Archive | September, 2018

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा - सामाजिक प्रतिनिधि बैठक

Posted on 06 September 2018 by admin

लखनऊ 06 सितम्बर 2018, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केन्द्र सरकार व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यो का परिणाम है कि आज अगड़े, पिछड़े, दलितो सहित समाज के सभी वर्गो के लोग भाजपा के साथ खड़े है। भाजपा को मिल रही भारी समर्थन से विपक्षी दल घबरा गये है इसीलिए वे ये तो नहीं तय कर पा रहे है कि उनका प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा लेकिन यह कोशिशे लगातार कर रहे है कि माननीय नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना है। श्री मौर्य आज भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित की जा रही सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित भुर्जी समाज के गणमान्य प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।
7
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मा0 नरेन्द्र मोदी गरीबों, पिछड़ो के कल्याण के लिए काम कर रहे है। आजादी के बाद से सत्ता में रहे विभिन्न राजनीतिक दलों ने पिछड़ो को सिर्फ वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया, कभी पिछडे़ वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में केन्द्र सरकार की बागडोर संभालते ही गांव, गरीब, किसानों के साथ-साथ समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें लागू कराने का काम किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबी हटाने और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार काम कर रहे है। इसीलिए भ्रष्टाचार के नींव पर अपना महल खड़ा करने वाले लोगों को भय सता रहा है कि 2019 में अगर फिर से मोदी जी सत्ता में आ गये तो उनका क्या होगा।

श्री मौर्य ने कहा कि भुर्जी समाज के प्रतिनिधियों को देश व समाज के निर्माण में उनके समाज द्वारा किये गये योगदान की याद दिलाते हुए कहा कि आपका समाज राष्ट्र निर्माण में सदैव अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वाहन करता रहा है। उन्होंने कहा लोकतंत्र में वोट का अधिकार आपकी सबसे बड़ी ताकत है आप उस ताकत को पहचाना होगा। श्री मौर्य ने कहा कि आपके वोट की ताकत ने जहां 2014 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलाई, वहीं नोट लेकर वोट बेचने वालों की दुकाने बंदी के कगार पर गयी। शासन सत्ता के दम पर गुण्डागर्दी और अराजकता फैलाने वाले भयभीत हैं।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों का आहवाहन किया कि वे 2019 के लोकसभा चुनावों को चुनौती के रूप में लेकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़े होकर 2019 के लोकसभा चुनाव में 74$ के नारे के साथ एक बार फिर भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलाये। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछड़े वर्ग के लोगों का सम्मान तो सुरक्षित है ही साथ ही पूरे विश्व में भारत एक सशक्त और समृद्धिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा।

बैठक को अध्यक्ष समाज कल्याण निर्माण निगम बीएल वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम निषाद, उपाध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग गोपाल अंजान भुर्जी, प्रदेश मंत्री पिछड़ा वर्ग मोचा्र, नानकदीन भुर्जी, पूर्व मेयर शकुन्तला भारती ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सह प्रभारी बृज बहादुर जी, प्रेमलता गुप्ता, बाबूलाल भुर्जी, किशन गोपाल, दिनेश गुप्ता, राजेश बाबू, अतुल प्रताप, रामप्रकाश आर्य, विमल चन्द्र गुप्ता, विष्णु गुप्ता गोण्डा, रामबाबू गुप्ता बांदा, प्रमोद कुमार भुर्जी, शशि कुमार भुर्जी, ज्योति भुुर्जी, विजय कुमार भुर्जी, प्रदीप कुमार भुर्जी, राजेश कुमार गुप्ता, राजन गुप्ता, वासुदेव भुर्जी, संतोष भुर्जी, डा0 रामराज, राजेश कुमार भुर्जी बलरामपुर, संतोष कुमार गुप्ता बलरामपुर, जवाहर लाल गुप्ता, राजू भुजवा, दिनेश गुप्ता छेदी, हरिओम गुप्ता, विनय पटेल सहित बड़ी संख्या में कई अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।

Comments (0)

