Archive | March 20th, 2010

होमियोपैथ विभाग में स्टाफ की कमी होने के कारण अब्यवस्थायें -डीएचएमओ

Posted on 20 March 2010 by admin

सुल्तानपुर - होमियोपैथ विभाग में स्टाफ की कमी के चलते कुछ अव्यवस्थायें हो रही है। उक्त बातें डीएचएमओ डा आरके साहू ने कही । डा0 साहू ने बताया इस बार बजट की कमी नही है। पूरे जनपद में होमियोपैथ की दवायें उपलब्ध है दवायें प्रयाप्त मात्रा में है।

एक सवाल के जबाव में डाक्टर साहू ने कहा कि होमियोंपैथ में एक दो दवा से अधिक नही जिखी जाती , लेकिन आज होमियोपैथ के डाक्टर न जाने कौन सी डिग्री ले रख्खी है कि पांच से छ: दवाइयों से कम नही लिखते । डा0 साहू ने कि हमारे डायरेक्टर साहब यदि किसी को दवा लिखते है तो एक ही दवा लिखते है और मरीजों को फायदा होता है। जिला चिकित्सालय मे चतुंर्थ श्रेणी कर्मचारी के द्वारा मरीजो को दवा वितरण करने के सवाल पर डाक्टर साहू ने कहा कि स्टाफ की कमी के चलते ऐसा हो रहा है जबकि यैसा नही होना चाहिए। मरीजो को दवा के लिये शीशियां बाहर से खरीदने सवाल पर डा0 साहू ने कहा कि बजट 40,000 हजार दिया जा चुका है। हम अच्छी व्यवस्था के लिये प्रयास करते रहते है परन्तुं यैसी शिकायते लगातार आ रही है जो ठीक नही है। मरीजो को शीशियां उपलब्ध कराने के लिये होमियोपैथ विभाग ने अच्छा बजट दिया है इसके बाद भी यदि ऐसी समस्या है तो उसका हल निकाला जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बहुजन समाज पार्टी, कार्यकर्ताओं के आर्थिक सहयोग से ही कार्य करती है - डा0 कुरील

Posted on 20 March 2010 by admin

सुल्तानपुर - बहुजन समाज पार्टी की ओर से विरोधी पार्टियों की ओछी हरकतों के विरोध में 25 मार्च को तिकोनिया पार्क में एक दिवसीय धरना प्रर्दशन का आयोजन किया है। धरना प्रदर्शन की तैयारी के बावत शनिवार को पूर्व सांसद मो0 ताहिर खां, के आवास पर जिले के सभी कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारियो, विधायकों, कार्यकर्ताओं ने जातिवादी दलित विरोधी मानसिकता से जकडे हुए देश के सभी विपच्छी दलो  के उपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

बैठक के प्रारम्भ में बाबा साहब डा0 अम्बेडकर व मान्यवर कांशी राम के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। जिलाध्यक्ष डा0ओम प्रकाश गौतम ने 15 मार्च की विशाल राष्ट्रीय महा रैली की सफलता के लिये जिले भर के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी एंव 25 मार्च को तिकोनिया पार्क भीड जुटाने की अपील भी की। बैठक को सम्बोधित करते हुए जोनल कोआर्डिनेटर उत्तर प्रदेश सेतु निगम के उपाध्यक्ष डा0 राम कुमार कुरील ने कहा कि काग्रेंस बीजेपी सहित अन्य विरोधी दलो की तरह बी.एस.पी पूजीं पतियों और धन्ना सेठों की दौलत के भरोसे राजनीति नही करती, बल्कि पार्टी अपने छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं के आर्थिक सहयोग से अपना काम चलाती है ।

विपक्षियों पर चुटकी लेते हुए श्री कुरील ने रैली के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष को पहनायी गई माला का विरोध करने वाले दल बसपा की बढती लोकप्रियता से धबराये हुए है। बहुजन समाज के लोग अन्धविश्वास,आडम्बर, और ढोगी बाबाओं के चक्कर में न फंसकर अपना धन अपने बच्चों की शिक्षा पर लगायें व डा0 अम्बेडकर के मूमेण्ट को सफल बनायें। पर्यटन मन्त्री बिनोद सिंह  ने कहा कि 25 मार्च को तिकोनिया पार्क में भारी भीड जुटाकर कार्यकर्ता विरोधी दलों की साजिशों का पर्दाफाश करने के लिये अभी से जुट जाने को कहा।

