Archive | November, 2017

वोटो का मोह, पुत्र मोह से जुडकर सांस्कृतिक द्रोह तक पहुॅच गया है

Posted on 22 November 2017 by admin

लखनऊ 22 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने मुलायम सिंह यादव द्वारा दिये गए बयान को सपा द्वारा मुस्लिम तुष्टिकरण की अंतिम कोशिश करार दिया। श्री पाण्डेय ने कहा कि मुलायम सिंह यादव कारसेवकों पर गोलियां चलवाने की बात बार-बार दोहराकर हिन्दु तथा हिन्दुत्व पर प्रहार करने का काम करते है। वर्ग विशेष के वोटो का मोह, पुत्र मोह से जुडकर सांस्कृतिक द्रोह तक पहुॅच गया है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि निहत्थे रामभक्त कारसेवकों पर गोलियां चलवाकर आत्ममुग्धता में जीने वाले किसी भी अखाडेबाज का अब कोई भी दांव काम में नहीं आने वाला। मुलायम सिंह यादव को रामभक्तों पर गोलियां चलवाने के लिए राष्ट्र से क्षमा मांगना चाहिए। खुद को कृष्ण का बंशज कहने वाले रामभक्तों पर गोलियां चलवाकर प्रसन्न कैसे हो सकते है? मुलायम सिंह जी को समझना चाहिए कि अब टोपीबाज राजनीति के दिन लद गए। तुष्टिकरण की राजनीति के प्रबल पोषक मुलायम सिंह जी नाकारा पुत्र की नाकामयाबी से विचलित होकर पुराने हथकडे़ आजमा रहे है। लेकिन प्रदेश मुलायम सिंह जी की सोच से कहीं आगे विकास पथ पर बढ़ चुका है।

Comments (0)

विकास की कार्ययोजना धरातल पर उतारने के लिए निकाय में चाहिए पूर्ण बहुमत - डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 22 November 2017 by admin

सभी जिलों के पराम्परागत उद्योगों को बढावा- योगी
लखनऊ 22 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के रामनगर एंव टाउन हाॅल में भाजपा प्रत्याशियों की जीत की अपील के करते हुए मोदी-योगी सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो के साथ नगरीय विकास का खाका खीचा। श्री पाण्डेय ने कहा कि विकास के पर्याय के रूप में मोदी जी एवं योगी जी की सरकारें काम कर रही है। आठ माह की योगी सरकार ने गुण्डा-माफियाओं के खात्में के साथ सुदृढ कानून व्यवस्था एवं विकास परक सरकार की पटकथा लिख दी है।
photo_11भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि वाराणसी में विकास कार्ययोजना जमीन पर उतारने के लिए पालिका चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार आनी चाहिए। प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त किया है, प्रदेश सरकार आम जनता की पूरी गारंटी दे सकती है। हम परंपरागत उद्योग को नई गति देकर बेहतर रोजगार की व्यवस्था कर रहे हैं। पेयजल की शुद्ध व्यवस्था, जगमगाती लाइटें अवसर है सत्ता के विकेन्द्रीकरण का पिछली सरकार ने भ्रष्टाचार करके ऐसी स्थिति बना दी थी कि वाराणसी में 3 वर्षो से कोई विकास कार्य नहीं हुआ और उसके कारण परेशानियां जनता को भुगतनी पड़ी थी उत्तर प्रदेश में 8 माह में 11 लाख गरीबों को मकान उपलब्ध कराए हैं और लाखों लोगों को निशुल्क विद्युतीकरण की सुविधा दी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने रामनगर की जनसभा में कहा कि अब मोदी जी के सपने को साकार करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आम जनमानस से जुड़ा हुआ है निकाय चुनाव। आप सभी निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाएं। भाजपा की सरकार बनी है विकास कार्य तेजी से हुए है। मैं लाल बहादुर शास्त्री जी की जमीन पर हॅू, यह मेरा सौभाग्य है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि सभी प्रत्याशियों को जिताकर निकाय में भेजकर पार्टी को मजबूती प्रदान करें। उन्होंने कहा कि रुझान बताते हैं कि सभी दल भारतीय जनता पार्टी के आगे लगभग बुझ चुके हैं।photo_21
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे प्रदेश के सभी जिलों में वहां के परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रहे हैं। पिछली यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बनारस में दीनदयाल हस्तकला संकुल के लोकार्पण का हवाला देते हुए सीएम ने कहा कि जब सभी जिलों में परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तो वहां रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। सभी परंपरागत उद्योगों के लिए लखनऊ में एक बड़ा केंद्र खोला जाएगा। इस केंद्र में सभी जिलों का वहां के परंपरागत हस्तकलाओं का प्रतिनिधित्व होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी सरकार इस बात को लेकर संकल्पित है कि सड़कों व पटरियों पर से अतिक्रमण भी हटेगा और पटरी व्यवसायियों को अलग उचित स्थान भी मुहैया कराया जाएगा। सफाई कर्मियों का मानदेय अब सीधे उनके खाते में ही जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला को विश्व धरोहर में शामिल कराने के लिए हर संभव प्रयास होंगे। ऐसी रामलीला कहीं देखने को नहीं मिलती। करीब 500 वर्ष से रामनगर में अदभुत रामलीला होती है। भगवान श्रीराम का बखान करते हुए योगी ने कहा कि राम के बिना संस्कार की कल्पना नहीं की जा सकती है। तुलसीदास जी ने बहुत बड़ा काम किया कि घर-घर में राम को पहुंचाकर हर घर में संस्कार पहुंचाया। रामनगर में नवनिर्मित पुल को लेकर कहा कि मैं जब पहली बार आया था तो यह पुल हवा में अधूरा लटका हुआ था। मेरे संज्ञान में आया तो तत्काल बजट का इंतजाम कर उसे पूरा किया गया। शीर्घ ही रामनगर में बाईपास का भी तोहफा दिया जाएगा।

