Archive | November 17th, 2017

मतदान कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Posted on 17 November 2017 by admin

नगर निगम में 235 व नगर पंचायतों में 12मतदान कार्मिको ने अपने मताधिकार का प्रयोग बैलेट पेपर से किया-
img-20171117-wa0057 लखनऊ-17 नवम्बर,2017। स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में पीठासीन अधिकारियों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है,अतः इसको दृष्टिगत रखते हुए पीठसीन अधिकारियों का यह दायित्व है कि वह प्रशिक्षण प्राप्त करते समय त्रुटिरहित चुनाव कराने के प्रत्येक बिन्दु को भलीभाॅित समझ लें, जिससे आगामी 26 नवम्बर ,2017 को जनपद की नगर निगम एवं नगर पंचायतों हेतु होने वाली मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से सम्पन्न हो सके। यह विचार आज डा0राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के सभागार एवं कक्ष पर दो पालियों में आयोजित पीठासीन अधिकारियों/ंसमस्त मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी श्री जितेन्द्र मोहन सिंह ने व्यक्त किये।
उन्होने बताया कि मतदान पार्टियाॅ एक दिन पूर्व ही अपने अपने मतदान स्थल पर पहुॅचकर वहीं रात्रि में रूककर निर्वाचन सम्बन्धी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लेगें जिससे निर्धारित तिथि व समय पर मतदान आरम्भ हो सके। उन्होने मतदान कर्मियो को बताया कि चैलेन्ज वोट तथा टेन्डर वोट, डलवाने की प्रक्रिया क्या होगी इसके अलावा यदि किसी की उम्र कम लग रही है और वह मतदाता है तो उससे किस घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कराने होंगे। उन्होने बताया कि निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति,जारी की मतदाता पर्चियों का लिफाफा टेन्डर वोट जो पड़े और जो बचे तथा मतदाता रजिस्टर आदि सील किये जाॅएगें। इसी प्रकार पेपर सील,स्ट्रिप सील, मतदाता सूचियाॅ, नेत्रहीन व अशक्त वोट, आयु सम्बन्धी घोषणा तथा चैलेन्ज वोट आदि के लिफाफे भी जमा होगें । ई0वी0एम0 मशीन/मतपत्र पेटिका राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुचारू रूप से सील की जाएगी।
निर्वाचन में लगे मतदान कार्मिको के मतदान के लिए प्रशिक्षण स्थल पर ही जोनवार बूथ बनाये गये थे जहां पर मतदान कार्मिको ने प्रशिक्षण के दौरान बैलेट पेपर से अपना मतदान किया। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि नगर निगम में 235 तथा नगर पंचायत बी0के0टी0 में 09 व गोसाईगंज में 03 कार्मिको ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
प्रशिक्षण के दौरान सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री आर0के0गौतम रजिस्ट्रार वक्फ, श्री आर0डी0यादव उप निदेशक पिछडा वर्ग कल्याण, श्री अनिल सिंह जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, डा0डी0के0 वर्मा जिला उद्यान अधिकारी द्वारा डा0 राम मनोहर लोहिया विधि विश्व विद्यालय के सभागार में ई0वी0 एम0 मशीन की बारिकियों को विस्तार से समझाया गया कि सेट बटन, क्लियर बटन, टोटल बटन तथा क्लोज बटन का क्या काम है। सभागार के ग्राउण्ड फ्लोर में पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी प्रथम के प्रयोगात्मक प्रशिक्षण के लिए 60 चैम्बर बनाये गये थे जहां पर 20-20 की संख्या में मतदान अधिकारियों ने मास्टर ट्रेनर से ई0वी0एम0 मशीन का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री श्रीप्रकाश गुप्ता, प्रभारी अधिकारही बैलेट/जिला विकास अधिकारी श्री पी0के0सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

Comments (0)

