Archive | January 23rd, 2014

• डा0 अशोक बाजपेयी को शिक्षामित्रों ने उनके अवास पर सौंपा मांग-पत्र -

Posted on 23 January 2014 by admin

22 जनवरी 2014, बिना टी0र्इ0टी0 सहायक शिक्षक पद पर समायोजन और प्रशिक्षु शिक्षामित्रों को अप्रशिक्षित वेतनमान 7300रू0 देने की माँग कर रहे शिक्षामित्रों ने आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में डेरा डालो-घेरा डालो आन्दोलन के 16वें दिन लक्षमण मेला मैदान में क्रमिक अनशन प्रारम्भ कर दिया। आज लखनऊ जनपद के जिलाध्यक्ष उमेश पाण्डेय के साथ संजय शर्मा, शिवराज गौतम, विनय प्रकाश, रामप्रताप, बाबूलाल, विजय चौधरी, इन्द्रकुमार यादव, रामसागर गौतम, सन्तलाल, कौशलेन्द्र सिंह, राजीव पाण्डेय, अखिलेश कुमार, मायाराम, छोटेलाल और सुनीता यादव, जिला व ब्लाक पदाधिकारी क्रमिक अनशन पर बैठे।
प्रदेश के नौनिहालों को शिक्षित करने में शिक्षकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले शिक्षामित्रों को प्रति माह 3500 रू0 मानदेय पर गुजर-बसर करनी पड़ रही है। जबकि शिक्षकों को 35000 रूपये से अधिक वेतन दिया जाता है। प्रदेश के 1.70 लाख शिक्षामित्रों मे 59 हजार शिक्षामित्रों ने बी0टी0सी0 का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है फिर भी राज्य सरकार उन्हे शिक्षक पद पर समायोजित न कर टी0र्इ0टी0 का पेंच फसाने की साजिश कर रही है। जबकि शिक्षामित्रों की निुयकित 23 अगस्त 2010 से प्रभावी टी0र्इ0टी0 की अनिवार्यता से पूर्व की है। राज्य सरकार ने 07 फरवरी 2013 को शिक्षक पद पर समायोजित करने का शासनादेश जारी किया था। 01 सितम्बर 2013 को वित्त नियंत्रक से भी प्रस्ताव पारित हो गया था, किन्तु अभीतक शिक्षा सेवा नियमावली 1981 में आवश्यक संशोधन न किए जाने से प्रदेश के शिक्षामित्र खासे असंतुष्ट हैं।
मा0 देवेन्द्र प्रताप सिंह एम0एल0सी0 और मा0 जबर सिंह यादव महामंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के विशेष अनुरोध पर अध्यक्ष जितेन्द्र शाही ने अनशन तोड़ क्रमिक अनशन करने पर सहमत हो गये। महामंत्री विश्वनाथ कुशवाहा ने 22 जनवरी से 4 मार्च तक जिला व ब्लाक पदाधिकारी जनपदवार क्रमिक अनशन का कार्यक्रम तैयार कर लिया है। लखनऊ 22, हरदोर्इ 23, सीतापुर 24, लखीलमपुर-खीरी 25, फैजाबाद 27, रायबरेली 28, बाराबंकी 29, कानपुर देहात व नगर 30, सुल्तानपुर 31 जनवरी और प्रतापगढ़ 1, उन्नाव 2 मार्च को क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। 26 जनवरी व 3, 4 मार्च को प्रदेश पदाधिकारी क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। 5 फरवरी को विधानभवन पर शकित प्रदर्शन होगा।
प्रदेश महामंत्री विश्वनाथ कुशवाहा ने कहा कि राजाज्ञा जारी न होने तक प्रदेश के शिक्षामित्र लाल पटटी बांधकर कार्य बहिष्कार करते रहेंगे फिर भी यदि राजाज्ञा जारी न हुर्इ तो 5 फरवरी को प्रदेश के 1.72 लाख शिक्षामित्र परिवार सहित तिरंगे झण्डे में डण्डा लगाकर विधान भवन का घेराव कर शकित प्रदर्शन करेंगे।
समीक्षा रस्तोगी के नेतृत्व में लखनऊ जनपद की जया बन्दनी, पूजा यादव, शिखा सक्सेना, रेखा निगम, ममता सक्सेना, प्रतीक्षा श्री, रूचि श्री, निसिध सोनकर, मन्जू श्री, लक्ष्मी कश्यप, पुष्पलता तिवारी, ममता मिश्रा, शाहीन वारसी, कविता साहू, कु0 सुमित कोचर, पूनम श्रीवास्तव सहित कर्इ महिला शिक्षामित्रों ने लखनऊ लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी डा0 अशोक बाजपेयी, राष्ट्रीय महासचिव सपा के आवास का घेराव कर मांगपत्र सौंपा।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से रीना सिंह, अविनाश चन्द्र अवस्थी, बृजेश राना, विकास यादव, अजयधर दुबे, सुरेन्द्र जायसवाल, मुरारेनाथ कुशवाहा, कृष्णचन्द्र सोनकर आदि लोग उपसिथत रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कन्या विधाधन योजना के अन्तर्गत वर्ष 2013-14 हेतु अब 543 करोड़ रुपये की व्यवस्था

