Archive | July, 2017

सफलता के लिए पार्टी कार्यकर्Ÿााओं तथा पदाधिकारियों को बधाई दी

Posted on 22 July 2017 by admin

22-07-cसमाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता श्री राजेंद्र चैधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक आज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में हुई जिसमें सदस्यता भर्ती की प्रगति और जनपद स्तर संगठन कार्य में कार्यकर्Ÿााओं तथा नेताओं की सक्रियता के बारे में भी रिपोर्ट ली गई। पार्टी का सदस्यता अभियान 15 अप्रैल 2017 से 30 जून 2017 तक चला था। सदस्यता भर्ती अभियान का परिणाम संतोष जनक पाया गया। प्रमुख महासचिव श्री रामगोपाल यादव ने भी बैठक को सम्बोधित किया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने सदस्यता भर्ती अभियान की सफलता के लिए पार्टी कार्यकर्Ÿााओं तथा पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कार्यकर्Ÿाा गांव-गांव तक गए और बूथ स्तर तक सक्रिय सदस्य बनाए गए। श्री यादव ने कहा कि हमारे संगठन की असली ताकत बूथ की ताकत है। राजनीति में अफवाह फैलाने का मुकाबला बूथ कार्यकर्Ÿाा को करना होगा।22-07-d
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि आज देश की राजनीति कई चुनौतियों से घिरी है। सŸाा पक्ष का विपक्ष के प्रति असहिष्णु व्यवहार है और जनता को आतंकित करने की कुचेष्टाएं हो रही हैं। उन्होंने भाजपा सरकार के अन्याय के विरूद्ध बड़े आंदोलन के लिए सभी को तैयार रहने का आह्वान किया।
बैठक में बताया गया कि समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय सम्मेलन सितम्बर 2017 में प्रस्तावित है। इसके पूर्व जिला एवं राज्य सम्मेलन होगा।
आज की बैठक में सर्वश्री नरेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र यादव एवं सुरेन्द्र नागर (सभी सांसद) श्री राम गोविंद चौधरी, (नेता प्रतिपक्ष विधानसभा), श्री अहमद हसन नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद, पूर्व सांसद श्री रामजी लाल सुमन तथा पूर्वमंत्री श्री बलराम यादव, श्री राजेंद्र चौधरी, श्री अवधेश प्रसाद, श्री पारसनाथ यादव, श्री दुर्गा प्रसाद यादव, अभिषेक मिश्र, राममूर्ति वर्मा, शैलेन्द्र यादव ललई, अरविन्द सिंह गोप एवं सर्वश्री एसआरएस यादव, अरविंद कुमार सिंह, सुनील यादव साजन, आनंद भदौरिया, रामवृक्ष यादव (सभी एमएलसी) आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Comments (0)

मा0 मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन एवं ‘‘सबका साथ-सबका विकास’’ की अवधारणा को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश के सतत् विकास हेतु उत्तर प्रदेश सरकार एवं नीति आयोग भारत सरकार द्वारा ‘‘ऐक्शन प्लान फाॅर उत्तर प्रदेश’’ तैयार