प्रवास कार्यक्रम

Posted on 06 September 2018 by admin

लखनऊ 06 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय कल 07 सितम्बर को बलिया में रहेंगे। डा0 पाण्डेय बलिया में प्रधानपुर बखरिया डीह बाॅध में शहीद रामानुज के 35वें शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित शहीद मेला एवं श्रद्धांजलि सभा में सम्मलित होंगे, तथा बाद में गाजीपुर में पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Comments (0)

पिता-चाचा से गठबंधन निभा नहीं पाए, विपक्षी दलों से कैसे निभाएंगे अखिलेश - डा0 चन्द्रमोहन

Posted on 06 September 2018 by admin

लखनऊ 06 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता श्री मुलायम सिंह यादव और चाचा श्री शिवपाल यादव के साथ तो पारिवारिक गठबंधन निभा नहीं पा रहे हैं और भाजपा विरोधी राजनीतिक गठबंधन बनाने की बात कह रहे हैं। जिन व्यक्तियों ने उन्हें पाल पोसकर राजनीति में खड़ा किया, उन्हीं से श्री अखिलेश यादव जी को खतरा हो गया है, इस सोच के चलते वह किसी अन्य दल से गठबंधन कैसे कर पाएंगे ?
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि आज अखिलेश यादव जी की राजनीति में जो हैसियत है, वह इनके पिता और चाचा की बदौलत ही है जिन्होंने समाजवादी पार्टी की स्थापना कर उसे आगे बढ़ाया। अखिलेश जी ने पहले तो अपने पिता से पार्टी का नेतृत्व छीना और अब उनकी घोर उपेक्षा भी कर रहे हैं। अपने पुत्र की कारगुजारियों से बेहद दुखी होकर मुलायम सिंह यादव जी को सार्वजनिक मंच से कहना पड़ा कि आज उनका कोई सम्मान नहीं करता, शायद मरने के बाद करे। इस बयान से ही साबित हो जाता है कि मुलायम सिंह जी किस पीड़ा से गुजर रहे हैं। मुलायम सिंह जी ही अखिलेश जी को राजनीति मे लाए थे, और पार्टी में तमाम बड़े नेताओं को किनारे करके मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि राजनीति में आने के बाद अखिलेश जी ने ऐसा कोई कार्य नहीं किया जिससे यह साबित हो सके कि वह एक गंभीर और राजनीतिक समझ रखने वाले नेता हैं। भाजपा विरोधी गठबंधन करने के लिए अखिलेख जी ने बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय नेता सुश्री मायावती जी के सामने समर्पण कर दिया है। बसपा के शासनकाल में मुख्यमंत्री रही सुश्री मायावती जी ने सपा के समर्थकों पर काफी जुल्म ढाए थे। इसी जुल्म का विरोध करने के लिए मुलायम सिंह जी को सपा कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरना पड़ा था। श्री अखिलेश यादव जी ने भी अपने मुख्यमंत्रित्वकाल के दौरान अपनी कथित नाकामियों का ठीकरा सुश्री मायावती जी की सरकार पर ही फोड़ा था।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि आज श्री अखिलेश यादव अपने पिता और चाचा को हाशिए पर ढकेलकर सुश्री मायावती जी के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं। इसके बावजूद सुश्री मायावती भी अखिलेश जी को गंभीरता से नहीं ले रही है। खुद वह अपने बयान में अखिलेश जी को राजनीतिक रूप से अपरिपक्व कह चुकी है। भाजपा सरकार के जनहित के कार्यो को जनता के बीच जिस तरह समर्थन मिल रहा है, उससे विपक्षी दल अपने को हताश महसूस कर रहे हैं। इसी हताशा के चलते महज राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए श्री अखिलेश यादव अनाप-शनाप बयान जारी कर रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर काम कर गांव, गरीब, किसान, नौजवान सहित सभी वर्गो के कल्याण के लिए संकल्पवद्ध होकर काम कर रही है।

Comments (0)

