Archive | May, 2018

पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य है

Posted on 30 May 2018 by admin

झाँसी। श्री गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता उन्नयन समिति के तत्वावधान में 193वां हिन्दी पत्रकारिता दिवस पत्रकार भवन में राज्यमंत्री उ0 प्र0 श्री हरगोविन्द कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य एवम् पत्रकार भवन के अध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्र जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें पत्र-पत्रकार व पत्रकारिता के गौरव को बनाए रखने के लिए अतीत से प्रेरणा लेकर मानवीय मूल्यों से समन्वित रचनात्मक पत्रकारिता पर जोर दिया।img-20180530-wa0173
मुख्य अतिथि श्री कुशवाहा ने कहा कि पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य है, हिन्दी पत्रकारिता नहीं होती तो भारतीय जनतंत्र भी फलता-फूलता नहीं, पत्रकार को पूरे देश का चितेरा निरूपित करते हुए उन्होंने पत्रकारों से आव्हान किया कि सम्वेदना परक लेखन हमेशा प्रभावी रहेगा। उन्होंने देश की आजादी के बाद अब तक किसानों और पत्रकारों के लिए सरकार के द्वारा कोई राष्ट्रीय नीति न बनाए जाने पर चिन्ता जताई।
समारोह अध्यक्ष श्री कैलाश चन्द्र जैन ने उदन्तमार्तण्ड के सम्पादक जुगल किशोर, गणेश शंकर विद्यार्थी, विष्णु पराडकर, बालकृष्ण मिश्रा, महात्मा गांधी आदि तमाम पत्रकारों के संस्मरण सुनाते हुए पत्रकारिता की अस्मिता को बनाए रखने की अपील की।
विद्वान चिन्तक श्री नरोत्तम स्वामी ने कहा कि पत्रकार कोई वस्तु नहीं है जिसे खरीदा जा सके, निष्पक्ष और आदर्शों को लेकर की जाने वाली पत्रकारिता अमर हो जाती है।
दैनिक विश्व परिवार रायपुर के सम्पादक प्रदीप जैन ने पत्रकारों को कार्यक्रम, खेल, विज्ञापन, बाजार के साथ मानवता की वीट वाले पत्रकार भी तैयार किए जाने की अपील की।
वक्ताओं में का. हरेन्द्र सक्सेना ने पत्रकार भवन की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला तो सर्वश्री शीतल प्रसाद तिवारी, पं0 अरूण द्विवेदी, बालकृष्ण वर्मा, ए0 के0 हिंगवासिया, विमलेन्दु अरजरिया, सुदर्शन शिवहरे, डॉ0 सुनील तिवारी, डॉ0 आर0 के0 बुधौलिया, यश पाठक आदि ने हिन्दी पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं की चर्चा करते हुए किसानों और पत्रकारों के लिए राष्ट्रीय नीति बनाए जाने की जरूरत बताई।
इस अवसर पर सर्वश्री राकेश यादव, रवीश त्रिपाठी, डॉ0 जिनेन्द्र जैन, नवीन यादव, नीरज सक्सेना, शहबाज अली, वली मोहम्मद, नन्दकिशोर सविता, सुरेश चन्द्र तिवारी, मनोज रेजा, सूरज सिंह यादव, विपिन साहू, विजय कुशवाहा, रामगोपाल शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, बबलू रमैया, भगवानदास प्रजापति, हरीश वीरू, राहुल नायक, अनूप रायकवार आदि उपस्थित रहे।संचालन महामंत्री मोहन नेपाली ने एवम् आभार ज्ञापन प्रवीण कुमार जैन ने किया। अंत में स्व0 पत्रकार कांति चन्द्र सक्सेना को श्रद्धांजलि दी गई।

Comments (0)

