Archive | May 25th, 2010

राज्य सभा के 11 सीटों के द्विवार्षिक चुनाव की अधिसूचना 31 मई को जारी होगी।

Posted on 25 May 2010 by admin

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत राज्य सभा एवं विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव सम्बंधी कार्यक्रम निर्धारित किए जाते है। इसके क्रम में विधान परिषद के 13 सीटों के लिए चुनाव सम्बंधी नामांकन कार्यक्रम आरम्भ हो गये है। उल्लेखनीय है कि राज्य सभा के कुल 49 सीटे 4 जुलाई 2010 को रिक्त हो रही है। उसमें उत्तर प्रदेश की 11 सीटे शामिल है। इसके अतिरिक्त अन्य राज्य छत्तीसगढ-2, मध्य प्रदेश-3, तमिलनाडु-6, कर्नाटक-4, उड़ीसा-3, महाराष्ट्र-6, पंजाब-2, राजस्थान-4, उत्तराखण्ड-1, दिल्ली-5, झारखण्ड-2 की सीटे शामिल है। इन सीटों पर आवश्यक हुआ तो मतदान दिनांक 17-6-2010 को होगा।

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी द्वारा राज्य सभा के 07 तथा विधान परिषद-8, पार्टी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके है। प्रदेश विधान सभा में दल गत स्थिति इस प्रकार है बहुजन समाज पार्टी-226, समाजवादी पार्टी-87, भारतीय जनता पार्टी-48, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस-20, राष्ट्रीय लोकदल-10, राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी-01, निर्दलीय-09, विधायक है। इसके अलावा दो स्थान मुगलसराय तथा डुमरियागंज वर्तमान में रिक्त है। डुमिरयागंज में चुनाव प्रक्रिया चल रही है। यह चुनाव प्रक्रिया जून के प्रथम सप्ताह में पूर्ण हो जाएगी। नियमानुसार विजयी विधायक मतदान में भाग ले सकता है। एक नाम-निर्देशित विधायक है जो चुनाव में भाग नहीं लेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पालीटेक्नीक की सेमेस्टर प्रणाली-परीक्षायें 05 जून से प्रारम्भ होंगी

Posted on 25 May 2010 by admin

प्राविधिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध राजकीय पालीटेक्नीक कानपुर, राजकीय महिला पालीटेक्नीक लखनऊ, नारदर्न रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी इलाहाबाद तथा डॉ0 अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉंजी फार हैण्डीकैप्ड, कानपुर की मल्टी प्वांइट एण्ड क्रेडिट सिस्टम जून 2010 की लिखित परीक्षायें 05 जून से प्रारम्भ होंगी।

यह जानकारी प्राविधिक शिक्षा परिषद सचिव श्री आर0सी0राजपूत ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि संस्थाओं में अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं को जनहित में सूचित किया जाता है कि तद्नुसार अपना अध्ययन कार्य पूर्ण कर लें। प्रयोगात्मक परीक्षायें लिखित परीक्षा उपरान्त अविलम्ब सम्पन्न होंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महाधिवक्ता वीरेन्द्र भाटिया के निधन पर लखनऊ में शोकसभा

Posted on 25 May 2010 by admin

11 राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व महाधिवक्ता वीरेन्द्र भाटिया के निधन पर समाजवादी पार्टी के मुख्यालय, 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में शोकसभा हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री मुलायम सिंह यादव सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ब्रजभूषण तिवारी, सॉसद श्री भगवती सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, महासचिव श्री विशम्भर प्रसाद निषाद, डा0 अशोक बाजपेई एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभा में दो मिनट मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई।

स्व0 भाटिया के चित्र पर पुष्पांजलि अप्रित करते हुए उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं, अधिवक्ताओं आदि को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव भावुक होकर उनके संस्मरणों में खो गए। उन्होने कहा कि 4 माह में 3 बड़े नेताओं श्री जनेश्वर मिश्र, श्री शारदानन्द अंचल तथा श्री वीरेन्द्र भाटिया के निधन से पार्टी संकट में है। श्री भाटिया ने देशभर में अधिवक्तओं को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का बीड़ा उठाया था और उनके प्रयासों से बड़ी संख्या में अधिवक्ता समाजवादी पार्टी से जुड़े। श्री यादव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की बार एसोसियेशन में उन्होने मेरा भाषण कराया जबकि आजादी के बाद वहां देश का कोई बड़ा नेता भी आमन्त्रित नही हुआ था।2

