लखनऊ - डा0 अम्बेडकर ग्रामों में सी0सी0रोड/के0सी0ड्रेन के निर्माण में स्लोप तथा अन्त तक जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। यह निर्देश प्रमुख सचिव, डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास, श्री बलविन्दर कुमार ने समस्त मण्डलायुक्तों/जिलाधिकारियों को भेजे गये पत्र में दिये हैं। पत्र में कहा गया है कि राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में आन्तरिक कार्यों के निर्माण में ग्राम के अन्दर कई स्थानों पर समुचित स्लोप नहीं दिये जाने पर असन्तोष व्यक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर अन्त में पानी को समुचित निकासी स्थल यथा तालाब, पोखर आदि तक नहीं ले जाया गया हैं। इन कमियों के कारण जल निकासी सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है, जिससे ग्रामों में जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है।
प्रमुख सचिव ने निर्देश दिये हैं कि डा0 अम्बेडकर ग्रामों में सी0सी0रोड/के0सी0ड्रेन अथवा खंड़जा/नाली बनाते समय पानी की निकासी का समुचित प्रबन्ध किया जाय तथा आवश्यकतानुसार यह कार्य नरेगा से कराया जाय। स्लोप तथा जल निकासी सुनिश्चित कराने का उत्तरदायित्व विशेष रूप से कार्यदायी संस्था के जनपद स्तरीय अधिकारी का होगा तथा परिवेक्षीय अधिकारी के रूप में इसका उत्तरदायित्व मुख्य विकास अधिकारी का होगा। उन्होंने इन निर्देशों के कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com