विपक्ष का ईवीएम राग सियासी मजाक है - राकेश त्रिपाठी

Posted on 30 May 2018 by admin

लखनऊ 30 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने विपक्ष के ईवीएम राग को सियासी मजाक बताया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि हताश विपक्ष ईवीएम को बेवजह कारण बना रहा है और जनता के नकारे जाने के कारणों पर आंखे मूंद रहा है। उत्तर प्रदेश में बसपा और सपा की प्रचण्ड जीत भी ईवीएम से ही निकली थी। कई राज्यों में गैर भाजपाई सरकारें भी ईवीएम से सम्पन्न चुनावों में बनी थी लेकिन अब अपनी हार का कारण ईवीएम में तलाशना विपक्ष की हताशा है।
श्री त्रिपाठी ने अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि लैपटाप के हिमायती अखिलेश यादव आस्ट्रेलिया से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर लौटे है फिर भी सपा मुखिया का टेक्नोलाॅजी विरोध ना केवल आश्चर्य में डालता है, बल्कि उनकी इंजीनियरिंग की डिग्री पर संदेह भी खड़ा करता है। ईवीएम मसले पर जब निर्वाचन आयोग ने चुनौती दी थी तब सपा-बसपा-कांग्रेस समेत किसी राजनैतिक दल ने ईवीएम में छेड़छाड़ करने की हिम्मत नहीं जुटाई थी। ऐसे में अब ईवीएम का बेवजह विरोध केवल जुबानी जमाखर्च मात्र है।

Comments (0)

भाजपा 01 जून से 15 जून तक लगाएगी ग्राम चैपाल - सौदान सिंह मोदी सरकार और योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ लगेगी ग्राम चैपाल - शिव प्रकाश ग्राम चैपाल जन कल्याण के कार्यो में सहभागिता का अवसर है - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 30 May 2018 by admin

05लखनऊ 30 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई प्रदेश पदाधिकारी बैठक में 92 जिलों के 1471 मण्डलों पर 13206 ग्राम चैपालों की आगामी कार्ययोजना पर मंत्रणा हुई। राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश जी व सौदान सिंह जी ने बैठक का मार्गदर्शन किया। प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने बैठक में कार्ययोजना को विस्तार से पटल पर रखा।
राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) सौदान सिंह जी ने प्रदेश मुख्यालय पर हुई बैठक में में कहा 01 जून से 15 जून तक ग्राम चैपाल के माध्यम से प्रदेश के 13206 सेक्टरों में प्रभावी रूप से जनता के दरबार में पहुंचना है। प्रदेश के 92 संगठनात्मक जनपदों में 3500 वरिष्ठ कार्यकर्ता, जिसमें राज्य सरकार में मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष, राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, क्षेत्रीय पदाधिकारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री प्रवासी के रूप में ग्राम चैपालों में पहुंचेगे। इसके साथ ही महानगर के विधायक व प्रमुख कार्यकर्ता शहर की किसी एक बस्ती में प्रवास पर रहेंगे। प्रत्येक प्रवासी एक दिन में एक ही ग्राम चैपाल को आयोजित करेंगे, जो सायंकाल 6 बजे से रात्रि के 10 बजे तक होगी।
राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश जी ने बैठक का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि ग्राम चैपालों में उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, ओडीएफ, सौभाग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना, पेंशन, किसान ऋृण मोचन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना सहित मोदी सरकार व योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लेखा-जोखा लेकर गांव, किसान की चैखट पर पहुंचाना है। कार्यक्रम संयोजक, मण्डल अध्यक्ष व जिला संयोजक के माध्यम से स्थान का चयन करेंगे। चैपालों में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा गांवों के विकास की जनकल्याणकारी योजनाओं से अब तक वंचित पात्र लोगों की सूची तैयार करने का काम ग्राम चैपाल में किया जाएगा ताकि शीघ्र ही गरीबो को आर्थिक व सामाजिक उन्नति की योजनाओं से लाभान्वित कराया जा सके।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि ग्राम चैपालों के माध्यम से हम एक बार फिर पं0 दीन दयाल उपाध्याय के अन्त्योदय प्रण, अन्त्योदय पथ और अन्त्योदय लक्ष्य के साथ गांव की खुशहाली, गरीब की समृद्धि के लिए गरीब, वंचित, शोषित की दहलीज पर पहुंचेंगे। भाजपा का विचार है कि सरकार जनता की दहलीज पर स्वयं पहुंचे क्यों कि तभी गांव, गरीब, किसान, की समस्याओं को वास्तविक रूप में समझकर उसका निदान किया जा सकता है, इस उद्देश्य में ग्राम चैपालें सहायक होगी। मोदी जी और योगी जी सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र लेकर जनकल्याण के कार्यो में लगे है। हम सभी को इस जनकल्याण के कार्यो में सहभागी बनना है।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, शिवनाथ यादव, पद्मसेन चैधरी, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, अक्षयवर लाल गौड़, दयाशंकर सिंह, लक्ष्मण आचार्य, डा0 राकेश त्रिवेदी, बीएल वर्मा, श्रीमती रंजना उपाध्याय, सुधीर हलवासिया, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, पंकज सिंह, विद्यासागर सोनकर, सलिल विश्नोई, गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति, संतोष सिंह, अनूप गुप्ता, कौशलेन्द्र सिंह पटेल, अमर पाल मौर्य, देवेश कोरी, रामतेज पाण्डेय, प्रकाश पाल, श्रीमती अन्जुला माहौर, कामेश्वर सिंह, संजय राय, त्रयम्बक त्रिपाठी, सुब्रत पाठक, प्रदेश सहकोषाध्यक्ष मनीष कपूर, क्षेत्रीय अध्यक्ष बृज रजनीकांत माहेश्वरी, मानवेन्द्र ंिसह, सुरेश तिवारी, महेश श्रीवास्तव, डा0 धर्मेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, ब्रज बहादुर जी, रत्नाकर जी, शिवकुमार पाठक, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, संगठन मंत्री प्रद्युम्न जी व अशोक तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Comments (0)