ऊपर मोदी नीचे लोधी के जयकारे लगे भाजपा के लोधी सामाजिक सम्मेलन में

Posted on 05 September 2018 by admin

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के लोधी समाज के सामाजिक प्रतिनिधि बैठक का आयोजन विश्वेसरैया हॉल लखनऊ में सम्पन्न हुआ।
सम्मेलन में प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद्रनाथ पाण्डे,मंत्री संदीप सिंह, एटा सांसद राजू भैया, फरुकाबाद से सांसद मुकेश राजपूत, अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एटा सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, के साथ लोधी समाज के विधायक उपस्थित रहे।img_4465
कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष सिडको चेयरमैन बी एल वर्मा रहे।
इस मौक़े पर लोधी समाज के प्रतिनिधीयों ने भाजपा से माँग की कि जब लोधी समाज अपना शत्प्रतिशत वोट भाजपा को देता है तो उसको सम्मान भी उसी अनुरूप में मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लखनऊ में अमीनाबाद पार्क जहाँ शहीद गुलाब सिंह लोधी शहीद हुए थे उस पार्क का नाम शहीद गुलाब सिंह लोधी के नाम पर रखा जाए।
प्रदेश की किसी बड़ी परियोजना का नाम अवंतीबाई लोधी के नाम पर रखा जाए।
साथ ही नवनिर्मित राजकीय चिकित्सालयों का नाम महारानी अवंतीबाई लोधी के नाम पर रखा जाए।
प्रतिनिधि बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एटा में बन रहे राजकीय चिकित्सालय का नाम अवंतीबाई लोधी के नाम पर करने रखने की घोषणा की।साथ ही उन्होंने समाज के प्रतिनिधीयों को आस्वशवत किया किया भाजपा लोधी समाज के सम्मान से कभी समझौता नही करेगी। भाजपा के लिए लोधी समाज का सम्मान सर्वोपरि है।
साथ ही इस मौक़े पर डिप्टी सी एम केशव प्रशाद मौर्य ने लोकनिर्माण विभाग द्वारा बनने वाली सड़क योजनाओं का नाम अवंतीबाई लोधी के नाम पर रखने की घोषणा की।
आगरा से महानगर उपाध्यक्ष भाजपा बब्लू लोधी व युवा मोर्चा भाजपा के ज़िला संयोजक डॉ सुनील राजपूत के नेत्रत्व में दर्जनो लोग कार्यक्रम में सम्मलित होने लखनऊ पहुँचे।
अखिल भारतीय लोधी युवा महासभा के ज़िलाअध्यक्ष अभिषेक लोधी ने लोधी समाज आगरा की तरफ़ माँग पत्र सौफ कर माँग की कि अवंतीबाई चौराहा शस्त्रिपुरम पर अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा लगाई जाए।
आगरा से गुलाब सिंह लोधी, डॉक्टर सुनील राजपूत,वीरेन्द्र राजपूत, भूरी सिंह राजपूत, राकेश लोधी, मनीष राजपूत, संतोष लोधी, मोहन सिंह लोधी पार्षद, महाराज सिंह राजपूत, डीसी लोधी, गोरधन सिंह लोधी, अनेक सिंह वर्मा, रामस्वरूप लोधी, बंटू लोधी, प्रकाश राजपूत, धर्मवीर लोधी, आदि प्रमुख रूप से पहुँचे।

Comments (0)

