लखनऊ - समाजवादी पार्टी के राज्य संसदीय बोर्ड उत्तर प्रदेश की बैठक में लिए गये निर्णयों की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने एक प्रेस वार्ता में दी।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 श्री मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर 8 मार्च से 15 मार्च, 2010 तक नियोजित ढंग से तथा 16 मार्च से 23 मार्च 2010 तक छुटे हुए गॉवों तक जनजागरण साइकिल यात्रा कार्यक्रम पूर्ण होने पर राज्य संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 श्री मुलायम सिंह यादव के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करता है, जिनकी सूझबूझ व निर्णय से प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता लाखों लोगों के बीच पहुंचकर समाजवादी पार्टी की नीतियों से उनको जानकारी देते हुये बसपा की वर्तमान सरकार की तानाशाही,भ्रष्टाचार, लूट, ध्वस्त कानून व्यवस्था, भीशण मंहगाई का सन्देश पहुंचाने में सफल हुए। संसदीय बोर्ड पार्टी के उन हजारों नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई और धन्यवाद देता है, जो साइकिल यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जनता को जागरूक बनाने में सहयोग किया।
बोर्ड की बैठक में निर्णय किया गया है कि समाजवादी पार्टी के जिन पदाधिकारी/ कार्यकर्ताओं ने 08 मार्च से 15 मार्च, 2010 तक समाजवादी जनजागरण साइकिल यात्रा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया है, उनकी सूची विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष तैयार करके जिला/महानगर अध्यक्ष की संस्तुति के साथ पर्यवेक्षक को दी जायगी जो अपनी रिपोर्ट के साथ प्रदेश कार्यालय मे 15 अप्रैल, 2010 तक जमा करेंगे। ऐसी प्राप्त सूचियों पर संसदीय वार्ड विचार कर प्रशस्तिपत्र देने का निर्णय लेगा।
बैठक में निश्चय किया गया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन 25 से 30 अप्रैल, 2010 के बीच में आयोजित किये जायं। जिला/महानगर अध्यक्षों से अनुरोध किया जाय कि कार्यक्रम तैयार कर एक प्रति प्रदेश कार्यालय को भेजने का कष्ट करें।
प्रेस वार्ता में श्री अखिलेश यादव ने बसपा नेता एवं वाराणसी के कोआर्डीनेटर डा0 रमेश राजभर को समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर बधाई दी। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्री ओमप्रकाश सिंह, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी एवं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश मिश्रा एवं चन्दौली के जिलाध्यक्ष श्री प्रभूनारायण सिंह उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com