लखनऊ 29 मई 2018, भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की तारीफ करते हुए कहा है अब समाज के अंतिम छोर पर खडे़ प्रत्येक व्यक्ति को घरेलू गैस कनेक्शन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने मंगलवार को यहां कहा कि मोदी सरकार के अस्तित्व में आने के बाद से लगातार गरीब, असहाय, अनुसूचित वर्ग और पिछड़ों की चिंता की जा रही है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 8 करोड़ गैस कनेक्शन देने की घोषणा की है। मोदी सरकार ने फैसला लिया है कि अब केवल ठच्स् परिवारों को ही नहीं बल्कि जितने भी दलित, पिछड़े और अति पिछड़े परिवार होंगे उनको मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया जाएगा। बशर्ते उनके पास पहले से गैस कनेक्शन ना हो। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना की सफलता को देखते हुए ही प्रधानमंत्री मोदी ने 5 करोड़ से बढ़ाकर 8 करोड़ कनेक्शन देने की घोषणा की है। इसके साथ ही मोदी सरकार ने इस योजना के लिए पर्याप्त धन संबधित विभाग को मुहैया करा दिया है। बजट में मोदी सरकार ने 3200 करोड रुपए की धनराशि इसके लिए आवंटित कर दी है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार की स्पष्ट नीति है कि समाज के निचले तबके के लोगों को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, उनका विकास होना चाहिए और वह देश के विकास की मुख्यधारा से जुड़ सकें। भाजपा प्रवक्ता श्री शुक्ला ने कहा भारतीय जनता पार्टी और मोदी व सरकार योगी सरकार लगातार अनुसूचित जाति और पिछडों वंचितो के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने सपा-बसपा से सवाल पूछा कि पिछड़ो व अनुसूचित वर्ग के लिए क्या किया? मेरा स्पष्ट कहना है कि बसपा ने सिर्फ वोटों की राजनीति की, दलित वोट बैंक को उन्होंने बेचा और समाजवादी पार्टी ने पिछड़े के नाम पर पिछड़ों के वोट बैंक को बेचने का काम किया। सत्ता में रहे, खुद का विकास किया और दलित और पिछड़े जस के तस स्थिति में ही जूझते रहे।
भारतीय जनता पार्टी की सरकारों में सबका साथ-सबका विकास का नारा चरितार्थ होता है। मोदी सरकार बिना जाति, धर्म, पंथ व लैंगिक भेदभाव के गांव, गरीब, किसान, नौजवान की खुशहाली के काम में लगी है। गरीब की रसोई को धुए से मुफ्त करना, हर घर में शौचालय बनवाना देखने में छोटे-छोटे काम हो सकते है लेकिन यह आन्दोलन बदलते भारत की तस्वीर प्रस्तुत कर रहे है। गरीबो की जिंदगी में परिवर्तन करके मोदी सरकार ने युग परिवर्तन का शंखनाद किया है। मोदी जी गांव, गरीब किसान, की दशा सुधारकर भारत को समृद्धि की दिशा में आगे ले जा रहे है।