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा - सामाजिक प्रतिनिधि बैठक

Posted on 05 September 2018 by admin

लखनऊ 05 सितम्बर 2018, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि यूपीए शासनकाल में 2004-2014 तक देश की राजनीति संकीर्णता और विश्वसनियता के संकट के भारी दौर से गुजर रही थी। उस विश्वसनियता के संकट से उबारने व भारत के प्रत्येक नागरिक के अंदर भारतीयता का भाव जागृत करने का काम देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के साथ शुरू किया। उन्होंने यूपीए सरकार के काल खण्ड की याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व की सरकार के काल खण्ड में देश के अंदर अविश्वास व अराजकता की स्थिति थी। पूरा देश अपने को असुक्षित महसूस कर रहा था। विकास ठप पड़ा था, भ्रष्टाचार की परते कांग्रेस और यूपीए सरकार के सहयोगियों की खुलती हुई दिखाई दे रही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज स्थानीय विश्वसरैया सभागार में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित लोधी समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बीरांगना अवंती बाई लोधी के त्याग-बलिदान और मातृभूमि के लिए किये गये संघर्ष की वीर गाथा हमें आज भी मातृभूमि के लिए अपना सब कुछ समर्पित कर देने की पे्ररणा देती है। उन्होंने एटा में मेडिकल कालेज का नाम बीरांगना अवंती बाई लोधी के नाम पर करने की घोषणा करते हुए कहा कि जिस राष्ट्रीय विचारधारा को जुड़ करके आप अपने महापुरूषों का स्मरण कर रहे है, वास्तव में उन्होंने अपना पूरा जीवन त्याग और बलिदान के उस काल खण्ड में एक ऐसा आर्दश प्रस्तुत किया कि देश का हर नागरिक देश के आजादी के लिए हो रहे संघर्ष के लिए खुद को तैयार कर सका।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस व उसके सहयोगी दल आज राजनीति में किस हद तक पहुंच चुके है कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के नेताओं के जिस प्रकार के बयान आते है, लोकतंत्र-देश और समाज के बारे में, ऐसे बयान बहुत खतरनाक संकेत हम सब को करते है। भारत की एकता और अखण्डता को चोट पहुंचाने वाले नक्सलवादी संगठनों को यह लोग खुलकर समर्थन कर रहे है। प्रदेश के अंदर आतंकी घटनाओं में संलिप्त तत्वों को उनके पक्ष में बोलने और उनके मुकदमों को वापस लेने में इन लोगों को कभी कोई संकोच नहीं हुआ। एक ओर राजनीतिक संकीर्णता के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं के विरूद्ध झूठे मुकदमें दर्ज होते रहे, और दूसरी तरफ आतंकियों के खिलाफ मुकदमें वापस लेने की जो एक गलत परम्परा की शुरूआत उ0प्र0 में समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों के द्वारा किया जाता रहा, वह आज हम सबके सामने है।
उन्होनंे कहा कि आज हम माननीय मोदी जी के नेतृत्व में एक उभरती हुई महाशक्ति के रूप में भारत को देखते है, तो हम सबको लगता है जो लोग भारत के विकास को बाधित करना चाहते है, लोकतांत्रिक नींव को कमजोर कर भारत को असुरक्षित करना चाहते है, वो लोग आज मोदी सरकार का भी विरोध कर रहे है, वे लगातार मोदी जी को रोकने के लिए जाल बुन रहे है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है। आज भारत की हजारों-हजार वर्ष पूर्व की योग की परम्परा को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर मा0 मोदी जी ने मान्यता दिलायी। 21 जून की तिथि अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में दुनिया में दर्ज हो गयी। कुम्भ का आयोजन हम लोग कब से करते चले आ रहे है। हजारों वर्षो की परम्परा है, लेकिन कुम्भ को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त हो, कुम्भ को भारत की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मान्यता मिले इसके लिए मा0 मोदी जी के प्रयास से आज यूनेस्को ने इसको भी मान्यता दे दी। आज यूनेस्को भी मान रहा है कि कुम्भ भी दुुनिया की एक धरोहर है एक विरासत है, इसे सम्मान मिलना ही चाहिए। कुम्भ को मान्यता मिलने का मतलब भारत की संस्कृति को मान्यता मिलना है।
श्री योगी ने बैठक में उपस्थित लोगों का आहवहन किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अपने-अपने क्षेत्रों में आमजन को अवगत कराकर उसका लाभ उनको मिले इस दिशा में प्रयास करें। उन्होंने कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पुनः देश की बागडोर सौंपने के लिए आपकों महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करना होगा।
उन्होंने कहा लोधी समाज एक प्रगतिशील समाज है, आप लोगों ने समाज के सामने बहुत अच्छे आर्दश प्रस्तुत कर समाज को सही दिशा में ले जाने का काम किया है। लोधी समाज समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माण अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वाहन इसी प्रकार से करता रहेगा। उन्होंने कहा भारत को एक शक्तिशाली व सशक्त राष्ट्र के रूप में विश्व में स्थापित करने के लिए आप सबको एकजुट होकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पुनः केन्द्र में भाजपा की सरकार का मार्ग प्रशस्त करना होगा। लोधी समाज की पहचान शौर्य और पराक्रम की रही है। देश के स्वतंत्रता संग्राम लड़ाई के बीरांगना अवंती बाई लोधी सहित अन्य महापुरूषों ने जो संघर्ष किया वह किसी जाति की लड़ाई नहीं थी बल्कि राष्ट्र की स्वाधीनता की लड़ाई थी। ताकि इस देश का नागरिक स्वाधीनता के साथ गौरव महसूस कर सके।