Archive | January 30th, 2014

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा

Posted on 30 January 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा 6 फरवरी से 10 फरवरी,2014 तक कन्नौज, मैनपुरी, औरैया, इटावा तथा फिरोजाबाद में सघन दौरा कर पिछड़ों, अति पिछड़ों के प्रति समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करेगी और समाज के इन वर्गो को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करेगी। सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा अब तक बुंदेलखण्ड, रूहेलखण्ड तथा पूर्वांचल के कर्इ जनपदो तक समाजवादी पार्टी की सामाजिक न्याय की अवधारण जन-जन तक पहुचाने में सफल रही है। इस यात्रा को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने पार्टी की झण्डी दिखाकर गत वर्ष सितम्बर में प्रारम्भ किया था। इस सामाजिक न्याय अधिकार यात्रा का नेतृत्व श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, मंत्री तथा प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कर रहे है। उनके साथ पिछड़े वर्ग के तमाम पदाधिकारी एवं नेता भी चलेगें। इस दौरान जगह-जगह सभाओं और प्रेसवार्ताओं का भी आयोजन होगा।
सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा 6 फरवरी,2014 को प्रात: 10Û00 बजे लखनऊ से रवाना होगी और बांगरमऊ, बिल्हौर, ककवन, रसूलाबाद, वेला, तिर्वा होते हुए कन्नौज पहुचेगी। यहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 7 फरवरी,2014 को रथयात्रा सभा व प्रेस कांफ्रेन्स करने के बाद गुरसहायगंज, छिबरामऊ, बेवर, भोगांव होते हुए मैनपुरी पहुचेगी।
8 फरवरी,2014 को मैनपुरी में सभा एवं प्रेसवार्ता के उपरांत सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा करहल, किषनी, विधूना, दिबियापुर होते हुए औरैया, पहुचेगी। 9 फरवरी,2014 को औरैया में प्रात: सभा व प्रेसवार्ता करने के उपरांत रथयात्री दल अजीतमल, बकेवर, भरथना, ताखा होते हुए इटावा पहुचेगा जहां रात्रि विश्राम होगा। अंतिम चरण में 10 फरवरी को प्रात: सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा इटावा में सभा प्रेसवार्ता करने के उपरांत जसवंतनगर, सिरसागंज, शिकोहाबाद और जसराना होते फिरोजाबाद पहुचेगी जहां इस यात्रा का समापन होगा।सामाजिक न्याय अधिकार रथयात्रा का स्थान-स्थान पर जोरदार स्वागत किए जाने और सभाओं तथा प्रेसवार्ता के जरिए सामाजिक न्याय की पार्टी नीति को प्रचारित किए जाने की का उददेश्य है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महिला आयोग की बैठक सम्पन्न बेसहारा महिलाओं को मिले परित्यक्ता भत्ता -जरीना उस्मानी