राज्यपाल ने विधान सभा अध्यक्ष को ‘बाबूूराव विष्णु पराड़कर पत्रकारिता शिखर सम्मान’ से सम्मानित किया

Posted on 30 May 2018 by admin

011

सुरेंद्र अग्निहोत्री लखनऊः 30 मई, 2018
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज हिन्दी संस्थान के यशपाल सभागार में संस्था ‘रंग भारती’ एवं ‘अखिल भारतीय हिन्दी पत्रकार संघ’ द्वारा ‘हिन्दी पत्रकारिता दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित महिला कल्याण एवं पर्यटन मंत्री डा0 रीता बहुगुणा जोशी, विधायी एवं न्याय मंत्री श्री बृजेश पाठक, ‘रंग भारती’ एवं ‘अखिल भारतीय हिन्दी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री श्याम कुमार सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं विशिष्टजन उपस्थित थे। समारोह में राज्यपाल द्वारा श्री हृदय नारायण दीक्षित को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर ‘बाबूूराव विष्णु पराड़कर पत्रकारिता शिखर सम्मान’ से सम्मानित किया गया। रंग भारती के अध्यक्ष श्री श्याम कुमार ने राज्यपाल को इलाहाबाद का नाम पूर्व के भांति प्रयागराज करने का एक ज्ञापन भी प्रस्तुत किया।
राज्यपाल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद पत्रकारों ने देश के नवनिर्माण में जहाँ योगदान किया है वहीं आधुनिक भारत के निर्माण में उनका सहयोग सराहनीय है। पत्रकारिता में स्पर्धा होना स्वाभाविक है, किन्तु यह देखा जाता है कि एक समाचार पत्र में दूसरे समाचार पत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम की खबरों का समावेश नहीं किया जाता है और न ही ऐसे समाचार पत्र एक-दूसरे की खबर छापते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में इस तरह की अस्पृश्यता न हो इस पर पत्रकारिता जगत से जुड़े लोग विचार करें।
श्री नाईक ने कहा कि विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के बाद पत्रकारिता को चैथे स्तम्भ की मान्यता दी जाती है। पत्रकारिता के महान आदर्श और उसकी विशेषता को ध्यान में रखना चाहिए। सकारात्मक पत्रकारिता समय की मांग है अच्छी बात सामने आती हैं तो आदर्श का निर्माण होता है, किन्तु इसका यह मतलब नहीं कि सामाजिक बुराईयों को सामने न लाया जाए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता का पहला और अन्तिम लक्ष्य समाज का हित साधना होना चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि बाबूराव पराड़कर हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में एक जाना-पहचाना नाम हैं जबकि वे स्वयं मराठी भाषी थे। इससे यह पता चलता है कि हिन्दी भाषा पर सभी का समान अधिकार है। विधान सभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित एक गम्भीर लेखक और जाने-माने पत्रकार हैं, जिनके लेख समाज को दिशा देते हैं। संस्था के अध्यक्ष श्री श्याम कुमार ने श्री दीक्षित को सम्मानित करने का निर्णय लिया जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मान से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।
विधान सभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि पत्रकारिता में राष्ट्रीय भाव के संवर्धन का प्रयास होना चाहिए। हमारे देश की पत्रकारिता की सोच और आदर्श विदेश की पत्रकारिता से श्रेष्ठ है। पत्रकारिता का सम्मान इसलिये होता है क्योंकि उसका उद्देश्य सूचना के साथ ज्ञान देना भी है। स्वतंत्रता के बाद पत्रकारिता में भी बदलाव आया है। समाज को सुचालक बनाये रखने के भाव की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से भविष्य का भारत गड़ने में सहयोग करें।
मंत्री डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि पत्रकारिता का आजादी में जो योगदान है वह अविस्मरणीय है। पत्रकारिता केवल रोजी-रोटी नहीं बल्कि प्रतिभा को प्रदर्शित करने का साधन भी है। उन्होंने कहा कि जो आज पवित्रता से लिखा जायेगा वही कल का इतिहास बनेगा।
मंत्री श्री बृजेश पाठक ने कहा कि नारद जी ने संवाददाता के रूप में अहम भूमिका निभाई है। पत्रकार जीवनभर संघर्ष करते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों के प्रति संवेदनशील है।
कार्यक्रम में ‘अखिल भारतीय हिन्दी पत्रकार संघ’ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री श्याम कुमार ने स्वागत उद्बोधन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
——