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि पहले जनसंघ और फिर भाजपा को मजबूत करने में लोधी समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि एटा के बाबू हिम्मत सिंह जी भी जनसंघ के अध्यक्ष रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पिछड़ा वर्ग खासकर लोधी समाज के लोग हमेशा से जनसंघ और भाजपा की ताकत रहे। उन्होंने कहा कल्याण सिंह जी के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग के लोगों ने एकजुट होकर प्रदेश भाजपा की सरकार बनाने का काम किया। डा0 पाण्डेय ने कहा कि लोधी समाज भाजपा का स्थायी साथी रहा है। पार्टी राजनैतिक रूप से चाहे कमजोर रही हो या मजबूत लोधी समाज के लोगों ने कभी भी भाजपा का साथ नहीं छोड़ा। लोधी समाज सुख और दुख दोनों में भाजपा के साथ रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने हमेशा पिछड़े वर्ग के लोगों को सम्मान देने का काम किया है। उन्होंने कहा प्रदेश में लोधी समाज की अपनी एक बड़ी राजनैतिक ताकत हे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने लोधी समाज की मांगो पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से विचार करने का आग्रह करते हुए कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कल्याणकारी सरकार चल रही है। केन्द्र की मोदी सरकार गरीब-पिछड़े वर्ग के लोगों के कल्याण के लिये लगातार काम कर रही है। आज मोदी जी विपक्षी दलों की आंखो को नहीं सुहा रहे, इसीलिए वे लोग गठजोड़ कर मोदी जी को रोकने के काम में जुटे है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को रोकने के लिए विपक्षी दल नापाक गठबंधन कर रहे है क्योंकि वे जानते है कि अगर 2019 में एक बार फिर मोदी जी सत्ता में आ गये तो उन्हें फिर कभी सत्ता सुख नहीं मिल सकेगा।
डा0 पाण्डेय ने बैठक में उपस्थित लोगों का आवाहन किया कि सभी लोग पूरे संकल्प के साथ मिशन 2019 के तहत लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुट जाये। उन्होंने कहा कि 2014 की लोकसभा चुनावों में और फिर 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को ऐतिहासिक विजयी दिलाने में पिछड़े वर्ग के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। देश हित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को फिर से भारत का प्रधानमंत्री बनाने के लिए सम्पूर्ण पिछड़े वर्ग के लोगों को आगे बढ़कर भाजपा को विजयी बनाने के लिए अभी से एकजुट होकर समाज को जागृत करने का काम करना होगा।
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मिशन 2019 के लोकसभा के चुनावों का विगुल बज चुका है। प्रदेश में सपा-बसपा व कांग्रेस की तिकड़ी और प्रदेश के बाहर कांग्रेस का कुनबा लगातार मोदी रोको प्रतियोगिता में जुटा हुआ है, जिसमें वह बार-बार फेल हो रहा है और वे एक बार फिर 2019 में फेल होंगे। उन्होंने कहा पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी गांव, गरीब, और पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर उनके कल्याण के लिए काम कर रहे है। उन्होंने कहा 2019 में एक बार फिर से मोदी जी को विजयी बनाये। 2019 में मोदी जी के विजयी होते ही देश में मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति हमेशा के लिए खत्म हो जायेगी। देश से गरीब, दलित, पिछडा विरोधी राजनीति का अंत हो जायेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर काम कर रही है।
श्री मौर्य बीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का स्मरण करते हुए आज घोषणा की कि लोधी समाज की मांग पर रानी अवंती बाई के नाम के साथ-साथ अन्य महापुरूषो के नाम पर भी प्रदेश में सड़कों का निर्माण होगा। उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश में डा0 भीमराव अम्बेडकर, डा0 राम मनोहर लोहिया, सरदार वल्लभ भाई पटेल, रानी लक्ष्मी बाई, चक्रवर्ती सम्राट चन्द्रगुप्त मौर्य, मान्यवर कांशीराम, रानी अवन्ती बाई, लोकमाता अहिल्या बाई होल्कर, महाराजा सुहेलदेव, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर, चैधरी चरण सिंह, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, डा0 एपीजे अब्दुल कलाम, चन्द्रशेखर आजाद, गोस्वामी तुलसीदास, चैधरी हुकुम सिंह, निषाद राज मार्ग, तथागत मार्ग, ज्योतिबा फूले, सावित्री बाई फूले, महाराजा शूरसैनी के नाम पर सड़कों का निर्माण किया जायेगा। श्री मौर्य ने कहा कि हमारे लिए महापुरूषो का कोई जाति-धर्म नहीं होता बल्कि महापुरूष सिर्फ महापुरूष होता है। इसलिए हम अभी कई अन्य और महापुरूषो के नाम पर भी सड़कों का निर्माण कार्य करायेंगे।
श्री मौर्य ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ-सबका विकास की नीति पर काम करते हुए आमजन के कल्याण के लिए कार्य करने में जुटी है। उन्होंने आवाहन किया कि मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में दूसरी पारी सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी आप सबकी है। उन्होंने कहा कि समाज के अन्य वर्गो के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग के लोगों को विशेष रूप से योजनापूवर्क मिशन 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को विजयी बनाने के लिए संकल्पबद्ध होकर काम करें, ताकि देश में मोदी जी के नेतृत्व में एक सशक्त व शक्तिशाली समृद्धि भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो।
बैठक को कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्यमंत्री संदीप सिंह, सांसद राजवीर सिंह, अध्यक्ष समाज कल्याण निर्माण निगम बीएल वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूराम निषाद, प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा सांसद राजेश वर्मा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सह प्रभारी बृज बहादुर जी, अनीता राजपूत, देवेन्द्र प्रताप सिंह, विपिन वर्मा, डीसी वर्मा, किशनलाल राजपूत सहित बड़ी संख्या में कई अन्य गणमान्य जन उपस्थित थे।

