के नतीजों से साफ हो गया है कि कांग्रेस का सफाया हो रहा है। राज्य की जनता पर राहुल गांधी का जादू नहीं चल रहा है। राज्य में कांग्रेस के बढ़त की चर्चा करने वाले लोगों को चुनाव नतीजों से सबक लेना चाहिए। भाजपा को बढ़त मिली है।
श्री शाही ने कहा कि बसपा ने सरकारी तन्त्र का जमकर दुरूपयोग किया है। सरकार के मन्त्रियों ने धनबल और बाहुबल का खुल्लम खुल्ला इस्तेमाल किया है। बसपा के एक दर्जन मन्त्री क्षेत्र में डेरा डाले रहे। मतदाताओं को प्रलोभित करते रहे। एक मन्त्री पर बहुत मोटी रकम लेकर चुनाव के एक दिन पहले निर्वाचन क्षेत्र में ही मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगा था। भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत भी की थी। लेकिन पुलिस ने पार्टी नेताओं को घटनास्थल पर ही जाने से रोका। उन्होंने कहा कि यदि निष्पक्ष चुनाव होता और मतदाता स्वतन्त्रतापूर्वक वोट डाल पाते तो भाजपा का उम्मीदवार ही विजयी घोषित होता।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस चुनाव के हर स्तर पर धांधली बेईमानी हुई है। बावजूद इसके मतदाताओं ने भाजपा को रिकार्ड वोट दिये हैं। नतीजों से साफ हो गया है कि राज्य में बसपा और भाजपा का सीधा संघर्ष है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 June 2010 by admin
आज परिवहन निगम के कार्यों की समीक्षा के अवसर पर परिवहन मन्त्री श्री राम अचल राजभर ने चालक/परिचालक की ड्यूटी लगाने के लिए साटवेयर जारी किया। इसे यूपी डेस्को द्वारा विकसित किया गया है। प्रथम चरण में 07 रीजन के 27 डिपो का साटवेयर जारी किया गया। इसके अनुसार अब सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक चालक/परिचालक की ड्यूटी लगायेंगे। तीन माह के लिए रूट आवंटित होंगे। कण्डक्टर, ड्राइवर सहित बसों की तीन ए, बी, एवं सी श्रेणियां बनेगी। साटवेयर से ड्यूटी लगाने से ड्यूटी में स्थायित्व आयेगा। परिवहन मन्त्री ने कहा कि 13 जुलाई तक सभी डिपो का साटवेयर जारी कर दिया जाये।
समीक्षा बैठक में परिवहन मन्त्री ने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि 50 प्रतिशत से कम लोड फैक्टर वाले रूटों का सभी क्षेत्रीय प्रबन्धक स्वयं औचक भ्रमण करें। खराब प्रगति वाले रीजन फैजाबाद, झांसी, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, आजमगढ़, एवं गोरखपुर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री राजभर ने कहा कि जून माह में सुधार न आने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
समीक्षा में पाया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में मई माह के अन्त तक निगम को 7.39 करोड़ रूपये का लाभ हुआ। इस दौरान बस बेड़े में 8577 बसें सम्मिलित रहीं। इसके सापेक्ष 8271 बसें आनरोड थीं। इस अवधि में लोड फैक्टर 65 प्रतिशत रहा। प्रति बस डीजल (यूल) खपत 5.32 कि0मी0 प्रति लीटर पायी गई।
समीक्षा में पाया गया कि 77 सरकारी विभागों पर निगम का 44.62 करोड़ रूपया बकाया है। परिवहन मन्त्री ने निर्देश दिया कि सभी विभागाध्यक्षों को इस सम्बन्ध में पत्र भेजा जाये।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव परिवहन श्री माजिद अली, प्रबन्ध निदेशक श्री सत्यजीत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 June 2010 by admin
सऊदी अरब जाने वाले व्यक्तियों व हज/उमरा की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को वीजा प्राप्त करने के लिए अब पुलिस सत्यापन रिपोर्ट (पी0सी0सी0) कराये जाने की बाध्यता समाप्त कर दी गई है।
