Archive | August, 2017

बी.एस.पी. द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति-दिनांक 20.08.2017

Posted on 21 August 2017 by admin

(1)     देश में आम धारणा के साथ-साथ अब तो आँकड़े भी साबित कर रहे हैं कि बीजेपी बडे़-बडे़ पूंजीपतियों व धन्नासेठों की व उन्हीं के धनबल से एवं उनके इशारे पर ही चलने वाली पार्टी है। इस कारण धन्नासेठों का प्रभाव व हस्तक्षेप देश की राजनीति में काफी बढा है जो लोकतंत्र के लिये खतरे की घण्टी है।
(2)     बीजेपी को वर्ष 2012.13 से 2015-16 के बीच हिसाब-किताब वाले कुल चन्दे का 92 प्रतिशत अर्थात लगभग 708 करोड़ रुपया बडे़-बडे़ पूंजीपतियों व धन्नासेठों से मिला। क्सा ऐसी पार्टी ग़रीब-हितैषी हो सकती है?
(3)     बीजेपी के जग-ज़ाहिर शाही चुनावी खर्चों से स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव काफी प्रभावित हो रहा है। चुनाव आयोग भी इससे काफी ज्यादा चिन्तित। उसका कहना है कि, ’हर कीमत पर व हर हाल में चुनाव जीतना वर्तमान में राजनीति का नया मापदण्ड बन गया है’।
(4)    वैसे भी बीजेपी के भ्रष्टाचारों के भण्डाफोड़ अब हर राज्य में आम होते जा रहे हैं, शायद इसी भय से केन्द्र की सरकार ने अब तक ’’लोकायुक्त’’ तक भी नहीं बनाया है: बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी।