Comments (0)

जन सहयोग केन्द्र

Posted on 04 September 2018 by admin

लखनऊ 04 सितम्बर 2018, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेन्द्र सिंह चैधरी ने आज भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर स्थित जन सहयोग केन्द्र पर उपस्थित रहकर अपनी समस्याओं को लेकर आये आमजन से मुलाकात की और आमजन के समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार जनसमस्याओं के त्वरित निवारण हेतु कृत संकल्पित हैं और इसीलिए योगी सरकार के साथ-साथ पार्टी संगठन भी लगातार जनसहयोग केन्द्र के माध्यम से प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए काम कर रहा है। 03
आज जन सहयोग केन्द्र पर इलाहाबाद के दिव्यांग मुन्नालाल यादव बैट्ररी रिक्शा के फरियाद लेकर पहुंचे, जबकि गोरखपुर के साजिद अली कैंसर की बीमारी के इलाज हेतु आर्थिक सहायता की अपेक्षा के साथ पहुंचे। जनसहयोग केन्द्र पर उपस्थित कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेन्द्र सिंह चैधरी ने दोनों की समस्याओं को सुनकर माननीय मुख्यमंत्री जी से आर्थिक सहायता उपलब्ध करायें जाने हेतु आश्वस्त किया।
पार्टी मुख्यालय पर कई अन्य लोगों की समस्याओं का निस्तारण करने के बाद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि योगी सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि आमजन को अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े।
प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भूपेन्द्र सिंह चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला स्तर पर ही प्रभारी मंत्री व शासन-प्रशासन के अधिकारी आमजन के लिए समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय स्तर पर ही कर रहे है। यही कारण है कि प्रदेश के राजधानी लखनऊ तक अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले लोगों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार का यह संकल्प है कि सरकार द्वारा जनहित में लागू की गई सभी कल्याणाकारी योजनाओं का लाभ आमजन को बिना किसी असुविधा के मिले।
इस अवसर पर जन सहयोग केन्द्र पर पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्रीमती कांता कर्दम व प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश त्रिवेदी ने भी उपस्थित रहकर जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु अपना सहयोग किया।

