नगर निगम में 235 व नगर पंचायतों में 12मतदान कार्मिको ने अपने मताधिकार का प्रयोग बैलेट पेपर से किया-
लखनऊ-17 नवम्बर,2017। स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने में पीठासीन अधिकारियों की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है,अतः इसको दृष्टिगत रखते हुए पीठसीन अधिकारियों का यह दायित्व है कि वह प्रशिक्षण प्राप्त करते समय त्रुटिरहित चुनाव कराने के प्रत्येक बिन्दु को भलीभाॅित समझ लें, जिससे आगामी 26 नवम्बर ,2017 को जनपद की नगर निगम एवं नगर पंचायतों हेतु होने वाली मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से सम्पन्न हो सके। यह विचार आज डा0राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के सभागार एवं कक्ष पर दो पालियों में आयोजित पीठासीन अधिकारियों/ंसमस्त मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी श्री जितेन्द्र मोहन सिंह ने व्यक्त किये।
उन्होने बताया कि मतदान पार्टियाॅ एक दिन पूर्व ही अपने अपने मतदान स्थल पर पहुॅचकर वहीं रात्रि में रूककर निर्वाचन सम्बन्धी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण कर लेगें जिससे निर्धारित तिथि व समय पर मतदान आरम्भ हो सके। उन्होने मतदान कर्मियो को बताया कि चैलेन्ज वोट तथा टेन्डर वोट, डलवाने की प्रक्रिया क्या होगी इसके अलावा यदि किसी की उम्र कम लग रही है और वह मतदाता है तो उससे किस घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कराने होंगे। उन्होने बताया कि निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति,जारी की मतदाता पर्चियों का लिफाफा टेन्डर वोट जो पड़े और जो बचे तथा मतदाता रजिस्टर आदि सील किये जाॅएगें। इसी प्रकार पेपर सील,स्ट्रिप सील, मतदाता सूचियाॅ, नेत्रहीन व अशक्त वोट, आयु सम्बन्धी घोषणा तथा चैलेन्ज वोट आदि के लिफाफे भी जमा होगें । ई0वी0एम0 मशीन/मतपत्र पेटिका राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुचारू रूप से सील की जाएगी।
निर्वाचन में लगे मतदान कार्मिको के मतदान के लिए प्रशिक्षण स्थल पर ही जोनवार बूथ बनाये गये थे जहां पर मतदान कार्मिको ने प्रशिक्षण के दौरान बैलेट पेपर से अपना मतदान किया। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि नगर निगम में 235 तथा नगर पंचायत बी0के0टी0 में 09 व गोसाईगंज में 03 कार्मिको ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
प्रशिक्षण के दौरान सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री आर0के0गौतम रजिस्ट्रार वक्फ, श्री आर0डी0यादव उप निदेशक पिछडा वर्ग कल्याण, श्री अनिल सिंह जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, डा0डी0के0 वर्मा जिला उद्यान अधिकारी द्वारा डा0 राम मनोहर लोहिया विधि विश्व विद्यालय के सभागार में ई0वी0 एम0 मशीन की बारिकियों को विस्तार से समझाया गया कि सेट बटन, क्लियर बटन, टोटल बटन तथा क्लोज बटन का क्या काम है। सभागार के ग्राउण्ड फ्लोर में पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारी प्रथम के प्रयोगात्मक प्रशिक्षण के लिए 60 चैम्बर बनाये गये थे जहां पर 20-20 की संख्या में मतदान अधिकारियों ने मास्टर ट्रेनर से ई0वी0एम0 मशीन का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री श्रीप्रकाश गुप्ता, प्रभारी अधिकारही बैलेट/जिला विकास अधिकारी श्री पी0के0सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।