Archive | January, 2014

क्या आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के मा0 मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी कुछ सवालों का जवाब देगें

Posted on 07 January 2014 by admin

क्या आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के मा0 मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी कुछ सवालों का जवाब देगें जो आम जनता से जुडे़ हुए हैं। मैं यह सवाल किसी राजनीतिक दल से जुड़े होने के नाते नहीं बलिक एक आम आदमी होने की हैसियत से पूंँछ रहा हूँ जिसका उत्तर सिर्फ आप पार्टी के पास ही है। जिस प्रकार आप पार्टी के गठन एवं सरकार बनाने के लिए एस0एम0एस0, फोन, र्इमेल एवं जनसभा के माध्यम से दिल्ली की जनता की राय ली गयी थी। क्या उसी प्रकार आप हमारे प्रश्नों पर देश की जनता से राय लेंगे। मेरे कुछ प्रश्न इस प्रकार हैं।
•    क्या आम आदमी पार्टी को लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए ?
•    क्या कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए ?
•    क्या पार्टी को भाजपा एवं मा0 नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लोकसभा में लड़ना चाहिए ?
•    क्या उम्मीदवारों का चयन जनता की राय से नहीं होने चाहिए ?
•    क्या प्रत्याशी की घोषणा पर उस प्रत्याशी के लिए जनता की राय नहीं होनी चाहिए ?
अभी और भी कुछ प्रश्न एवं कुछ बातें हैं जो देश की जनता के बीच आनी बाकी हैं। इसके लिए पहले इन प्रश्नों का उत्तर आने के बाद उन बातों को आप सभी मीडिया बंधुओं के सामने रखंूगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुलिस आधुनिकीकरण हेतु 90 करोड़ 83 लाख 64 हजार रुपये की मंजूरी

Posted on 07 January 2014 by admin

प्रदेश पुलिस के आधुनिकीकरण एवं उसके सर्वांगीण विकास हेतु पुलिस विभाग को वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 90 करोड़ 83 लाख 64 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है। मुख सचिव गृह श्री अनिल कुमार गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहा बताया कि दंगा निरोधक उपकरणों हेतु 691 लाख रुपये से अधिक की धनराशि, सुरक्षा उपकरणों हेतु 11.79 लाख रुपये की धनराशि, अन्य उपकरण क्रय किये जाने हेतु 18.11 लाख रुपये की धनराशि प्रदेश के जनपदों को पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद द्वारा उपलब्ध करायी गयी है। प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि इसी प्रकार तेरहवें वित्त आयोग के अन्तर्गत 2 करोड़ 23 लाख रुपये की धनराशि आधुनिक उपकरणों की खरीद हेतु उपलब्ध करायी गयी है।श्री अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के चार महानगरों कानपुर नगर, इलाहाबाद, लखनऊ एवं गाजियाबाद में जी.आर्इ.एस., जी.पी.एस उपकरण तथा व्हैकिल ट्रैंकिंग सिस्टम युक्त नियंत्रण कक्ष की स्थापना हेतु भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है। कानपुर नगर को 6 करोड़ 60 लाख रुपये लखनऊ व गाजियाबाद को साढ़े सात-साढ़े सात करोड़ रुपये तथा इलाहाबाद को 9 करोड़ रुपये पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदान किये जा चुके है।
प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि लखनऊ जिले के 70 महत्वपूर्ण चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना हेतु शासन द्वारा 10 करोड़ 52 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गयी है, जिसकी स्थापना की कार्यवाही अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुलिस महानिदेशक मुख्यालय द्वारा करायी जा रही है।
शासन द्वारा 13 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत 2 करोड़ 27 लाख रुपये से अधिक की धनराशि आधुनिक उपकरणों की खरीद हेतु दी गयी है। इस धनराशि से प्रशिक्षण उपकरण, सस्थाओं के लिये उपकरण आदि क्रय किये गये है। पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र उन्नाव व सीतापुर में मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर, लार्ज फिल्म प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर, ब्लैक बोर्ड स्क्रीन आदि के क्रय हेतु रू0 108 लाख रुपये से अधिक की धनराशि व अन्य जनपदों में प्रशिक्षण कार्य हेतु कम्प्यूटर व लार्ज फिल्म प्रोजेक्टर आदि के क्रय हेतु 119 लाख रूपये की धनराशि दी गयी है, ताकि प्रशिक्षण कार्यक्रमों में किसी प्रकार की कोर्इ व्यवधान न हो सके और जवानों को आधुनिक तरीके से प्रशिक्षित किया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने शिकोहाबाद से सैफर्इ तक साइकिल मैराथन को रवाना किया