नई दिल्ली, 20 अगस्त 2017: बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने आज यहाँ कहा कि देश के लोगों में जो आम धारणा है कि बीजेपी बडे़-बडे़ पूंजीपतियों व धन्नासेठों की व उन्हीं के धनबल से एवं उनके इशारे पर ही चलने वाली पार्टी है वह शत-प्रतिशत् सही है जिसे अभी-अभी प्रकाशित हुये अकाट्य आँकड़ों ने भी पूरी तरह से सही साबित कर दिया है।
इससे यह प्रश्न और भी ज्यादा महत्त्वपूर्ण व सामयिक हो जाता है कि ऐसी पार्टी व इस पार्टी की सरकार गरीब-हितैषी कैसे हो सकती है और साथ ही इससे यह प्रमाणित भी हो जाता है कि बीजेपी सरकारें एक के बाद एक जनविरोधी, किसान- विरोधी व धन्नासेट-समर्थक फैसले क्यों लेती जा रही है।
जैसाकि सर्वविदित है कि एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक रिफाम्र्स (ए.डी.आर.) ने जो ताज़ा आँकडे़ एक बड़े कार्यक्रम में सार्वजनिक किये हैं उसके मुताबिक बीजेपी ने कुछ धन्नासेठों से वर्ष 2012-13 से वर्ष 2015-16 के बीच अपने हिसाब-किताब वाले कुल चन्दे का 92 प्रतिशत अर्थात लगभग 708 करोड़ रुपया लिया है। इस प्रकार अन्य श्रोतों से कितना आकूत धन लिया गया होगा, इसका अन्दाजा बीजेपी के शाही चुनावी खर्चों से आसानी से लगाया जा सकता है। वैसे भी उत्तर प्रदेश का लोक सभा व विधान सभा का आमचुनाव इस बात का गवाह है कि बीजेपी द्वारा यहाँ चुनाव किस शाह खर्चों के साथ लडा़ गया तथा रूपया किस प्रकार पानी की तरह बहाया कर जनता को हर प्रकार से वरग़लाने का काम किया गया।
इसके अलावा आज यह किसी से भी छिपा नहीं है कि जबसे बीजेपी एण्ड कम्पनी का प्रभाव देश की राजनीति में बढ़ा है तबसे बडे़-बडे़ पूंजीपतियों व धन्नासेठों ने बीजेपी को हर प्रकार से सहयोग व अधिक से अधिक चन्दा देकर भारतीय राजनीति व सरकार में अपना बेजा हस्तक्षेप काफी बढाया है, जिस कारण ही चुनाव काफी हद तक साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों का खेल बनकर रह गया है। देश के लोकतंत्र को विकृत करने वाली इस बुराई से चुनाव आयोग सबसे ज्यादा चिन्तित लगता है।
चुनाव आयुक्त श्री ओ.पी.रावत द्वारा उसी ए.डी.आर. के कार्यक्रम में यह कहना कि ’’आचार संहिता को ताक पर रखकर हर कीमत पर चुनाव जीतना वर्तमान में राजनीति का नया मापदण्ड बन गया है’’, बीजेपी की चुनावी सफलताओं को खोखला बताकर यह साबित करता है कि बीजेपी वास्तव में ही मात्र 31 प्रतिशत वोटों वाली व चुनावी हथकण्डों वाली पार्टी है। देश में इस प्रकार की राजनीतिक गिरावट बहुत ही खतरनाक प्रकृति है जिसके लिये बीजेपी एण्ड कम्पनी के साथ-साथ जनता के प्रति अनुत्तरदायी आर.एस.एस. भी कम जिम्मेदार नहीं है और इसी कारण इन खतरो के बारे में बी.एस.पी. बार-बार लोगों को अगाह करती रहती है कि इस देश में वोट हमारा परन्तु राज तुम्हारा की गलती को सुधार करने की जरूरत है।
सुश्री मायावती जी ने कहा कि बडे़-बडे़ पूंजीपति व धन्नासेठ जिस प्रकार से निजी स्वार्थ में बीजेपी को अपना मानकर उस पर धनवर्षा करके खुद की अपनी तिजोरी और भी ज्यादा भरते चले जा रहे हैं उसका ही परिणाम है कि देश के करोड़ों गरीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों व अन्य मेहनतकश लोगों का जीवन और भी ज्यादा मुश्किल व संकटग्रस्त होता जा रहा है। इस वर्ग के लोग अपना खून-पसीना एक करके दिन-रात मेहनत करने में कोई कसर नही छोड़ते हैं, जबकि इसका फायदा, बीजेपी सरकार की गलत नीतियों व कार्यकलापों के कारण, मुट्ठी भर बड़े-बड़े पूंजीपति व धन्नासेठ आदि उठा ले जाते हैं, यह अत्यन्त ही दुःखद व दयनीय परिस्थिति है जिसका प्रतिरोध हर स्तर पर व्यापक देशहित व जनहित में बहुत जरूरी है। बी.एस.पी का संघर्ष इसी के विरूद्ध लगातार जारी हैं
सुश्री मायावती जी ने कहा कि बीजेपी के बड़े-बड़े दावों में एक खोखला दावा यह भी है कि उसके 10 से 12 करोड़ सदस्य हैं। इससे यह प्रश्न उठता है कि बीजेपी को मिलने वाले चन्दों में उसके सदस्यों का अंशदान इतना कम अर्थात चार वर्षों में मात्र 63 करोड़ ही क्यों है? क्या इससे यह साबित नहीं होता है कि बीजेपी के आँकड़े फर्जी व बनावटी व खोखले हैं?
इतना ही नहीं बल्कि बीजेपी द्वारा पूरी तरह से बडे़-बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों के चुंगल में होने का ही परिणाम है कि देश के गरीबों व उपेक्षितों के हित व कल्याण की हर व्यवस्था चरमरा गई है। उनके हित की अनेकों कल्याणकारी योजनाओं पर सरकारी बजट लगातार कम होता जा रहा है और हर बड़ा निर्माण व बड़ी योजनायें जनहीत के विरूद्ध निजी क्षेत्र को सौंपी जा रहीं हैं।
इसके अलावा जिस प्रकार से बीजेपी के खिलाफ भ्रष्टाचार आदि के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं फिर भी भ्रष्टाचारियों को हर प्रकार का खुला संरक्षण देकर उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है, शायद इसी डर से मोदी सरकार ने केन्द्र में अब तक बहुचर्चित ’’लोकायुक्त’’ की नियुक्ति नहीं की है जबकि दस सम्बंध में नया कानून लगभग साढे तीन वर्ष पहले देश में लागू हो चुका है।
जारीकर्ता:
बी.एस.पी केन्द्रीय कार्यालय,
4, गुरूद्वारा रकाबगंज रोड,
नई दिल्ली - 110001

