Archive | August, 2017

मुख्यमंत्री ने बाढ़ राहत कार्यों में लापरवाही बरतने वाले गोण्डा के प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज के चिकित्साधिकारी को निलम्बित करने के निर्देश दिए

Posted on 14 August 2017 by admin

गोण्डा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी को
तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित करने के निर्देश

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को चेतावनी

जनपद बाराबंकी में बाढ़ सम्बन्धी ड्यूटी में शिथिलता
बरतने वाले 03 चिकित्साधिकारियों को कठोर चेतावनी

बहराइच जनपद के पशुधन अधिकारी तथा
आपूर्ति निरीक्षक को भी कठोर चेतावनी

बाढ़ ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने
दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें, इसमें किसी भी
प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बाढ़ राहत कार्यों में लापरवाही बरतने वाले गोण्डा के प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी श्री पूरन सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी श्री के0पी0 द्विवेदी तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज के चिकित्साधिकारी डाॅ0 अजीत प्रताप को निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं।
जनपद गोण्डा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में आया कि पशुधन प्रसार अधिकारी श्री के0पी0 द्विवेदी बाढ़ ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे हैं। इसी प्रकार, बाढ़ राहत केन्द्र भटपुरा में तैनात डाॅ0 अजीत प्रताप के बारे में शिकायतें मिलीं कि वे भी अक्सर गायब रहते हैं। प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी श्री पूरन सिंह के बारे में बताया गया कि वे 02 अगस्त, 2017 से बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री जी ने इन अधिकारियों के निलम्बन का निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री जी ने बाढ़ राहत कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर गोण्डा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आभा आशुतोष को तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित करने के निर्देश दिए। पशुओं की चारा व्यवस्था में ढिलाई बरते जाने के कारण उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 सुभाष चन्द्र जायसवाल को चेतावनी देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद बाराबंकी में बाढ़ सम्बन्धी ड्यूटी में शिथिलता बरतने वाले चिकित्साधिकारी डाॅ0 लईक अहमद, डाॅ0 वी0के0 सिंह तथा डाॅ0 धर्मेन्द्र राय को कठोर चेतावनी दिए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बहराइच जनपद के पशुधन अधिकारी डाॅ0 राहुल गुप्ता तथा आपूर्ति निरीक्षक श्री साहब लाल यादव को भी कठोर चेतावनी प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने बाढ़ ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सचेत किया है कि वे अपने दायित्वों का जनहित में निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्यान्न, पेयजल, औषधि, अन्य आवश्यक सामग्री सहित पशुओं के चारे की सुचारू व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाए तथा लोगों को राहत पहुंचाने एवं बचाव कार्य के लिए पर्याप्त संख्या में नाव की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी

Posted on 14 August 2017 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी है।

आज यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण का व्यक्तित्व सम्पूर्ण मानवता को अत्याचार एवं अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करने की प्रेरणा देता है। श्रीकृष्ण ने भगवद्गीता के माध्यम से ज्ञान, कर्म एवं भक्ति योग का जो संदेश दिया, उसकी प्रासंगिकता युगों-युगों तक बनी रहेगी।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी

Posted on 14 August 2017 by admin

स्वतंत्रता दिवस आत्मचिन्तन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों को पूरा करने का अवसर प्रदान करता है

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
आज यहां जारी एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें आत्मचिन्तन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है।
मुख्यमंत्री जी ने जनता से शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए देश की सुख-समृद्धि के लिए पूरी क्षमता से प्रयास करने का संकल्प लेने का आह्वान किया है।

Comments (0)

राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी की बधाई दी

Posted on 14 August 2017 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने स्वतंत्रता दिवस की 70वीं वर्षगांठ एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सभी देश एवं प्रदेश वासियों को अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