Comments (0)

भाजपा प्रदेश मुख्यालय के जनसहयोग केन्द्र पर हुआ जनसमस्याओं का समाधान

Posted on 29 May 2018 by admin

16लखनऊ 29 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में जनसहयोग केन्द्र पर प्रत्येक मंगलवार को जनसमस्या निराकरण के अनवरत क्रम में कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री, एस.पी. सिंह बघेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 राकेश त्रिवेदी व सुधीर हलवासिया एवं प्रदेश मंत्री त्रयम्बक त्रिपाठी जनता के दरबार में उपस्थित रहे। जनसमस्याओं के समाधान में कैबिनेट मंत्रियों द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा संबंधित विभागों के पास समस्याओं को निस्तारण के लिए भेजा गया। कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण गुण-दोष के आधार पर किया जा रहा है। अधिकतर लोग पुलिस, स्थानीय प्रशासन, प्रधानमंत्री आवास, छात्रवृत्ति से सम्बन्धित समस्याएं लेकर जनसहयोग केन्द्र में पहुॅचे। सरकार सबका साथ-सबका विकास के ध्येय पथ पर आगे बढ़ रही है। प्रदेश के बहुत से जिलों से लोग समस्याएं लेकर जनसहयोग केन्द्र पहुॅचे। अधिकांश समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सरकार और संगठन समन्वित रूप से जनता की खुशहाली के काम में लगे हैं।

Comments (0)

केन्द्र सरकार नये भारत की दिशा में अग्रसर सरकार के चार साल-बदलते भारत की तस्वीर - राजनाथ सिंह