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष जियालाल त्यागी ने उपस्थित कार्यकर्ताओ से धरना प्रदर्शन में जोर सोर से भाग लेने की अपील की। विधायक भगेलू राम कहा कि महा रैली मे उमडे जन समूह से देश के विपक्षी दलों की नीद उड गई है। पूर्व सांसद ताहिर खां ने कहा कि बिरोधी दलों की साजिशों के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ता जन जागरण अभियान चंलाये। सुश्री मायावती के नेतृत्व में सर्वजन समाज अब दिल्ली की गद्दी पर अधिकार करके ही चैन की सांस लेगां। विधायक ओपी सिंह , लोक सभा कोआर्डिनेटर राम करन बाबू, अमेठी व रायबरेली के प्रभारी अशोक कुमार गौतम ने भी बैठक को संम्बोधित किया। उपस्थितों में जिला महासचिव बीरेन्द्र प्रसाद मौर्य, अध्यक्ष अमेठी लोक सभा राम देव पासी, बामसेफ जिल संयोजक संजीव भारतीय, कार्यालय सचिव राम सुंख, जिला सचिव दिनेश चन्द्रा, राम प्रसाद,अब्दुल रसीद, छोटे लाल निशाद,,श्री राम सरोज, रामचन्द्र मौर्य रमा नाथ,साहब लाल भारती,सबेन्द्र कुमार अम्बेडर, बीबीएफ जिलाध्यक्ष सलामत अली, उदयराज चौहान ,राम अभिलाश अभयराज कल्पनाथ, राजकरन महराजदीन,रामसूरत,पंचम राम सरोज, राम बहादुर,मेवालाल भाश्कर,जीशान हुसैन सहित सैकडों बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का सफल संचालन जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गौतम ने कियां ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन 21 मार्च को

Posted on 20 March 2010 by admin

सुलतानपुर - मुख्य चिकित्साधिकारी ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि दिनांक 21 मार्च 2010 के विकास खण्ड कूरेभार परिसर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजनाधारी स्मार्ट कार्ड धारकों के उपचार के लिए एक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है जिसमें जनपद के स्मार्ट कार्ड योजना के अन्तर्गत चयनित  जिला / महिला चिकित्सालय तथा चयनित प्राइवेट नर्सिंग होम के चिकित्सकों द्वारा स्मार्ट कार्ड धारकों को परीक्षणोंपरान्त नि:शुल्क इलाज मुहैया कराया जायेगा।

इस स्वास्थ्य मेले के संबन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0 पी0 कुशवाहा ने बताया कि यह स्वास्थ्य मेला जिलाधिकारी शंकर लाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हाजी मोहम्मद रईस अन्सारी को कौमी मकजहती एवार्ड से सम्मानित किया गया

Posted on 20 March 2010 by admin

लखनऊ - मरकजी मिलाद कमेटी द्वारा आयोजित मीलाल कार्यक्रम अमीनाबाद लखनऊ  में कौमी मकजहती एवार्ड (राष्ट्रीय एकता पुरूस्कार) से हाजी मोहम्मद रईस अन्सारी प्रदेश अध्यक्ष मोमिन कान्फ्रेंस को कतर के शेख प्रो0 डाक्टर खालिद हसन हिन्दवी के द्वारा सम्मानित किया गया।

m1

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

साम्प्रदायिक तूल देने की कोशिश मंजूर नहीं- जिलाधिकारी

Posted on 20 March 2010 by admin

सुलतानपुर  - पुलिस की सक्रियता के कारण ग्राम नरहरपुर में दो सम्प्रदाओं के बीच बड़ी अनहोनी टल गई।

प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अपने संयुक्त बयान में बताया कि दिनांक 26 फरवरी 2010 को ग्राम नरहरपुर थाना धम्मौर में तालाब के किनारे स्थिति चबूतरे पर मिट्टी को समतल करने को लेकर गॉव के दो पक्षों में हल्की मारपीट हुईथी। चबूतरा गॉव के एक वर्ग द्वारा परम्परागत तरीके से सामूहिक रूप् से धार्मिक प्रयोजन में प्रयोग में लाया जाता था।तत समय मौके पर पुलिस के समझाने बुझाने से मामला शान्त हो गया था। दोनो पक्षों के कुछ असन्तुश्ट लोगों द्वारा जानबूझ कर इस स्थानीय प्रकरण को साम्प्रदायिक तूल देने की कोशिश लगातार की जाती रही। इसी के फलस्वरूप् दिनांक 5 मार्च को एक पक्ष के घर के एक धर जलाए जाने की घटना हुई, जिसमें 12 व्यक्ति नामजद हुए, जिसके सन्दर्भ में मु0अ0सं0 110/10,धारा 435 भादवि थाना धम्मौरमें पंजीकृत हंआ, जिसकी विवूचना की कार्यवाही चल रही है।

