लखनऊ 22 नवम्बर 2017, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने आज राजधानी लखनऊ में महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संयुक्ता भाटिया और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित कई विशाल जनसभाओं को सम्बोधित किया। डाॅ0 शर्मा ने जनता से अपील की कि नगर निगम के चुनाव में भाजपा का साथ देकर 26 नवम्बर को भारी मात्रा में मतदान कर कमल वाला बटन दबाकर पार्टी की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती संयुक्ता भाटिया और पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों को विजयी बनायें।
वाटर वकर्स रोड ऐशबाग में आयोजित जनसभा में उपस्थित विशाल जनसमूह के उत्साह को देखकर डाॅ0 दिनेश शर्मा ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में भाजपा के पक्ष में चली आंधी नगर निगम के चुनावों में सुनामी में परिवर्तित हो गई है। उन्होंने कहा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हो रही जनसभाओं में उमडतें जनसैलाब से साबित हो रहा है कि प्रदेश के विकास के लिए जनता ने नगरीय निकाय के चुनावों में भी भाजपा को इतिहासिक जीत दर्ज कराने का मौका देने का मन बना लिया है। उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा ने आज वाटर वक्र्स रोड ऐशबाग, अग्रवाल धर्मशाला चैक और मानस इक्लेब इन्दिरानगर में महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती संयुक्ता भाटिया और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं केा सम्बोधित किया।
उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा कहा कि महापौर के रूप में उन्होंने लखनऊ के विकास के लिए कई अभूतपूर्व काम कराये। पूर्ववर्ती सपा-बसपा की सरकारों की विकास विरोधी मानसिकता व विपरीत परिस्थितियों के बावजूद नए लखनऊ के निर्माण के लिए ठोस पहल कर कई योजनाओं को लागू करवाया। डाॅ0 शर्मा ने महापौर के रूप में अपने कार्यकाल में बनवाये गए ट्रैफिक पार्क, कान्हा उपवन, कारगिल पार्क व कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि लखनऊ को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलवाने के लिए भी कई महत्वपूर्ण निर्णय करवाये।
जनसभा में मौजूद भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने कहा कि लखनऊ को स्वस्थ्य सुन्दर व विकसित लखनऊ बनाने के संकल्प के साथ वे महापौर पद के लिए चुनाव मैदान में है। उन्होंने कहा मोदी व योगी की सरकार में विकास का पहिया तेजी से चल पड़ा है। नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए जनता से अब समर्थन की अपील करते हुए श्रीमती भाटिया ने कहा कि राजधानी लखनऊ में बेहतर सड़के, सुन्दर पार्क, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो इसका भी वो प्रयास करेंगी।