सुलतानपुर - उत्तर रेलवे के ए0 जी0 एम0 व डी0 आर0 एम0 ने सुलतानपुर रेलवे स्टेशन का एक दिवसीय दौरा कर स्टेशन को मॉडल स्टेशन की सौगात के साथ कई योजनाओं की शुरूवात करने की जानकारी दी । उत्तर रेलवे के दो प्रमुख अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडिसनल रेलवे मैनेजर व डिवीजनल रेलवे मैनेजर ने पत्रकारों को बताया कि शीघ्र ही सुलतानपुर रेलवे स्टेशन माडल स्टेशन में परिवर्तित किया जायंगा।
एक सवाल के जवाब में अधिकारियों ने कहा कि मानव रहित क्रासिंग पर दुर्घटनायें बढ़ रहीं हैं,ऐसी मानव रहीत क्रासिंगों पर शीघ्र ही एक व्यवस्थादी जायेगी जिससे दुर्घटनाओ पर पूरी तरह से अंकुश लगे। सुलतानपुर जनपद वी आई पी होने के कारण रेल मन्त्रालय ने सबसे बड़ा तोहफा सुलतानपुर- इलाहाबाद रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज के रूप् में दिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इसका निर्माण कार्य अति शीघ्र प्रारम्भ होगा। अधिकारियों ने रंलवे स्टेंशन के सभी प्लेट फार्मों, गार्ड लाबी, इन्क्वारी रूम तथा स्टेशन परिशर में बने ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया तथा रख रखाव की शख्ती के साथ हिदायद दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com