उन्होने कहा कि श्री भाटिया कुशल अधिवक्ता के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ने वालों में थे। उन्होने बुद्धिजीवियों में पार्टी की छवि बनाई। उनके कारण हजारों कार्यकर्ताओं पर मुकदमें खत्म हुए और तमाम लोग जेल जाने से बचे हैं। उन्होने पार्टी की जो महत्वपूर्ण सेवाएं की हैं, वे भुलाई नहीं जा सकती है। मेरे मना करने पर भी अपनी बीमारी के बावजूद वे पार्टी को मजबूती देने के लिए दौरे किया करते थे। उनके निधन से मुझे गहरा दु:ख हुआ है।

श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि स्व0 भाटिया की प्रेरणा से समाजवादी पार्टी से जुड़े अधिवक्ताओं की उनको यही श्रद्धांजलि होगी कि वे उनके अधूरे मिशन को पूरा करने में लग जाएं। पूरी निष्ठा के साथ समाजवादी आन्दोलन को आगे बढ़ाएं।

स्व0 भाटिया की स्मृति में फैजाबाद बार एसोसिएशन, की बैठक श्री सभाजीत पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई जिसमें शोक प्रस्ताव पारित कर अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ स्व0 भाटिया के योगदान की सराहना करते हुए उनका चित्र एसोसिएशन के हाल में लगाने का निश्चय किया गया।

इससे पूर्व प्रात: नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव ने स्व0 भाटिया के घर जाकर उनके परिवार को सान्त्वना दी। गोमती नदी के तट पर बैंकुठधाम में स्व0 भाटिया के अन्तिम संस्कार के समय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, सॉसद भगवती सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी शामिल हुए। इस अवसर पर हजारो समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।31

श्री भाटिया का शव जब समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में लाया गया तो सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ अधिवक्ता, पत्रकार, अन्य दलों के नेता भी उनके शव पर माल्यार्पण के लिए अधीर हो उठे। शव के साथ स्व0 भाटिया के सुपुत्र श्री गौरव भाटिया और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। श्री भाटिया के शव पर समाजवादी पार्टी का झण्डा अर्पित किया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, ने सर्वप्रथम उनके शव पर पुष्पचक्र चढ़ाया। इसके बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बृजभूषण तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव सांसद, भगवती सिंह, सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह, सांसद श्री धर्मेन्द्र यादव, सांसद श्री राकेश सचान, चौ0 हरिमोहन सिंह यादव पूर्व एमपी0, प्रदेश प्रवक्ता, श्री राजेन्द्र चौधरी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री राजकिशोर मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव श्री विशम्भर प्रसाद निषाद एवं डा0 अशोक बाजपेयी सहित महापौर श्री दिनेश शर्मा, पूर्व महापौर डा0 दाऊजी गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र शर्मा एवं वरिष्ठ नेता श्री रामकुमार भार्गव, मुस्लिम नेता खान मोहम्मद आतिफ, जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता श्री जगदीश लाल श्रीवास्तव, जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामऔतार संख्यधर, वरिष्ठ पत्रकार के0 विक्रमराव, समाजवादी अधिवक्ता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विधुभूषण सिंह, कर्नल सत्यवीर सिंह यादव, जगन्नाथ प्रसाद यादव, सहजराम यादव, शिवशरण उपाध्याय, पी0के0 सिंह, एडवोकेट, समाजवादी ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय तिवारी, और सर्वश्री उदयराज यादव, अरविन्द सिंह गोप, उज्जवल रमण सिंह, (पूर्व मन्त्री),श्रीमती माला द्विवेदी, श्रीमती चन्द्रा रावत, श्रीमती जरीना उस्मानी, मुन्नी पाल, सुशील दीक्षित, एस0आर0एस0यादव, शारदा प्रताप शुक्ला, यशवन्त सिंह, सत्येंन्द्र उपाध्याय, रामनरेश यादव मिनी, मो0 शाहिद, मोहम्मद हनीफ, विजय सिंह यादव, रमाशंकर यादव, श्री संजय यादव, मुशीर अहमद लारी, बुक्कल नवाब, राजेन्द्र यादव, कुलदीप सिंह, अभय शंकर दुबे, श्रीराम शर्मा, कमाल फातमी,  कैलाश साहू, राहुल सेन सक्सेना आदि ने उनके शव पर श्रद्वासुमन अर्पित किए। फैजाबाद बार एसोसिएशन के महामन्त्री सुरेन्द्र मिश्र, श्री छेदीलाल, श्री मंसूर इलाही आदि ने भी शव पर पुष्पचक्र अर्पित किया।4

51

6

71

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

गांधी प्रतिमा पर सड़क हादसों में आकिस्मक मृत्यु का शिकार पत्रकारों को श्रृद्धांजलि देते उत्तर प्रदेश फोटो पत्रकार एसोसिऐशन के सदस्य।

