राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व महाधिवक्ता वीरेन्द्र भाटिया के निधन पर समाजवादी पार्टी के मुख्यालय, 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में शोकसभा हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ब्रजभूषण तिवारी, सॉसद श्री भगवती सिंह, प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, महासचिव श्री विशम्भर प्रसाद निषाद, डा0 अशोक बाजपेई एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभा में दो मिनट मौन रहकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई।
स्व0 भाटिया के चित्र पर पुष्पांजलि अप्रित करते हुए उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं, अधिवक्ताओं आदि को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव भावुक होकर उनके संस्मरणों में खो गए। उन्होने कहा कि 4 माह में 3 बड़े नेताओं श्री जनेश्वर मिश्र, श्री शारदानन्द अंचल तथा श्री वीरेन्द्र भाटिया के निधन से पार्टी संकट में है। श्री भाटिया ने देशभर में अधिवक्तओं को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का बीड़ा उठाया था और उनके प्रयासों से बड़ी संख्या में अधिवक्ता समाजवादी पार्टी से जुड़े। श्री यादव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की बार एसोसियेशन में उन्होने मेरा भाषण कराया जबकि आजादी के बाद वहां देश का कोई बड़ा नेता भी आमन्त्रित नही हुआ था।
उन्होने कहा कि श्री भाटिया कुशल अधिवक्ता के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ने वालों में थे। उन्होने बुद्धिजीवियों में पार्टी की छवि बनाई। उनके कारण हजारों कार्यकर्ताओं पर मुकदमें खत्म हुए और तमाम लोग जेल जाने से बचे हैं। उन्होने पार्टी की जो महत्वपूर्ण सेवाएं की हैं, वे भुलाई नहीं जा सकती है। मेरे मना करने पर भी अपनी बीमारी के बावजूद वे पार्टी को मजबूती देने के लिए दौरे किया करते थे। उनके निधन से मुझे गहरा दु:ख हुआ है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि स्व0 भाटिया की प्रेरणा से समाजवादी पार्टी से जुड़े अधिवक्ताओं की उनको यही श्रद्धांजलि होगी कि वे उनके अधूरे मिशन को पूरा करने में लग जाएं। पूरी निष्ठा के साथ समाजवादी आन्दोलन को आगे बढ़ाएं।
स्व0 भाटिया की स्मृति में फैजाबाद बार एसोसिएशन, की बैठक श्री सभाजीत पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई जिसमें शोक प्रस्ताव पारित कर अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ स्व0 भाटिया के योगदान की सराहना करते हुए उनका चित्र एसोसिएशन के हाल में लगाने का निश्चय किया गया।
इससे पूर्व प्रात: नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव ने स्व0 भाटिया के घर जाकर उनके परिवार को सान्त्वना दी। गोमती नदी के तट पर बैंकुठधाम में स्व0 भाटिया के अन्तिम संस्कार के समय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, सॉसद भगवती सिंह एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी शामिल हुए। इस अवसर पर हजारो समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
श्री भाटिया का शव जब समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में लाया गया तो सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ अधिवक्ता, पत्रकार, अन्य दलों के नेता भी उनके शव पर माल्यार्पण के लिए अधीर हो उठे। शव के साथ स्व0 भाटिया के सुपुत्र श्री गौरव भाटिया और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। श्री भाटिया के शव पर समाजवादी पार्टी का झण्डा अर्पित किया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, ने सर्वप्रथम उनके शव पर पुष्पचक्र चढ़ाया। इसके बाद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बृजभूषण तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव सांसद, भगवती सिंह, सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह, सांसद श्री धर्मेन्द्र यादव, सांसद श्री राकेश सचान, चौ0 हरिमोहन सिंह यादव पूर्व एमपी0, प्रदेश प्रवक्ता, श्री राजेन्द्र चौधरी प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री राजकिशोर मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव श्री विशम्भर प्रसाद निषाद एवं डा0 अशोक बाजपेयी सहित महापौर श्री दिनेश शर्मा, पूर्व महापौर डा0 दाऊजी गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र शर्मा एवं वरिष्ठ नेता श्री रामकुमार भार्गव, मुस्लिम नेता खान मोहम्मद आतिफ, जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता श्री जगदीश लाल श्रीवास्तव, जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामऔतार संख्यधर, वरिष्ठ पत्रकार के0 विक्रमराव, समाजवादी अधिवक्ता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विधुभूषण सिंह, कर्नल सत्यवीर सिंह यादव, जगन्नाथ प्रसाद यादव, सहजराम यादव, शिवशरण उपाध्याय, पी0के0 सिंह, एडवोकेट, समाजवादी ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय तिवारी, और सर्वश्री उदयराज यादव, अरविन्द सिंह गोप, उज्जवल रमण सिंह, (पूर्व मन्त्री),श्रीमती माला द्विवेदी, श्रीमती चन्द्रा रावत, श्रीमती जरीना उस्मानी, मुन्नी पाल, सुशील दीक्षित, एस0आर0एस0यादव, शारदा प्रताप शुक्ला, यशवन्त सिंह, सत्येंन्द्र उपाध्याय, रामनरेश यादव मिनी, मो0 शाहिद, मोहम्मद हनीफ, विजय सिंह यादव, रमाशंकर यादव, श्री संजय यादव, मुशीर अहमद लारी, बुक्कल नवाब, राजेन्द्र यादव, कुलदीप सिंह, अभय शंकर दुबे, श्रीराम शर्मा, कमाल फातमी, कैलाश साहू, राहुल सेन सक्सेना आदि ने उनके शव पर श्रद्वासुमन अर्पित किए। फैजाबाद बार एसोसिएशन के महामन्त्री सुरेन्द्र मिश्र, श्री छेदीलाल, श्री मंसूर इलाही आदि ने भी शव पर पुष्पचक्र अर्पित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com