लखनऊ 22 नवम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन ‘गोपाल’ ने आज नगर निगम में पारदर्शी प्रशासन एवं सुदृढ़ व जबाबदेह प्रशासनिक व्यवस्था के लिए भाजपा महापौर प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया सहित पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए जनता से अपील की है। श्री टण्डन ने कहा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शहरों को सुन्दर-स्वस्थ व स्वच्छ बनाते हुए ‘स्मार्ट सिटी‘ बनाने की योजना का लाभ जनता को तभी मिल पायेगा जब नगर निगम में विकासवादी सोच के साथ महापौर सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी जीत कर पहुॅचे। श्री टण्डन आज इन्दिरा प्रियदर्शिनी वार्ड में भाजपा की महापौर प्रत्याशी श्रीमती संयुक्ता भाटिया व पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
श्री टण्डन ने कहा कि लखनऊ नगर निगम के महापौर के रूप स्व0 डाॅ0 एस0सी0 राय और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा जी महापौर के कार्यकाल में राजधानी लखनऊ का बहुत विकास हुआ। उन्होंने ने कहा महापौर के रूप में डाॅ0 दिनेश शर्मा जी राजधानी लखनऊ के ‘सिटीजन चार्टर‘ लागू करवाया। पूरे उत्तर प्रदेश में पहला ‘मार्डन शिकायत कन्ट्रोल रूप‘ नगर निगम में तत्कालीन महापौर डाॅ दिनेश शर्मा की पहल पर ही स्थापित हुआ। पूर्ववर्ती सपा-बसपा की सरकारों की विकास विरोधी नीतियों एवं असहयोग के बावजूद हमारे महापौर व पार्षदो ने बेहतर सड़के व नागरिकों को मूलभूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कई ठोस कार्य किये है।
उन्होंने जनता से महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती संयुक्ता भाटिया व पार्षद पद के भाजपा प्रत्याशियों को बड़ी संख्या में विजयी बनाने के जनता से अपील की। श्री टण्डन ने आज इन्दिरा प्रियदर्शिनी, महानगर, रहीमनगर, इस्माइलगंज प्रथम व द्वितीय वार्डो सहित कई अन्य क्षेत्रों सघन जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की।