Posted on 30 January 2014 by admin

महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी ने कहा कि ऐसी महिलायें जिनके पति द्वारा बिना तलाक के दूसरा विवाह करके दोड़ दिया जाता है, उन्हें परित्यक्ता भत्ता दिया जाना चाहिये।
यह बात उन्होंने उत्तर प्रदेश महिला आयोग की 28 जनवरी को आयोजित विभागीय बैठक में कही। बैठक में परित्यक्ता भत्ता दिलाये जाने तथा प्रदेश के समस्त जनपदों में महिला थाना कार्यालयों की समुचित व्यवस्था कराये जाने की संस्तुति प्रदेश सरकार से किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही आयोग द्वारा विशाखा बनाम राजस्थान प्रकरण में उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में वस्तुसिथति से अवगत कराये जाने हेतु प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारियों तथा निदेशक, महिला कल्याण को पत्र लिखे जाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में महिलाओं के कल्याणार्थ विभिन्न जनपदों में द्वितीय चरण में 19 जनपदों में की गर्इ जनसुनवार्इ की समीक्षा की गर्इ तथा आगामी 2 वर्ष में आयोग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि आयोग द्वारा 35 जनपदों में जनसुनवार्इ कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं, शेष जनपदों में शीघ्र जनसुनवार्इ कार्यक्रम किये जायेंगे। बैठक में उपसिथत सदस्यों ने आयोग द्वारा विभिन्न जनपदों में आयोजित कार्यक्रमों से बड़ी संख्या में महिलाओं के लाभानिवत होने का उल्लेख किया तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रम जारी रखने का सुझाव भी दिया गया।
बैठक में उपाध्यक्ष सुमन यादव, उपाध्यक्ष श्रीमती जानकीपाल एवं सदस्य जुबैदा चौधरी, डा0 श्वेता सिंह, श्रीमती राजदेवी चौधरी, श्रीमती रेहाना सिददीकी, श्रीमती शीला सिंह, डा0 सुमित्रा यादव, सुषमा यादव, अर्चना राठौर, गीता गुप्ता, बेनजीर, रीता गुप्ता, बासमती, सुमन सिंह, माला द्विवेदी, राजेश कुमारी यादव, असमा सिददीकी, शीला चतुर्वेदी, सुमन दिवाकर, नफीसा बानो, रूकइया बानो, आयोग की सदस्य, सचिव अनीता वर्मा सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी श्री रामचन्द्र मिश्र उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नौ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अबतक कराया पंजीकरण

Posted on 30 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देने हेतु वृहद व लघु स्तर के 69 निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं ( प्राइवेट ट्रेनिंग पाटर्नर-पी0टी0पी0 ) का चयन किया जा चुका है। ये प्रदातागण आगामी 15 फरवरी से प्रदेश के विभिन्न जिलों  तहसीलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर देगें।
मिशन निदेशक श्री विकास गोठलवाल ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होंने कहा कि कौशल विकास मिशन के माध्यम से बेरोजगारों तथा अपने हुनर को बेहतर बनाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने के तहत बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया जा रहा। आज तक 9,49,592 अभ्यर्थियों द्वारा आनलाइन पंजीकरण कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि युवाओं में कौशल विकास मिशन की इस महत्वाकांक्षी और लाभदायी योजना के प्रति बेहद उत्साह है।
श्री गोठलवाल ने कहा कि इस योजना में प्रशिक्षणर्थियों को पूरी तरह नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगाें को एक निर्धारित ड्रेस भी प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार हेतु भी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।
मिशन निदेशक ने कहा कि अभी तक 51 वृहद स्तर की तथा 18 लघु स्तर के निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं का चयन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इन प्रदाताओं से प्रशिक्षण प्रदान करने सम्बंधी अनुबंध कार्य को भी पूर्ण किया जा चुका है। इनके अतिरिक्त अन्य वृहद तथा लघु स्तर के प्रशिक्षण प्रदाताओं के चयन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षण प्रदाताओं में प्रमुख रूप से-कैप वर्कफोर्स डेवलपमेन्ट इन्स्टीटयूट, शेवीज इन्फो लिमिटेड, आर्इक्या हयूमन कैपिटल सल्यूशन लि0, सिन्को सर्व ग्लोबल सल्यूशन प्रा0 लि0, नीफा इंफो कम्प्यूटर सर्विवेज प्रा0लि0, इडूगुरू इंडिया प्रा0लि0, इम्पावर प्रगति वोकेशनल एण्ड स्टाफिंग प्रा0लि0, मोनांस इन्टरनेशनल लि0, रूमान टेकनालाजी, वी काल साफट सल्यूशंस लि0, के0एल0गर्ग मेमोरियल  चेरीटेबिल ट्रस्ट, दि एसोसियेटेड चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज आफ इंडिया(एसोचेम), एवरान सिकल डेवलपमेंट लि0, फयूचर शेप एजूकेशनल सोसाइटी, ग्रामीण विकास एवम सामाजिक सेवा संस्थान, बोनसन इन्स्टीटयूट आफ इन्फारमेशन टेकनालाजी, आर्इ0सी0ए0 इन्फोटेक प्रा0लि0, इनप्लांट एयरवेज टे्रनी प्रा0लि0, के0डी0 एस0 इन्फास्ट्रक्चर, लेबरनेट सर्विस इंंिडया प्रा0लि0, सेन्टर फार टेकनालाजी एण्ड इन्टरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट, श्री टेकनालाजी, रमेश चन्द्र चेरिटेबिल ट्रस्ट, आप्टामेज कारपोरेट, आर्यन एण्ड टेक प्रा0 लि0, जान्हवी जे0आर्इ0टी0एस0 सिकल सल्यूशंस, इंडियन इन्स्टीटयूट आफ नेचुरल रिसोर्सेज  मैनेजमेंट, ए फोर र्इ इंडिया प्रा0लि0, लोक भारती, एच0एस0 डब्ल्यू कम्प्यूटर एजूकेशन सोसाइटी, लारेंस एडूटेक प्रा0लि0, सोशल एक्शन फार वेलफेयर एण्ड कल्चर एडवासंमेंट सोसाइटी, फयूजान र्इ सिस्टम प्रा0 लि0, केयर एजूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी, -आदि जैसी ख्याति प्राप्त संस्थाएं राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास मिशन के तहत आन लाइन पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।
ये उक्त संस्थाएं प्रशिक्षणार्थियों को कृषि, हासिपटिलिटी, हेल्थकेयर, रिटेल, इन्फार्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन, बैंकिंग एण्ड एकाउणिटंग, इलेकिट्रकल, इलेक्ट्रानिक्स, रेफि्रजरेशन एण्ड एयर कन्डीशनिंग,  कंस्ट्रक्शन,आटोमोटिव, फूड प्रोसेसिंग एण्ड प्रिजर्वेशन, गारमेंट मेकिंग, ब्यूटी कल्चर,, हेयर ड्रेंसिंग, टवाय मेकिंग, मैनेजमेंट ट्रैवेल एण्ड टूरिज्म, फैशन डिजाइंनिंग, पबिलक एडमिनिसिटे्रशन, बिजनेस एण्ड कामर्स तथा मैटेरियल मैनेजमेंट आदि 34 सेक्टर्स के 283 पाठयक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पशु चिकित्सा, टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान समय पर कराने हेतु जनपदीय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी उत्तरदायी-आलोक रंजन

