सुल्तानपुर - होमियोपैथ विभाग में स्टाफ की कमी के चलते कुछ अव्यवस्थायें हो रही है। उक्त बातें डीएचएमओ डा आरके साहू ने कही । डा0 साहू ने बताया इस बार बजट की कमी नही है। पूरे जनपद में होमियोपैथ की दवायें उपलब्ध है दवायें प्रयाप्त मात्रा में है।
एक सवाल के जबाव में डाक्टर साहू ने कहा कि होमियोंपैथ में एक दो दवा से अधिक नही जिखी जाती , लेकिन आज होमियोपैथ के डाक्टर न जाने कौन सी डिग्री ले रख्खी है कि पांच से छ: दवाइयों से कम नही लिखते । डा0 साहू ने कि हमारे डायरेक्टर साहब यदि किसी को दवा लिखते है तो एक ही दवा लिखते है और मरीजों को फायदा होता है। जिला चिकित्सालय मे चतुंर्थ श्रेणी कर्मचारी के द्वारा मरीजो को दवा वितरण करने के सवाल पर डाक्टर साहू ने कहा कि स्टाफ की कमी के चलते ऐसा हो रहा है जबकि यैसा नही होना चाहिए। मरीजो को दवा के लिये शीशियां बाहर से खरीदने सवाल पर डा0 साहू ने कहा कि बजट 40,000 हजार दिया जा चुका है। हम अच्छी व्यवस्था के लिये प्रयास करते रहते है परन्तुं यैसी शिकायते लगातार आ रही है जो ठीक नही है। मरीजो को शीशियां उपलब्ध कराने के लिये होमियोपैथ विभाग ने अच्छा बजट दिया है इसके बाद भी यदि ऐसी समस्या है तो उसका हल निकाला जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com