Comments (0)

भाजपा के पक्ष में चली आंधी-उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा

Posted on 22 November 2017 by admin

img-20171122-wa0125लखनऊ 22 नवम्बर 2017, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने आज राजधानी लखनऊ में महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संयुक्ता भाटिया और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित कई विशाल जनसभाओं को सम्बोधित किया। डाॅ0 शर्मा ने जनता से अपील की कि नगर निगम के चुनाव में भाजपा का साथ देकर 26 नवम्बर को भारी मात्रा में मतदान कर कमल वाला बटन दबाकर पार्टी की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती संयुक्ता भाटिया और पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनायें।
वाटर वकर्स रोड ऐशबाग में आयोजित जनसभा में उपस्थित विशाल जनसमूह के उत्साह को देखकर डाॅ0 दिनेश शर्मा ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में भाजपा के पक्ष में चली आंधी नगर निगम के चुनावों में सुनामी में परिवर्तित हो गई है। उन्होंने कहा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हो रही जनसभाओं में उमडतें जनसैलाब से साबित हो रहा है कि प्रदेश के विकास के लिए जनता ने नगरीय निकाय के चुनावों में भी भाजपा को इतिहासिक जीत दर्ज कराने का मौका देने का मन बना लिया है। उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने आज वाटर वक्र्स रोड ऐशबाग, अग्रवाल धर्मशाला चैक और मानस इक्लेब इन्दिरानगर में महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती संयुक्ता भाटिया और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं केा सम्बोधित किया।
उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा कहा कि महापौर के रूप में उन्होंने लखनऊ के विकास के लिए कई अभूतपूर्व काम कराये। पूर्ववर्ती सपा-बसपा की सरकारों की विकास विरोधी मानसिकता व विपरीत परिस्थितियों के बावजूद नए लखनऊ के निर्माण के लिए ठोस पहल कर कई योजनाओं को लागू करवाया। डाॅ0 शर्मा ने महापौर के रूप में अपने कार्यकाल में बनवाये गए ट्रैफिक पार्क, कान्हा उपवन, कारगिल पार्क व कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि लखनऊ को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलवाने के लिए भी कई महत्वपूर्ण निर्णय करवाये।
जनसभा में मौजूद भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने कहा कि लखनऊ को स्वस्थ्य सुन्दर व विकसित लखनऊ बनाने के संकल्प के साथ वे महापौर पद के लिए चुनाव मैदान में है। उन्होंने कहा मोदी व योगी की सरकार में विकास का पहिया तेजी से चल पड़ा है। नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए जनता से अब समर्थन की अपील करते हुए श्रीमती भाटिया ने कहा कि राजधानी लखनऊ में बेहतर सड़के, सुन्दर पार्क, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो इसका भी वो प्रयास करेंगी।

Comments (0)