Comments (0)

शिक्षक दिवस पर बधाई

Posted on 04 September 2018 by admin

लखनऊ 04 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कल 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने प्रदेश के शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी के जीवन में ज्ञान की वृद्धि और उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। साथ ही शिक्षक विद्यार्थियों को संस्कार से परिपूर्ण कर राष्ट्र निर्माण में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान करते है।
प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के भविष्य के र्निमाता है। बचपन से ही विद्यार्थियों को ज्ञान व संस्कार देकर शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का कुशलता पूर्वक योगदान करते है।

Comments (0)

प्रवास कार्यक्रम

Posted on 04 September 2018 by admin

लखनऊ 04 सितम्बर 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय कल लखनऊ में पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित की जा रही सामाजिक प्रतिनिधि बैठक में सम्मलित होंगे। डा0 पाण्डेय कल शाम को इलाहाबाद में विस्तारक योजना बैठक में भी सम्मलित होंगे।

Comments (0)

रिटेल मे विदेशी पूंजी निवेश के विरुद्ध सड़क पर उतरे व्यापारी

Posted on 02 September 2018 by admin

लखनऊ , 25.09.18 वालमार्ट फ्लिपकार्ट डील के विरोध में एवं सिंगल ब्रांड रिटेल में हंड्रेड परसेंट विदेशी पूंजी निवेश की अनुमति वापस लेने की मांग को लेकर आयोजित 28 सितंबर के भारत व्यापार बंद की राजधानी में व्यापारियों ने तैयारियां तेज की *हिंद नगर, एलडीए, आशियाना, निशातगंज, कपूरथला, भूतनाथ, पत्रकार पुरम, विधानसभा रोड ,केंट रोड, उदय गंज , सदर, जूते वाली गली, गड़बड़झाला, मेडिकल कॉलेज, नक्खास ,फूल बाग सहित कई बाज़ारो में आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों से संपर्क करके “भारत व्यापार बंद” में अपना व्यापार बंद रखने की अपील की *व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने नरही, जनपथ मार्केट, हलवासिया, हजरतगंज में व्यापारियों से भारत व्यापार बंद में शामिल होने की अपील की तथा व्यापारी नेताओं से संपर्क किया
*27 सितंबर को लखनऊ युवा आदर्श व्यापार मंडल के बैनर तले राजधानी के युवा व्यापारी भारत व्यापार बंद की जागरूकता के लिए निकालेंगे बाइक रैली
* 28 सितंबर को हजारों व्यापारी पैदल मार्च निकालकर राजधानी में करेंगे विरोध प्रदर्शन *अभी नहीं जागा व्यापारी समाज तो रिटेल व्यापार बचाना मुश्किल होगा :संजय गुप्ता *व्यापारी हितों की रक्षा के लिए बंद को सफल बनाएं व्यापारी: संजय गुप्ता
* ई-कॉमर्स और रिटेल व्यापारियों के लिए देश में नीति बनाई जाए: संजय गुप्ता
*28 सितंबर के के भारत व्यापार बंद की तैयारियां राजधानी में तेज हुई, राजधानी के व्यापारी पूरी ताकत से भारत व्यापार बंद में जुटे,मंगलवार को आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शहर की लगभग 70 बाजारों में अलग-अलग पदयात्राएं निकाली और व्यापारियों से बंदी में शामिल होने की अपील की तथा वालमार्ट फ्लिपकार्ट डील से होने वाले नुकसान एवं प्रभाव की जानकारी दी, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने हलवासिया मार्केट, हिंद नगर, जनपथ मार्केट, हजरतगंज, एलडीए, आशियाना, बर्लिंगटन, कैंट रोड,पर व्यापारी नेताओं से संपर्क कर उनसे व्यापारी हितों की रक्षा के लिए भारत व्यापार बंद में शामिल होने की अपील की तथा दुकान दुकान जा कर व्यापारियों से संपर्क किया, संगठन के युवा इकाई के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया 27 सितंबर को उदय गंज चौराहे से राजधानी के युवा व्यापारी भारी संख्या में बाइक रैली निकालकर भारत व्यापार बंद के लिए व्यापारियों को जागरूक करेंगे ,संगठन महामंत्री संजय त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया बंदी के दौरान राजधानी के सभी बाजारों के व्यापारी और पदाधिकारी लालबाग सुपर मार्केट से विशाल पैदल मार्च निकालेंगे तथा प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर देश के रिटेल व्यापार को बचाने की मांग करेंगे एलडीए बाजार के अध्यक्ष अनुराग सिंह ,हिन्द नगर बाजार में अध्यक्ष बलदेव सिंह लाठी, सालेहनगर में धीरज गुप्ता, पत्रकार पुरम में आनंद रस्तोगी , कंचना बिहारी मार्ग पर जितेंद्र टंडन, आर के रावत ,कैंट रोड पर व्यापारी नेता हरजिंदर सिंह और संजय त्रिवेदी, फूल बाग में मोहम्मद काशिफ ,फैज़ाबद रोड पर इकबाल हसन और सोनू अग्रवाल, भूतनाथ पर सुनील विज, नकपूरथला पर संजय कीर्ति, पुरनिया बाजार राकेश गुप्ता, मेडिकल कॉलेज में मोहम्मद राशिद, नक्खास में मोहम्मद शोएब के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाल कर पदाधिकारियों ने व्यापारियों को भारत बंद में शामिल होने के लिए जागृत किया- संजय गुप्ता

