आज परिवहन निगम के कार्यों की समीक्षा के अवसर पर परिवहन मन्त्री श्री राम अचल राजभर ने चालक/परिचालक की ड्यूटी लगाने के लिए साटवेयर जारी किया। इसे यूपी डेस्को द्वारा विकसित किया गया है। प्रथम चरण में 07 रीजन के 27 डिपो का साटवेयर जारी किया गया। इसके अनुसार अब सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक चालक/परिचालक की ड्यूटी लगायेंगे। तीन माह के लिए रूट आवंटित होंगे। कण्डक्टर, ड्राइवर सहित बसों की तीन ए, बी, एवं सी श्रेणियां बनेगी। साटवेयर से ड्यूटी लगाने से ड्यूटी में स्थायित्व आयेगा। परिवहन मन्त्री ने कहा कि 13 जुलाई तक सभी डिपो का साटवेयर जारी कर दिया जाये।
समीक्षा बैठक में परिवहन मन्त्री ने सभी क्षेत्रीय प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि 50 प्रतिशत से कम लोड फैक्टर वाले रूटों का सभी क्षेत्रीय प्रबन्धक स्वयं औचक भ्रमण करें। खराब प्रगति वाले रीजन फैजाबाद, झांसी, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, आजमगढ़, एवं गोरखपुर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री राजभर ने कहा कि जून माह में सुधार न आने पर कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
समीक्षा में पाया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में मई माह के अन्त तक निगम को 7.39 करोड़ रूपये का लाभ हुआ। इस दौरान बस बेड़े में 8577 बसें सम्मिलित रहीं। इसके सापेक्ष 8271 बसें आनरोड थीं। इस अवधि में लोड फैक्टर 65 प्रतिशत रहा। प्रति बस डीजल (यूल) खपत 5.32 कि0मी0 प्रति लीटर पायी गई।
समीक्षा में पाया गया कि 77 सरकारी विभागों पर निगम का 44.62 करोड़ रूपया बकाया है। परिवहन मन्त्री ने निर्देश दिया कि सभी विभागाध्यक्षों को इस सम्बन्ध में पत्र भेजा जाये।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव परिवहन श्री माजिद अली, प्रबन्ध निदेशक श्री सत्यजीत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com