Posted on 29 May 2018 by admin

29-may-pix-by-indresh-10सुरेंद्र अग्निहोत्री ,लखनऊ, 29.05.2018।
नये भारत की दिशा में हम कई कदम आगे बढ़ चुके हैं, पिछले चार वर्षो में हुये कार्यों ने देश की अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर शीर्ष सात में ला दिया है तथा सर्वेक्षण अनुमानो में बताया गया है कि अगामी कुछ वर्षो में देश टाप-थ्री में शामिल हो जायेगा। देश की आर्थिक ताकत काफी बढ़ी है । डालर, कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी से थोड़ा संकट पैदा हुआ है किन्तु सरकार कीमतों को काबू में लाने के लिये गंभीर प्रयास कर रही है। हम पूरी तरह आश्वस्त हैं क्योंकि विदेशी मुद्रा का भण्डार 400 मिलियन डालर से अधिक है । इस समय पूरे विश्व में भारत डवेज ।सजतंबजपअम क्मेजपदंजपवद बन चुका है।
केन्द्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने केन्द्र सरकार के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में लखनऊ में आयोजित प्रेस सम्मेलन को संबोधित करते हुये उक्त जानकारी दी, गृहमंत्री ने कहा कि बुनियादी संसाधन विकास क्षेत्र में 2014 से 2018 के बीच काफी बल दिया गया है। वर्ष 2040 आते - आते देश में 4-5 ट्रिलियन डालर का विनिवेश अकेले मूलभूत संसाधन विकास क्षेत्र में होगा। एक्सप्रेस राजमार्ग क्षेत्र में प्रतिदिन 27 कि.मी. का निर्माण हो रहा है। ग्रामीण सड़क सम्पर्क में काफी तेजी से काम हुआ है पहले 56 प्रतिशत गांवो मंे सम्पर्क मार्ग था जो पिछले चार वर्षो में बढ़कर 82 प्रतिशत हो गया है। भारत में मोबाइल क्रंाति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी रहे हैं । जनधन योजना - आधार - मोबाइल ;श्रम्डद्ध के उपयोग से 20 करोड़ उपभोक्ताओं को डी0बी0टी0 का लाभ मिल रहा है । लीकेज की संभावना समाप्त हो गई है। प्रधानमंत्री जी सशक्त, स्वावलंबी भारत बनाना चाहते हैं।
केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि किसान जब तक धनवान नहीं होगा तब तक देश धनवान नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है सन् 2022 आते-आते कृषकों की आमदनी दोगुना कर देंगे। न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ायेेगे, सिंचाई की सुविधा बढ़ायंेगे, खाद की कीमत कम करेंगे। ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए 14 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है।29-may-pix-by-indresh-13
आयुष्मान स्वास्थ्य योजना विश्व की पहली अनूठी स्वास्थ्य रक्षा योजना है जिसमें पाॅच लाख तक कवर दिया गया है। इस योजना से भी सरकार के कार्यो का अनुमान लगाया जा सकता है। वर्तमान केन्द्र सरकार ने पूरी ईमानदारी और साफ नीयत से विकास और सुशासन पारदर्शी व्यवस्था की जमीन तैयार की है ।
आर्थिक अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे हैं, भगोड़े अपराधियों की वैदेशिक सम्पत्ति भी जब्त होगी। चार वर्षो के कार्यकाल में किसी मंत्री के दामन पर भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा है ।
लखनऊ में मीडिया से बातचीत करते गृहमंत्री ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा में अच्छी कामयाबी हासिल हुयी है। सुरक्षा का माहौल सुधरा है। पूर्वीत्तर भारत में अफ्पसा को मेघालय से हटा लिया गया है, त्रिपुरा से पहले प्रभावित जिलों की संख्या 76 से घटकर 58 हो गई है। घटनाओं मे 36 प्रतिशत की कमी आयी है। केन्द्रीय सशस्त्र बलोें के शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ देने का प्रावधान किया गया है। आंतरिक सुरक्षा क्षेत्र में सौ प्रतिशत पुलिस थाने ब्ब्ज्छै के दायरे में लाये गये है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए नये कदम उठाये गये हैं। प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मे राशि बढ़ा दी गई है ।
ई-वीसा की सुविधा 165 देशांे को उपलब्ध करायी गई है इससे पर्यटकों का आगमन और राजस्व बढ़ा है। शत्रु सम्पत्ति अधिनियम में संशोधन किया गया है इससे एक लाख करोड़ से अधिक की सम्पत्ति कब्जे में लेनी है।
केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि चुनी हुई सरकार जनता के प्रति जवाबदेह होती है अतः चार साल के काम काज की रिपोर्ट जनता के सामने प्रस्तुत है। पत्रकार सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

Comments (0)

समाज के अंतिम छोर पर खडे़ प्रत्येक व्यक्ति को घरेलू गैस कनेक्शन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा- मनीष शुक्ल

