Archive | March 27th, 2010

समाजवादी पार्टी के राज्य संसदीय बोर्ड उत्तर प्रदेश की बैठक संपन्न

Posted on 27 March 2010 by admin

लखनऊ - समाजवादी पार्टी के राज्य संसदीय बोर्ड उत्तर प्रदेश की बैठक में लिए गये निर्णयों की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने एक प्रेस वार्ता में दी।

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 श्री मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर   8 मार्च से 15 मार्च, 2010 तक नियोजित ढंग से तथा 16 मार्च से 23 मार्च 2010 तक छुटे हुए गॉवों तक जनजागरण साइकिल यात्रा कार्यक्रम पूर्ण होने पर राज्य संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 श्री मुलायम सिंह यादव के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करता है, जिनकी सूझबूझ व निर्णय से प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता लाखों लोगों के बीच पहुंचकर समाजवादी पार्टी की नीतियों से उनको जानकारी देते हुये बसपा की वर्तमान सरकार की तानाशाही,भ्रष्टाचार, लूट, ध्वस्त कानून व्यवस्था, भीशण मंहगाई का सन्देश पहुंचाने में सफल हुए। संसदीय बोर्ड पार्टी के उन हजारों नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई और धन्यवाद देता है, जो साइकिल यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जनता को जागरूक बनाने में सहयोग किया।

बोर्ड की बैठक में निर्णय किया गया है कि समाजवादी पार्टी के जिन पदाधिकारी/ कार्यकर्ताओं ने  08 मार्च से 15 मार्च, 2010 तक समाजवादी जनजागरण साइकिल यात्रा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया  है, उनकी सूची विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष तैयार करके जिला/महानगर अध्यक्ष की संस्तुति के साथ पर्यवेक्षक को दी जायगी जो अपनी रिपोर्ट के साथ प्रदेश कार्यालय मे 15 अप्रैल, 2010 तक जमा करेंगे। ऐसी प्राप्त सूचियों पर संसदीय वार्ड विचार कर प्रशस्तिपत्र देने का निर्णय लेगा।

बैठक में निश्चय किया गया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन  25 से 30 अप्रैल, 2010 के बीच में आयोजित किये जायं। जिला/महानगर अध्यक्षों से अनुरोध किया जाय कि कार्यक्रम तैयार कर एक प्रति प्रदेश कार्यालय को भेजने का कष्ट करें।

प्रेस वार्ता में श्री अखिलेश यादव ने बसपा नेता एवं वाराणसी के कोआर्डीनेटर डा0 रमेश राजभर को समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्री ओमप्रकाश सिंह, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी एवं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश मिश्रा एवं चन्दौली के जिलाध्यक्ष श्री प्रभूनारायण सिंह उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्रीय कोयला मन्त्री 29मार्च को तेरहवीं संस्कार में भाग लेंगे

Posted on 27 March 2010 by admin

लखनऊ  -  केन्द्रीय कोयला मन्त्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल जी अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत दिनांक 27मार्च को प्रात: लखनऊ पहुंच रहे हैं, जहां से श्री जायसवाल सीधे कानपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री जायसवाल दिनांक 28मार्च को कानपुर में ही आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने बताया कि श्री जायसवाल दिनांक 29मार्च को प्रात: कानपुर से लखनऊ  पहुंचेंगे, जहां पूर्वान्ह सीजन गार्डेन, निकट कृषिभवन, में सांसद श्रीमती अन्नू टण्डन के पति स्व0 सन्दीप टण्डन की तेरहवीं संस्कार में भाग लेंगे व अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरान्त सायं नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

श्री सक्सेना ने बताया कि इसी प्रकार अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री प्रवीन डाबर दिनांक 29मार्च को मध्यान्ह लखनऊ पहुंच रहे हैं, जहां श्री डाबर पूरे दिन रूककर दूसरे दिन दिनांक 30मार्च को पूर्वान्ह बाराबंकी पहुंचकर उ0प्र0 कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग द्वारा आयोजित बैठक को सम्बोधित करेंगे एवं अपरान्ह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पूर्व सैनिक पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे एवं रात्रि में नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष देवबन्द(सहारनपुर) में जनसभा को सम्बोधित करेंगीं