भाषण का तीव्र विरोध तथा निन्दा की है

Posted on 17 November 2017 by admin

लखनऊ 17 नवम्बर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) राज्य मंत्रि परिषद
उ0प्र0 ने बाराबंकी में नगर निकाय के चुनावी सभा में निवर्तमान चेयरमैन भाजपा
प्रत्याशी शशि श्रीवास्तव के पति और भाजपा नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव
द्वारा मंच से मुसलमानों के लिए खुलेआम धमकीपूर्ण भाषण का तीव्र विरोध तथा
निन्दा की है।
माकपा मंत्रि परिषद ने कहा है कि यह चुनाव आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन है
साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का संविधान विरोधी चरित्र का भी द्योतक
है। आश्चर्य की बात है कि भाजपा नेता का धमकीपूर्ण भाषण उस समय दिया गया जब
मंच पर प्रदेश सरकार के दो मंत्री भी मौजूद थे।
माकपा ने मांग की है कि मुसलमानों को धमकीपूर्ण भाषण देने वाले भाजपा नेता
रंजीत बहादुर श्रीवास्तव के खिलाफ फौरन कार्यवाही की जाय और आचार संहिता के
घोर उल्लंघन करने के लिए भाजपा प्रत्याशी शशि श्रीवास्तव के खिलाफ भी
कार्यवाही की जाय। माकपा नगरीय निकाय चुनाव आयोग उ0प्र0 के यहां भी इसकी
शिकायत दर्ज करायेगी।

Comments (0)

मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत अध्ययनरत्् छात्रों को स्वादिष्ट एवं पोषणयुक्त ताजा भोजन उपलब्ध कराने हेतु समस्त विद्यालयों में शत-प्रतिशत गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अभियान चलाया जाये: मुख्य सचिव

Posted on 17 November 2017 by admin

प्रदेश में 01 लाख 68 हजार संचालित विद्यालयों में मात्र अभी तक 71 प्रतिशत
स्कूलों में गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध, अन्य विद्यालयों में भी
गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मुख्य सचिव ने दिये निर्देश

मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत लाभान्वित होने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों
की भी भागीदारी स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित कराकर निर्धारित दिनवार मेन्यू
के अनुसार बेहतर भोजन उपलब्ध कराया जाये: राजीव कुमार

लखनऊ: 16 नवम्बर, 2017

dsc_6724उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं प्रदेश के समस्त राजकीय, परिषदीय एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संचालित मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत अध्ययनरत्् छात्रों को स्वादिष्ट एवं पोषणयुक्त ताजा भोजन उपलब्ध कराने हेतु विद्यालयों में शत-प्रतिशत गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 01 लाख 68 हजार संचालित विद्यालयों में मात्र अभी तक 71 प्रतिशत स्कूलों में गैस कनेक्शन की उपलब्ध सुविधा होने केे फलस्वरूप अन्य अवशेष 29 प्रतिशत विद्यालयों में भी गैस कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश में नामांकित 1.78 करोड़ छात्रों की विद्यालयों में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुये मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत लाभान्वित कराने के सार्थक प्रयास सुनिश्चित करायें जायें। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता का भी समय-समय पर उच्चाधिकाारियों द्वारा निरीक्षण अवश्य सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत लाभान्वित होने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की भी भागीदारी स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित कराकर निर्धारित दिनवार मेन्यू के अनुसार बेहतर भोजन उपलब्ध कराया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण की प्रबन्धकारिणी समिति की 22वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 03 माह में मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों का वाह्य मूल्यांकन भी कराकर और बेहतर ढ़ंग से योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराकर अधिक से अधिक पात्र लोगों को लाभान्वित कराया जाये।
श्री राजीव कुमार ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में भारत सरकार से प्राप्त धनराशि का उपयोग समय से न होने के कारण परिवर्तन लागत की दरों में वृृद्धि के सापेक्ष 865.99 लाख रूपये अतिरिक्त धनराशि भारत सरकार को तत्काल समर्पित करने पर अपनी सहमति प्रदान करते हुये कहा कि भविष्य में भारत सरकार से प्राप्त धनराशि का उपयोग समय से सुनिश्चित कराया जाये ताकि जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में और अधिक तेजी आ सके और अधिक से अधिक पात्र लोग लाभान्वित हो सकें।
बैठक में अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा श्री राज प्रताप सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

बसपा सुप्रीमों का भ्रातप्रेम बसपा की पटकथा का अंतिम अध्याय - डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 17 November 2017 by admin