राज्यपाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पवित्र अवसर पर हम सबको भारत माता के उन वीर सपूतों का स्मरण करना चाहिए जिन्होंने अपनी बेजोड़ बहादुरी, अदम्य साहस और महान त्याग से देश को आजाद कराया। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी हमारी पूंजी हैं। युवा अपनी क्षमता और ऊर्जा को राष्ट्र के निर्माण हेतु समर्पित करें क्योंकि भावी राष्ट्र के विकास का दायित्व उनके ही कन्धों पर है।
श्री नाईक ने स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या में जारी अपने बधाई संदेश में कहा कि निःसन्देह हमारी अनेक उपलब्धियाँ हैं लेकिन हमें इतने से संतोष नहीं कर लेना चाहिए। समाज के कमजोर वर्गों को आर्थिक-सामाजिक न्याय दिलाने के लिए हमें अभी मेहनत करनी है। आइये हम एक संवेदनशील प्रशासन के साथ जिम्मेदार समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा देश को स्वच्छ बनाने एवं पर्यावरण को सुधारने का भी संकल्प लें, जिससे भावी पीढ़ी को स्वच्छ और सुरक्षित भारत विरासत में मिले।
राज्यपाल ने जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा है कि गीता में श्रीकृष्ण के निहित उपदेश आज भी हमारे जीवन में प्रासंगिक हैं, जो हमें लोक मंगल के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण के उपदेशों को हम अपने जीवन में उतारें तथा आपसी प्रेम और सौहार्द से रहें।

Comments (0)

राज्यपाल ने लखनऊ विश्वविद्यालय के ‘सेन्ट्रल मेस’ का उद्घाटन किया

Posted on 14 August 2017 by admin

011उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज लखनऊ विश्वविद्यालय के केन्द्रीय भोजनालय ‘सेन्ट्रल मेस’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एस0पी0 सिंह सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकगण व कर्मचारी संघ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने उद्घाटन के उपरान्त रसोईघर का निरीक्षण भी किया जिसमें आधुनिक मशीनों द्वारा खाना बनाने, परोसने तथा बर्तन धोने के विशेष उपकरण लगाए गए हैं।
राज्यपाल ने आधुनिक किचन की प्रशंसा करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘क्या यहां केवल हाॅस्टल में रहने वाले छात्र भोजन करेंगे या अन्य छात्रों के साथ शिक्षकों को भी भोजन मिलेगा। हमारे समय में तो हाॅस्टल वालों को खाना नहीं मिलता था। क्या कुलाधिपति भी भोजन में शामिल हो सकते हैं ? देखना है कि भोजनालय में छात्र पहले बुलाते हैं या शिक्षक भोजन पर आमंत्रित करते हैं। तभी तो पता चलेगा कि भोजन कैसा है और समय पर मिलता है या नहीं।’
श्री नाईक ने कहा कि वैसे तो लखनऊ विश्वविद्यालय की खबरें रोज समाचार पत्रों में पढ़ने को मिलती हैं लेकिन आज इस उद्घाटन से अच्छी खबर पढ़ने को मिलेगी। व्यवस्था को बनाए रखना व्यवस्थापकों एवं छात्रों की जिम्मेदारी है। खाना अच्छा हो तो स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है और बौद्धिक स्तर भी बढ़ता है। अच्छा भोजन मिलेगा तो पठन-पाठन भी अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि छात्रों के विकास के लिए विश्वविद्यालय में जीवन्त वातावरण मिलना चाहिए। राज्यपाल ने चिन्ता जाहिर कि समय से कार्य पूरा न होने के कारण इस प्रोजेक्ट को कास्ट ओवर रन और टाइम ओवर रन का सामना करना पड़ा है, जो ठीक नहीं है।
उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने लखनऊ विश्वविद्यालय की बात करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र की हैसियत से अपनी कुछ स्मृतियां ताजा की। उन्होंने कहा कि मेस में उचित व्यवस्था होनी चाहिए। छात्रों के साथ-साथ कुलपति एवं अन्य विशिष्ट लोग भी भोजन में शामिल होते रहें ताकि भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी मिलती रहे। उन्होंने आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए राज्य सरकार हर सम्भव प्रयास करेगी।
कार्यक्रम में राज्यपाल एवं उप मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

Comments (0)

कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने भाजपा मुख्यालय पर जनसमस्याओं का किया निवारण

Posted on 14 August 2017 by admin

15 अगस्त को जन सहयोग केन्द्र बन्द रहेगा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक उपस्थित रहे।
पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उ0प्र0 का जनमानस भारतीय जनता पार्टी की सरकार से, उसके नेताओं से और उनके कार्यो से पूरी तरह से संतुष्ट है। मैं इस बात को दावे के साथ कह सकता हॅॅू कि उ0प्र0 के जनमानस मंे कही भी कोई दिक्कत नहीं है हम लोग लगातार सुनवाई कर रहे है। पूरी सरकार उ0प्र0 की जनता के सहयोग के लिए कटिबद्ध है, विपक्ष का काम हो हल्ला मचाने का है, वो मचाते रहेंगे।
सरकार हर एक स्तर पर कार्यवाही कर रही है किसी भी स्तर पर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी, हम लोग जनता की समस्याओं को सुन कर उसके उचित समाधान के लिए लगे हुए हंै।
श्री पाठक ने सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक जनसमस्याओं का निस्तारण किया। मा0 मंत्री जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष जसवन्त सैनी एवं प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह एवं कार्यालय सहायक आनंद पाण्डेय भी उपस्थित रहेंगे।