Posted on 25 May 2010 by admin

hfggfjhj

Comments (0)

वैज्ञानिकता एवं कार्यकारिता पर लगा प्रश्न चिन्ह

Posted on 25 May 2010 by admin

केन्द्रीय होम्योपैथी के सदस्य डा0 अनुरूद्ध वर्मा ने होम्योपैथी की वैज्ञानिकता एवं कार्यकारिता पर प्रश्न चिन्ह लगाकर उसे प्लेसिबों प्रभाव एवं जादू-टोना वाली पद्धति बतानें वालों को चुनौती देते हुए कहा है कि होम्योपैथी की लोकप्रियता से घबराकर बहुराश्ट्रीय दवा कम्पनियां विभिन्न माध्यमों से होम्योपैथी के खिलाफ कुप्रचार करा रही है।
उन्होंने कहा कि दुनिया के लगभग 90 देशों के 20 प्रतिशत लोग होम्योपैथी अपना रहे है तथा होम्योपैथी का बाजार प्रतिवर्ष 25 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है जबकि ऐलोपैथी का मात्र 15 प्रतिशत की दर से। उन्होंने कहा कि होम्योपैथी के बढ़ते दवा बाजार से बहुराश्ट्रीय दवा कम्पनियों का घाटा हो रहा है इससे घबराकर दवा कम्पनियां होम्योपैथी के विरूद्ध कुप्रचार करा रही है।

डा0 वर्मा ने कहा कि दुनिया के करोड़ों लोगों के जटिल से जटिल रोगों का होम्योपैथी द्वारा सफलता पूर्वक इलाज किया जा रहा है जिसके परिणामों का परीक्षण आधुनिक मापदण्डों पर खरा उतर रहा है। होम्योपैथी के प्रभाव को प्लेसिबों इफेक्ट या जादू टोने वाला प्रभाव बताना सच्चाई से मुह मोड़ने जैसे है। इन्होंने कहा कि रोग मुक्त होने वाले रोगी होम्योपैथी के प्रभाव के सबसे बड़े प्रमाण है।

डा0 वर्मा ने कहा होम्योपैथी की कार्यकारिता पर चिन्ह लगाने वालों को जनता के सामने यह भी आंकड़े प्रकाशित करने का साहस जुटाना कि एलोपैथिक दवाईयों के दुश्प्रभाव से कितने लोगों की जाने चली गई। इस प्रकार के आंकड़े प्रकाशित न करना उनके अन्दर से डर को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आज जब तक एलोपैथिक दवाईयों का दुश्परिणाम जनता के सामने आने लगा है और जनता एलोपैथी के महंगे इलाज के जाल से निकलकर होम्योपैथी के सुरक्षित, सस्ते, एवं सरल उपचार की ओर बढ़ने लगी है ऐसे मं एलोपैथिक लॉबी का विचलित होना स्वाभाविक है। उन्होनें एलोपैथिक लॉबी को सलाह दी कि होम्योपैथी के खिलाफ दुश्प्रचार कराने के बजाय अपने ऊपर लग रहे दागों को धोने का प्रयास करना चाहिये।

डा0 वर्मा ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सकों इस प्रकार के हमलों से घबराना नहीं चाहिये तथा इनका तार्किक एवं वैज्ञानिक जवाब देना चाहिये। उन्होने कहा कि होम्योपैथी आविश्कार 200 वर्षो के बाद आज भल लगातार परीक्षा की घड़ी से गुजर रही है और उसे जितनी बार परीक्षा देनी पड़ती है वह हर बार कुन्दन की तरह निखरकर सामने आ रही है इसका प्रमाण है दुनिया में निरन्तर बढ़ती होम्योपैथी की लोकप्रियता।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बसपा विधायक के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया

Posted on 25 May 2010 by admin

सर्कस में काम करने वाली नेपाली लड़कियों के यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी बसपा विधायक मोहम्मद अलीम और उनके भाई मोहम्मद यूनुस के अदालत में पेश नहीं होने पर उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया गया है। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को 21 जून तक उसका तामील सुनिश्चित करने को कहा है।

अभियोजन सूत्रों के अनुसार इस सम्बंध में अदालत ने प्रदेश पुलिस महानिदेशक को भी पत्र भेजा है। पुलिस ने पांच जून 2003 को अपोलो सर्कस की 48 लड़कियों को मुक्त कराया था तथा सर्कस के मालिक अलीम और उनके भाई यूनुस के खिलाफ यौन उत्पीड़न, अवैध हिरासत आदि का मामला दर्ज किया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

-->









 Type in