Posted on 27 March 2010 by admin

लखनऊ - उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति मे जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी जी कल दिनांक 28मार्च को प्रात: देवबन्द(सहारनपुर)  पहुंच रही हैं, जहां डॉ. जोशी मोहल्ला गद्दीपाड़ा-देवबन्द(सहारनपुर)  में कांग्रेसजनों से भेंट मुलाकात करेंगी। तदुपरान्त डॉ. जोशी अपरान्ह देवबन्द(सहारनपुर) में स्प्रिंग डेल स्कूल, निकट-मिस्जद रशीद-देवबन्द में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगीं। इसके पश्चात सायं डॉ. जोशी मौलाना असद मदनी से मुलाकात करेंगीं। अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी, सांसद भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जोशी के साथ रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बी.एस.पी.पार्टी का 14 अप्रैल को देश-व्यापी आन्दोलन

Posted on 27 March 2010 by admin

पार्टी के ज़िम्मेदार पदाधिकारियों, मन्त्रियों, सांसदों, विधायकों की बैठक सम्पन्न

लखनऊ -  बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमन्त्री कुमारी मायावती जी ने पार्टी के लोगों का आज यहां आह्वान किया कि वे कांग्रेस,  बी.जे.पी. व अन्य विरोधी पार्टियों की बाबा साहेब डा. अम्बेडकर-विरोधी सोच का पर्दाफ़ाश करने एवं बाबा साहेब की सोच-विरोधी महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने का तीव्र विरोध करने के लिये उनकी जयन्ती के दिन दिनांक 14 अप्रैल को देश-व्यापी आन्दोलन के तहत सभी ज़िला मुख्यालयों पर ज़ोरदार एक-दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को पूरी तरह से सफल बनायें।

पार्टी के ज़िम्मेदार पदाधिकारियों, मन्त्रियों, सांसदों, विधायकों आदि की एक बैठक को सम्बोधित करते हुये बहन कुमारी मायावती जी ने कहाकि सभी विरोधी पार्टियों, ख़ासकर कांग्रेस पार्टी की नीति एवं व्यवहार हमेशा ही परम्पूज्य बाबा साहेब डा. अम्बेडकर विरोधी रहा है, जिस कारण ही बाबा साहेब को पूणा पैक्ट के लिये मजबूर किया गया तथा कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा उनको भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित नहीं किया गया।