Posted on 29 May 2018 by admin

लखनऊ 29 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की तारीफ करते हुए कहा है अब समाज के अंतिम छोर पर खडे़ प्रत्येक व्यक्ति को घरेलू गैस कनेक्शन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने मंगलवार को यहां कहा कि मोदी सरकार के अस्तित्व में आने के बाद से लगातार गरीब, असहाय, अनुसूचित वर्ग और पिछड़ों की चिंता की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 8 करोड़ गैस कनेक्शन देने की घोषणा की है। मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि अब केवल ठच्स् परिवारों को ही नहीं बल्कि जितने भी दलित, पिछड़े और अति पिछड़े परिवार होंगे उनको मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाएगा। बशर्ते उनके पास पहले से गैस कनेक्शन ना हो। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना की सफलता को देखते हुए ही प्रधानमंत्री मोदी ने 5 करोड़ से बढ़ाकर 8 करोड़ कनेक्शन देने की घोषणा की है। इसके साथ ही मोदी सरकार ने इस योजना के लिए पर्याप्त धन संबधित विभाग को मुहैया करा दिया है। बजट में मोदी सरकार ने 3200 करोड रुपए की धनराशि इसके लिए आवंटित कर दी है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार की स्पष्ट नीति है कि समाज के निचले तबके के लोगों को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, उनका विकास होना चाहिए और वह देश के विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें। भाजपा प्रवक्ता श्री शुक्ला ने कहा भारतीय जनता पार्टी और मोदी व सरकार योगी सरकार लगातार अनुसूचित जाति और पिछडों वंचितो के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने सपा-बसपा से सवाल पूछा कि पिछड़ो व अनुसूचित वर्ग के लिए क्या किया? मेरा स्पष्ट कहना है कि बसपा ने सिर्फ वोटों की राजनीति की, दलित वोट बैंक को उन्होंने बेचा और समाजवादी पार्टी ने पिछड़े के नाम पर पिछड़ों के वोट बैंक को बेचने का काम किया। सत्ता में रहे, खुद का विकास किया और दलित और पिछड़े जस के तस स्थिति में ही जूझते रहे।
भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में सबका साथ-सबका विकास का नारा चरितार्थ होता है। मोदी सरकार बिना जाति, धर्म, पंथ व लैंगिक भेदभाव के गांव, गरीब, किसान, नौजवान की खुशहाली के काम में लगी है। गरीब की रसोई को धुए से मुफ्त करना, हर घर में शौचालय बनवाना देखने में छोटे-छोटे काम हो सकते है लेकिन यह आन्दोलन बदलते भारत की तस्वीर प्रस्तुत कर रहे है। गरीबो की जिंदगी में परिवर्तन करके मोदी सरकार ने युग परिवर्तन का शंखनाद किया है। मोदी जी गांव, गरीब किसान, की दशा सुधारकर भारत को समृद्धि की दिशा में आगे ले जा रहे है।

Comments (0)

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने सीबीएसई की 10वीं में सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उत्तर प्रदेश की बेटियों की उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त किया, परिजनों को फोन पर दी बधाई

Posted on 29 May 2018 by admin

लखनऊ 29 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने सीबीएसई बोर्ड के 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को शुभकामनाए देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उत्तर प्रदेश की दो बेटियांे द्वारा संयुक्त रूप से 10वीं में टाॅप करने पर डा0 पाण्डेय ने कहा कि बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल व शामली की नंदनी गर्ग ने पूरे प्रदेश को गौरवान्ति किया है। बेटियों की उपलब्धियां ही मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान को बल प्रदान करती है। उ0प्र0 की बेटियों रिमझिम व नंदनी की सफलता पर उनके माता-पिता एवं गुरूजनों का भी अभिनंदन। अपाला, और गार्गी जैसी विदुषी महिलाओं की परम्परा की शास्वत संवाहक इन बेटियों को अनंत शुभकामनाएं।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने नंदनी गर्ग के दादा जी श्री रामबाबू गर्ग से फोन पर बात करके बेटी की उपलब्धि पर बधाई दी।

Comments (0)

अखिलेश यादव में या तो समझ की कमी या भ्रम फैला रहे है - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ईवीएम पर आरोप लगाने पर आमजन भी उड़़ता है विपक्ष का माखौल