Comments (0)

बी.आर.डी. मेडिकल कालेज की घटना के जिम्मेदार के खिलाफ सरकार कड़ी कार्यवाही करेगी - मनीष शुक्ला

Posted on 14 August 2017 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने गोरखपुर के मेडिकल कालेज में बच्चों की मौत जैसे संवेदनशील विषय पर विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने सोमवार को यहां कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत प्रदेश की पूरी सरकार की नजर इस घटना पर है। सीएम दौरा कर रहे हैं। अधिकारियों संग बैठक कर आगे फिर कभी इस प्रकार की घटना न घटे इसका इंतजाम किया जा रहा है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। मुख्यमंत्री खुद गोरखपुर क्षेत्र की बीमारियों के लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ते रहे हैं।
श्री शुक्ला ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अनुप्रिया पटेल ने मौके का निरीक्षण कर राज्य सरकार को सहयोग का पूरा आश्वासन दिया है। केन्द्र सरकार ने गोरखपुर में 85 करोड़ लागत से रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर खोलने की घोषणा की है। इससे वेक्टर डिजिज जैसी गंभीर बीमारियों के वायरस की जांच हो सकेगी और उसकी दवाये भी बनेगी। इस सेंटर की मांग योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में रहने के दौरान की थी।
बीजेपी प्रवक्ता श्री शुक्ला ने कहा कि विपक्ष को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। नौनिहालों पर राजनीति करने वालों को शर्म आनी चाहिए। गोरखपुर जाकर बच्चों की मृत्यु पर राजनीति करने वालों को जनता बखूबी समझ रही है। यह समय पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने का है उनका सुख-दुख बांटने का है।

Comments (0)

फिल्म विकास परिषद् का गठन यथाशीघ्र नियमानुसार कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें: मुख्य सचिव

Posted on 14 August 2017 by admin

प्रदेश में फिल्म की विभिन्न विधाओं एवं पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त होने के साथ ही रोजगार सृजन कराने के उद्देश्य से फिल्म सिटी की स्थापना एवं फिल्म इंस्टीट्यूट की
स्थापना हेतु की जा रही कार्यवाहियों में गति लाकर उपयुक्त स्थल का चयन किया जाये
ताकि इंस्टीट्यूट का लाभ अधिक से अधिक इच्छुक लोगों को प्राप्त हो सके: राजीव कुमार

जनपद एवं राज्य स्तर पर मान्यता सम्बंधी लम्बित पत्रकार बंधुओं के प्रकरणों का
निस्तारण नियमानुसार निर्धारित अवधि में सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक
कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराईं जाय: मुख्य सचिव

आगामी 27 सितम्बर को पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटकों की जानकारी, बुकिंग सहायता आदि के लिए समर्पित 24ग7 राज्य पर्यटन हेल्प लाइन होगी प्रारम्भ: राजीव कुमार

पर्यटन विभाग द्वारा वाराणसी-विन्ध्याचल, इलाहाबाद, चित्रकूट, मथुरा-वृन्दावन, लखनऊ, अयोध्या, बुद्धस्ट सर्किट आदि की पृथक-पृथक वेबसाइट लांच: प्रमुख सचिव, पर्यटन