योगी सरकार करेगी बुन्देलखण्ड से बेरोजगारी समाप्त - डाॅ0 दिनेश शर्मा

Posted on 22 November 2017 by admin

photo-_-dr-dinaesh-shirmaलखनऊ 22 नवम्बर 2017, उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने महोबा जिले के चरखारी, झांसी जिले के मऊरानीपुर, ललितपुर, कानपुर देहात जिले के पुखरांया में रैलियां कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। डाॅ0 दिनेश शर्मा ने कहा कि कमल खिलने से ही चमकेंगे निकाय।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए डाॅ0 शर्मा ने कहा कि देश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास करके देश व प्रदेश में सरकार बनवाई व छप्पर फाडकर वोट दिया। प्रदेश के बुन्देलखण्ड में विधानसभा की 19 की 19 सीटो पर भाजपा का परचम लहराया। मा0 योगी जी बुन्देलखण्ड के विकास के लिए विशेष ध्यान दे रहे है। यदि प्रदेश में सरकार हो और नगर में न हो तो नगर का विकास रूक जाता है इसलिए भाईयो केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाई है तो नगर पालिकाओं में भी सरकार बनाइये। जिससे नगर पालिकाओं का विकास भी तेजी से होगा और नगर की दशा व दिशा में भी बदलाव आयेगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से बात हुई है वह बुन्देलखण्ड में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे बनाना चाहते है और बुन्देलखण्ड से बेरोजगारी समाप्त करने के लिए उद्योग लगाना चाहते है और बुन्देलखण्ड मे जो भी उद्योग लगाए जाएगें उनमें काम करने वाले कर्मचारी, मजदूर आदि बुन्देलखण्ड के लोग होंगे। उद्योग लगाने वालों के कर्मचारियों के लिए पानी, बिजली के साथ आवास भी सरकार बनाकर देगी।
डा दिनेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रगति सोपानों की लिस्ट में सबसे ऊपर सड़क, बिजली, पानी है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखणड को पर्यटन के क्षेत्र में बिशेष बनाने हेतु प्रयास जारी है। केंद्र और प्रदेश के साथ स्थानीय स्तर पर भी प्रशासन में एक ही पार्टी का शासन हो तो विकास की नदियां बह उठती हैं। उन्होंने कहा हमने उत्तरप्रदेश में किसानों का कर्ज माफ किया इसके आलावा लघु और सीमान्त कृषकों के लिए कृषि जरूरतों में बहुत सुविधाएं प्रदान की। आज मैं आप सब मत दाताओं से समर्थन को कर्ज के रूप में मांग रहा हूँ आप सब हमारे प्रत्याशी का समर्थन करें हमारे पक्ष में मतदान करें। हम विकास के रूप में व्याज समेत आपके इस समर्थन रूपी कर्ज को वापस करेंगे। विपक्षी दलों ने इस देश को प्रगति से काफी दूर रखा अब भाजपा इसे बहुत आगे तक ले जाएगी।

Comments (0)

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, लखनऊ में आई0क्यू0ए0सी0 विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