Posted on 29 May 2018 by admin

लखनऊ 29 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश यादव की राजनीतिक समझ पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके है और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष है उन्हें बचकानी बातों से बचना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि अखिलेश जी पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके है उन्हें पता होना चाहिए कि चुनाव सरकार नहीं कराती है बल्कि चुनाव आयोग कराता है, और चुनाव आयोग निष्पक्ष संस्था है। अब ऐसे में या तो वह भ्रम फैला रहे है या उनकी समझ कम है। जिस चुनावी प्रक्रिया से वह स्वयं मुख्यमंत्री बने उसी प्रक्रिया का विरोध हार की जिम्मेदारी से बचना मात्र है। भाजपा का मानना है कि जो भी लोग मतदान से वंचित रहे है उनका विधिक आधार पर मतदान सुनिश्चित होना चाहिए। डा0 पाण्डेय ने कहा कि सरकारी बंगले का मोह अखिलेश जी से छूट नहीं रहा और वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विपरीत जा रहे है।
प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि अखिलेश यादव सहित तमाम विपक्ष चुनावी नतीजों से पूर्व ईवीएम पर दोषारोपण सहित तमाम बहानेबाजियों से रक्षात्मक वातावरण तैयार करता है जिससे नकारात्मक चुनावी परिणामों के प्रभाव से स्वयं को बचा सकें। विपक्ष द्वारा ईवीएम पर आरोप लगाने पर आमजन भी विपक्ष का माखौल उड़ाता है। भ्रष्टाचार, परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को मोदी जी की विकासवाद की राजनीति ने हासिए पर धकेल दिया है। सतत हार के बबंडर ने एक दूसरे के धुर विरोधियों को अस्तित्व रक्षा में एक टीले पर खड़ा कर दिया है। समाजवाद, पिछड़े, गरीब, दलितों की हमदर्दी का ढोल पीटने वाले लोग सरकारी बंगलों के ऐशो आराम को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाबजूद छोड़ने में आनाकानी कर रहे है।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि भाजपा की लोकतंत्र में पूर्ण आस्था है और मजबूत तथा प्रभावी लोकतंत्र के लिए भाजपा संकल्पित है। भाजपा की राजनीति देश में गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा, सामाजिक असमनानता, अस्पृश्यता, के विरूद्ध है और कांगे्रस-सपा-बसपा सहित पूरा विपक्ष भाजपा के विरूद्ध है। सपा-बसपा व कांग्रेसी युति ने विगत पन्द्रह वर्षो में प्रदेश के भाग्य में बदहाली लिख दी थी, गुण्डे, अपराधियों, मनचलो और माफियाओं के भय से प्रदेश का जनमानस डरा और सहमा हुआ था। योगी सरकार में कानून का राज स्थापित हुआ। सख्त कानून व्यवस्था, किसानों की आर्थिक, समृद्धि को संकल्पित सरकार आज प्रदेश की खुशहाली के लिए काम कर रही है। वहीं मुद्दा विहीन विपक्ष सिर्फ भाजपा, विरोध की राजनीति पर आमादा है।

Comments (0)

अच्छी सड़के होने पर देश विकसित होता है - मनीष शुक्ला

Posted on 28 May 2018 by admin

लखनऊ 28 मई 2018, अच्छी सड़के होेने पर देश विकसित होता है न कि देश के विकसित होने पर सड़के अच्छी होती है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन हो जाने से पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली हरियाणा तक की यात्रा सुगम होगी, समय की बचत होगी साथ-साथ प्रदूषण में कमी आएगी। उक्त उद्गार भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।
प्रदेश प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश में सड़को का जाल बिछाने के लिए प्रदेश की जनता की तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा कि जहां सोनिया-राहुल की सरकार में प्रतिदिन 12 किलोमीटर सड़क बनती थी वहीं आज 27 किलोमीटर प्रतिदिन सड़क बन रही है। पिछले 4 वर्षो में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 3 लाख करोड़ की लागत से 28000 किमी सड़क का निर्माण किया।
श्री शुक्ल ने बताया कि ईस्टन पेरिफरल एक्सप्रेस-वे की लम्बाई 135 किमी. की है जिसे 500 दिन में 11 हजार करोड़ रूपये की लागत से बनाया गया। इस एक्सप्रेस-वे को बनाते समय प्रदूषण कम हो इसके लिए पूरे मार्ग में 2.5 लाख पेड़ लगाया गया है। 4000 किलोवाट ऊर्जा उत्पादन के लिए 8 सौर ऊर्जा संयत्र भी मार्ग में लगाये गये है।
श्री शुक्ल ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार यातायात के सभी माध्यमों का विकास कर रही है। जल, थल और वायु तीनों माध्यमों का आधुनिकरण किया जा रहा है। समाज के अन्तिम छोर पर खड़ा व्यक्ति भी आधुनिक यातायात माध्यमों का प्रयोग कर सके इसके लिए सरकार यात्रा व्यय भी कम कर रही है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2018
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in