Archive | May 6th, 2010

रिटर्न न देने वाले नियोजकों को नोटिस भेजी जाय -सागर

Posted on 06 May 2010 by admin

लखनऊ - नियोजकों के अभिलेखों का निरन्तर निरीक्षण किया जाय तथा समय पर रिटर्न न देने वाले नियोजकों को नोटिस भेजी जाय एवं उनकी प्रत्येक माह मानीटरिंग की जाय। यह निर्देश आज यहॉ सेवायोजन राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री भगवती प्रसाद सागर ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में दिये।

उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि विभाग द्वारा चलाये जा रहे कोचिंग सेंटर्स में आर्थिक रूप से कमजोर सभी वर्ग के लोगों को बाजार की आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षित किया जाय तथा यह सर्वे किया जाय कि इस समय मार्केट में किस क्षेत्र में रोजगार की अधिक संभावनाएं हैं। उसी आधार पर प्रशिक्षण दिये जाने से अधिक लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

बैठक में विभाग के लिए तैयार की जा रही वेबसाइट पर विस्तार से चर्चा की गई। निर्देश दिये गये कि वेबसाइट को आज की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार किया जाय। वेबसाइट में सरकारी तथा गैरसरकारी समस्त रिक्तियों की सूचना अपलोड की जाय तथा अभ्यार्थियों की सूचना भी उनकी योग्यताओं के साथ अनिवार्य रूप से अपलोड की जाय। वेबसाइट में ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारों को भी ध्यान में रखते हुए स्थानीय स्तर के रोजगार अवसरों की भी सूचनाएं अपलोड की जायें।

बैठक में बताया गया कि अप्रैल 2010 माह में प्रदेश में 24 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया, जिनमें 30 नियोजकों ने भाग लिया। इन मेलों के माध्यम से एक माह में 1118 व्यक्तियों को रोजगार दिया गया।

बैठक में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डा0आर0सी0श्रीवास्तव, विशेष सचिव,श्री सन्तोष कुमार त्रिपाठी, अपर निदेशक श्री दिलीप कुमार, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी श्री डी0के0 वर्मा व पी0के0पुण्डीर सहित समस्त क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी उपस्थित थे।

Comments (0)

झांसी सीवरेज प्रोजेक्ट बनाने हेतु 5 सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश नगर विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 06 May 2010 by admin

लखनऊ - उत्तर प्रदेश के नगर विकास मन्त्री श्री नकुल दुबे ने कहा कि गर्मी के मौसम में बढ़ते तापमान के कारण नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की समस्या का निदान तथा संक्रामक रोगों से बचाव शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती के निर्देश पर 13 नगर निगमों तथा नोएडा में चलाये जा रहे विशेष अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि सम्बन्धित नगर आयुक्त अपनेक्षेत्र में चलाये जा रहे अभियान पर निगरानी रखें तथा इस दौरान कराये जा रहे कार्यों का नियमित निरीक्षणकरें।

नगर विकास मन्त्री ने यह निर्देश आज योजना भवन के प्रेक्षागृह में आयोजित विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि सभी नगर आयुक्त अपने क्षेत्रों के सीवर मैप के आधार पर सीवर लाईन का सर्वे कराकर सफाई
व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक सोमवार को प्रगति आख्या प्रमुख सचिव नगर विकास को भेंजे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी नालों की सफाई का कार्य समय से पूरा कर लिया जाये।

श्री दुबे ने कहा कि 30 मई के बाद सफाई व्यवस्था का निरीक्षण वे स्वयं करेंगें तथा यदि नगर निगम वाले शहरों में सफाई व्यवस्था चाक-चौबन्द नहीं पाई जाती तो दोषी के खिलाफ कार्यवाही होगी। उन्होंने निर्देश दिये कि नगर निगम जोनवार सर्वे कराकर नालों पर अतिक्रमण को चििन्हत कर उसे हटवायें तथा आवारा पशुओं के धर पकड़ की कार्यवाही मे तेजी लाई जाये।

उन्होंने कहा कि जल संस्थान पीने के पानी की समस्या के निदान के लिये टैंकरों से समस्याग्रस्त क्षेत्रों में जलापूर्ति की व्यवस्था करायें। इसके अलावा ट्यूबबेलों को चालू हालत में रखा जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी ट्यूबबेल अक्रियाशील न रहे। बैठक में झांसी सीवरेज प्रोजेक्ट के बनाने हेतु 5 सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में इस बात पर विशेष बल दिया गया कि जे0एन0आर0यू0एम0 कार्यक्रम के तहत जो कार्य कराये जा रहें हैं उनकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये। विभागीय समीक्षा बैठक में मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना, जे0एन0आर0यू0एम0 कार्यक्रम के अन्तर्गत योजनाओं की प्रगति, अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तिओं को ठेकों में आरक्षण, कर एवं करेत्तर देयों की वसूली कर निर्धारण की प्रगति, जल मूल्य से होने वाली आय की भी समीक्षा की गई।

बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास श्री आलोक रंजन, निदेशक स्थानीय निकाय, नगर आयुक्तों, जल निगम के प्रबन्ध निदेशक, जल संस्थानों के महाप्रबन्धक तथा शासन एवं विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पंकज की सहायता के लिए निदेशक पीजीआई लखनऊ से सम्पर्क करे

Posted on 06 May 2010 by admin

लखनऊ - हरदोई जनपद निवासी पंकज द्विवेदी उम्र 21 वर्ष हृदय की गम्भीर बीमारी से पीड़ित हैं, इनका इलाज संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) के कार्डियो वस्कुलर थोरेसिक सर्जरी (सीवीटीएस) विभाग में चल
रहा है। डाक्टरों ने इलाज में करीब पौने दो लाख रुपये व्यय की बात कही है।

पंकज की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह इलाज का खर्च उठा सके, उसे आपकी मदद की आवश्यकता है। इच्छुक लोग पीजीआई निदेशक के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। पंकज का सीआर नम्बर 2009651863 है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ के समीर पान्डे ने 487 रैंक प्राप्त की

Posted on 06 May 2010 by admin

लखनऊ - युवाओं के आकर्षण का केन्द्र बनी सिविल सेवा परीक्षा मे मध्यम परिवार के युवा समीर पान्डे ने बाजी मार कर 487 रैंक प्राप्त की है।

बचपन से ही मेधावी छात्र रहा समीर का साहित्य के प्रति विशेश अनुराग रहा है और समाज सेवा के क्षेत्र में स्वयं सेवक के रूपमें कार्य करते समय परिजनों के अनुरोध भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में बैठकर 487 रैंक प्राप्त कर सफलता ली है। समीर के अन्य मित्रों में लखनऊ के ही नितिन कगाड़े तथा परविन्दर सिंह को भी सफलता
मिली है।nitin-tagade

समीर अपनी सफलता के लिये प्रयत्न गाईडेन्स के शिक्षक अनमोल का विशे आभार व्यक्त करते हुये कहते है कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिये स्वयं की एकाग्रता के साथ-साथ परिजनों का सहयोग के बिना मंजिल हासिल नही हो सकती है। अपने बाबा के सपनों को साकार करने के लिये उनकी प्रेरणा ही सफलता के नये सोपान तय करने में सहायक हुई हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

-->









 Type in