Comments (0)

राष्ट्रपति ने राज्यपाल को पत्र प्रेषित कर रेल हादसे पर दुःख व्यक्त किया

Posted on 21 August 2017 by admin

भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने राज्यपाल श्री राम नाईक को पत्र लिखकर कल मुज्जफरनगर के करीब खतौली में कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर हुए अनेक लोगों के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने अपने शोक संदेश में दिवंगत आत्माओं की शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने हादसे में प्रभावित लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि राज्य सरकार और रेलवे प्रशासन दुर्घटना से प्रभावित लोगों को चिकित्सकीय सुविधा के साथ-साथ अन्य आवश्यक सहयोग भी प्रदान करें।

Comments (0)

राष्ट्रपति के परिजन राज्यपाल से मिले

Posted on 21 August 2017 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक से आज राजभवन में राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के भाई श्री प्यारे लाल कोविंद और भतीजे श्री दीपक कोविंद एवं श्री पंकज कोविंद ने शिष्टाचारिक भेंट की। श्री दीपक एवं श्री पंकज दोनों श्री प्यारे लाल कोविंद के पुत्र हैं।

dsc_3921 ज्ञातव्य है कि राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के परिजन कानपुर में रहते हैं।

Comments (0)

कॉपरेटिव चुनाव तय समय पर होंगे - सहकारिता मंत्री

Posted on 21 August 2017 by admin

21 अगस्त को कैबिनेट मंत्री मा0 अशुतोष टण्डन जनसुनवाई में उपस्थित रहेगें

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेश कार्यालय लखनऊ में शनिवार को जन सहयोग केंद्र में उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने पीड़ितों की समस्याओं को सुना। इस दौरान मंत्री ने कई समस्याओं का मौके पर ही हल किया, तो कुछ समस्याओं के लिए जिलाधिकारी पुलिस अधिकारी व अन्य अधिकारियों से टेलीफोनिक वार्ता करके भी समाधान निकलवाया।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि जन सहयोग केंद्र में शनिवार को कुल 86 समस्याएं सामने आई है। इनका निस्तारण किया गया। समस्या से संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात भी की गई है। इसके साथ ही समस्याओं के संदर्भ में जिला अधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारियों से वार्ता करके मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया गया।
मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा वह खुद सहकारिता विभाग के मंत्री हैं। उनके विभाग से ताल्लुक रखने वाली समस्याओं का तत्काल मौके पर समाधान किया गया। जिनका समाधान मौके पर संभव नहीं था, उनके प्रार्थना पत्र ले लिए गए हैं। जिन्हें विभागीय कार्रवाई के द्वारा तत्काल निपटारा कर दिया जाएगा। जन सहयोग केंद्र में मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश कॉपरेटिव चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है और यह चुनाव अपने नियत समय पर पूरे कराए जाएंगे।
वही मीडिया के पूछे गए दूसरे सवाल पर मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि रेल हादसे में जो भी लोग शिकार हुए हैं। उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। हादसा किन कारणों से हुआ है, इसमें किसकी साजिश हो सकती है? कौन इसके लिए जिम्मेदार है? आतंकवादी जैसी कोई साजिश तो नहीं शामिल है? इन सभी पहलुओं पर जांच चल रही है। रेल प्रशासन व प्रदेश और केंद्र सरकार के अधिकारी बचाव राहत कार्य में जुटे हुए हैं। जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री वर्मा ने सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसमस्याओं का निस्तारण किया। मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा एवं प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता जनसमस्याओं के निराकरण में जुटे रहे।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर कल दिनांक 21 अगस्त को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उपस्थित रहेंगे। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष जसवन्त सैनी एवं प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।