यह जानकारी अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य हज कमेटी श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी द्वारा आज दी गई। उन्होंने बताया कि उनके अनुरोध पर सऊदी सरकार ने पी0सी0सी0 की बाध्यता को समाप्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि सऊदी एम्बेसी द्वारा विर्कंग वीजा व हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों हेतु अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट होने पर भी वीजा उपलब्ध कराये जाने से पूर्व वर्तमान पुलिस सत्यापन रिपोर्ट कराया जाना अनिवार्य था, जिसकी बाध्यता अब समाप्त कर दी गई है। इस सम्बन्ध में श्री सिद्दीकी ने भारत सरकार के विदेश मन्त्री को भी पत्र लिखा था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 07 June 2010 by admin
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता श्री मोहन सिंह ने प्रेस वक्तव्य में भोपाल में हुए गैस त्रासदी के प्रकरण पर अदालत के निर्णय को सन्तोषजनक नहीं बताया है। श्री मोहन सिंह ने दु:ख प्रकट किया है कि विदेशी कम्पनियॉ भारत में आकर गरीब और साधारण लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करती है और बेरोकटोक देश से बाहर चली जाती है। भोपाल के गैस पीड़ित हजारों परिवार न्याय की प्रतीक्षा में पिछले 24 वर्षो से इन्तजार में थे। भोपाल स्थित यूनियन कारबाइड में गैस के लीकेज से लाखो लोग पीड़ित हुए तथा लगभग 15 हजार मृत्यु के शिकार हुए, आज तक नया पैदा होने वाले बच्चों पर उस रेडिएशन का इतना बड़ा प्रभाव है कि विकलांग पैदा होते है।
श्री मोहन सिंह ने कहा कि उक्त कम्पनी के मालिक और बड़े अधिकारी भारत छोड़कर अमेरिका भाग गए उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित परिवारों को कम्पनी की तरफ से कोई मुआवजा नहीं मिला। भारत और मध्य प्रदेश की सरकारें इतने लम्बे समय से चुप्पी साधे बैठी है। पीड़ित परिवारों में अधिकांश ऐसे परिवार हैं जिन्हें भीख मांगकर अपनी जिन्दगी गुजारना मजबूरी है। इतने वर्षो बाद भी जो निर्णय आया है वह पीड़ित परिवारों के लिये न्यायकारी नहीं कहा जा सकता है। जो लोग हजारो परिवारो को उजाड़ने के लिये जिम्मेदार हैं उन सभी दोषियों को आजीवन कैद से नीचे कोई सजा नहीं देनी चाहिए। इसके साथ ही पीड़ितजनों की संख्या निर्धारित कर उन्हें चििन्हत करना चाहिए और उनके परिवार को गुजर बसर करने लायक मुआवजा भारत सरकार को महीने भर के भीतर देना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 05 June 2010 by admin
Married Accommodation Project का सुभारम्भ करते रक्षा मंत्री ए के एंटनी
लखनऊ प्रेस क्लब में गिरीश गुप्ता प्रेस वार्ता करते हुये
लखनऊ याहियागंज में आग लगने से मृत मंजू रस्तोगी का फोटो
लखनऊ याहियागंज में आग लगने से जला समान
लखनऊ जिलाधिकारी कार्यालय पर पिपराघात पर तोडे गये मदरसे व मस्जिद के खिलाफ धरना देते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता
लखनऊ केसरबाग में बिजली पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन करते बी. जे. पी. कार्यकर्ता
लखनऊ चारबाग बाल संघ्रालय में पर्यावरण जागरूकता दिवस पर आयोजित चित्र कला प्रदर्शनी में भाग लेते बच्चे
लखनऊ साहीद स्मारक पर अखिल भारती बैंक कर्मी जागरूकता संघ के सदस्य मांगो को ले कर धरना देते
–
लखनऊ केसरबाग चौराहे पर लगा रहा जाम - परेशान लोग
Posted on 05 June 2010 by admin
समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने लखीमपुर-खारी के विधायक डा0 कौशल किशोर के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति और शोक सन्तप्त परिवार को यह दु:ख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। उन्होने कहा कि डा0 कौशल किशोर समाजवादी पार्टी के आन्दोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। किसानों के हितों की आवाज उठाने में आगे रहते थे। उन्होने पिछड़ों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने में अथक प्रयास किए थे। वह जनपद लखीमपुर-खीरी के लोकप्रिय नेता थे। पार्टी की नीति कार्यक्रमों में उनकी अटूट आस्था थी। उनके निधन से पार्टी को भारी क्षति हुई है।
