सुल्तानपुर - बहुजन समाज पार्टी की ओर से विरोधी पार्टियों की ओछी हरकतों के विरोध में 25 मार्च को तिकोनिया पार्क में एक दिवसीय धरना प्रर्दशन का आयोजन किया है। धरना प्रदर्शन की तैयारी के बावत शनिवार को पूर्व सांसद मो0 ताहिर खां, के आवास पर जिले के सभी कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारियो, विधायकों, कार्यकर्ताओं ने जातिवादी दलित विरोधी मानसिकता से जकडे हुए देश के सभी विपच्छी दलो के उपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
बैठक के प्रारम्भ में बाबा साहब डा0 अम्बेडकर व मान्यवर कांशी राम के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। जिलाध्यक्ष डा0ओम प्रकाश गौतम ने 15 मार्च की विशाल राष्ट्रीय महा रैली की सफलता के लिये जिले भर के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी एंव 25 मार्च को तिकोनिया पार्क भीड जुटाने की अपील भी की। बैठक को सम्बोधित करते हुए जोनल कोआर्डिनेटर उत्तर प्रदेश सेतु निगम के उपाध्यक्ष डा0 राम कुमार कुरील ने कहा कि काग्रेंस बीजेपी सहित अन्य विरोधी दलो की तरह बी.एस.पी पूजीं पतियों और धन्ना सेठों की दौलत के भरोसे राजनीति नही करती, बल्कि पार्टी अपने छोटे-छोटे कार्यकर्ताओं के आर्थिक सहयोग से अपना काम चलाती है ।
विपक्षियों पर चुटकी लेते हुए श्री कुरील ने रैली के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष को पहनायी गई माला का विरोध करने वाले दल बसपा की बढती लोकप्रियता से धबराये हुए है। बहुजन समाज के लोग अन्धविश्वास,आडम्बर, और ढोगी बाबाओं के चक्कर में न फंसकर अपना धन अपने बच्चों की शिक्षा पर लगायें व डा0 अम्बेडकर के मूमेण्ट को सफल बनायें। पर्यटन मन्त्री बिनोद सिंह ने कहा कि 25 मार्च को तिकोनिया पार्क में भारी भीड जुटाकर कार्यकर्ता विरोधी दलों की साजिशों का पर्दाफाश करने के लिये अभी से जुट जाने को कहा।
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष जियालाल त्यागी ने उपस्थित कार्यकर्ताओ से धरना प्रदर्शन में जोर सोर से भाग लेने की अपील की। विधायक भगेलू राम कहा कि महा रैली मे उमडे जन समूह से देश के विपक्षी दलों की नीद उड गई है। पूर्व सांसद ताहिर खां ने कहा कि बिरोधी दलों की साजिशों के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ता जन जागरण अभियान चंलाये। सुश्री मायावती के नेतृत्व में सर्वजन समाज अब दिल्ली की गद्दी पर अधिकार करके ही चैन की सांस लेगां। विधायक ओपी सिंह , लोक सभा कोआर्डिनेटर राम करन बाबू, अमेठी व रायबरेली के प्रभारी अशोक कुमार गौतम ने भी बैठक को संम्बोधित किया। उपस्थितों में जिला महासचिव बीरेन्द्र प्रसाद मौर्य, अध्यक्ष अमेठी लोक सभा राम देव पासी, बामसेफ जिल संयोजक संजीव भारतीय, कार्यालय सचिव राम सुंख, जिला सचिव दिनेश चन्द्रा, राम प्रसाद,अब्दुल रसीद, छोटे लाल निशाद,,श्री राम सरोज, रामचन्द्र मौर्य रमा नाथ,साहब लाल भारती,सबेन्द्र कुमार अम्बेडर, बीबीएफ जिलाध्यक्ष सलामत अली, उदयराज चौहान ,राम अभिलाश अभयराज कल्पनाथ, राजकरन महराजदीन,रामसूरत,पंचम राम सरोज, राम बहादुर,मेवालाल भाश्कर,जीशान हुसैन सहित सैकडों बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का सफल संचालन जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गौतम ने कियां ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com