Comments (0)

सपा को सत्ता से बेदखली पच नही रही है-डाॅ0 मनोज मिश्र

Posted on 21 August 2017 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार में मची भगदड़ के लिए सपा की नीतियों एवं नीयत पर उन्ही नेताओं व कार्यकर्ताओं ने प्रहार किया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि भगदड़ सपा के अन्दर मची हैं और जिम्मेदार भाजपा को ठहरा रहे है। सपा पहले अपना घर मजबूत करे फिर भाजपा को जिम्मेदार ठहराये। सपा में मची भगदड़ के लिए उसकी नीति, नीयत और नेतृत्व स्वयं जिम्मेदार है।
डाॅ0 मनोज मिश्र ने कहा कि सपा का यह कहना कि जिला पंचायत अध्यक्षों व ब्लाक प्रमुखों को इस्तीफे के लिए मजबूर किया जा रहा है, सरासर झूठ व असत्य है। सपा के ज्यादातर जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख सत्ता के घिनौने संरक्षण से जीते थे। अब सपा का अनैतिक संरक्षण न होने कारण विश्वासमत खो बैठे है, उन लोगो को बहुमत का समर्थन हासिल नहीं है। तिकडम में पाई गई गद्दी अब विश्वास मत न होने के कारण छिन रही है।
डाॅ0 मिश्र ने आरोप लगाया कि सपा के नेता और कार्यकर्ता अभी भी गुण्डागर्दी व अराजकता पैदा कर रहे है। औरेया में दिन दहाडे़ गुण्डगर्दी व अराजकता की गई । खूब तोड़फोड़ हुई, वाहन जला दिये गए। पुलिस शन्ति व्यवस्था कायम करने के लिए कार्यवाही न करती तो क्या करती और वह पुलिस कर्मी भी वही है जो सपा शासन में वहां तैनात थे अन्तर केवल इतना है कि वह अब कानून के राज का अहसास दिला रही है। सच तो यह है कि सपाईयों को प्रदेश की सत्ता से बेदखली पच नही रही है। सपाई अभी भी अपने को सत्ता में मान रहे है। सपाईयों को मान लेना चाहिए कि प्रदेश में योगी जी की सम्वेदनशील सरकार है तथा कानून का राज है।

Comments (0)

पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के नितिन अध्यक्ष और रवीन्द्र महामंत्री निर्वाचित

Posted on 21 August 2017 by admin

पशुधन प्रसार अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश का चुनाव उच्च न्यायालय के आदेश पर बैलेट पेपर तथा पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी डाॅ. हरदेव सिंह ने बैलेट पेपर की गिनती के उपरान्त नितिन सिंह को अध्यक्ष, रवीन्द्र कुमार यादव महामंत्री, पुष्पेन्द्र यादव उपाध्यक्ष, राजकुमार संयुक्त मंत्री, कौशलेन्द्र कोषाध्यक्ष और महेन्द्र पुष्पाकर को आडीटर पर पद पर निर्वाचित घोषित किया।

निर्वाचन के उपरान्त महामंत्री रवीन्द्र सिंह बताया कि अतिशीघ्र निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नव निर्वाचित कार्यकारिणी शीघ्र ही प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा के उपरान्त एक प्रान्तीय बैठक कर कर प्रदेश भर के पशुधन प्रसार अधिकारियों के कैण्डर रिव्यू एवं वेतन विसंगति मसले पर आन्दोलन की रणनीति तय करेगी। इस दौरान सर्किल मिनीस्टिीरियल एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उनके आन्दोलन में अपनी सहभागिता का आश्वासन दिया।

Comments (0)

बिजली चेकिंग के दौरान चेकिंगदस्ते पर हुये हमले पर शासन सख्त

Posted on 21 August 2017 by admin

ऊर्जा मंत्री ने मामले को गंभीर मानते हुये दोषियों के विरूद्ध दिये कड़ी कार्यवाही के निर्देश
बिजली चोरी रोकने के अभियान में लगे अधिकारियों एवं कार्मिकों को भी दिया पूर्ण सुरक्षा एवं संरक्षण का आश्वासन कहा सरकार है उनके साथ।