डा0 कौशल किशोर (70वर्ष) पिछले कुछ समय से बीमार थे। शुक्रवार रात्रि 12 बजे के लगभग उनका निधन हो गया। वे तीन बार लखीमपुर खीरी विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे। लखीमपुर में उनके अन्तिम संस्कार में नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव सम्मिलित हुए, उन्होने स्वर्गीय कौशल को श्रद्धाजंलि अर्पित की और शोकाकुल परिवारीजनों को सान्त्वना दी। समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय मे पार्टी का आधा झण्डा झुका दिया। कार्यालय में शोक सभा करके डा0 कौशल को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 05 June 2010 by admin
भारत के मोबाइल बाजार में सबसे चर्चित “एल्काटेल-आइसीई3 ने एक और उपलब्धि अर्जित करते हुए “नवीनतम डिजाइनिंग´´ के लिये प्रतििष्ठत सीएमएआइ नेशनल टेलीकॉम अवार्ड 2010 जीता। कम्यूनिकेशंस एवं आइटी विभाग के केन्द्रीय मन्त्री थिरू ए. राजा द्वारा पुरस्कार प्राप्त करते हुए एल्काटेल मोबाइल्स के राष्ट्रीय प्रबंधक श्री प्रवीण वालेचा ने कहा, “वहन करने योग्य मूल्य पर सोशल नेटविर्कंग फीचर्स और नवीनतम डिजाइन के उत्कृष्ट की-पैड वाले अपने स्टाइलिश डिजाइनर फोन के साथ हमने अपने लिये भारतीय मोबाइल बाजार में तहलका लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अपनी शुरूआत के साथ ही हमें प्राप्त इस पुरस्कार ने हमारे इस आत्मविश्वास में भारी वृद्धि की है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं। इसके लिये हमें अपनी डिजाइन और प्रोडक्ट टीम को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये सराहना करनी चाहिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 05 June 2010 by admin
भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के दो सबसे बड़े बैंकों - केनरा बैंक और ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स तथा एचएसबीसी इंश्योरेंस (एशिया पैसेफिक) होल्डिंग लिमिटेड के बीच साझेदारी - केनरा एचएसबीसी ओरियंटल बैंक आफं कामर्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने भारत की अग्रणी वित्तीय सेवा संस्थाओं में से एक एचएसबीसी इंवेस्ट डायरेक्ट के साथ एक वितरण गठजोड़ किया है। इस वितरण गठजोड़ की घोषणा करते हुए केनरा एचएसबीसी ओरियंटल बैंक आफं इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरपाल कार्लकट ने कहा, “देश भर में अपनी पहुंच बढ़ाने के अलावा यह गठजोड़ एसएचबीसी इनवेस्ट डायरेक्ट के ग्राहकों के लिए फायदेमन्द होगा। अब उनके लिए उत्पाद पेशकशों की पूरी रेंज उपलब्ध होगी। इससे उन्हें अपने जीवन के प्रत्येक चरण में अपने वित्तीय लक्ष्य बनाने और हासिल करने में सहायता मिलेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 05 June 2010 by admin
विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर आज यहॉ लखनऊ प्राणि उद्यान परिसर में स्थित बारादरी परिक्षेत्र में स्पीक वल्र्ड लखनऊ के बच्चों व श्रीमती रेणु सिंह, निदेशक लखनऊ प्राणि उद्यान द्वारा 20 पौधे अशोक व वोगेनवेलिया के रोपित किये गये। स्पीक वल्र्ड लखनऊ द्वारा लखनऊ प्राणि उद्यान प्रशासन को 650 कागज के लिफाफे नि:शुल्क दिये गये तथा उनके द्वारा आम जनता को विश्व पर्यावरण दिवस के बारे में जानकारी दी गई। श्रीमती रेणु सिंह द्वारा बच्चों एवं आम जनता को विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में स्पीक वल्र्ड लखनऊ के बच्चे अक्षिता पन्त, निमिषा अस्थाना, ईरीशिका पंकज, फातिमा जुनेद, सोनाक्षी ग्रोवर, जागृति त्रिपाठी एवं विदूषी टण्डन द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट मीडिया के पत्रकार बन्धु तथा लखनऊ प्राणि उद्यान के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com