बहन कुमारी मायावती जी ने कहाकि और फिर अन्तत: भारत की आज़ादी के लगभग 43 वर्षो के बाद, जब केन्द्र में श्री वी.पी. सिंह के नेतृत्व में ग़ैर-कांग्रेसी गठबंधन वाली नेशनल फ्रन्ट की सरकार चल रही थी, जिसे बी.एस.पी. का भी समर्थन प्राप्त था, तब सन् 1990 में बाबा साहेब डा. अम्बेडकर जैसी हस्ती को, बी.एस.पी. के दबाव में भारत रत्न के सम्मान से अलंकृत किया गया। इस प्रकार बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के प्रति कांग्रेस पार्टी का रवैया हमेशा से ही उपेक्षापूर्ण व तिरस्कारी रहा है, और इतना ही नहीं, बल्कि बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के परिनिर्वाण के बाद, उनके मूवमेन्ट को पुनर्जीवित करने वाले मान्यवर श्री कांशीराम जी के प्रति भी कांग्रेस तथा अन्य विरोधी पार्टियों का रवैया तिरस्कार व उपेक्षा का रहा, जो अन्त तक जारी रहा। इसी कारण ही बड़े दु:ख के साथ यह कहना पड़ता है कि मान्यवर श्री कांशीराम जी का दिनांक 9 अक्तूबर, 2006 को देहान्त होने पर, उनके सम्मान में कांग्रेस के नेतृत्व वाली केन्द्र की सरकार ने एक दिन का भी राष्ट्रीय शोक नहीं घोषित किया और इसी प्रकार, तब उत्तर प्रदेश में चल रही समाजवादी पार्टी की सरकार ने भी मान्यवर श्री कांशीराम जी के सम्मान में प्रदेश में एक दिन का भी राजकीय शोक नहीं घोषित किया।
और अब जबकि उत्तर प्रदेश में बाबा साहेब डा. अम्बेडकर की मानवतावादी सोच पर चलने वाली बी.एस.पी. की सरकार भव्य स्मारक, पार्क, विश्वविद्यालय, ज़िला  इत्यादि बनवाकर उनको उचित आदर-सम्मान देने का प्रयास कर रही है तो कांग्रेस, बी.जे.पी. तथा अन्य विरोधी पार्टियों को यह सब बहुत बुरा लग रहा है और ये पार्टियां इसमें बाधा डालने की लगातार कोशिशें कर रही हैं। इन मामलों को कोर्ट-कचहरी तक में घसीटा जा रहा है, जहां इन विरोधी पार्टियों के वरिष्ठ व ज़िम्मेदार लोग इसका खुलकर विरोध करते नज़र आते हैं। इसलिये कांग्रेस, बी.जे.पी. तथा अन्य विरोधी पार्टियों की इन हरकतों की जितनी भी निन्दा की जाये, वह कम होगी।

बहन कुमारी मायावती जी ने कहाकि कांग्रेस पार्टी ही नहीं, बल्कि बाबा साहेब को मान-सम्मान देने के मामले में विरोधी समाजवादी पार्टी का भी रवैया बहुत कुछ कांग्रेस पार्टी जैसा ही बाबा साहेब-विरोधी रहा है, जिस कारण ही उस पार्टी के लोग, बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के अनुयाइयों के लिये तीर्थस्थल की हैसियत रखने वाले लखनऊ के डा. अम्बेडकर स्मारक के बारे में उलूल-जुलूल बातें करते रहते हैं। ऐसे लोगों का भी तीव्र विरोध करना व उनका पर्दाफ़ाश करना बहुत ज़रूरी है।

बहन कुमारी मायावती जी ने कहाकि इसी प्रकार, अपने देश की महिलाओं के बारे में भी कांग्रेस के नेतृत्व वाली केन्द्र की यू.पी.ए. सरकार की सोच बाबा साहेब डा. अम्बेडकर-विरोधी है। बाबा साहेब सर्वसमाज की महिलाओं के हक़ व हक़ूक़ के लिये जीवन भर संघर्षरत रहे तथा मौक़ा मिलने पर उन्होंने भारतीय संविधान में महिलाओं को आत्म-सम्मान के साथ जीने का, वोट डालने का एवं पुरुषो के समान बराबरी का हक़ दिलाया। इस मामले में भी बाबा साहेब  डा. अम्बेडकर की सोच महिलाओं में भी दबे-कुचले लोगों को, जिनको वास्तव में आगे बढ़ाने की ज़रूरत है, उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करने के पक्षधर थे। और स्वतन्त्रता के बाद, बाबा साहेब ने हिन्दू कोड बिल के माध्यम से, महिलाओं के सम्पूर्ण व व्यापक उत्थान व कल्याण का प्रयास किया था, लेकिन कांग्रेस पार्टी व अन्य विरोधी संगठनों ने तब बाबा साहेब के उस प्रयास को भी असफल कर दिया था, जिस कारण बाबा साहेब को मायूस होकर केन्द्रीय क़ानून मन्त्री के पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था, हालांकि केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल से उनके इस्तीफा देने के पीछे कुछ और भी महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे।