Posted on 22 July 2017 by admin

प्रदेश में कुपोषित बच्चों, शिक्षा क्षेत्र में ड्राप आउट्स को कम करने, गर्भवती माताओं  के बच्चों के लिये विशेष सुविधाओं सहित शिशु एवं मातृत्व मृत्यु दर को कम करने हेतु विशेष कार्य योजना बनाकर अभियान चलाकर समय-समय पर माॅनिटरिंग भी होगी सुनिश्चित
ऐक्शन प्लान को प्रदेश में प्रभावी ढं़ग से लागू कराये जाने हेतु 08 सेक्टरों यथा-पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम्य विकास एवं पेयजल, स्वच्छता, सिंचाई एवं जल संसाधन, उद्योग तथा कृषि के समूह गठित कर विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञों को किया गया सम्मिलित
ऐक्शन प्लान के क्रियान्वयन हेतु नीति आयोग के अधिकारियों, ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों एवं परामर्शदाताओं सहित प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन एवं ‘‘सबका साथ-सबका विकास’’ की अवधारणा को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश के सतत् विकास हेतु उत्तर प्रदेश सरकार एवं नीति आयोग भारत सरकार द्वारा ‘‘ऐक्शन प्लान फाॅर उत्तर प्रदेश’’ तैयार किया गया है। ऐक्शन प्लान को उत्तर प्रदेश में प्रभावी ढं़ग से लागू कराये जाने हेतु 08 सेक्टरों यथा-पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम्य विकास एवं पेयजल, स्वच्छता, सिंचाई एवं जल संसाधन, उद्योग तथा कृषि के अधिकारियों एवं विशेषज्ञ की संयुक्त कार्यकारी समिति गठित कर विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञों को सम्मिलित किया गया है। उत्तर प्रदेश में कुपोषित बच्चों, शिक्षा क्षेत्र में ड्राप आउट को कम करने, गर्भवती माताओं के बच्चों के लिये विशेष सुविधाओं सहित शिशु एवं मातृत्व मृत्यु दर को कम करने हेतु विशेष कार्य योजना बनाकर अभियान चलाकर समय-समय पर माॅनिटरिंग भी सुनिश्चित कराई जायेगी।
आज योजना भवन में एक्शन प्लान के क्रियान्वयन हेतु नीति आयोग के अधिकारियों, ख्याति प्राप्त विशेषज्ञों एवं परामर्शदाताओं सहित प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिद्धार्थनाथ सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नीति आयोग, भारत सरकार के श्री आदिल जैनुल, चेयरमैन, क्यू.सी.आई., श्री अनिल श्रीवास्तव, डायरेक्टर जनरल, डी.एम.ई.ओ, श्री आलोक कुमार, सलाहकार (स्टेट प्लान-यूपी), सुश्री मनिन्दरकौर द्विवेदी, सलाहकार (एच.आर.डी.), श्री अशोक कुमार जैन, सलाहकार (ग्राम्य विकास), श्री जे.पी. मिश्रा, सलाहकार (कृषि), श्री जितेन्द्र कुमार, सलाहकार, श्री राकेश रंजन, सीनियर कन्सल्टेन्ट, श्री अमित खेड़ा, पार्टनर, मैकेन्जी एण्डी कम्पनी उपस्थित थे।
प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की गति को और अधिक तेज करने हेतु एक्शन प्लान को तेजी एवं पारदर्शिता के साथ लागू कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास का प्रभाव देश की प्रगति हेतु सार्थक प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा चिन्हित क्षेत्रों में किसी अन्य प्रदेश अथवा सम्बन्धित संस्था अथवा विशेषज्ञ द्वारा किये गये विशेष कार्य से अवगत कराया जाये ताकि किये गये कार्यों एवं विशेषज्ञ के अनुभव का लाभ प्रदेश के त्वरित विकास हेतु लिया जा सके।
मा0 मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अपने सम्बोधन में प्रदेश के समन्वित विकास हेतु विभिन्न विभागों के मध्य कन्वर्जेन्स पर बल दिया। साथ ही नीति आयोग द्वारा इस विषय में राज्य को सहयोग किये जाने की पहल का स्वागत किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में डैशबोर्ड बनाये जाने का स्वागत करते हुए सभी क्षेत्रों में प्रोजेक्ट अवधारणा को अपनाये जाने तथा परियोजना प्रबन्धन इकाई (च्डन्) बनाये जाने का सुझाव दिया गया।
श्री आदिल जै़नुल, अध्यक्ष, क्यू.सी.आई., ने अपने प्रस्तुतिकरण में प्रदेश के लिये आउटकम मानीटरिंग की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण के लिये मुख्यतः 04 तत्वों आकांक्षा, निष्पक्षता, संकल्पशक्ति एवं दूरदर्शिता (कमेपतमए ंिपतदमेेए ूपससपदहदमेे तथा ंितेपहीजमकदमेे) को आधार बनाने पर बल दिया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के लिये तैयार किये गये डैश बोर्ड पर भी प्रकाश डाला गया।
श्री राकेश रंजन, वरिष्ठ सलाहकार, नीति आयोग द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नीति आयोग के विचारों को प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों ंमें विकास के पहल की प्रतिबद्धता की सराहना की गयी। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में व्याप्त विषमताओं की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए अपेक्षा की गयी किइन क्षेत्रों में अभी और अधिक प्रयास किये जाने की आवश्यकता होगी।
गठित 08 समूहों द्वारा चयनित विषयों पर पृथक-पृथक विचार किया गया। समूहों द्वारा विभिन्न क्षेत्रांे में त्वरित विकास की दिशा में सुझाव दिये गये।
बैठक के अंत में गठित 08 समूहों द्वारा मुख्य सचिव के समक्ष प्रस्तुतिकरण किया गया। समूहों से अपेक्षा की गयी कि दिये गये सुझावों को अंगीकृत करते हुए समूह की रिपोर्ट 20 अगस्त, 2017 तक तैयार करा ली जाये ताकि सम्बन्धित क्षेत्र के त्वरित विकास हेतु सुझावों कोे अमल में लाते हुये प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जा सके।