लखनऊ 16 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सुप्रीमों की परिवारवादी परिभाषा को हास्यास्पद बताते हुए राजनीतिक अवनति के साथ वैचारिक पराभव बताया। प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि बसपा सुप्रीमों को पूरी पार्टी में अपने भाई के अतिरिक्त कोई भी ईमानदार कार्यकर्ता ही नहीं मिला? बहिन जी को पूरी पार्टी में अपने भाई के अतिरिक्त सभी बिकाऊ और संदेहास्पद ही दिखे।
डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने पत्रकारों द्वारा बसपा सुप्रीमों के बयान पर पूछें गए प्रश्न के जबाव में कहा कि बसपा सुप्रीमों द्वारा पार्टी में नेतृत्व शून्यता की स्वीकारोक्ति और जोड़-तोड़ के गठबंधन की इच्छा के प्रकटीकरण से बसपा का यथार्थ समझा जा सकता है। पार्टी में नेतृत्व शून्यता की पूर्ति हेतु अपने भाई का चयन राजनीतिक पराभव है, आने वाले समय में बसपा इतिहास की बात होगी।
श्री पाण्डेय ने कहा कि दलितों को वोट बैंक मानकर उनके वोटों का सौदा धन्नासेठों से करके टिकिट बेचने वाली बहिन जी की धनलोलुपता को दलित वर्ग अच्छी तरह जान चुका है। 2012, 2014 और 2017 के चुनावों में जनता द्वारा नकारी जा चुकी बसपा सुप्रीमों जातिवादी, तुष्टीकरण, विघटनकारी, परिवारवादी घृणित राजनीति के साथ आज भी काम कर रही है। वर्तमान निकाय चुनाव और आने वाले लोकसभा चुनाव बसपा के अस्तित्व को समाप्त कर देंगे। आय से अधिक सम्पत्ति से विपत्ती की ओर बढेगें भाई बहन।
श्री पाण्डेय ने कहा कि अपने भाई की ताजपोशी की तैयारी शुरू कर चुकी बसपा सुप्रीमों को सपा व कांगे्रस के परिवारवाद पर बोलने का हक नहीं है। तीनों का ही एजेण्डा है भ्रष्टाचार, परिवारवाद, का पोषण और भाजपा विरोध। भाजपा और मीडिया को कोसने से बहिन जी के दिन बहुरने वाले नहीं है। दलित भाई भलीभांति दलित शोषण की सपा-बसपाई जुगलबंदी को समझ चुके है और अब वह अन्त्योदय पथ पर भाजपा के साथ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश जातिवाद, भ्रष्टाचार, अपराध, तुष्टीकरण और वंशवाद की राजनीति के समापन के लिए निकल पड़ा है। निकाय चुनाव के नतीजे सपा-बसपा-कांग्रेस के अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगा देंगे। कांग्रेस और सपा के युवराजों को जनता ने नकार दिया है, वंशवाद के विरूद्ध जनता का जनादेश है। अब बसपा सुप्रीमों का भ्रातप्रेम बसपा की पटकथा का अन्तिम साबित होगा।

Comments (0)

प्रवास कार्यक्रम

Posted on 17 November 2017 by admin

लखनऊ 16 नवम्बर 2017, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 नवम्बर को गाजीपुर एवं उपमुख्यमंत्री डा0ॅ दिनेश शर्मा बलरामपुर, श्रावस्ती और लखीमपुर-खीरी जिलों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विजय उद्घोष करेेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 नवम्बर को अपरान्ह 2 बजे लंका मैदान गाजीपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा 17 नवम्बर को प्रातः 11 बजे नार्मल विद्यालय उतरौला बलरामपुर, दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान भिन्गा श्रावस्ती, अपरान्ह 2 बजे पब्लिक इण्टर कालेज गोला लखीमपुर एवं अपरान्ह 2ः30 बजे धर्मशाला मैदान मोहम्मदी लखीमपुर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

Comments (0)

‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है’ उद्घोष के 101 वर्ष पूर्ण होने पर 29 एवं 30 दिसम्बर को लखनऊ में होगा भव्य आयोजन