Posted on 06 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने शिकोहाबाद से सैफर्इ तक आयोजित साइकिल मैराथन को यहां शिकोहाबाद रामलीला मैदान से रवाना किया। इस साइकिल मैराथन में लगभग सात हजार प्रतिभागी भाग ले रहे हैंं। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यह साइकिल रैली ऐतिहासिक है। इसमें बड़ी संख्या में नौजवान उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान, नौजवान, गरीब, बेरोजगार हर वर्ग की पहचान साइकिल है। यह समाजवाद और सेक्यूलरिज्म की पहचान है। साइकिल ने साम्प्रदायिक ताकतों को हराया है। यह पर्यावरण के प्रति अनुकूल (र्इको फ्रेण्डली है)।श्री यादव ने प्रेरणा देते हुए कहा कि साइकिल जीवन जीने की कला भी सिखाती है। जिस प्रकार वेलेन्स बनाकर और हैण्डल साधकर साइकिल चलाते हैं, उसी प्रकार अपने जीवन में भी वेलेन्स (संतुलन) बनाकर आगे बढ़ें।मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं और कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग के लिये योजनाएं और कार्यक्रम चलाए हैं। बेरोजगारी भत्ता, लैपटाप वितरण आदि हर वर्ग के लिए किए गए हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि छात्र-छात्राएं लैपटाप चलाना सीख रहें हैं और रूचिपूर्वक जानकारी हासिल कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि बजट का अधिकांश किसानों, गरीबों और जरूरतमन्दों के लिये खर्च किये जा रहे हंै।उन्होंने प्रतिभागियों विशेषकर युवा वर्ग के उत्साह के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे पूर्व भी दो बार उनके साथ युवाओं ने साइकिल रैली में भाग लिया। प्रतिभागियों ने भी मुख्यमंत्री को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने मौके पर शिकोहाबाद में विधुत आपूर्ति को नियमित करने और आपूर्ति का समय बढ़ाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के साथ सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव ने मंच से झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समुदाय में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए आर्इ सी सी आर्इ का गठन