Comments (0)

यूपी में विकास की ‘पवन‘ पूरी ‘ऊर्जा‘ से बहेगी - राकेश त्रिपाठी

Posted on 22 July 2017 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश को पवन ऊर्जा  का लाभ मिलने पर प्रशन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब यूपी में विकास की ‘पवन‘ पूरी ‘ऊर्जा‘ से बहेगी। पीटीसी इण्डिया लिमिटेड की निजी क्षेत्र की पांच कम्पनियों से हुए बिजली करार में उत्तर प्रदेश को 200 मेगावाट बिजली मिलना शुभ संकेत है। केन्द्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश में पवन ऊर्जा 3.46 रूपये प्रति यूनिट की दर से प्राप्त होगी।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का अंधियारा दूर करने के लिए अभी कई प्रयास करने की जरूरत है। पिछले 15 वर्षों में बिजली को लेकर पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा ठोस प्रयास नही किए गए। बिजली चोरों पर सरकार मेहरबान रही। वीवीआईपी संस्कृति के तहत बिजली वितरण में भेदभाव रहा जिसके कारण प्रदेश का औद्योगिक विकास अंधेरे में डूबता गया। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के गठन के बाद ‘पाॅवर फार आॅल‘ समझौते के बाद परिस्थितियों ंमें तेजी से सुधार प्रारम्भ हुआ है। प्रशासनिक कार्य संस्कृति में सुधार के साथ साथ बिजली आपूर्ति में भी सुधार दिखना शुरू हुआ है। बिजली के लिए थाने बनाकर बिजली चोरी पर अंकुश लगाने से की रणनीति का लाभ सामान्य ईमानदार बिजली उपभोक्ता को मिलेगा। गरीबो को मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर व कैम्प लगाकर समस्याओं के समाधान से सरकार ने अपनी संवेदनशीलता व गम्भीरता का परिचय दिया है।
जर्जर तारों व पुराने ट्रांसफार्मर बदलकर विद्युत आपूर्ति 24 घण्टे सुनिश्चित कराने के संकल्प पर योगी सरकार तेजी से आगे बढ रही है। केन्द्र के साथ यूपी सरकार की जुगलबंदी यूपी के गांवो का अंधियारा दूर का गांव-गरीब किसान के भविष्य को रोशन करेगी। सौर ऊर्जा व पवन ऊर्जा के प्रयोग में कई राज्यो ने उपलब्धि हासिल की है। अब उत्तर प्रदेश  में भी सौर ऊर्जा व पवन ऊर्जा का प्रयोग बढाकर बिजली की उपलब्धता बढाई जाएगी।

Comments (0)