जनपद रामपुर के मोहल्ला खरकन एवं शाहबाद गेट बिजलीघर क्षेत्र में बिजली चेकिंग के दौरान चेकिंग टीम में शामिल अफसरों एवं कार्मिको पर किये गये हमले को सरकार ने बड़ी गंभीरतापूर्वक लेते हुये दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा ने इस घटना को अत्यन्त गंभीरता पूर्वक लेते हुये प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आलोक कुमार को निर्देशित किया कि दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने तथा बिजली कार्मिकों को पूरी सुरक्षा दिलाने हेतु तत्काल शासन के उच्चाधिकारियों एवं जिला प्रशासन से बात कर आवश्यक कदम उठाये जाये। जिसके अनुपालन में प्रमुख सचिव ऊर्जा ने तत्काल प्रमुख सचिव गृह से वार्ता कर रामपुर की घटना की जानकारी दी। जिस पर प्रमुख सचिव गृह ने रामपुर जिला प्रशासन को दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये है।
ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि बिजली चोरी एक राश्ट्रीय अपराध है, इस घटना को सरकार ने बहुत ही गंभीरतापूर्वक लिया है। जिन लोगों ने भी हिंसा की है और कानून अपने हाथ में लिया है उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। दोषी व्यक्तियों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश सरकार विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों को पूर्ण सुरक्षा एवं संरक्षण देगी। उन्होनें कहा कि बिजली चोरी रोकने का अभियान पूरे प्रदेश में प्रभावी ढंग से चलता रहेगा इस अभियान में लगे हुये कार्मिकों को पूरी सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किया जायेगा, साथ हीं सरकार उनका मनोबल बढ़ाये रखेगी। यदि किसी भी स्थान पर कोई इस अभियान में बाधा उत्पन्न करेगा या कानून अपने हाथ में लेगा तो उस पर प्रशासन सख्त कर्यवाही करेगी। इसके लिये प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को शासन के निर्देश जारी किये जा चुके हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को पूर्व में ही यह निर्देश दिये जा चुके है कि फीडर वाइज समीक्षा करके यह सुनिश्चित किया जाये कि जिस फीडर पर सबसे ज्यादा लाइन हानियाँ हैं वहाँ सघन चेकिंग अभियान चलाया जाये।
रामपुर में राजस्व वसूली एवं बिजली चोरी की चेंकिग के दौरान शाहबाद गेट बिजली क्षेत्र के मोहल्ला खटकान में शनिवार को अधीक्षण अभियन्ता आर0के0 कुशवाहा के नेतृत्व में बिजली टीम पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग कर रही थी, जिस पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया और टीम पर हमला कर दिया। जिसमें अधीक्षण अभियन्ता आर0के0 कुशवाहा सहित अधिशासी अभियन्ता, एस0डी0ओ0 तथा अवर अभियन्ता को मारा पीटा गया। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी मारपीट की गयी। प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आलोक कुमार ने बताया है कि ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में विद्युत चोरी रोकने हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
रामपुर में 42 लोगों के विरूद्ध पुलिस एवं विद्युत विभाग द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं जान लेवा हमले की एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गई।

Comments (0)

अव्यवस्थाओं पर सांसद रहते हुए अभी तक मुख्यमंत्री जी का ध्यान क्यों नहीं गया?