बहन मायावती जी ने कहाकि जैसाकि सर्वविदित है कि बहुजन समाज पार्टी महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ नहीं है, बल्कि पूरी तरह से इसके पक्ष में है, क्योंकि बी.एस.पी. का नेतृत्व दलित समाज में जन्मी एक ऐसी सशक्त महिला के हाथ में है जिसने देश की राजनीति में अपनी एक अलग मज़बूत और अनोखी जगह बनायी है, जो वर्तमान में बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ उत्तर प्रदेश जैसे महत्वपूर्ण एवं विशाल राज्य की मुख्यमन्त्री भी हैं और सर्वसमाज के ग़रीबों, शोशितों व पीड़ितों को सम्मानपूर्वक जीवन यापन की सुविधा मुहैया कराने के लिये पूरी तरह से तत्पर हैं। लेकिन देश में लोक सभा और विधान सभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने का जो विधेयक अभी हाल ही में दिनांक 9 मार्च, 2010 को केन्द्र सरकार द्वारा संसद में पास कराया गया है, उससे देश की अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, धार्मिक अल्पसंख्यक एवं सवर्ण समाज की ग़रीब महिलाओं को कोई ज़्यादा व सीधा लाभ होने वाला नहीं है, क्योंकि इस विधेयक में इन वर्गों की महिलाओं के लिये अलग से आरक्षण की व्यवस्था नहीं की गई है।

इसके अलावा इस विधेयक में अनेकों गम्भीर व घातक कमियां हैं, जिनका पर्दाफाश करने के लिये बाबा साहेब डा. अम्बेडकर की जयन्ती के दिन दिनांक  14 अप्रैल, 2010 को ज़िला स्तर पर एक दिन का धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने इसके लिये लोगों का आह्वान किया कि वे अपने मसीहा बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के लिये एक दिन का पूरा समय निकाल कर इस कार्यक्रम को ज़रूर सफल बनायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राज्य सूचना आयुक्त ने जन सूचना अधिकारियों के साथ की बैठक

Posted on 27 March 2010 by admin

सुलतानपुर - राज्य सूचना आयुक्त सुभाश चन्द्र पाण्डेय आज जिले के सभी विभागों के जन सूचना अधिकारियों के साथ एक  समीक्षा बैठक जिला कलेक्टेट के मीटिंग हाल किया। जिसमें जनता के द्वारा मांगी गई सूचना के बारे में सूचना न मुहैया कराने पर कड़ी फटकार लगायी। अपराह्न एक बजे राज्य सूचना आयुक्त ने प्रेस से मुखातिब हुए ।

प्रेस वार्ता में श्री पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक विभाग के जन सूचना अधिकारी को 30 दिन के अन्दर मांगी गई सूचनाओं को उपलब्ध कराना आवश्यक होता है। यदि सम्बन्धित विभाग मांगी गई सूचनाओं को 30 दिन के अन्दर उपलग्ध नहीं कराता है तो अपीलीय अधिकारी को इसकी शिकायत कर सकता हैं, अपीलीय अधिकारी के यहॉ से भी यदि 30 दिन के अन्दर सूचना नही उपलब्ध होती है तो राज्य सूचना आयोग को इस प्रकरण पर शिकायत की जा सकती है। पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर सूचना न उपलब्ध कराने के बारे में क्या कोई दण्डात्मक कार्यवाही का विधान है तो श्री पाण्डेय ने बताया कि सूचना न उपलब्ध करवाने पर  जन सूचना अधिकार की धारा 20 के अन्र्तगत सम्बन्धित अधिकारी को रूप्या 250 प्रति दिन के हिसाब और अधिकतम  रू0 25000 तक दण्ड दिया जा सकता है। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि सुलतानपुर जनपद जन सूचना के तहत शिकायत इस समय कुल 1253 वाद राज्य सूचना आयोग में हैं जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को राज्य सूचना आयोग ने नोटिस भेजा है। दण्ड देने का चार चरण निश्चित किया गया है।