Posted on 17 November 2017 by admin

भाषण एवं गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करेंगे राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री
—–
लखनऊः 16 नवम्बर, 2017
aks_8424उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आगामी 29 एवं 30 दिसम्बर, 2017 को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के अजर-अमर उद्घोष वाक्य ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा’, के 101 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भव्य आयोजन किया जायेगा तथा एक आकर्षक स्मारिका भी प्रकाशित की जायेगी।
आयोजन को लेकर आज राजभवन में राज्यपाल श्री राम नाईक की उपस्थिति में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संजय अग्रवाल, प्रमुख सचिव सूचना श्री अवनीश अवस्थी, राज्यपाल की प्रमुख सचिव सुश्री जूथिका पाटणकर, निदेशक सूचना श्री अनुज कुमार झा तथा विशेष सचिव सूचना श्री आर0पी0 सिंह उपस्थित थे। 29 दिसम्बर, 2017 को लखनऊ में भाषण, गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा के छात्र-छात्रायें प्रतिभाग करेंगे। 30 दिसम्बर, 2017 को सचिवालय के तिलक हाॅल में मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सम्मिलित होंगे तथा युवा विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल के सुझाव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमर उद्घोष वाक्य ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’ के 101 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य समारोह आयोजन का निर्णय लिया था।
कार्यक्रम की प्रस्तावित रूपरेखा के अनुसार महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं प्रखर राष्ट्रवादी विचारक लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के उद्घोष ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा’ विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता हेतु 29 राज्य विश्वविद्यालयों के 10 ग्रुप बनाये जायेंगे। प्रत्येक विश्वविद्यालय द्वारा स्वयं से सम्बद्ध शासकीय, अशासकीय एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में उक्त विषय पर भाषण प्रतियोगिता कराई जायेगी। विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक ग्रुप से उत्कृष्टतम भाषण देने वाले एक विद्यार्थी का चयन किया जायेगा। इस प्रकार 10 छात्र चयनित किये जायेंगे। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 30 दिसम्बर, 2017 को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। समस्त राज्य विश्वविद्यालय 10 दिसम्बर, 2017 तक प्रतियोगितायें सम्पन्न करावाकर उत्कृष्टतम छात्र/छात्रा का नाम 15 दिसम्बर, 2017 तक उत्तर प्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद को प्रेषित करेंगे, जिसे आयोजन के मानीटरिंग एवं संयोजन हेतु नामित किया गया है। राज्यपाल ने यह भी सुझाव दिया कि इस आयोजन में केन्द्रीय विश्वविद्यालयों को भी शामिल किया जाये।
कार्यक्रम में 29 दिसम्बर, 2017 को प्रदेश के 11 मण्डलों के जनपदों में ‘श्रीमद्भागवत रहस्य’ पर आधारित गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रदेश के सभी बोर्डो द्वारा संचालित राजकीय, सहायता प्राप्त एवं वित्त विहीन विद्यालयों तथा सी0बी0एस0ई0 एवं आई0सी0एस0ई बोर्ड के छात्र-छात्रा प्रतिभाग करेंगे। मुख्य प्रतियोगिता से पूर्व 11 से 15 दिसम्बर, 2017 के मध्य मण्डलीय प्रतियोगिता तथा 28 से 29 दिसम्बर, 2017 की अवधि में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होना तय हुआ है। प्रत्येक आयोजन मण्डल से चयनित एक उत्कृष्ट गायक का नाम 20 दिसम्बर, 2017 तक संबंधित मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को प्रेषित किया जायेगा।
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा गायन प्रतियोगिता आयोजित होने वाले जनपदों में (1) गोरखपुर (गोरखपुर एवं बस्ती मण्डल के जनपद), (2) फैजाबाद (फैजाबाद एवं देवीपाटन मण्डल के जनपद), (3) लखनऊ (लखनऊ मण्डल के जनपद), (4) इलाहाबाद (इलाहाबाद मण्डल के जनपद), (5) वाराणसी (वाराणसी, आजमगढ़ एवं मिर्जापुर मण्डल के जनपद), (6) झांसी (झांसी एवं चित्रकूट मण्डल के जनपद), (7) कानपुर (कानपुर मण्डल के जनपद), (8) आगरा (आगरा एवं अलीगढ़ मण्डल के जनपद) (9) मेरठ (मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल के जनपद) (10) मुरादाबाद (मुदाराबाद मण्डल के जनपद), (11) बरेली (बरेली मण्डल के जनपद) हैं।
इस अवसर पर जारी होने वाली स्मारिका में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक से संबंधित लेख एवं चित्रों सहित अन्य पाठ्य सामग्री भी सम्मिलित की जायेगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्मारिका में उत्तर प्रदेश परिशिष्ट के नाम से भी एक अध्याय होगा जिसमें लखनऊ अधिवेशन से जुड़े चित्र प्रकाशित किये जायेंगे। यदि किसी के पास 1916 के अधिवेशन का ऐसा कोई दुर्लभ चित्र होगा तो सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश को उपलब्ध करा सकता है।