Posted on 21 August 2017 by admin

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि भाजपा लोकतंत्र की मर्यादाओं का पालन न कर एक बुरी नजीर पेश कर रही है। संवैधानिक पदों पर बैठे नेताओं को यह स्मरण रखना चाहिए कि विपक्ष के नेता देश के किसी भी स्थान पर जाने के लिए स्वतंत्र हैं। उनकी गतिविधि और अभिव्यक्ति के अधिकार पर प्रश्नचिन्ह् लगाना लोकतांत्रिक व्यवस्था में अविश्वास रखने जैसा है। यह खतरनाक इरादों की तरफ संकेत  करता है।

मुख्यमंत्री का यह कहना कि गोरखपुर पिकनिक स्पाट नहीं है दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा की अकर्मण्यता की चर्चा न हो इसलिए अखिलेश जी के बारे में भी अब अनर्गल टिप्पणियां की जा रही हैं। भाजपा नेताओं का यह आचरण उनके संस्कार और शिष्टाचार को दर्शाता है। भाजपा नेताओं को अनर्गल बयानबाजी बंद करनी चाहिए और जनता को राहत पहुंचाने के लिए जनादेश का सम्मान करना चाहिए। भाजपा की नीयत जनहित में विकास कार्यों में अवरोध डालने की रही है, यह जनता के साथ धोखा है। श्री अखिलेश यादव ने ठीक ही कहा है कि भाजपा सरकार ने विकास रोक दिया है। उनका नया स्तर गाली गलौज और निरर्थक मुद्दों के जरिए राजनीति करना है।
कैसी विडम्बना है कि पांच माह में ही उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रति जनता में मोहभंग शुरू हो गया है। यह सरकार जनता के फायदे की एक भी योजना लागू नहीं कर पाई हैं। विकास पटरी से उतर चुका है। कानून व्यवस्था चैपट है। बिजली का संकट गहराता जा रहा है। बाढ़ से बचाव का कोई इंतजाम नहीं है। स्वयं मुख्यमंत्री जी के गृह जनपद में दर्जनों बच्चों की मौत हो चुकी है। अस्पतालों में न दवा है न आक्सीजन।  अपनी सरकार की विफलताओं पर ध्यान देने के बजाय मुख्यमंत्री जी और उनकी सरकार के दूसरे मंत्री विपक्ष पर आरोप-प्रत्यारोप करने में व्यस्त है। बच्चों की मौत पर भी उनके बयान संवेदनहीनता की पराकाष्ठा बताते हैं।
श्री अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में गोरखपुर में मस्तिष्क ज्वर के उपचार के लिए मेडिकल कालेज में 200 बेड की संख्या बढ़ाई थी। एम्स की स्थापना के लिए केंद्र को राज्य सरकार ने कीमती जमीन दे दी थी। यह भी संवेदनहीनता है कि भाजपा सरकार ने पीड़ित परिवारों की अभी तक कोई आर्थिक सहायता नहीं की। श्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार से मांग की थी कि पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख रूपये दिए जाय।
जबकि पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव स्वयं गोरखपुर जाकर पीड़ित परिवारों से मिले और मृत बच्चों के परिवारीजनों को 2-2 लाख रूपये पार्टी फंड से दिए हैं। यह व्यवस्था उन सभी परिवारों के लिए है जिनके बच्चे आक्सीजन की कमी के कारण मौत के शिकार हुए थे। श्री अखिलेश यादव की संवेदनशीलता से भाजपा के नेतृत्व को सीख लेने की जरूरत है। गोरखपुर में गंदगी का अम्बार है। मेडिकल कालेज की अव्यवस्थाओं पर सांसद रहते हुए अभी तक मुख्यमंत्री जी का ध्यान क्यों नहीं गया?

Comments (0)

बी.एस.पी. द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति-दिनांक 19.08.2017

Posted on 19 August 2017 by admin

(1)     उत्कल एक्सप्रेस के मुजफ्फरनगर जिले में दुर्घटनाग्रस्त होने से छह से अधिक लोगों की मौत व बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने पर गहरा दुःख व्यक्त।
(2)     केन्द्र व राज्य सरकार तत्काल राहत व बचाव के काम के साथ-साथ घायलों व पीड़ित परिवार वालों को बेहतर इलाज की मुफ्त व्यवस्था व अनुग्रह राशि देने की तत्काल सुनिश्चित करेः बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी।