Posted on 30 January 2014 by admin

कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए हैं कि पशुओं की चिकित्सा, टीकाकरण एवं पशुओं के Ñत्रिम गर्भाधान कार्यो को शासन द्वारा निर्धारित समय-सारिणी एवं लक्ष्य के अनुरूप सुनिशिचत किए जाने के लिए सम्बनिधत जनपद के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को उत्तरदायी बनाया जाय। उन्होने कहा कि कामधेनु योजना एवं मिनी कामधेनु योजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल है और उनकी अपेक्षा के अनुसार इन योजनाओं का शत-प्रतिशत परिणाम लाने के लिए जिला स्तर पर जवाबदेही तय करना आवश्यक है।
Ñषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन आज सचिवालय सिथत अपने कार्यालय कक्ष में पशुपालन विभाग द्वारा संचालित कामधेनु एवं मिनी कामधेनु योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने पशुपालकों को अच्छी नस्ल के पशु उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था का निर्धारण करते हुए कहा कि कामधेनु योजना और मिनी कामधेनु योजना के अन्तर्गत पशु क्रय करने हेतु जिलों में क्रय समितियों का गठन किया जाय, जो अच्छे नस्ल के पशुओं की उपलब्धता विषयक सूचनाओं को एकत्र कर किसानों के हित में अच्छी नस्ल के पशुओं का क्रय करके उन्हें उपलब्ध करायेगी।
श्री रंजन ने कहा कि संबंधित जनपद में जहां-जहां चिकित्सा इकाइयां स्थापित की जा रही है, उस क्षेत्र का पशु चिकित्साधिकारी माह में एक बार यूनिट का निरीक्षण कर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण करें। योजना पर प्रमुख सचिव, पशुधन द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया।
बैठक में प्रमुख सचिव, पशुधन, श्री योगेश कुमार, प्रमुख सचिव, कृषि, श्री देवाशीष पाडा, विशेष सचिव, कृषि, श्री निखिल चन्द्र शुक्ला, निदेशक, कृषि, श्री डी0एम0 सिंह, अपर निदेशक, पशुपालन, डा0 पी0एस0 गौतम तथा स्टेट बैंक आफ इणिडया, केनरा बैंक, सेन्ट्रल बैंक आफ इणिडया, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एवं बैंक आफ बडौदा के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समय-सीमा में जांच न करने वाले अधिकारियाें का उत्तरदायित्व निर्धारित होगा -खाध एवं रसद मंत्री