प्रथम दृश्टया सम्बन्धित अधिकारी को राज्य सूचना आयोग से नोटिस भेजी जायेगी, दसरे चरण में दण्डित करने की नोटिस भेजी जायेगी, तीसरे चरण में दण्डित करने की सूचना दी जायेगी और अन्त में दण्डादेश पारित कर दिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राहुल गॉधी के काफिले को रोकने वाले को जेल

Posted on 27 March 2010 by admin

ज्ञापन देना अपराध नही-प्रेम श्रीवास्तव

सुल्तानपुर- अमेठी सांसद राहुल गांधी जिला मुख्यालय पर जिला निगरानी एंव सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता करने आये, जिसमें जनपद के विभिन्न संगठनों एवं स्वयं सहायता समूहों ने  अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपें। इसी की ध्यान में रखतें हुए जनपद में बढती अपराधिक धटना खास कर व्यापारियों के साथ होने वाली अपराधिक धटनाओं से त्रस्त व्यापारियो ने गल्ला मण्डी स्थित ज्ञापन सौपने के चक्कर श्री गांधी के काफिले को रोकने का प्रयास किया। जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था में लगें पुलिस कर्मियों ने व्यापारियों पर बल प्रयोग करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया , साथ ही 05 लोगो  पर नाम जद व 15-20 अज्ञात लोगों पर मुकदमा कोतवाली नगर में दर्ज किया गया जिसमें हिरासत में लिये गये मेवालाल कसौधन को पुलिस ने दिनांक 27 मार्च को सी जी एम कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर मेवालाल कसौधन के उपर भादवि , की धारा 143,145,151,283,341,353, व 7 एक्ट के तहत चालान कर जेल भेज दिया, शेलोगों में राम चन्द्र मिश्र, रबीन्द्र त्रिपाठी, अशोक कसौधन, व उमाशंकर अग्रहरि आदि अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिन धाराओं में चालान हुआ है उसका मतलब रास्ता जाम करना, आवागमन बाधित करना, तथा सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाना उक्त मुकदमा कोतवाली नगर के कोतवाल वीरेन्द्र सिंह की तरफ से लिखवाया गया है। जिसकी  विबेचना कमलेश चन्द्र तिवारी को सौंपी गई है।

पटरी गुमटी व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष प्रेम श्रीवास्तव  ने कहा कि व्यापारी की हत्या के मामले मे काग्रेंस महासचिव राहुल गांधी को ज्ञापन देने का प्रयास करने वाले व्यापारी नेताओं के विरूद्व मुकदमा लिखा जाना अन्याय पूर्ण कार्यवाही है। उन्होने कहा कि यदि प्रशासन व्यापारियों पर लगाये गये मुकदमे वापस लेकर मेवालाल कसौधन वा रबीन्द्र त्रिपाठी,उमाशंकर अग्रहरि, अशोक कसौधन के रिहा नही करता तो पटरी गुमटी व्यापार मंण्डल अन्य व्यापारी संगठनों के साथ मिल कर आन्दोलन करेगा।

पटरी गुमटी व्यापार मण्डल के संरक्षक संजय सिंह ने कहा कि काग्रेंस महासचिव राहुल गांधी पूरे देश में आम जन के मुद्दो को उठाते है, और उनके बीच जाते है, ऐसे मे सुल्तानपुर के व्यापारी अपने साथी की हत्या के मामले में उन्हे ज्ञापन देना चाहते थे जो कतई अपराध नही है। जिला प्रशासन काग्रेंस महासचिव की सुरक्षा को लेकर इतना चिन्तित था तो उसे विकास भवन के अन्दर ही हेलीपैड़ की व्यवस्था करनी चाहिए। व्यापारियो के विरूद्व फर्जी  मुकदमा पंजीकृत करना अन्याय पूर्ण कार्यवाही है। जरूरत पड़ी तो इसके विरूद्व संघर्ष किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2010
M T W T F S S
« Feb   Apr »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in