लखनऊ, 19 अगस्त 2017: बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती जी ने पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस के मुजफ्फरनगर जिले में दुर्घटनाग्रस्त होने सें छह से अधिक लोगों की मौत व बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुये कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार को बयानबाजी छोड़कर राहत व बचाव के काम के साथ-साथ घायलों को बेहतर इलाज की मुफ्त व्यवस्था व पीड़ित परिवार वालों को अनुग्रह राशि देने की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करनी चाहिये।
हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतरकर बस्ती के घरों में जा घुसे हैं। इससे यात्रियों के अलावा स्थानीय लोगों के मरने की आशंका है। उन परिवार वालों को भी सरकार द्वारा तत्काल राहत व अनुग्रह राशि सहित हर प्रकार का सहयोग मुहैया कराया जाना सरकार की जिम्मेदारी बनती है।

जारीकर्ता:
बी.एस.पी. उ.प्र. राज्य कार्यालय
12, माल एवेन्यू, खनऊ

Comments (0)

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Posted on 19 August 2017 by admin

भारत रत्न- पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी की जयन्ती के अवसर पर कल दिनांक 20अगस्त 2017 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि प्रातः 10.00 बजे कालीदास मार्ग चौराहे पर स्थित स्व0 राजीव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा तत्पश्चात प्रातः 10.20 बजे माल एवेन्यू चौराहे पर स्थित स्व0 राजीव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा। इसके उपरान्त प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सभागार में प्रातः 10.30 बजे उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद द्वारा स्व0 राजीव जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है, इस अवसर पर राजीव गांधी स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम की लांचिंग, जिसके तहत कल ही एक टीम श्री दीपक सिंह एमएलसी के नेतृत्व में तथा दूसरी टीम श्रीमती अराधना मिश्रा मोना विधायक के नेतृत्व में क्रमशः सिविल हास्पिटल एवं बलरामपुर हास्पिटल में मरीजों की समस्याओं को सुनना, उनकी समस्याओं को सूचीबद्ध करना एवं समस्याओं से सम्बन्धित अस्पताल के डाक्टरों से संवाद स्थापित कर समस्याओं का समाधान कराना एवं मरीजों को फल वितरण किया जायेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा पूर्वान्ह 11.00 बजे ही आर्यसमाज मन्दिर राजाजीपुरम में चिकित्सा शिविर, पूर्वान्ह 11.30 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय पर रक्तदान शिविर तथा युवा कांग्रेस द्वारा मध्यान्ह 12.00 बजे कमाण्ड हास्पिटल, कैण्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
श्री मदान ने बताया कि कल लांच होने वाला राजीव गांधी स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम आगामी दिनांक 21 अगस्त से प्रदेश के सभी जनपदों में जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा चलाया जायेगा, जिसके तहत सप्ताह में दो दिन जिला अस्पतालों में जाकर मरीजों से मिलकर उनकी समस्याओं जैसे 1. दवाओं का न मिलना, एक्स-रे, पैथालॉजी, आपरेशन इत्यादि की जानकारी कर उनका निदान कराना, 2. अस्पताल में कहां-कहां गन्दगी है जिसके कारण मरीजों में संक्रमण फैल सकता है, उसकी जानकारी लेकर अस्पताल के स्टाफ द्वारा उसे दूर कराना 3. बच्चों एवं महिला वार्ड में विशेष तौर से गन्दगी को दूर कराये जाने एवं वह सभी सुविधाएं जो एक अस्पताल में मिलनी चाहिए मिल रही है अथवा नहीं, इसकी जानकारी प्राप्त कर सुविधाएं मुहैया कराना 4. इमरजेन्सी सेवाओं में आने वाली बाधाओं को दूर कराना एवं 5. यह भी जानकारी हासिल करना कि अस्पताल में चिकित्सकों की कहां-कहां कमी है, स्पेशलिस्ट चिकित्सक हैं या नहीं, उसको पूरा करने के लिए जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित कर चिकित्सकों की कमी को पूरा कराना आदि अस्पतालों की मुख्य समस्याओं के निदान हेतु प्रयास किये जायेंगे। यह कार्यक्रम निरन्तर चलता रहेगा।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2017
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in