Posted on 30 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के खाध एवं रसद मंत्री श्री रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भइया ने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध प्रचलित विभागीय कार्यवाही एवं जांच को समयबद्ध ढंग से निस्तारित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में की गयी अनियमितता एवं शासकीय क्षति पहुंचाने के मददेनजर उनके विरूद्ध सेवाकाल में संसिथत की गयी जांच को समय से पूरा न किये जाने के कारण उनके द्वारा पहुंचायी गयी शासकीय क्षति की वूसली किये जाने में कठिनार्इ हो रही है एवं परोक्ष रूप से अनियमितता करने वालों को लाभ प्राप्त होता है।
खाध एवं रसद मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अधिकारियों द्वारा सेवाकाल में की गयी अनियमितता के लिए उनके विरूद्ध शुरू की गयी विभागीय कार्यवाही को हर हाल में सेवाकाल में ही पूर्ण कर लिया जाय तथा संबंधित जांच अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत जांच पूरा करने हेतु निर्देशित कर दिये जायं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि समय-सीमा के अन्तर्गत जांच पूरी न करने वाले अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिशिचत की जाय। इसके अलावा यह भी सुनिशिचत किया जाय कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के उपरानत उस पर निर्णय लिये जाने पर किसी भी स्तर पर विलम्ब न किया जाय। निर्णय लेने में विलम्ब के लिए संबंधित अधिकारी के विरूद्ध भी आवश्यक कार्रवार्इ की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में 9047 मेगावाट विधुत की आपूर्ति

Posted on 30 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 9047 मेगावाट विधुत की आपूर्ति की जा रही थी।
आज दिन में 2:00 बजे राज्य विधुत उत्पादन निगम के विधुत गृहों से 2846 मेगावाट विधुत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 374 मेगावाट, अनपरा से 1448 मेगावाट, पनकी से 77 मेगावाट, हरदुआगंज से 343 मेगावाट तथा पारीछा से 604 मेगावाट विधुत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 54 मेगावाट जलीय विधुत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 3827 मेगावाट विधुत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 700 मेगावाट, रोजा से 887 मेगावाट, बजाज इनर्जी से 197 मेगावाट तथा लैन्को से 536 मेगावाट विधुत आयात की जा रही थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उधान एवं खाध प्रसंस्करण विभाग के प्रगति कार्यों की समीक्षा योजनान्तर्गत भौतिक एवं वित्तीय प्रगति में तेजी लाने के निर्देश कार्यों की प्रगति में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवार्इ -उधान मंत्री