Posted on 22 November 2017 by admin

iqac-workshop-22लखनऊः ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, लखनऊ में आई0क्यू0ए0सी0 विषय पर शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन माननीय कुलपति, प्रो0 माहरूख मिर्ज़ा की अध्यक्षता में दिनांक 22 नवम्बर, 2017 को विश्वविद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में प्रो0 राजीव मनोहर, भोतिक विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस एक दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य विश्वविद्यालय के शिक्षकों को ए0पी0आई0 से जुड़ी सभी भ्रान्तियों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यशाला का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस अवसर पर माननीय कुलपति, प्रो0 माहरूख मिर्ज़ा, प्रो0 राजीव मनोहर, विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी/कुलसचिव श्री टी0आर0 यादव, कार्यशाला के संयोजक प्रो0 सैय्यद हैदर अली भी उपस्थित रहे।
कार्यशाला का प्रारम्भ करते हुए माननीय कुलपति जी ने अतिथि एवं सभी प्रतिभागी शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि एक संस्थान की पहचान उसके शिक्षकों से ही होती है। इसलिए शिक्षकों को अपना वैयक्तिक विकास करने के लिए सदैव कार्यरत् रहना चाहिए क्योंकि अगर हमारे शिक्षक जागरूक रहेंगे तो नई पीढ़ी स्वाभाविक ही उन्नति करेगी।
कार्यशालय के विशिष्ट अतिथि एवं रिसोर्स पर्सन प्रो0 मनोहर ने तक्नीकी सत्र के दौरान शिक्षकों सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी विश्वविद्यालय को अपने यहाँ एक आई0क्यू0ए0सी0 सेल की स्थापना करनी चाहिए। साथ ही सभी शिक्षकों को प्रतिवर्ष सी0ए0एस0 का फार्म भरकर विश्वविद्यालय में जमा करना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों की प्रोन्नति से जुड़े हर पहलू पर प्रकाश डालते हुए ए0पी0आई0 स्कोर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देने का प्रयास किया।
कार्यशाला के द्वितीय सत्र में डाॅ0 किरण डंगवाल, शिक्षाशास्त्र विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं डाॅ0 अजय प्रकाश, व्यवसाय प्रबन्धन विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ ने ई-लर्निग माड्यूल से जुड़े सभी पहलूओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ई-लर्निग माड्यूल के मार्कस पूर्व में ए0पी0आई0 स्कोर में नहीं जोड़े जाते थे, परन्तु नये रेग्यूलेशन में इन्हें भी सम्मिलित किया गया है जिससे शिक्षकों की रचनात्मकता, आई0सी0टी0 एवं टेक्नोसेवी स्किल्स में बढ़ोत्तरी हो सके।
कार्यशाला का अन्त कार्यक्रम संयोजक प्रो0 सैय्यद हैदर अली धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया एवं डाॅ0 तनवीर खदीजा सह-संयोजिका द्वारा स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक प्रतिभागियों को कुलपति महोदय द्वारा प्रमाण-पत्र भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन सांगठनिक सचिव डाॅ0 नीरज शुक्ल द्वारा किया गया।

Comments (0)

राजधानी में प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Posted on 22 November 2017 by admin

लखनऊ 22 नवम्बर 2017, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 नवम्बर को सुबह 11 बजे पी0डी0 जैन इण्टर कालेज फिरोजाबाद, दोपहर 12ः30 बजे क्रिश्चियन इण्टर काॅलेज मैदान, फर्रूखाबाद, अपरान्ह 2 बजे बोर्डिग ग्राउण्ड सराय मीरा रोड, कन्नौज में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय सायं 5ः30 बजे सेक्टर एस चैराहा, शनि मंदिर गुरूद्वारे के सामने लखनऊ एवं सायं 7ः30 बजे सुभाष मार्ग लखनऊ में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित कर भाजपा संकल्प पत्र के आधार पर विजन डाॅक्यूमेंट जनता के सामने रखेंगे।
ऽ प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्रनाथ पाण्डेय 23 नवम्बर को सुबह 11 बजे सिद्धार्थनगर में जनसभा, दोपहर 12 बजे जौनपुर पाॅलीटेक्निक से रोड-शो, अपरान्ह 1 बजे रामलीला मैदान शाहगंज, जौनपुर एवं अपरान्ह 3 बजे तिकोनिया पार्क सुलतानपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
ऽ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 23 नवम्बर को सुबह 10ः30 बजे चितरंजन पार्क वाराणसी से भाजपा महानगर द्वारा आयोजित जुलूस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। अपरान्ह 2 बजे राम संजीवन इण्टर काॅलेज मैदान गोपीगंज भदोही में जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
ऽ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 नवम्बर को सुबह 10.30 बजे तेलियानी ब्लाक के सामने फतेहपुर, दोपहर 12 बजे मुक्ताकाशी मंच झांसी में जनसभाएं, दोपहर 02.30 बजे कन्वेशन संेटर लखनऊ में व्यापार मण्डल सम्मलेन एवं 3.30 बजे कपूरथला, अलीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Comments (0)

श्री मुलायम सिंह यादव का 79 वां जन्म दिवस पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में मनाया