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी में अलकनंदा क्रूज का उद्घाटन किया

Posted on 02 September 2018 by admin

मुख्यमंत्री क्रूज से प्रधानमंत्री के सांसद आदर्श ग्राम डोमरी पहुंचे

आने वाले समय में गंगा में मालवाहक जहाज भी चलने लगेंगे: मुख्यमंत्री

क्रूज के माध्यम से पयर्टक एवं काशी के लोग
गंगा विहार करते हुए काशी का विहगंम दृश्य देख सकंेगे
लखनऊ: 02 सितम्बर, 2018

press-1 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने रविवार को जनपद वाराणसी के खिड़किया घाट पर अलकनंदा क्रूज का उद्घाटन किया। वे क्रूज पर सवार होकर गंगा जी के रास्ते प्रधानमंत्री के सांसद आदर्श ग्राम डोमरी पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बदलता बनारस का उल्लेख करते हुए कहा कि अब गंगा में क्रूज की सुविधा उपलब्ध हो गई है। आने वाले समय में मालवाहक जहाज भी चलने लगेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्रूज के माध्यम से पयर्टक एवं काशी के लोग गंगा विहार करते हुए काशी का विहगंम दृश्य देख सकंेगे। देश के साथ ही विश्व के लोग भी अब गंगा की अद्भुत छटा देख सकेंगे। press-2
अलकनंदा क्रूज की लम्बाई 30 मीटर है। यह दोमंजिला है, जिसका प्रथम तल वातानुकूलित है। इसकी छत खुली है। क्रूज में 60 लोगों के लिये लग्जरी सोफे के साथ-साथ कार्यशील किचन भी है। यह क्रूज अस्सी घाट से पचगंगा घाट तक 2 घंटे तक भ्रमण करायेगा। इस पर काशी की फिल्म, घाट संस्कृति से संबंधित हिन्दी एवं अंग्रेजी में डाक्यूमेंट्री भी दिखायी जायेगी। press-4

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2018
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in