मुख्य सचिव द्वारा सूचना एवं पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि फिल्म विकास परिषद् का गठन यथाशीघ्र नियमानुसार कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिल्म की विभिन्न विधाओं एवं पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त होने के साथ ही रोजगार सृजन कराने के उद्देश्य से फिल्म सिटी की स्थापना एवं फिल्म इंस्टीट्यूट की स्थापना हेतु की जा रही कार्यवाहियों में गति लाकर उपयुक्त स्थल का चयन किया जाये ताकि इंस्टीट्यूट का लाभ अधिक से अधिक इच्छुक लोगों को प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया कम्युनिकेशन सेण्टर की स्थापना का कार्य भी निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु अवशेष कार्यों में तेजी लाई जाये। उन्होंने कहा कि जनपद एवं राज्य स्तर पर मान्यता सम्बंधित लम्बित पत्रकार बंधुओं के प्रकरणों का निस्तारण नियमानुसार निर्धारित अवधि में सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराईं जायें।
मुख्य सचिव आज सूचना एवं पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 27 सितम्बर को पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटकों की जानकारी, बुकिंग सहायता आदि के लिए समर्पित 24ग7 राज्य पर्यटन हेल्प लाइन प्रारम्भ कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण कराई जाये। उन्होंने कहा कि हेल्प लाइन के माध्यम से जर्मन, फ्रेन्च, जापानी, कोरियन, स्पेनिश, मेन्डरिन एवं अंग्रेजी सहित आठ भाषाओं में वन-स्टाॅप ट्रैवेल सोल्यूशन पोर्टल का निर्माण कराया जाये।
प्रमुख सचिव, सूचना एवं पर्यटन श्री अवनीश अवस्थी ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा वाराणसी-विन्ध्याचल, इलाहाबाद, चित्रकूट, मथुरा-वृन्दावन, लखनऊ, अयोध्या, बुद्धस्ट सर्किट आदि की पृथक-पृथक वेबसाइट लांच कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग के द्वारा तैयार की गई समयबद्ध कार्ययोजना के अनुसार विभागीय कार्ययोजना निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार की जा रही हैं।
बैठक में सूचना निदेशक श्री अनुज झा, विशेष सचिव, सूचना श्री आर0पी0 सिंह, अपर निदेशक, सूचना डाॅ0 ज्ञानेश्वर त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश ब्रज नियोजन और विकास बोर्ड (संशोधन) विधेयक 2017 विधेयक पर अपनी सहमति प्रदान की

Posted on 14 August 2017 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने राज्य विधान मण्डल के दोनों सदनों से पारित ‘उत्तर प्रदेश ब्रज नियोजन और विकास बोर्ड (संशोधन) विधेयक 2017’ पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है।

‘उत्तर प्रदेश ब्रज नियोजन और विकास बोर्ड (संशोधन) विधेयक 2017’ पूर्व में अधिनियमित ‘उत्तर प्रदेश ब्रज नियोजन और विकास बोर्ड (संशोधन) विधेयक 2015’ में संशोधन हेतु पारित किया गया है। विधेयक पारित होने से ब्रज नियोजन और विकास बोर्ड का नाम परिवर्तित कर ब्रज तीर्थ विकास परिषद करने, उपाध्यक्ष नियुक्त करने के लिए राज्य सरकार को सशक्त करने तथा उपाध्यक्ष को कतिपय महत्वपूर्ण कार्य देने, एक विधि सलाहकार की नियुक्त करने की व्यवस्था की गयी है।
उल्लेखनीय है कि ब्रज विरासत को सुरक्षित, अनुरक्षित एवं विकसित करने और जनपद मथुरा में कार्य कर रहे विभिन्न विभागों की योजनाओं और परियोजनाओं का अनुश्रवण और समन्वय करके जनपद मथुरा में स्थित ब्रज क्षेत्र का एकीकृत विकास करने के लिए पूर्व में पारित ‘उत्तर प्रदेश ब्रज नियोजन और विकास बोर्ड अधिनियम 2015’ में संशोधन हेतु उक्त विधेयक राज्य विधान मण्डल के दोनों सदनों से पारित होकर राज्यपाल की सहमति हेतु प्राप्त हुआ था।

Comments (0)

