Archive | May 11th, 2010

आर्ट आफ लिविंग धूम धाम से मनायेगा गुरू रविशंकर जी का जन्म दिन

Posted on 11 May 2010 by admin

सुलतानपुर - दिव्य सुलतानपुर निर्माण अभियान के संकल्प के साथ सद्गुरू परमपुज्य श्री श्री रवि शंकर जी के जन्मोत्सव को आर्ट आफ लिविंग परिवार 13 मई को धूमधाम से मनायेगा। बेंगलरू से आये परमपूज्य श्रीश्री रवि शंकर जी के शिष्य अनुपम तिवारी ने कहा कि इस वर्ष हमारा उद्देश्य संपूर्ण उ0 प्र0 को तनावमुक्त व हिंसा विहीन करना है जिसके निए कार्यक्रम का शुभारम्भ महासुदर्शन क्रिया व समापन समग्र आरोग्य ध्यान से होगा। समग्र आरोग्य ध्यान एक ही समय में समस्त आर्ट आफ लिविंग केन्द्रों पर  एक  साथ  करोड़ो लोग करेगें, जिसमे विश्व की शान्ति व आरोग्यता के लिए प्रार्थना की जायेगी साथ ही आर्ट आफ लिविंग के भजनों के साथ जन-जन मस्त हो जायेगा।

आर्ट आफ लिविंग सुलतानपुर के संरक्षक डा0 आर0 ए0 वर्मा ने गुरूदेव के जन्मोत्सव पर रक्त दान शिविर कराने का निर्णय लिया जो कि सुबह 09 बजे से 01 बजे तक चलेगा। डा0 वर्मा ने बताया कि जिले मे सभी को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए आवाहन किया और बताया कि रक्त की कमी से होने वाली मृत्यु  व परिजनों के तनाव को कम करने के लिए आर्ट आफ लिविंग  द्वारा यह रक्त दान शिविर लगाया जा रहा है। साथ ही मधुमेह (शूगर) का नि:शुल्क जॉच शिविर गोमती हािस्पटल में लगाया जायेगा। नि+शुल्क विद्यालय व शैक्षिक कार्यक्रम की राज्य प्रभारी पल्लपी वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा जनपद के समस्त विद्यालयों मे इस वर्ष बच्चों के लिए स्वैक्षिक दान के साथ बाल चेतना शिविर व नवयुवकों के लिए युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर चलाये जाएंगें। डा0 सुधाकर सिंह, डा0 पी0 के0 पाण्डेय , डा0 एम0 जे0 शर्मा, डा0 राजीव श्रीवास्तव ने एक मत हो कर जिम्मेदारी ली है कि डा0 आर0 ए0 वर्मा के नेतृत्व में जिले में आने वाली प्रत्येक आपदा में आर्ट आफ लिविंग सेवा की जिम्मेदारी ठीक उसी प्रकार लेगा जैसा कि अग्नि काण्डों में प्रभावित गॉव मलवा दर्जीपुर, इमलिया खुर्द, भरवासपुर, धनजई आदि में ली थी। संस्था के वित्तीय समन्यवक लाल जी वर्मा  ने सुनिश्चित किया कि आर्ट आफ लिविग  जिस प्रकार विश्व के 157 देशों में आज सेवा के क्षेत्र में सबसे आगे हैं उसी प्रकार सुलतानपुर में भी रहेगा।

डा0 सुधाकर सिह के  नेत्रेत्व में एक लाख पौधे गॉव- गॉव में लगाने की जिम्मेदारी ली है। कार्यक्रम के अन्त में प्रशिक्षक निशान्त ने इस बात से अवगल कराया कि राज्य प्रभारी व वरिश्ठ प्रशिक्षिका डा0 शारदा द्विवेदी जी जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर विशे रिफ्रेसर शिविर लेगी। जिससे सभी वालेंटियर एक जुट हो कर कार्यक्रम अति उत्साह व मस्ती से पूरे साल चला सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

महाराणा प्रताप जयन्ती पर लिया गया पंचमुखी विकास का संकल्प

Posted on 11 May 2010 by admin

लखनऊ - महाराणा प्रताप की 470वीं जयन्ती पर अन्तर्राष्ट्रीय क्षत्रिय राजपूत संघ ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर क्षत्रिय समाज के पंचमुखी विकास का संकल्प  लिया । हुसैनगंज स्थित प्रताप चौराहें पर संघ के राष्ट्रीय प्रचारक राजकुमार सिंह गहरवार ने उपस्थित लोगों को धार्मिक विकास, शैक्षिक विकासय, आर्थिक विकास, सांस्कृतिक संरक्षण एवं राजनैतिक विकास करने का पंचमुखी संकल्प दिलाया।

उन्होने कहा कि आज समाज को जरूरत है कि वह महाराणा प्रताप के चरित्र से प्ररेणा  लेकर राष्ट्र व समाज उत्थान के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावार करने के लिए सदैव तत्पर रहें । संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर0पी0 सिंह ने क्षत्रिय समाज के महापुरूषों से प्रेरणा लेकर कार्य करने का आहवान किया। संघ के प्रदेश सचिव नवीन सिंह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र से सीख लेने की जरूरत हैं। इस अवसर पर संघ के जिला उपाध्यक्ष जमुना बख्श सिंह निर्भय ने ओजस्वी कविताओं के माध्यम से लोगो से राष्ट्रवाद का बिगुल बजाने का आहवान किया । कार्यक्रम का संचालन संघ के जिलाअध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम को संघ की महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती आषा सिंह, संघ के अधिकारी कर्मचारी, संघ के जिलाध्यक्ष विष्णुपाल सिंह, के0बी0 सिंह, जिलाउपाध्यक्ष राजबीर सिंह, जिला सचिव, मनोज सिंह, जिला महामन्त्री सालिक राम सिह  आदि ने भी सम्बोधित किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

-->









 Type in