Posted on 30 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश में औधानिक योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय तथा किसानों को प्रोत्साहित कर उन्हें अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाय। किसानों को जागरूक कर उपज का लाभकारी मूल्य भी दिलाया जाय। किसानों के दु:ख-दर्द का ख्याल कर उनकी समस्याओं के प्रति गम्भीर होकर अधिकारी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें अन्यथा कार्यक्रमों के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के प्रति लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवार्इ होगी। मसाला की खेती करने वाले किसानों के लिए मार्केटिंग की भी व्यवस्था की जाय जिससे किसानों का शोषण न हो।
उधान एवं खाध प्रसंस्करण मंत्री श्री पारस नाथ यादव ने गत दिवस विधान भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश देते हुये अधिकारियों को अपनी कार्य संस्कृति में शीघ्र सुधार लाये जाने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने औधानिक मिशन, माइक्रोइरीगेशन, फलपटटी विकास, हर्बल गार्डेन, गुणवत्तायुक्त पान उत्पादन, राजकीय पौधशालाओं तथा खाध प्रसंस्करण आदि योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने संचालित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये ताकि योजनाओं को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से पूरा करके किसानों को लाभानिवत किया जा सके।
श्री यादव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूरी तैयारी एवं योजनाओं के प्रगति कार्यों की अधतन जानकारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करें। उन्होंने औधानिक विकास, माइक्रोइरीगेशन एवं राज्य औधोनिक मिशन में लक्ष्य  के   सापेक्ष  कम  प्रगति पर  कासगंज,  बागपत,   श्रावस्ती, हापुड़,
बरेली, बुलन्दशहर,  आगरा,  बांदा,  हमीरपुर,  अमेठी,  महोबा,  भदोही  तथा आर0के0वी0वार्इ0 में गोण्डा, श्रावस्ती, संभल, अमरोहा और औरैया जनपद के संबंधित मण्डलीय अधिकारियों को कोताही न बरतने तथा अपने क्षेत्र के कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये।
उधान मंत्री ने निर्देश दिये कि योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लिए केन्द्रांश एवं राज्यांश के तहत आवंटित धनराशि को समान अनुपात में शीघ्र खर्च किया जाय। उन्होंने मुख्यालय के अधिकारियों को जनपद एवं मण्डल में जाकर कार्य प्रगति की मानीटरिंग करने तथा कम प्रगति पर ध्यान देने के निर्देश दिये। बैठक में प्रमुख सचिव, उधान एवं खाध प्रसंस्करण सुश्री जूथिका पाटणकर, निदेशक श्री एस0पी जोशी, समस्त संयुक्त निदेशक, मण्डलीय उप निदेशक, योजना अधिकारियों के साथ-साथ निदेशालय एवं शासन के उच्च अधिकारी उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजभवन के गार्डेन आम जनता के लिये खुलेंगे

Posted on 30 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने फूलों के मौसम में राजभवन के गार्डेन को आम लोगों, विशेषकर छात्र-छात्राओं के लिये 01 फरवरी से 20 फरवरी, 2014 तक प्रतिदिन अपरान्ह 3.00 बजे से सांय 5.00 बजे खोले जाने के निर्देश दिये हैं। दर्शक या आगन्तुक जानकारी हेतु दूरभाष संख्या 0522-2620494-95, म्गजण् 201 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
राजभवन भ्रमण के समय आम जनता को राजभवन के इतिहास के साथ ही धन्वन्तरि वाटिका राजभवन द्वारा प्रकाशित ”आयुर्वेद और स्वास्थ्य, ”आयुर्वेद अमृतानाम एवं ”शतायु की ओर पत्रकों के बारे में भी जानकारी मिलेगी।
राजभवन जो पूर्व में कोठी हयात बख़्श के नाम से जाना जाता था, का निर्माण नवाब सआदत अली खान के कार्यकाल में हुआ था। यह भवन लगभग 200 वर्ष पुराना है। मेजर जनरल क्लाड मार्टिन ने इस भवन का पुनर्निर्माण कराया था तथा इसको अपना आवास बनाया। आजादी के पहले भी यह भवन अवध प्रान्त के उप-राज्यपालराज्यपाल का सरकारी आवास था। स्वतन्त्रता के पश्चात यह भवन राजभवन के नाम से जाना जाता है और यह उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का सरकारी आवास है।
राजभवन के मुख्य प्रांगण में सफेद संगमरमर की एक बारादरी निर्मित है तथा भवन के सामने लान में उत्तर प्रदेश सरकार की सील के आकार का एक सुन्दर फव्वारा भी सिथत है। यहाँ एक कैक्टस हाउस है तथा विभिन्न प्रकार के दुर्लभ औषधीय पौधों की एक वाटिका है, जिसे धन्वन्तरि वाटिका कहते हैं। गाँधी सभागार के पीछे विभिन्न रंगों एवं प्रजातियों के गुलाब की सुन्दर वाटिका है जो गुलाब वाटिका कहलाती है। राजभवन में रूद्राक्ष, कल्पवृक्ष, सीता अशोक, सिन्दूर, कृष्ण वट तथा चन्दन के दुर्लभ वृक्ष भी लगे हैं। राजभवन के कुछ चिनिहत स्थलों पर संगमरमर की खूबसूरत मूर्तियों भी स्थापित हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्थानान्तरण

