भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत राज्य सभा एवं विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव सम्बंधी कार्यक्रम निर्धारित किए जाते है। इसके क्रम में विधान परिषद के 13 सीटों के लिए चुनाव सम्बंधी नामांकन कार्यक्रम आरम्भ हो गये है। उल्लेखनीय है कि राज्य सभा के कुल 49 सीटे 4 जुलाई 2010 को रिक्त हो रही है। उसमें उत्तर प्रदेश की 11 सीटे शामिल है। इसके अतिरिक्त अन्य राज्य छत्तीसगढ-2, मध्य प्रदेश-3, तमिलनाडु-6, कर्नाटक-4, उड़ीसा-3, महाराष्ट्र-6, पंजाब-2, राजस्थान-4, उत्तराखण्ड-1, दिल्ली-5, झारखण्ड-2 की सीटे शामिल है। इन सीटों पर आवश्यक हुआ तो मतदान दिनांक 17-6-2010 को होगा।
उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी द्वारा राज्य सभा के 07 तथा विधान परिषद-8, पार्टी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके है। प्रदेश विधान सभा में दल गत स्थिति इस प्रकार है बहुजन समाज पार्टी-226, समाजवादी पार्टी-87, भारतीय जनता पार्टी-48, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस-20, राष्ट्रीय लोकदल-10, राष्ट्रीय स्वाभिमान पार्टी-01, निर्दलीय-09, विधायक है। इसके अलावा दो स्थान मुगलसराय तथा डुमरियागंज वर्तमान में रिक्त है। डुमिरयागंज में चुनाव प्रक्रिया चल रही है। यह चुनाव प्रक्रिया जून के प्रथम सप्ताह में पूर्ण हो जाएगी। नियमानुसार विजयी विधायक मतदान में भाग ले सकता है। एक नाम-निर्देशित विधायक है जो चुनाव में भाग नहीं लेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com