Posted on 23 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा कन्या विधाधन योजना के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2013-14 में अनुदान संख्या-72 के अन्तर्गत  543.66 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था की गयी है। इस धनराशि में से प्रशासनिक व्यय मद हेतु प्राविधानित 5.4366 करोड़ को घटाते हुये धनराशि 538.2234 करोड़ रुपये का शेष 50 प्रतिशत अर्थात 269.1117 करोड़ रुपयेे की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में शिक्षा अनुभाग-10 द्वारा दिनांक 17 जनवरी, 2014 को आदेश निर्गत कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शरद कालीन गन्ने की बुआर्इ के लिए बीज की व्यवस्था करें

Posted on 23 January 2014 by admin

बसन्त कालीन गन्ने की बुआर्इ का उपयुक्त समय पूर्वी उ0प्र0 में मध्य जनवरी से फरवरी, मध्य क्षेत्र के मध्य फरवरी से मध्य मार्च तथा पशिचमी क्षेत्र में मध्य फरवरी से मार्च है। अत: पूर्वी उ0प्र0 के किसान तोरिया आदि के खाली खेत में कार्बनिक खादों का प्रयोग करते हुये खेत की तैयारी करें। शरद कालीन गन्ने की बुआर्इ हेतु गन्ना बीज की व्यवस्था करें। कुल बाग क्षेत्रफल का 13 भाग शीघ्र पकने वाली प्रजातियों के अन्तर्गत रखें। स्वीकृत प्रजातियों का चुनाव करें। बीज गन्ना में पानी की मात्रा पर्याप्त बनाये रखने हेतु काटने से पूर्व उसमें पानी लगाये। तीन-तीन आंखों का टुकड़ा काटकर पारायुक्त रसायन से उपचारित करें।
उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा किसान मण्डी भवन में आयोजित बैठक में फसल सतर्कता समूह के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी गयी सलाह के अनुसार शरदकालीन गन्ने के साथ विभिन्न फसलों में आवश्यकतानुसार गुड़ार्इ एवं संस्तुति अनुसार उर्वरक प्रयोग करें। बसन्त कालीन बुआर्इ से पूर्व मृदा परीक्षण करायें तथा खादी संस्तुति के अनुसार संतुलित उर्वरक की व्यवस्था करें एवं उनका बुआर्इ के समय उपयोग सुनिशिचत करें। यदि मृदा परीक्षण न कराया गया हो तो 50 किग्रा0 नत्रजन, 60 किग्रा फास्फोरस, 20 किग्रा पोटाश व 25 किग्रा जिंक सल्फेट का प्रयोग करें।
कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि बुआर्इ के समय दीमक व अंकुरबेधक नियंत्रण हेतु फोरेट 10 जी0-25 किग्रा या सेबिडाल 4.4 जी-25 किग्रा या क्लोरपाइरीफास 20 र्इ0सी0 5 ली प्रति हे0 1875 लीटर पानी के साथ घोल बनाकर प्रयोग करें। फसल सतर्कता समूह के कृषि वैज्ञानिकों की अगली बैठक 22 जनवरी 2013 को आयोजित की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2014
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in