प्रधानमंत्री जी के एजेण्डें में दलित और डाॅ0 अम्बेडकर दोनों हैं- डा0 दिनेष शर्मा

Posted on 22 July 2017 by admin

दलित वर्ग से राष्ट्रपति होना न केवल दलितों के लिए वरन् पूरे देष के लिए गौरव की बात है। यह विचार आज दलित राष्ट्रपति स्वागत समारोह में उ0प्र0 के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेष शर्मा ने कही। वे आज अम्बेडकर महासभा में आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने दलित राष्ट्रपति के लिए देष के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जो को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहाकि माननीय रामनाथ कोविंद डाॅ0 अम्बेडकर के सच्चे अनुयायी हैं और अति वंचित परिवार सेे ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने कहा कि एक दलित का राष्ट्रपति होना भारतीय संविधान को सम्मान देना है जो बाबा साहब डाॅ0 अम्बेडकर की रचना है। उन्होंने कहाकि डाॅ0 अम्बेडकर संविधान के माध्यम से सबकी तरक्की और भाईचारा चाहते थे जिसे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी सबका साथ सबका विकास के माध्यम से आगे बढ़ा रहे हैं। पं0 दीनदयाल उपाध्याय का जिक्र करते हुए उन्होंने कहाकि जो व्यक्ति गढ्ढे में गिराष्है उसे उठाने के लिए झुकना पड़ेगा, इसी प्रकार वंचित वर्ग को बिना विषेष अवसर दिए समानता नहीं मिल सकती। उन्होंने आगे यह भी कहाकि जब रामनाथ कोविंद जी को प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रपति के उम्मीदवार बनाए जाने के निर्णय से अवगत कराया तो वे अवाक रह गए थे। इसके लिए प्रधानमंत्री साधुवाद के पात्र हैं यह इसलिए हो पाया क्योंकि कि प्रधानमंत्री जी के एजेण्डे में डा0 अम्बेडकर और दलित दोनों हैं।
इसके पूर्व, उ0प्र0 से दलित राष्ट्रपति होने पर स्वागत भाषण करते हुए अम्बेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 लालजी प्रसाद निर्मल ने कहाकि वर्तमान सरकार के गठन में दलितों का भी बड़ा सहयोग रहा है इसलिए जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान के साथ प्रमुख सचिवों की तैनाती में भी दलित दिखने चाहिए इससे प्रदेष के दलितों में एक सकारात्मक सन्देष जाएगा। डा0 निर्मल ने उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सर्व सुलभ और आम जन का मुख्यमंत्री बताते हुए कहाकि दलितों को उनसे बड़ी उम्मीद है।
प्रदेष की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोषी जी ने समारोह को सम्बोधित करते हुुए कहाकि एक दलित का राष्ट्रपति होना भारत के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहाकि डाॅ0 अम्बेडकर भारत के प्रथम लीडर हैं जिन्होंने महिलाओं की आजादी के लिए हिन्दू कोड बिल संविधान सभा में प्रस्तुत किया और पारित न होने पर उन्होंने मंत्री पद छोड़ दिया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रम मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहाकि मा0 रामनाथ कोविंद जी का राष्ट्रपति होना कोई इत्तिफाक नहीं है वरन् इससे डाॅ0  अम्बेडकर का सपना साकार हो रहा है। इस ऐतिहासिक पहल के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा यह डाॅ0 अम्बेडकर का मिषन है जिसके कारण राष्ट्रपति के दोनो उम्मीदवार दलित वर्ग से रहे।
समारोह को पूर्व मेयर डा0 दाऊजी गुप्त, प्रो0 रामनरेष चैधरी, प्रो0 पद्मकान्त, पन्नालाल उपपुलिस महानिरीक्षक, प्रमोद सरोज, अब्दुल नसीर नासिर दीपक मिश्रा, डा0 सत्यवती दोहरे, अमरनाथ प्रजापति, विक्रम सुमन, जगत नारायण, जय शंकर सहाय, आदि ने सम्बोधित किया।
समारोह की अध्यक्षता डा0 लालजी प्रसाद निर्मल, तथा संचालन श्रीमती बीना मौर्या ने किया। उक्त कार्यक्रम में श्री रामनिवास पासवान एण्ड पार्टी द्वारा गीत प्रस्तुत किए गये।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित श्री राम नाथ कोविंद को बधाई दी

Posted on 22 July 2017 by admin

उपेक्षित और वंचित वर्गों के प्रति श्री कोविंद की
संवेदनशीलता उनके व्यक्तित्व की पहचान: मुख्यमंत्री
pressउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्री रामनाथ कोविंद जी को देश का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी है। निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई देने हेतु विधानसभा में आज प्रस्तुत एक प्रस्ताव पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जमीन से जुड़े श्री कोविंद जी का व्यक्तित्व बहुआयामी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एक प्रखर समाजसेवी, कुशल अधिवक्ता तथा सांसद के रूप में उपेक्षित और वंचित वर्गों के प्रति उनकी संवेदनशीलता, उनके व्यक्तित्व की पहचान है। स्वच्छ छवि व कार्य कुशलता उन्हें देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद हेतु निर्वाचन में सहायक साबित हुई।
योगी जी ने कहा कि श्री कोविंद का जन्म प्रदेश के कानपुर देहात जनपद के ग्राम परौंख में हुआ था। उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए देश की सेवा की। संयुक्त राष्ट्र संघ में देश का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही उन्होंने महासभा को सम्बोधित भी किया। अपनी निष्पक्षता के कारण बिहार के राज्यपाल के रूप में वे सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में समान रूप से लोकप्रिय थे।