Posted on 06 January 2014 by admin

समुदाय के भीतर ऐसा माहौल पैदा करने जिससे व्यापार को बढ़ावा मिले और एक मजबूत आवाज का गठन हो, समुदाय से संबंधित उधमियों और सरकार दोनों के हित में काम करने और दोनों में आपसी सौहार्द पैदा करने हेतु पालिसी का निमार्ण करने की गर्ज से इमामिया चैंबर आफ कामर्स एवं इंडस्ट्री के गठन से संबंधित तीसरी मीटिंग लखनऊ के आरिफ कैसल में हुर्इ जिसमें लखनऊ के छोटे बड़े उधमियों ने मुम्बर्इ, दिल्ली और हैदराबाद से आए उधमियों से विचारों का आदान प्रदान किया। इससे पहले आर्इ सी सी आर्इ के गठन से संबंधित दो मीटिंग मुम्बर्इ और दिल्ली में हो चुकी हैं जिसके तदोपरांत प्लानिंग कमीशन की सदस्य डाक्टर सैयदा हामिद से एक मीटिंग में आर्इ सी सी आर्इ को प्लानिंग कमीशन के साथ संबंधित करने पर बातचीत हुर्इ। 25 जनवरी को आर्इ सी सी आर्इ की एक मीटिंग हैदराबाद में होना तय है।
आर्इ सी सी आर्इ के गठन के उददेश्य को बताते हुए संस्था के कार्यकारी निदेशक मेजर एस जे एम जाफरी ने बताया कि आर्इ सी सी आर्इ राष्ट्रीय, राजियक और स्थानीय स्तर पर समुदाय से जुड़े उधमियों के लिए वकालत करेगा और उनके कारोबार को बढ़ावा देने के लिए हर प्रकार की सहूलत मौहयया कराएगा। युवाओं को कारोबार में आने के लिए उत्साहित करेगा और उन्हें व्यावसायिक संगठनों के साथ साझेदारी के लिए उत्साहित करेगा। दिल्ली से आए टरू काउंट सिस्टमस के प्रबंध निदेशक कमर अब्बास का उल्लेख करते हुए जो नोट गिनने की मशीनें बनाते हैं मेजर जाफरी ने कहा कि वह चाहते हैं कि सब उधमी इन मशीनों को खरीदने के लाएक बन सकें।
मुम्बर्इ से विशेष तौर पर पधारे एकज़ीकान ग्रुप के प्रबंध निदेशक एम क्यू सैयद उर्फ सैयद कायम जो आर्इ सी सी आर्इ की एक्जेक्यूटिव कमिटी के सदस्य हैं और आर्इ सी सी आर्इ के मूल्यों और उददेशों को बढ़ावा देने के लिए निकाली जा रही मासिक पत्रिका इमामिया बिजनेस रिव्यू के संपादक हैं ने बताया कि मुम्बर्इ और दिल्ली में हुर्इ मीटिंग में समुदाय से जुड़े कारोबारियों ने आर्इ सी सी आर्इ के कामों पर भरोसा जताया और इससे जुड़ने के लिए न केवल हामी भरी बलिक अपनी सेवाएं पेश कीं। सैयद कायम ने बताया कि आर्इ सी सी आर्इ की एक्जेक्यूटिव कौंसिल में जो कारोबारी शामिल हैं उनमें आगा मुजाहिद हुसैन (प्रबंध निदेशक, ओलिव हस्पताल, हैदराबाद), अनीक हुसैन (वार्इस चेयरमैन, गैलियम इंडस्टीज, गुड़गांव), अहमद आफताब (संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक भारत, गुजूप, मुम्बर्इ), बाकिर इफतेखार नकवी (सी र्इ ओ, इस्टार्इल टैग, बंगलौर), डाक्टर जामी हुसैन (डायरेक्टर, विंडफोर्स मैनेजमेंट सर्विसेज, गुड़गांव), इकबाल एम सैयद (प्रबंध निदेशक, एकूरेट ग्रुप, नवी मुम्बइ), जावेद जाफरी (फिल्म एक्टर और कारोबारी, मुम्बर्इ), मोहसिन वकील (चीफ प्रबंध निदेशक, वकील हाउसिंग प्रार्इवेट लिमिटेड, बंगलौर), मोहसिन शीराजी (मालिक, डाट इंक., बंगलौर), एम क्यू सैयद उर्फ सैयद कायम (प्रबंध निदेशक, एकजीकान ग्रुप, मुम्बर्इ), कमर अब्बास (प्रबंध निदेशक, टरू काउंट सिस्टमस, नोएडा), सैयद विकार हुसैन नकवी (चीफ प्रबंध निदेशक, लैबोकान सिस्टम लिमिटेड, मुम्बर्इ), सैयद मौहम्मद बाकर नकवी(प्रबंध निदेशक, मीडिया टुडे ग्रुप, नर्इ दिल्ली), सैयद औन सफवी (सी र्इ ओ, व्योम नेटवर्क लिमिटेड, नर्इ दिल्ली) और सैयद सज्जाद अशरफ समिमलित हैं।
लखनऊ में हुर्इ मीटिंग में शहर के कारोबारियों में से भी बड़ी संख्या समिमलित हुर्इ जिन में गोल्डन टी कंपनी के चेयरमैन मिर्जा महमूद हुसैन, नामवर कारोबारी ममनून जाफरी, कानपूर के बड़े कारोबारी असद अखतर, गोल्डन टी कंपनी के प्रबंध निदेशक मंसूर महमूद, आर एन आर्इ के सी र्इ ओ सैयद अजीज हैदर, आरिफ इंडस्टीज के जनरल मैनेजर एस एम अब्बास, मेफेयर इंफ्राटेक के प्रबंध निदेशक अजहर हुसैन, बिल्डर असीम रिजवी आदि समिमलित हुए। आर एन आर्इ से बातचीत करते हुए मिर्जा महमूद हुसैन ने आर्इ सी सी आर्इ के लक्ष्य और उददेश्यों की प्रशंसा की और कहा कि यदि यह अपने मूल उददेश्यों में से 20 प्रतिशत पूरे करने में भी कामयाब हो जाती है तो यह बड़ा काम होगा। ममनून जाफरी ने कहा कि नए जमाने में कारोबारियों को बड़े चैलेंजों का सामना करना पड़ता है और यदि आर्इ सी सी आर्इ अपनी नेटवर्किंग के माध्यम से नए कारोबारियों को ट्रेनिंग आदि देती है तो उधमियों और उनके कारोबार के लिए बड़ा लाभकारी होगा। मंसूर महमूद ने आर्इ सी सी आर्इ के लक्ष्यों और उददेश्यों में आस्था दिखाते हुए इससे जुड़ने में पहल की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पिछड़ों को सामाजिक न्याय और अति पिछड़ों को अधिकार दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी की