विशाल धरने का आयेाजन किया गया

Posted on 14 August 2017 by admin

गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में लगभग 70 बच्चों की आक्सीजन की कमी से हुई दर्दनाक मौतों के विरोध में प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा आज जीपीओ पार्क स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष विशाल धरने का आयेाजन किया गया। धरने का नेतृत्व महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष श्रीमती सुशीला शर्मा, युवा कांग्रेस मध्य जोन के अध्यक्ष श्री अंकित परिहार, एनएसयूआई के मध्य जोन के अध्यक्ष श्री मयंक तिवारी, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हाजी सिराज मेंहदी, श्री नदीम अशरफ जायसी, श्री रमेश श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी एवं सेवादल के मुख्य संगठक डा0 प्रमोद पाण्डेय ने किया।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि धरने के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर विधायक श्रीमती अराधना मिश्रा‘मोना’, विधायक श्री राकेश प्रताप सिंह, लखनऊ जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गौरव चौधरी एवं शहर अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला एड. ने माल्यार्पण किया।
धरने में मौजूद प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर सांसद ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बच्चों की मौत पर गोरखपुर में खुलेआम झूठ बोला है और जिन झूठी बातों को बोला है उसका पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेसजन विधानसभा जाकर मुख्यमंत्री का कार्यालय घेरकर इस्तीफा देने के लिए बाध्य करेंगे। उन्होने कहा कि बच्चों की मौत होते ही मुख्यमंत्री का एकतरफा यह कह देना कि आक्सीजन की कमी से मौतें नहीं हुई हैं लेकिन इसकी जांच करायी जायेगी, ऐसा क्यों? आक्सीजन से मौत नहीं हुई तो आक्सीजन वेंडर के यहां रात्रि में छापा क्यों? जबकि डीएम ने रिपोर्ट दी थी कि आक्सीजन की कमी थी। फरवरी से लेकर 9 अगस्त तक पुष्पा एजेंसी ने 17 पत्र लिखे जिसमंे हर पत्र की प्रतिलिपि सूचनार्थ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्य सचिव तक को भेजा। जबकि आपने एक प्राचार्य, वरिष्ठ डाक्टर श्री राजीव मिश्रा को निलम्बित कर दिया। उसका गुनाह क्या है? आपने इतने पत्रों के बाद पैसा 5 अगस्त को रिलीज किया, 7 अगस्त को राजकीय कोषागार में पहुंचा। 8 अगस्त को अवकाश था। 9 व 10 अगस्त को स्वयं योगी जी आप वहां पर थे। प्रिंसिपल और सारा अस्पताल आपकी आवभगत में लग गया। 11अगस्त को पैसा रिलीज किया गया। गुनहगार कौन है? एक और प्रभारी डाक्टर को आपने हटा दिया और इल्जाम लगाया कि डाक्टर प्राइवेट प्रेक्टिस करते हैं। आप स्वयं यहां से कई वर्षों से सांसद हैं आपको अपने क्षेत्र के भूगोल का एवं सामाजिक ताने-बाने का ज्ञान नहीं है, इसका मतलब न आपको समझ है और न समझदारी और न ही प्रशासनिक ज्ञान है। जांच रिपोर्ट आने के पहले ही मुख्यमंत्री का यह कहना कि मौतें इंसेफेलाइटिस से हुई है इससे साबित होता है कि मुख्यमंत्री जांच को प्रभावित कर रहे हैं। बच्चों की मौत के 36घंटे बाद मुख्यमंत्री का संवेदना व्यक्त करना यह प्रकट करता है कि वह खुद अतिसंवेदनहीन हैं। इन मौतों की पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और प्रदेश सरकार के मुखिया की है। अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए अधिकारियों एवं डाक्टरों पर गाज गिरायी जा रही है।
उन्होने कहा कि जापानी इंसेफेलाइटिस की बीमारी के इलाज के सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झूठ बोल रहे हैं। श्री गुलाम नबी आजाद ने श्री राजबब्बर को बताया कि सांसद के रूप में उनसे योगी आदित्य नाथ इन समस्याओं को लेकर कभी नहीं मिले। यूपीए सरकार में 2004 से 2014 के दौरान कितनी बार केन्द्र के स्वास्थ्य मंत्री या जिम्मेदार अधिकारी, राज्यमंत्री, डीजी हेल्थ या स्वास्थ्य सचिव से कितनी बार और कब मिले? इसे सार्वजनिक करें। पूर्व प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह, श्री राहुल गांधी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद ने गोरखपुर के लिए योजना बनाई। एम्स व बीआरडी मेडिकल कालेज को सुपर स्पेशियालिटी हास्पिटल बनाने के लिए डेढ़ सौ करोड़ रूपये दिया एवं मेडिकल कालेज में ही आधुनिकतम टेक्नालॉजी एवं सुविधाओं से लैस सौ बेड का इंसेफेलाइटिस वार्ड बच्चों के लिए दिया। अन्य सुविधाओं के लिए यूपीए सरकार द्वारा साढ़े चार हजार करोड़ रूपये प्रदान किये गये। जापानी तकनीक लाने एवं मदद करने के लिए सचिव स्वास्थ्य, डीजी हेल्थ, वैज्ञानिकों, आर एण्ड डी आदि 17 कमेटियां गयीं। श्री योगी यह बतायें इन 17 कमेटियों में कितनी कमेटियों से वह मिले? लड़ाई वो किससे लड़ रहे हैं? बीमारी से या बच्चों केा इस रोग से मुक्त या पूर्वांचल को इंसेफेलाइटिस बीमारी से मुक्त कराने के लिए?
धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा कि कंाग्रेस पार्टी श्री योगी का इस्तीफा क्यों मांग रही है क्योंकि योगी आदित्य नाथ जबसे लोकसभा के सदस्य बने हैं इंसेफेलाइटिस की बीमारी के बारे में बयानबाजी करते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का त्यागपत्र मांगते रहे हैं और अब जब स्वयं मुख्यमंत्री हैं तो यही बात खुद पर लागू क्यों नहीं करते हैं। दायें-बायें टालने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?
धरने को विधायक श्रीमती अराधना मिश्रा मोना, श्री रामकृष्ण द्विवेदी, श्री आजाद कुमार कर्दम, श्री सिराज मेंहदी, श्री नदीम अशरफ जायसी, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री अंकित परिवार, श्री मयंक तिवारी, श्री नरेश बाल्मीकि ने भी सम्बोधित किया।
इसके उपरान्त धरने में शामिल सभी कांग्रेसजनों ने गांधी प्रतिमा से विधानसभा की ओर कूच किया जहां विधानसभा से पहले पुलिस प्रशासन द्वारा जबर्दस्त बैरीकेडिंग कर रोका गया जहां अहिंसात्मक ढंग से श्री राजबब्बर सहित सभी कांग्रेसजन सड़क पर ही धरने पर बैठ गये और मुख्यमंत्री के झूठ का पर्दाफाश करते हुए इस्तीफे की मांग करने लगे। लगभग दो-ढाई घण्टे तक सड़क पर धरने के बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर सभी कांग्रेसजनों को बसों में भरकर गोसाईंगज थाने ले गयी और काफी देर बाद रिहा किया गया।
आज के धरने में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, डॉ0 आर0पी0 त्रिपाठी, सुश्री अनुसुइया शर्मा, श्री हनुमान त्रिपाठी, श्री एस0पी0 गोस्वामी, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री अरूण प्रकाश सिंह, श्री सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, श्री प्रमोद सिंह, श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री ओंकारनाथ सिंह, श्री अशोक सिंह, श्री जीशान हैदर, डा0 उमाशंकर पाण्डेय, श्री सत्यदेव सिंह, श्री स्रोत गुप्ता, श्री संजीव सिंह, डा0 विनोद चन्द्रा, श्री के0के0 आनन्द, श्री संजय दीक्षित, श्री विनोद मिश्रा, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री अभिमन्यु सिंह, श्री पंकज तिवारी, श्री ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, श्री शिव पाण्डेय, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री तरूण पटेल, श्री इरशाद अली, श्री करूणेश राठौर, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री आशुतोष मिश्रा, श्री नसीम खान, श्री अरशद आजमी, श्री शशांक शुक्ला, श्री शैलेन्द्र तिवारी, श्री अंशू अवस्थी, श्री राजेश सिंह, श्री शैलेन्द्र दीक्षित, श्री संजय सिंह, श्री मेंहदी हसन, श्री वी.एन. त्रिपाठी एड, श्री संजीव पाठक, श्री अयाज खान अच्छू, श्री अजय कुमार सिंह अज्जू, श्री मुकेश सिंह चौहान, श्री प्रदीप कनौजिया, श्री नरेश बाल्मीकि, श्री रंजन दीक्षित, श्री शशांक त्रिपाठी, श्री प्रभुजोत बत्रा लकी, श्री कोणार्क दीक्षित केडी, श्री जय प्रकाश, श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, श्री अफरोज जैदी, मो0 इरशाद गुडडे नवाब, सिद्धिश्री, शुचि विश्वास, सुनीता रावत, श्रीमती प्र्रेमकला श्रीवास्तव, सुशीला सोनकर, श्री शकील फारूकी, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, परवीन खान, श्री सोमेश सिंह चौहान, श्री रोहित कश्यप, श्री हिमांशु शर्मा, श्री ब्रजेश सिंह गाट, श्री मनोज पाठक, श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री सुनील राय, श्री नवीन जायसवाल, डा0 शहजाद आलम, हरिओम कठेरिया, राकेश पाण्डेय, श्री विभोर अवस्थी, श्री राहुल शुक्ला, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री सलमान कादिर, सलमा बेगम, राधा पाण्डेय, श्रीमती नीलम अम्बेडकर, श्रीमती मीना रावत, श्री के.के. शुक्ला, श्री जे0पी0 मिश्रा, श्री मुन्ना लाल भारती, श्री सी0पी0 भारतीय, श्री नकुल सक्सेना, श्री दीपेन्द्र मिश्रा, श्री स्वतंत्र शुक्ला, श्री हरिशंकर तिवारी सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2017
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in