Comments (0)

मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखने की मांग

Posted on 22 July 2017 by admin

मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी के नाम रखने को लेकर काफी दिनों से स्थानीय कंाग्रेसजनों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा की जा रही मांग के बावजूद मुगलसराय स्टेशन का नाम पं0 दीन दयाल उपाध्याय रखने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के रेल मंत्रालय को भेजने के विरोध में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी चंदौली, स्थानीय कंाग्रेसजनों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। आज प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष को सम्बोधित ज्ञापन उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में चंदौली के कंाग्रेसजनों द्वारा सौंपकर मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर रखने की मांग की गयी।

प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि स्व0 लाल बहादुर शास्त्री का ननिहाल मुगलसराय में रहा है तथा उनका सारा बचपन वहां बीता है इसलिए मुगलसराय स्टेशन का नाम उनके नाम पर ही रखा जाना चाहिए।
श्री पाण्डेय ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह, चंदौली के जिलाध्यक्ष श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, शहर अध्यक्ष श्री रामजी गुप्ता, डा0 डी0के0 पाण्डेय आदि प्रमुख रहे।

Comments (0)

‘हक मांगो अभियान

Posted on 22 July 2017 by admin

उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद आगामी 23जुलाई 2017 को मध्यान्ह जनपद कन्नौज पहुंच रहे हैं जहां ग्राम महाबलीपुरवा ब्लाक थटिया में आत्महत्या करने वाले मृतक किसान स्व0 दिलीप कुमार दुबे को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे एवं उनके परिजनों को सांत्वना देंगे। तदुपरान्त अपरान्ह ग्राम तारनपुरवा ब्लाक कन्नौज जाकर आत्महत्या करने वाले मृतक किसान स्व0 बृजनन्दन राजपूत को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को सांत्वना देंगे।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष जनपद कन्नौज के ग्राम सराय प्रयाग ब्लाक तालग्राम में आयोजित ‘‘हक मांगो अभियान’’ कार्यक्रम में किसानों एवं नौजवानों से रूबरू होंगे।

Comments (0)

ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक के मेट्रो के अवशेष कार्यों को प्राथमिकता से निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराते हुये आम जनता को आवागमन हेतु मेट्रो सेवा यथाशीघ्र उपलब्ध कराने हेतु काॅमर्शियल संचालन हेतु कमिश्नर रेलवे सेफ्टी से क्लीयरेंस प्राप्त करने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये: मुख्य सचिव

Posted on 22 July 2017 by admin

मेरठ एवं आगरा में मेट्रो संचालन हेतु प्रस्तावित डी0पी0आर0 का परीक्षण कराकर अग्रिम कार्यवाही यथाशीघ्र करायें, गोरखपुर में आम नागरिकों को मेट्रो रेल द्वारा सफर की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु यथाशीघ्र डी0पी0आर0 बनाकर प्रस्तुत किया जाये: राजीव कुमार