Posted on 30 January 2014 by admin

1-श्री राजेन्द्र कुमार गौतम, पुलिस उपाधीक्षक मथुरा से सहायक सेनानायक 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा ।
2-श्री वीरेन्द्र कुमार राय, पुलिस उपाधीक्षक, प्रतापगढ़ से सहायक सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर ।
3-श्री सुनील कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, कानपुर देहात से पुलिस उपाधीक्षक चित्रकूट
4-श्री सुरेश चन्द्र रावत, पुलिस उपाधीक्षक चित्रकूट से पुलिस उपाधीक्षक प्रतापगढ़
5-श्री कृष्णकांत सरोज, पुलिस उपाधीक्षक फैजाबाद से पुलिस उपाधीक्षक आजमगढ़
6-श्री अखण्ड प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, बरेली से पुलिस उपाधीक्षक गोण्डा
7-श्री महेन्द्र प्रताप चौहान, पुलिस उपाधीक्षक बहराइच से पुलिस उपाधीक्षक फैजाबाद
8-श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक गोण्डा से पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआर्इडी मुख्यालय लखनऊ ।
9-श्री सुशील कुमार, पुलिस उपाधीक्षक आजमगढ़ से सहायक सेनानायक 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी ।
10-श्री मायाराम, पुलिस उपाधीक्षक, जौनपुर से सहायक सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ ।
11-श्री बृज मोहन सिंह, पुलिस उपाधीक्षक जौनपुर से सहायक सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा ।
12-श्री सचिचदानन्द, पुलिस उपाधीक्षक मीरजापुर से पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआर्इडी गोरखपुर ।
13-श्री अमित किशोर श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक मीरजापुर से पुलिस उपाधीक्षक गोण्डा ।
14-श्री महमूद अहमद सिददीकी, पुलिस उपाधीक्षक रायबरेली से पुलिस उपाधीक्षक फैजाबाद ।
15-श्री सुखवीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, गोण्डा से सहायक सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ ।
16-श्री त्रिलोकी नाथ पाण्डेय, पुलिस उपाधीक्षक गोण्डा से जेड0ओ0 बस्ती ।
17-श्री प्रवीन कुमार यादव, पुलिस उपाधीक्षक इलाहाबाद से पुलिस उपाधीक्षक मीरजापुर।
18-श्री कमल किशोर, पुलिस उपाधीक्षक गाजीपुर से पुलिस उपाधीक्षक इलाहाबाद ।
19-श्री शशि शेखर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, उन्नाव से सहायक सेनानायक 35वीं  वाहिनी पीएसी लखनऊ ।
20-श्री निष्छल भार्इ पटेल, पुलिस उपाधीक्षक, वाराणसी से पुलिस उपाधीक्षक र्इ0ओ0डब्लू0, वाराणसी  ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

70 कि0ग्रा0 चन्दन की लकड़ी के साथ दो तस्कर गिरफतार

Posted on 30 January 2014 by admin

दिनांक 29-01-2014 को समय 1230 बजे थाना जीआरपी कानपुर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन कानपुर से दो चन्दन तस्करों को गिरफतार किया गया । जिनके पास से चार बैगों में 70 कि0ग्रा0 चन्दन की लकड़ी बरामद की गयी । पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि भोपाल, म0प्र0 से उक्त लकड़ी को पुष्पक एक्सप्रेस टे्रन से लाकर कानपुर रेलवे स्टेशन पर उतार कर कन्नौज जाने के लिये दूसरी ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे।
इस संबंध में थाना जीआरपी कानपुर पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफतार अभियुक्त
1-मो0 नजीम निवासी कस्बा व थाना कोतवाली जनपद कन्नौज ।
2-मो0 इब्राहिम निवासी कस्बा व थाना कोतवाली जनपद कन्नौज ।
बरामदगी
1-चार बैगो में 70 कि0ग्रा0 चन्दन की लकड़ी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2014
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in