उपेक्षित और वंचित वर्गों के प्रति श्री कोविंद की
संवेदनशीलता उनके व्यक्तित्व की पहचान: मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने श्री रामनाथ कोविंद जी को देश का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी है। निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई देने हेतु विधानसभा में आज प्रस्तुत एक प्रस्ताव पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जमीन से जुड़े श्री कोविंद जी का व्यक्तित्व बहुआयामी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एक प्रखर समाजसेवी, कुशल अधिवक्ता तथा सांसद के रूप में उपेक्षित और वंचित वर्गों के प्रति उनकी संवेदनशीलता, उनके व्यक्तित्व की पहचान है। स्वच्छ छवि व कार्य कुशलता उन्हें देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद हेतु निर्वाचन में सहायक साबित हुई।
योगी जी ने कहा कि श्री कोविंद का जन्म प्रदेश के कानपुर देहात जनपद के ग्राम परौंख में हुआ था। उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए देश की सेवा की। संयुक्त राष्ट्र संघ में देश का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही उन्होंने महासभा को सम्बोधित भी किया। अपनी निष्पक्षता के कारण बिहार के राज्यपाल के रूप में वे सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में समान रूप से लोकप्रिय थे।