Posted on 04 January 2014 by admin

पिछड़ों को सामाजिक न्याय और अति पिछड़ों को अधिकार दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी की सामाजिक न्याय अधिकार यात्रा कल पार्टी मुख्यालय, 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ से प्रारम्भ होगी जिसका समापन 11 जनवरी,2014 को झासी में Þदेश बनाओ, देश बचाओÞ रैली से होगा। 5 जनवरी,2014 को सामाजिक न्याय अधिकार यात्रा को कारागार मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगें। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति इस यात्रा का नेतृत्व करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने सैफर्इ महोत्सव में देश-प्रदेश के ख्याति प्राप्त पहलवानों को पुरस्Ñत किया

Posted on 04 January 2014 by admin

dsc02286-cm-photo-0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सैफर्इ महोत्सव के दौरान मास्टर चन्दगीराम स्टेडियम में आयोजित अखिल भारतीय दंगल के अवसर पर देश-प्रदेश के ख्याति प्राप्त पहलवानों का स्वागत किया तथा कुश्ती में विजेता, उप विजेता व अन्य पहलवानों को नगद धनराशि देकर पुरस्Ñत किया। सैफर्इ महोत्सव के दो दिवसीय दंगल में तीन सौ से अधिक कुशितयां महिला-पुरुष पहलवानों के विभिन्न वर्गों में हुइर्ं। 120 किग्रा0 वजन की सबसे बड़ी पुरुष कुश्ती के विजेता विजय पाल को मुख्यमंत्री ने 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया। 84 किग्रा0 वजन में अमरनाथ को प्रथम, 74 किग्रा0 वजन में विवेक राणा प्रथम, 66 किग्रा0 में ओम प्रकाश प्रथम व 55 किग्रा0 में इंदे्रश यादव प्रथम रहे।
महिलाओं में 72 किग्रा0 भार में दिव्या प्रथम, 63 किग्रा0 में आरती प्रथम व 51 किग्रा0 भार में इंदू चौधरी प्रथम रहीं। मुख्यमंत्री ने सभी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को नगद धनराशि से पुरस्Ñत किया। 10 वर्ष के पहलवान हरीश (नोएडा) को विजयी होने पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव तथा सांसद एवं पूर्व रक्षा मंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने प्रोत्साहित करते हुए नगद धनराशि से पुरस्Ñत किया। दंगल में भाग लेने आये अन्य पहलवानों को भी मुख्यमंत्री ने नगद धनराशि देकर प्रोत्साहित किया। मास्टर चन्दगीराम स्टेडियम में बैठकर दंगल को देखते हुए मुख्यमंत्री पहलवानों का निरन्तर उत्साहवर्धन करते रहे।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सैफर्इ आए देश के राष्ट्रीय पहलवानों-रामआसरे, जगदीश काली रमन, धर्मवीर, भगत सिंह, उदयराज, जनार्दन, चन्द्र विजय, Ñष्ण कुमार, विजय शंकर यादव, संदीप, मलखान सिंह, पवन कुमार, सूरज आदि का सम्मान किया। वहीं पहलवानों ने अपनी ओर से मुख्यमंत्री को पगड़ी बांधकर व गदा भेंटकर अपने बीच आने का स्वागत किया।
अपने सम्बोधन में नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सैफर्इ महोत्सव में लोक संस्Ñति, खेल व सांस्Ñतिक कार्यक्रम होते हंै, जिससे लोगों के बीच परस्पर सौहार्द बढ़ता है, साथ ही उनका स्वस्थ मनोरंजन होता है। बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलता है। ये सभी कार्यक्रम प्रेरणादायी होते हैं।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सपा सरकार की नीतियां देश को आगे बढ़ाने वाली हैं। इन्हीं नीतियों पर प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। मुफ्त सिंचार्इ, पढ़ार्इ, दवार्इ से सीधे जन सामान्य लाभानिवत हो रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार जनता की है और जनता के लिये कार्य कर रही है। उन्हांेंने लोगों को आगाह किया कि वे जाति, धर्म व क्षेत्र के नाम पर भेदभाव करने वाले स्वार्थी तत्वों से सावधान रहें।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी, परिवहन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव, भूतत्व एवं खनिकर्म राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गायत्री प्रजापति सांसद प्रो0 राम गोपाल यादव, श्री धर्मेन्द्र यादव, महोत्सव के संयोजक श्री तेज प्रताप यादव सहित अन्य मंत्रिगण, जनप्रतिनिधियों व उच्च अधिकारी मौजूद थे।

