Posted on 20 May 2010 by admin
लखनऊ - डा0 अम्बेडकर ग्रामों में सी0सी0रोड/के0सी0ड्रेन के निर्माण में स्लोप तथा अन्त तक जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। यह निर्देश प्रमुख सचिव, डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास, श्री बलविन्दर कुमार ने समस्त मण्डलायुक्तों/जिलाधिकारियों को भेजे गये पत्र में दिये हैं। पत्र में कहा गया है कि राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में आन्तरिक कार्यों के निर्माण में ग्राम के अन्दर कई स्थानों पर समुचित स्लोप नहीं दिये जाने पर असन्तोष व्यक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर अन्त में पानी को समुचित निकासी स्थल यथा तालाब, पोखर आदि तक नहीं ले जाया गया हैं। इन कमियों के कारण जल निकासी सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है, जिससे ग्रामों में जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है।
प्रमुख सचिव ने निर्देश दिये हैं कि डा0 अम्बेडकर ग्रामों में सी0सी0रोड/के0सी0ड्रेन अथवा खंड़जा/नाली बनाते समय पानी की निकासी का समुचित प्रबन्ध किया जाय तथा आवश्यकतानुसार यह कार्य नरेगा से कराया जाय। स्लोप तथा जल निकासी सुनिश्चित कराने का उत्तरदायित्व विशेष रूप से कार्यदायी संस्था के जनपद स्तरीय अधिकारी का होगा तथा परिवेक्षीय अधिकारी के रूप में इसका उत्तरदायित्व मुख्य विकास अधिकारी का होगा। उन्होंने इन निर्देशों के कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 May 2010 by admin
लखनऊ - उपभोक्ताओं को मनपसन्द च्वाइस उपलब्ध कराने की अपनी परंपरा को कायम रखते हुये पेप्सीको इण्डिया के फूड डिवीजन, फ्रिटो लेज इण्डिया ने अब अपने बेक्ड क्रैकर्स एलीवा की रेंज को विस्तार देते हुये गरमियों के लिये लिये विशेष टैंगी मैंगो पेश किया है। नया टैंगी मैंगो हरे आम और स्थानीय मसालों के अनूठे मिश्रण के साथ खास तौर पर भारतीय स्वाद ग्रथिंयों के मुताबिक तैयार किया गया है।
इस अवसर पर पेिप्सको इण्डिया लिमिटेड (फ्रिटो लेज डिवीजन)के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट, विदुर व्यास ने कहा कि भारतीय स्वाद को ध्यान में रखते हुये ही एलीवा का अविष्कार किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 20 May 2010 by admin
लखनऊ- हमारी दुनिया में 3 करोड़ से ज्यादा जीवों और पौधों की प्रजातियां हैं और ये सभी जिन्दा रहने के लिए अलग-अलग तरह से संघर्ष करती है। डिस्कवरी चैनल एक नई और कमाल की श्रृंखला लाइफ प्रस्तुत कर रहा है जिसमें उन बेहद भव्य, विचित्र और आकर्षण व्यावहारों को दिखाया जाएगा।
लाइफ नामक इस श्रृंखला को 3000 से ज्यादा दिनों तक हर महाद्वीप और पर्यावरण में फिल्माया गया और ये जीवन का एक ऐसा रूप है जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा। डिस्कवरी चैनल पर विशिष्ट श्रृंखला लाइफ 24 मई से प्रसारित हो रहा है। विशिष्ट श्रृंखला लाइफ के प्रमोशन के सिलसिले में राजधानी में चेनल के वाइस प्रैसिडैन्ट मैनेजर राजीव बख्शी मौजूद थे। उन्होने कहा डिस्कवरी चैनल शिक्षा व ज्ञान के साथ-साथ मनोरंजनात्मक चैनल है और यह चैनल तीन भाशाओं मे आता है। हिन्दी, अंग्रेजी और तमिल। तथ्य कथा से ज्यादा मनोरंजक होता है, इस बात की पुष्टि लाइफ धारावाहिक की गई है। लाइफ श्रृंखला कैमरे पर दर्ज कुछ बेहद अविश्वसनीय दास्तानों को दर्शको के सामने ला रही है और उन पुरूषो और महिलाओं की कोशिशों को सुर्खरू करती है जिन्होंने एक बेहतरीन शॉट पाने के लिए कई दिन, हफ्तों और महीनों तक बड़े धीरज से इन्तजार किया। टेलीविजन पर चरम अनुभव पाने के लिए तैयार हो जाइयें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com