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी को रालोपा का समर्थन

Posted on 17 November 2017 by admin

लखनऊ 16 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा निकाय चुनाव में भाजपा का समर्थन एवं प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने का दिया आश्वासन। प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय को सम्बोधित समर्थन पत्र प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष को सौंपा।22
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय को संबोधित समर्थन पत्र प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर को सौंपते हुए राष्ट्रीय लोकशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर राघवेन्द्र सिंह चैहान ने कहा कि रालोपा नगर निकाय चुनाव में भाजपा का पूर्ण समर्थन करती है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय को सौंपे समर्थन पत्र में भाजपा प्रत्याशियों की विजय के लिए वचनवद्धता प्रकट की। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने प्रदेश मुख्यालय में सभी को माला पहनाकर स्वागत किया।

Comments (0)

वाराणसी का कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया

Posted on 17 November 2017 by admin

अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव (प्रभारी- उ0प्र0) श्री गुलाम नबी आजाद जी की सहमति से उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर, सांसद ने तत्काल प्रभाव से श्री मनीन्द्र मिश्रा को शहर कांग्रेस कमेटी वाराणसी का कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया है।
यह जानकारी उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

Comments (0)

विशाल जनसभाओं को सम्बोधित किया

Posted on 17 November 2017 by admin

उत्तर प्रदेश में चल रहे स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की विजय सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ0 संजय सिंह सांसद ने आज कानपुर में मेयर प्रत्याशी, पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष मंे जाजमऊ से रोड-शो करके व्यापक चुनाव प्रचार किया तथा मूलगंज चौराहा एवं ईदगाह बेगमपुरवा में आयेाजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित किया।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी कल दिनांक 17नवम्बर को मध्यान्ह इलाहाबाद में आयोजित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी जी के जन्मशताब्दी वर्ष समारोह कार्यक्रम में भाग लेंगे एवं अपरान्ह इलाहाबाद में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी श्री विजय मिश्रा के पक्ष में व्यापक चुनाव प्रचार करेंगे।
श्री अग्रवाल ने बताया कि इसी क्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ0 संजय सिंह जी दिनांक 18नवम्बर को मेरठ, हापुड़ एवं पिलखुआ में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में आयेाजित चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

Comments (0)

भाजपा निकाय को सुदृढ़ व सशक्त बनाएगी - डा0 महेन्द्रनाथ पाण्डेय

Posted on 17 November 2017 by admin

photo1सोनभद्र/लखनऊ 16 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने आर0टी0एस0 क्लब मैदान सोनभद्र में जनसभा में विजय शंखनाद किया। डा0 पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं एवं जनता जनार्दन से निकाय चुनाव में भाजपा को विजयी बनानें की अपील की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का भव्य व जोरदार स्वागत किया तथा विशाल बाइक जुलुस निकाल कर नगर में भ्रमण कर सम्मेलन मंे पहुचें। सोनभद्र की छटा भाजपामय हुई।
सम्मेलन में मौजुद कार्यकर्ताओं, सम्मानित जनता को सम्बोधित करतें हुए प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि जनता के आपार समर्थन व आशीर्वाद से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। निकाय को विकास की पहली सीढ़ी माना जाता है। भाजपा की सरकार प्रत्येक निकाय को सुदृढ़ व सशक्त बनाना चाहती है, जिसके लिए आप सभी जनता का आशीर्वाद आवश्यक है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पहले कि सरकार के नगर विकास मंत्री ने सभी विकास की योजनाओं को लटकायें रखा और सभी नगर के बोर्डो को डिस्टर्व किया, किसी को भी स्वतन्त्र रूप से काम नहीं करने दिया, जिससे योजनायें प्रभावित रही। हम आज यहाॅ आप सब बन्धुओं से वादा कर रहें है कि आपके शहर में 24 घण्टे बिजली कि आपुर्ति, सिटी अस्पताल, गन्दे पानी की निकासी की व्यवस्था, जिसमें सीवर लाईन कि समुचित व्यवस्था की जायेगी। भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर देश-प्रदेश और अब वार्ड तक भाजपामय कर दीजिए ताकि भ्रष्टाचार मुक्त विकास आपके मुहल्ले में गली, सड़क तथा नालियों तक पहुंच सके। नगर पालिका व नगर पंचायत में जब भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव जीतकर आयेंगे तभी मा0 मोदी जी के विकास का सपना सच होगा।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2017
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in