dsc02384-cm-photo-1

dsc02260-cm-photo-2

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा

Posted on 04 January 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी का यह कहना कि उसके खिलाफ कांग्रेस-भाजपा और बसपा मिलकर हमलावर है, बार-बार सच साबित हो रहा है। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आती जा रही है, जनता में विपक्ष की तिकड़ी भ्रम फैलाने के काम में सक्रिय हो गर्इ है। समाजवादी पार्टी सरकार ने मुजफफरनगर के पीडि़तों की हर तरह से मदद की और अब ठंड में उन्हें जब सुरक्षित आवासों में पहुचाने की व्यवस्था की हैं तो विपक्षी नेता उनको भड़काने और बरगलाने में लग गए है।
कांग्रेस अपनी समस्याएं तो हल नहीं कर पा रही है। उसके प्रदेश अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी सालभर में भी गठित नहीं कर पाए हैं। उनका समाजवादी पार्टी पर आक्षेप किसी के गले उतरने वाला नहीं है। कांग्रेस न तो अभी तक प्रदेश स्तर पर अपना संगठन बना पार्इ है और नहीं लोकसभा चुनावों के लिए अपने नेता का ऐलान कर पार्इ हैं। कांग्रेस को दंगा पीडि़तों की चिन्ता है परन्तु उसके नेताओं ने अब तक नाम मात्र की भी मदद नहीं पहुचार्इ है। केन्द्रीय राहत आपदा की चर्चा ऐसे की जाती है जैसे देश-प्रदेश उनकी जागीर हो और वे अपने खजाने से पैसे बांटते हों।
जहां तक भाजपा की बात है वह तो अवसाद में डूबी हुर्इ है। दिल्ली में उसकी जो दुर्गति हुर्इ है उसकी काली छाया प्रदेश भाजपा पर भी पड़ रही है। गुजरात का विकास माडल अब हवा में है और भाजपा के तथाकथित पीएम प्रत्याशी मुसिलमों के नरसहांर का दाग अभी तक छुड़ा नहीं पाए हैं। जगह-जगह भाड़े की रैलियों से भाजपा का कोर्इ भला होनेवाला नहीं है।
कांग्रेस और भाजपा इन दोनों के साथ सत्ता सुख भोगने वाली बसपा को अभी तक जनता द्वारा तिरस्कृत किए जाने और समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने का दर्द अभी तक भूला नहीं है। पांच साल तक बसपा राज में लूट मची रही। पत्थरों और जमीनों पर मोटा कमीषन वसूला जाता रहा। अवैध तरीकों से बटोरी गर्इ संपतित से ही संतोष न होने के कारण अब फिर बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री के जन्म दिन पर चंदा वसूली कर काले धन को सफेद करने का गोरखधंधा चलनेवाला है।
बसपा को मुजफफरनगर के बारे में बोलने का कोर्इ नैतिक हक नहीं है। पीडि़तों के साथ झूठी हमदर्दी दिखानेवाले बसपा नेता ने वहां भड़काऊ भाषण दिए। यूपी के हालात पर चिंता जताने वाले बसपाइयों को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके भड़काने और भरमाने से ही पीडि़तों का दर्द बढ़ा है, अब घडि़याली आंसू बहाने से उन्हें कोर्इ फायदा नहीं होनेवाला है।
समाजवादी पार्टी सरकार ने मुजफफरनगर में राहत की जो तत्काल व्यवस्था की, उससे वहां सुरक्षा और विश्वास का वातावरण बना है। थोड़े से बचे लोग अब अपने घरों को वापस जाने की मन:सिथति में है। सरकार ने उन्हें हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव स्वयं पीडि़तों की मदद की निगरानी करते रहे हंै और यह सुनिशिचत किया है कि जो पीडि़त परिवार है उन्हें ठंड में कोर्इ दिक्कत न हो। उनकी संवेदना के चलते ही प्रशासनिक व्यवस्था भी ठीक ठाक रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा

Posted on 04 January 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल की समापित के पूर्व प्रेसवार्ता में देश की मूलभूत समस्याओं मंहगार्इ, बेकारी और भ्रष्टाचार पर तो कोर्इ भरोसे लायक बात कही नहीं, ले देकर वे अपनी थोथी उपलबिधयों का ही वर्णन करते रहे। उन्होने भाजपा के नरेन्द्र मोदी को देश के लिए तबाही लानेवाला बताया जबकि हकीकत यह है कि कांग्रेस और भाजपा इन दोनो ने ही मिलकर देश को तबाही के रास्ते पर ढकेला है। गरीब, किसान, नौजवान और मुसलमान इन सबकी इन्होने जमकर उपेक्षा की है।
कांगे्रस राज में गरीबी और अमीरी की अंतर रेखा और ज्यादा चौड़ी हुर्इ है। चंद घराने अरबपति हो गए जबकि 80 फीसदी लोग गरीबी की मार से झुलसते रहे है। भंडारगृहों में अनाज सड़ गया लेकिन श्री मुलायम सिंह यादव की मांग और सुप्रीमकोर्ट के निर्देश के बावजूद गरीबों को अनाज नहीं बांटा गया। नौजवानों को रोजगार देने का वायदा हवार्इ साबित हुआ जबकि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने बेरोजगारी भत्ता देकर युवाओं को कुंठित और अवसादग्रस्त होने से बचा लिया। श्री मुलायम सिंह यादव ने केन्द्र सरकार से मूल्य नियंत्रण के लिए डा0 लोहिया की दाम बांधो नीति अपनाने को कहा। केन्द्र ने उसके बजाय मंहगार्इ बढ़ानेवाले निर्णय लिए।
केन्द्र सरकार ने गैस सिलेंडरों पर 220 रूपए की बढ़ोत्तरी कर घर की अर्थव्यवस्था चौपट करने में कुछ उठा नहीं रखा है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के दाम आसमान पर चढ़ाने का काम भी कांग्रेस सरकार ने किया है। ऐसा लगता है कि यह जानकर कि अब कांग्रेस के दुबारा केन्द्र में लौटने के आसार नहीं है, कांग्रेस सरकार जनता को उत्पीडि़त करने पर तुल गर्इ है। जनता से वोट न मिलने की नाखुशी में वह जनता से अभी से बदला लेने पर आमादा है।
आजादी के 66 वर्षो में ज्यादातर समय केन्द्र में कांग्रेस की सरकारें रही है। भाजपा भी यह सत्ता सुखभोग चुकी है। इन दोनों की आर्थिक नीतियां और विदेश नीति एक जैसी रही है। इनके सत्ता में रहते भारत की प्रतिष्ठा और ताकत दोनों में गिरावट आर्इ है। जनता इनसे अब ऊब गर्इ है। वह सन 2014 में इन देानों के अब तक के रिकार्ड पर अपना मत देगी। उसका रूझान वैकलिपक राजनीति में तीसरी ताकत पर है। उत्तर प्रदेश से इसकी दिशा निर्धारित होगी।        श्री मुलायम सिंह यादव स्पष्ट कर चुके है कि केन्द्र में अब न भाजपा आएगी न कांग्रेस, तीसरी ताकत की जो सरकार बनेगी समाजवादी पार्टी की उसमें सबसे महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका होगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वर्ष 2013-14 में 31 दिसम्बर तक 1425361 लैपटाप वितरित