Posted on 22 November 2017 by admin

dsc_0742गीत-संगीत और जोशीले नारों के साथ समाजवादी पार्टी कार्यकर्Ÿााओं ने आज पूर्व रक्षामंत्री श्री मुलायम सिंह यादव का 79 वां जन्म दिवस पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में मनाया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव, उपाध्यक्ष श्री किरनमय नंदा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री संजय सेठ, प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री माता प्रसाद पाण्डेय तथा पूर्व सांसद श्री उदय प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र यादव के साथ जन्म दिन का केक काटा गया। पद्म भूषण और यशभारती सम्मान प्राप्त पं0 छन्नू लाल मिश्रा ने गणेश वंदना के बाद सोहर और बधाई गीत गाकर श्री मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
श्री मुलायम सिंह यादव ने श्री अखिलेश यादव को आशीर्वाद दिया और कार्यकर्Ÿााओं से पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सर्वश्री राजेन्द्र चौधरी, एसआरएस यादव, डा0 मधु गुप्ता, पारसनाथ यादव, अरविन्द सिंह गोप, राजीव राय, फाकिर सिद्दीकी, वासुदेव यादव, इंद्रजीत सरोज, रमेश यादव, मौलाना इकबाल कादरी, रामआसरे कुशवाहा, राम आसरे विश्वकर्मा, जरीना उस्मानी, राजकुमार मिश्र, गीता सिंह, सुनील यादव, साजन, आनन्द भदौरिया, डाॅ0 राजपाल कश्यप, राजेश यादव राजू, अरविन्द कुमार सिंह, संतोष यादव सनी, अनुराग यादव, फरीद महफूज किदवई शामिल थे।
अनूप कुमार गुप्ता, विकास यादव, विजय यादव, रामसागर यादव, रामशंकर यादव, दिग्विजय सिंह देव, पवन मनोचा, गीतापाण्डेय, फरहाना, किरन सिंह, विद्या यादव, जयसिंह जयंत, रश्मि पाण्डेय, विमला यादव, विशाल कपूर, ऊषा सिंह, मुन्नी पाल, दिलीप, कमलापुरी, सुभाष यादव, वंदना चतुर्वेदी, चन्द्रिका पाल, जगन्नाथ बख्श सिंह, अर्चना राठौर, संजय विद्यार्थी, अशोक यादव देव, संजीव मिश्र, प्रदीप शर्मा, डा0 अखिलेश पटेल, शशिपाठक एडवोकेट, बी.एस. यादव, राजेश पाण्डेय, धीरेन्द्र वर्मा, लता जायसवाल, आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पार्टी की प्रदेश कार्यकरिणी के सदस्य श्री दिलीप कमलापुरी ने इस अवसर पर फलों का वितरण किया।

Comments (0)

उत्तर प्रदेश, विधान सभा के अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित से मध्य प्रदेश, विधान सभा के अध्यक्ष डा0 सीता सरण शर्मा ने भेंट की

Posted on 22 November 2017 by admin

1-1उत्तर प्रदेश, विधान सभा के मा0 अध्यक्ष, श्री हृदय नारायण दीक्षित से आज दिनांक 22.11.2017 को विधान भवन में मध्य प्रदेश, विधान सभा के अध्यक्ष डा0 सीता सरण शर्मा ने शिष्टाचार भेंट की। श्री शर्मा, उत्तर प्रदेश के अध्य्यन-भ्रमण पर आये हुए हैं।
उत्तर प्रदेश, विधान सभा अध्यक्ष श्री दीक्षित ने श्री शर्मा को स्मृति चिन्ह् व साहित्य भेंट कर स्वागत किया। भेंट के दौरान श्री दीक्षित एवं श्री शर्मा के बीच विधान सभाओं की कार्य-पद्धति, संसदीय प्रणाली व अन्य लोकतांत्रिक विषयों पर चर्चा हुई।
इस भेंट के दौरान मध्य प्रदेश के अध्यक्ष श्री शर्मा से आपसी विचार-विमर्श के दौरान यह मत व्यक्त किया गया कि समय-समय पर विधान सभा की विभिन्न समितियाँ जो अनुशंसायें शासन को भेजती हैं उन पर क्रियान्वयन में अस्थिरिता की स्थिति व्याप्त है। नौकरशाही गम्भीरता से समितियों के निणर्यों, अनुशंसाओं पर कार्रवाई करने में सचेष्ट नहीं रहती हैं। हीला-हवाली करती हंै। इस विषय पर विभिन्न विधान सभाओं में एक हाउस कमेटी बनाये जाने पर चर्चा हुयी जो समिति की विभिन्न संस्तुतियों के समयबद्ध क्रियान्वयन पर अपनी पैनी नज़र रखे। डा0 शर्मा ने मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 के सुझाव पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए इस प्रकार के प्रस्तावों को पीठासीन अधिकारियों की बैठकों में लाकर इस पर गम्भीर चिन्तन की आवश्यकता पर बल दिया।
श्री दीक्षित ने विधान सभा की समितियों के बारे में चर्चा करते हुये बताया कि उत्तर प्रदेश विधान सभा में कुल 17 समितियाॅं हैं जिसमें 04 वित्तीय समितियाॅं हैं और 13 संसदीय समितियाॅं कार्यरत् हैं। मध्य प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि उनके यहाॅं कुल 24 समितियाॅ है। दोनों मा0 अध्यक्षो ंने समितियों की कार्यप्रणाली के बारे में आपसे विचार-विमर्श किया।
श्री दीक्षित ने श्री शर्मा को अपनी नव प्रकाशित पुस्तक ‘‘सोचने की भारतीय दृष्टि’’ भी भेंट की। मध्य प्रदेश के मा0 अध्यक्ष ने श्री दीक्षित को मध्य प्रदेश विधान सभा के सदस्यांे को सम्बोधित करने हेतु समय देने की माँग की। श्री दीक्षित ने उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए यथाशीघ्र मध्य प्रदेश आने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव, श्री प्रदीप दुबे व अन्य अधिकारीगणों के साथ मध्य प्रदेश, विधान सभा के उप सचिव, श्री बी0एल0 विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे।