dsc_4302मेट्रो परियोजना की प्रस्तावित लागत को कम करने हेतु विभिन्न उपायों का उपयोग कर आवश्यक कदम प्राथमिकता से उठाये जायें: मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि लखनऊ मेट्रो के प्रथम चरण में निर्माणाधीन ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक के अवशेष कार्यों को प्राथमिकता से निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराते हुये आवश्यकतानुसार अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं स्वीकृतियां प्राप्त करते हुये आम जनता को आवागमन हेतु मेट्रो सेवा यथाशीघ्र उपलब्ध कराने हेतु काॅमर्शियल संचालन हेतु कमिश्नर रेलवे सेफ्टी से क्लीयरेंस प्राप्त करने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने प्रदेश के अन्य शहरों में मेट्रो का संचालन कराने हेतु प्रस्तावित कार्य योजनाओं में तेजी लाकर अवशेष कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने मेरठ एवं आगरा में मेट्रो संचालन हेतु प्रस्तावित डी0पी0आर0 का परीक्षण कराकर अग्रिम कार्यवाही यथाशीघ्र कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में आम नागरिकों को मेट्रो रेल द्वारा सफर की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु यथाशीघ्र डी0पी0आर0 बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में निर्मित होने वाले मेट्रो की परियोजना की प्रस्तावित लागत को कम करने हेतु विभिन्न उपायों का उपयोग कर आवश्यक कदम प्राथमिकता से उठाये जायें।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना की बैठक कर कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेट्रो परियेाजनाओं में नाॅन-फेयरबाॅक्स रेवेन्यू को बढ़ाने हेतु वैकल्पिक संसाधनों को चिन्हित करने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आर0आर0टी0एस0) की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर शीघ्र क्रियान्वित कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिये।
प्रबन्ध निदेशक मेट्रो रेल काॅर्पोरेशन श्री कुमार केशव ने बताया कि लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के प्राथमिक सेक्शन (ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग) में सिविल एवं सिस्टम्स के अधिकांश कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस सेक्शन पर रोलिंग स्टाॅक के ट्रायल्स का कार्य पूर्ण होकर रेल मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इस सेक्शन पर रेवन्यू आॅपरेशन प्रारंभ किये जाने हेतु अन्तिम गतिविधि के रूप में कमिशनर रेलवे सेफ्टी से क्लीयरेंस प्राप्त करने हेतु दिनांक 09.06.2017 को आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जा चुका है।
श्री कुमार केशव द्वारा बताया गया कि लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के नार्थ-साउथ काॅरिडोर के अवशेष सेक्शन में निर्माण कार्य लक्ष्य के अनुरूप प्रगति पर है। इस सेक्शन पर निर्माण कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण कराते हुये मेट्रो का संचालन निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि कानपुर, वाराणसी मेट्रो रेल परियोजनाओं की डी0पी0आर0 राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित कर केन्द्र सरकार को स्वीकृति हेतु प्रेषित की जा चुकी है जबकि मेरठ व आगरा की डी0पी0आर0 तैयार है तथा इस पर राज्य सरकार का अनुमोदन प्राप्त किया जाना है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर व इलाहाबाद मेट्रो की डी0पी0आर0 को तैयार किये जाने का कार्य प्रगति पर है।
बैठक में प्रमुख सचिव, आवास श्री मुकुल सिंघल, प्रमुख सचिव, औद्योगिक विकास श्री आलोक सिन्हा, सचिव वित्त श्री मुकेश मित्तल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के 107 जरूरतमंदों को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 01 करोड़ 39 लाख 89 हजार रु० की आर्थिक सहायता प्रदान की

Posted on 21 July 2017 by admin

यह वित्तीय मदद कैंसर, किडनी, हृदय, न्यूरो, ब्रेन ट्यूमर, गाॅल ब्लैडर, ब्रेन स्ट्रोक, बोन मैरो ट्रांसप्लाण्ट जैसे गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी

मुख्यमंत्री जी द्वारा इसके पहले भी 630 जरूरतमंद लोगों को
07 करोड़ 01 लाख 96 हजार रु० की वित्तीय मदद प्रदान की गयी
लखनऊ: 19 जुलाई, 2017
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न जिलों के 107 जरूरतमंद लोगांे को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 01 करोड़ 39 लाख 89 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री जी द्वारा यह वित्तीय मदद किडनी, कैंसर, हृदय, न्यूरो, ब्रेन ट्यूमर, गाॅल ब्लैडर, ब्रेन स्ट्रोक, बोन मैरो ट्रांसप्लाण्ट, जैसे गम्भीर रोगों के उपचार के साथ-साथ कूल्हा, घुटनों व कमर की गम्भीर स्थिति के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी है। आज यहां यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न जनपदों के 630 जरूरतमंद लोगों को 07 करोड़ 01 लाख 96 हजार रुपये की वित्तीय मदद प्रदान की जा चुकी है।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद इलाहाबाद के श्री कृष्ण कुमार गुप्ता, जौनपुर के श्री राधेश्याम, कुशीनगर की श्रीमती निर्मला देवी, हमीरपुर की श्रीमती शकुन्तला देवी, गाजीपुर की श्रीमती राजेश्वरी राय, बरेली की श्रीमती आरती देवी, लखनऊ के श्री शिवानन्द पाठक, लखनऊ के ही श्री आरिफ अली (बोन मैरो ट्रांसप्लाण्ट) सहित कई अन्य कैंसर पीड़ितों को उपचार हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की गयी।
इसी प्रकार, जनपद लखनऊ के श्री अम्बर हुसैन, अमेठी के श्री अखिलेश कुमार सिंह, सन्तकबीरनगर के श्री हरिकेश मिश्रा, हमीरपुर के श्री महेश प्रसाद गुप्ता, कुशीनगर के श्री सतेन्द्र ठाकुर, मिर्जापुर की श्रीमती आरती दुबे, जौनपुर के श्री वंशराज तथा जनपद इलाहाबाद के श्री विश्वनाथ सहित कई अन्य मरीजों को किडनी के इलाज के लिए धनराशि उपलब्ध करायी गई।
मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद कुशीनगर की श्रीमती महज़बीं, फतेहपुर की कुमारी खंसा फरहीन, सिद्धार्थनगर की श्रीमती रुक्मीना देवी तथा श्रीमती करीमुन्निसां, बाराबंकी की सुश्री सोनी सिंह, जौनपुर के श्री रामलखन तथा लखनऊ की कुमारी आराध्या सहित कई हृदय रोगियों को उपचार हेतु सहायता उपलब्ध करायी गई।
योगी जी द्वारा अमेठी की श्रीमती बीना पाल को न्यूरो के उपचार के लिए सहायता उपलब्ध करायी गई, जबकि कुशीनगर के श्री सुभाष गौतम को कूल्हे के उपचार के लिए धनराशि उपलब्ध करायी गई। इसी प्रकार सम्भल की श्रीमती विद्या देवी को घुटनों व कमर के उपचार के लिए आर्थिक मदद प्रदान की गई, जबकि लखनऊ के श्री संजय पाण्डेय को मस्तिष्क के इलाज के लिए मदद मुहैया करायी गई। अन्य जरूरतमन्दों को भी इलाज के लिए मदद स्वीकृत की गयी है, जिसका सम्पूर्ण विवरण इस प्रकार है:

Comments (0)

मा0 रामनाथ कोविंद की विजय अन्त्योदय की जीत - केशव मौर्य

Posted on 21 July 2017 by admin

भारतीय जनता पार्टी उ0प्र0 के प्रदेश मुख्यालय पर भारत के 14वें राष्ट्रपति पद पर मा0 रामनाथ कोविंद जी के निर्वाचित होने पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में पार्टी ने विजय उत्सव मनाया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है प्रदेश की जनता अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। श्री मौर्य ने कहा कि कोविंद की विजय अन्त्योदय की जीत हैं, दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों की जीत है। अंतिम पायदान से कार्य शुरू करने वाला एक सामान्य कार्यकर्ता आज शीर्ष पायदान पर पहुंच चुका है।
श्री मौर्य ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आभार जताया कि उन्होंने प्रदेश के कार्यकर्ता को राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद का उम्मीदवार बनाया। इसके लिए प्रदेश की 22 करोड़ व देश की सवा सौ करोड़ जनता की तरफ से उनको कोटि-कोटि बधाई व धन्यवाद देता हूँ।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए ने जब माननीय रामनाथ कोविंद जी राष्ट्रपति प्रत्याशी घोषित करने पर प्रदेश के जातिवादी दलो में केवल विरोध के लिए विरोध किया आज के परिणाम ने उन सभी दलों को आईना दिखा दिया। देश में अब सबका साथ-सबका विकास की राजनीति ही चलेगी।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने बताया कि आज सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ता और नेता पार्टी मुख्यालय में बड़ी संख्या में एकत्र हुए पार्टी नेताओं ने मुख्यालय पर दीपावली मनायी। पार्टी मुख्यालय आतिशबाजी से गुंज उठा पार्टी नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई कर खुशी मनाई।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि विजय उत्सव तथा बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू निषाद, प्रदेश सरकार में मंत्री बलदेव सिंह ओलाख, प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन, डा0 मनोज मिश्र, मनीष शुक्ला, शलभ मणि त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, अनीला सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश संपर्क प्रमुख मनीष दीक्षित, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी आलोक अवस्थी, हिमांशु दुबे, समीर सिंह, सह संपर्क प्रमुख डा0 तरूणकांत त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, सह मुख्यालय प्रभारी चैधरी लक्ष्मण सिंह, अतुल अवस्थी, अनीता अग्रवाल, अभय सिंह, दिवाकर सेठ, वी.वी. वर्मा ने बधाई दी।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2017
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in