Posted on 03 January 2014 by admin

प्रदेश के निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री वासुदेव यादव ने कहा कि चालू वर्ष 2013-14 में 31 दिसम्बर, 2013 तक 1425361 लैपटाप का वितरण छात्र-छात्राओं में कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद आगरा में 38615, फिरोजाबाद में 21036, मैनपुरी में 24660, मथुरा में 18591, अलीगढ़ में 19788, एटा में 15130, कासगंज में 7587, हाथरस में 8953, इलाहाबाद में 66053, फतेहपुर में 18888, कौशाम्बी में 7178, प्रतापगढ़ में 34378, आज़मगढ़ में 41471, बलिया में 27064, मऊ में 25806़, बदायूं में 7833, बरेली में 25136, पीलीभीत में 4974, शाहजहांपुर में 11190, बस्ती में 11080, संतकबीर नगर में 14203, सिद्धार्थनगर में 5599, बांदा में 11636, चित्रकूट में 4485, हमीरपुर में 7439, महोबा में 3618, बहराइच में 13286, बलरामपुर में 9264, गोण्डा में 39092, श्रावस्ती में 962, अम्बेडकर नगर में 39000, अमेठी में 10779, बाराबंकी में 18091, फैजाबाद में 30680, सुल्तानपुर में 38974, देवरिया में 29865, गोरखपुर में 35880, कुशीनगर में 17061, महाराजगंज में 16011, जालौन में 18053, झांसी में 12800, ललितपुर में 3441, औरैया में 18091, इटावा में 13390, फरर्ूखाबाद में 14816, कन्नौज में 13519, कानपुर देहात में 21092, कानपुर नगर में 51862, हरदोर्इ में 25277, लखीमपुर खीरी में 13195, लखनऊ में 43000, रायबरेली में 20177, सीतापुर में 18776, उन्नाव में 18300, बागपत में 7071, बुलंदशहर में 13472, गौतमबुद्ध नगर में 12770, गाजियाबाद में 16610, हापुड़ में 5867, मेरठ में 21418, भदोही में 9324, मिर्जापुर में 15447, सोनभद्र में 8170, बिजनौर में 28268, अमरोहा में 15395, मुरादाबाद में 24143, रामपुर में 8305, सम्भल में 7811, मुजफ्फरनगर में 11660, सहारनपुर में 12914, शामली में 4740, चन्दौली में 13210, गाजीपुर में 30151, जौनपुर में 43389 तथा जनपद वाराणसी में 28101 लैपटाप का वितरण किया जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुरातत्व एवं कला अभिरुचि पाठयक्रम आगामी 22 जनवरी से प्रारम्भ

Posted on 03 January 2014 by admin

राज्य संग्रहालय में आगामी 22 जनवरी से ”पुरातत्व एवं कला अभिरुचि पाठयक्रम ।तबींमवसवहल ंदक ।तज ।चचतमबपंजपवद ब्वनतेम प्रारम्भ किया जा रहा है। पन्द्रह दिन तक चलने वाले इस पाठयक्रम के अन्तर्गत कला एवं पुरातत्व की विभिन्न विधाओं पर व्याख्यान, फोटो एवं पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से आयोजित किये जायेंगे। पाठयक्रम का समय अपराहन 3 बजे से 5 बजे तक रहेगा। पाठयक्रम में 18 वर्ष व उससे अधिक आयु सीमा के व्यकित भाग ले सकते हैं। यह पाठयक्रम नि:शुल्क होगा तथा प्रवेश की अनितम तिथि 18 जनवरी है।
निदेशक राज्य संग्रहालय डा0 ए0के0 पाण्डेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पाठयक्रम की समापित के पश्चात उन सभी प्रतिभागियों को जिनकी उपसिथति 75 प्रतिशत होगी, प्रमाण पत्र दिया जायेगा और व्याख्यान से संबंधित किसी एक विषय पर लिखे गये स्तरीय निबंध पर पुरस्कार भी दिया जायेगा। इस पाठयक्रम में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का मार्ग व्यय व वित्तीय सहायता आदि देय नहीं होगी।
इस पाठयक्रम को आयोजित कराने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों में कला एवं संस्कृति के प्रति अभिरुचि जागृत करना तथा अपनी सांस्कृतिक धरोहर का अपेक्षित ज्ञान प्रदान करना है। ज्ञातव्य है कि इस प्रकार का आयोजन विगत अनेक वषोर्ं से अनवरत किया जा रहा है, जिसकी सफलता तथा लोगों की बेहद मांग पर इसे पुन: आयोजित किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2014
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in