पुलिस की लगातार सक्रियता व बढ़ते दबाव के चलते किसी भी पक्ष को मामले को और अधिक बढ़ाने का मौका नहीं मिल पाया। किन्तु दिनांक 17 मार्च को ब्रम्हदीन पाल पुत्र काली दीन पाल द्वारा थानाध्यक्ष ध्म्मौर से इस आसय की शिकायत की गई कि उसके घर के पीछे दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने आग लगाने का प्रयास किया है। थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं गॉव में जाकर दोनो पक्षों से बात चीत की गई तो कोई गम्भीर बात समझ में नही आई।

पुन: मामले को तूल देने के उद्देश्य से दिनांक 18 मार्च को ब्रम्हदीन पाल द्वारा अपने छप्पर में खुद आग इस उदृदेश्य से लगा दिया कि इससे दूसरे पक्ष पर दबाव बन सके । आग लगाने के बाद गंहार कर ब्रम्हदीन पाल ने गुहार लगा कर लगभग डेढ़ सौ आदमियों को इकट्ठा कर लिया। थानाध्यक्ष धम्मौर ने तत्काल उक्त स्थल पर पहुंच कर जिलाधिकारी, पूलिस अधीक्षक अपर पूलिस अधीक्षक पिश्चमी, क्षेत्राधिकारी अमेठी, मुसाफिरखाना, उपजिलाधिकारी अमेठी द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया। प्रथम दृश्टया जॉच में ब्रम्हदीन पाल द्वारा दबाव बनाने की नियत से उक्त घटना कारित किया जाना पाया गया जिसकी विस्तृत छानबीन की जा रही है। उक्त घटना के मद्देनज़र दोनों पक्षों के अशान्ति फैलाने वाले तत्वों को चििन्हत कर बाजफ्ता कार्यवाही की गई। दोनो पक्षों को बैठाकर विधि सम्मत तरीके से सहमत पत्र तैयार कराकर विवाद की केन्द्र बिन्दु चबूतरे की समस्या का समाधान कराया गया है। वर्तमान में शान्ति व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नरहरपुर गॉव का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई थी जिसे समय रहते सम्भाल लिया गया नही तो एक बड़ी अनहोनी घटना हो सकती थी। होली के बाद वकील अहमद जो इन्चार्ज कानूनगो है और ब्रम्हदीन पाल ने हिन्दू मुस्लिम एकता के आपसी भाई चारे को बिगाड़ने की जो कोशिश की उसे समय रहते नाकाम कर दिया गया। दोनों पक्षों के चार-चार आदमियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिलाधिकारी कर लाल पाण्डेय ने प्रेस वार्ता में कहा कि जाति धर्म के नाम पर राजनीति बहुत हो गई, अब ऐसे तत्वों को बक्शा नहीं जायेगा। आगे जिलाधिकारी ने कहा कि धार्मिक स्थलों को छेड़छाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जायेगा और न तो किसी को उस स्थान पर नया निर्माण ही करने दिया जायेगा ,जो स्थान जिस तरह है वह स्थान उसी तरह से रखा जायेगा।अगर भविश्य में कोई भी इन स्थानों पर प्राव्लम उत्पन्न करेगा तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।पत्रकार वार्ता में पूरे हर भर के पत्रकारों के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी प्रशासन, उपजिलाधिकारी सदर, आदि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माडल स्टेशन बनेगा सुलतानपुर

Posted on 20 March 2010 by admin

सुलतानपुर - उत्तर रेलवे के ए0 जी0 एम0 व डी0 आर0 एम0 ने सुलतानपुर रेलवे स्टेशन का एक दिवसीय दौरा कर स्टेशन को मॉडल स्टेशन की सौगात के साथ कई योजनाओं की शुरूवात करने की जानकारी दी । उत्तर रेलवे के दो प्रमुख अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडिसनल रेलवे मैनेजर व डिवीजनल  रेलवे मैनेजर ने पत्रकारों को बताया कि शीघ्र ही सुलतानपुर रेलवे स्टेशन माडल स्टेशन  में परिवर्तित किया जायंगा।

एक सवाल के जवाब में अधिकारियों ने कहा कि मानव रहित क्रासिंग पर दुर्घटनायें बढ़ रहीं हैं,ऐसी मानव रहीत क्रासिंगों पर शीघ्र ही एक व्यवस्थादी जायेगी जिससे दुर्घटनाओ पर पूरी तरह से अंकुश लगे। सुलतानपुर जनपद वी आई पी होने के कारण रेल मन्त्रालय ने सबसे बड़ा तोहफा सुलतानपुर- इलाहाबाद रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज के रूप् में दिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इसका निर्माण कार्य अति शीघ्र प्रारम्भ होगा। अधिकारियों ने रंलवे स्टेंशन के सभी प्लेट फार्मों, गार्ड लाबी, इन्क्वारी रूम तथा स्टेशन परिशर  में बने ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया तथा रख रखाव की ख्ती के साथ हिदायद दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2010
M T W T F S S
« Feb   Apr »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in