Comments (0)

विजयी बनाने के लिए जनता से अपील की

Posted on 22 November 2017 by admin

लखनऊ 22 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल’ ने आज नगर निगम में पारदर्शी प्रशासन एवं सुदृढ़ व जबाबदेह प्रशासनिक व्यवस्था के लिए भाजपा महापौर प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया सहित पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए जनता से अपील की है। श्री टण्डन ने कहा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शहरों को सुन्दर-स्वस्थ व स्वच्छ बनाते हुए ‘स्मार्ट सिटी‘ बनाने की योजना का लाभ जनता को तभी मिल पायेगा जब नगर निगम में विकासवादी सोच के साथ महापौर सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी जीत कर पहुॅचे। श्री टण्डन आज इन्दिरा प्रियदर्शिनी वार्ड में भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संयुक्ता भाटिया व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
श्री टण्डन ने कहा कि लखनऊ नगर निगम के महापौर के रूप स्व0 डाॅ0 एस0सी0 राय और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा जी महापौर के कार्यकाल में राजधानी लखनऊ का बहुत विकास हुआ। उन्होंने ने कहा महापौर के रूप में डाॅ0 दिनेश शर्मा जी राजधानी लखनऊ के ‘सिटीजन चार्टर‘ लागू करवाया। पूरे उत्तर प्रदेश में पहला ‘मार्डन शिकायत कन्ट्रोल रूप‘ नगर निगम में तत्कालीन महापौर डाॅ दिनेश शर्मा की पहल पर ही स्थापित हुआ। पूर्ववर्ती सपा-बसपा की सरकारों की विकास विरोधी नीतियों एवं असहयोग के बावजूद हमारे महापौर व पार्षदो ने बेहतर सड़के व नागरिकों को मूलभूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कई ठोस कार्य किये है।
उन्होंने जनता से महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती संयुक्ता भाटिया व पार्षद पद के भाजपा प्रत्याशियों को बड़ी संख्या में विजयी बनाने के जनता से अपील की। श्री टण्डन ने आज इन्दिरा प्रियदर्शिनी, महानगर, रहीमनगर, इस्माइलगंज प्रथम व द्वितीय वार्डो सहित कई अन्य क्षेत्रों सघन जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।

Comments (0)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय लखनऊ में कल करेंगे जनसभाओं को सम्बोधित/ आशुतोष टण्डन ‘गोपाल’ जी की जनसभा

Posted on 22 November 2017 by admin

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय लखनऊ में कल करेंगे जनसभाओं को सम्बोधित
लखनऊ 22 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री लखनऊ नगर निगम चुनाव के सहप्रभारी गोबिन्द नारायन शुक्ला ने आज बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय कल राजधानी लखनऊ में महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती संयुक्ता भाटिया एवं भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में संयुक्त रूप से दो विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।
श्री शुक्ल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय सायं 6 बजे सरोजनीनगर विधानसभा में सेक्टर एस चैराहा एलडीए कालोनी शनि मंदिर के पास गुरूद्वारे के सामने आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे और सायं 7 बजे सुभाष मार्ग पर आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। सभाओं में पार्टी के प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी स्वाती सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2017
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  
-->









 Type in