Archive | January 18th, 2014

समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा की सफलता के बाद ‘102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा गरीब जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक ओर बड़ा कदम : मुख्यमंत्री

Posted on 18 January 2014 by admin

untitled-2-cm-photo-0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार राज्य को विकास के रास्ते पर लगातार आगे ले जा रही है। प्रदेश सरकार ने अपनी नीतियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से यह कर दिखाया है। राज्य सरकार अपनी योजनाओं के जरिए जनता का पैसा जनता को वापस करने का काम कर रही है। राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जितनी नि:शुल्क सुविधाएं प्रदेशवासियों को दी जा रही हैं, उतनी सुविधाएं देश की किसी भी अन्य प्रदेश सरकार द्वारा अपने यहां मुहैया नहीं करार्इ जा रहीं। मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर ‘102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा के शुभारम्भ के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। श्री यादव ने ‘102 नम्बर पर फोन कर इस सेवा को प्रदेश की जनता के लिए समर्पित किया। उन्होंने ड्राइवर श्री मोहम्मद लुकमान को एम्बुलेंस की प्रतीकात्मक चाभी तथा इमरजेन्सी मेडिकल टेक्नीशियन श्री दुर्गा चरण प्रजापति को फस्र्ट एड किट प्रदान किया। उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर ‘102 नेशनल एम्बुलेंस वाहनों को जनपदों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित वार्षिकी उत्तर प्रदेश-2013 एवं सूचना डायरी-2014 का विमोचन भी किया। श्री यादव ने कहा कि ‘108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा की सफलता के बाद ‘102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा की शुरूआत प्रदेश की गरीब जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक ओर बड़ा कदम है। यह सुविधा गांव एवं शहर सभी क्षेत्रों में प्रसूता माँ को अस्पताल ले जाने एवं उसे व उसके नवजात बच्चे को अस्पताल से वापस घर छोड़ने के लिए 24 घण्टे नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। माँ एवं उसके नवजात शिशु द्वारा अगले एक माह तक चिकित्सीय आवश्यकता पड़ने पर इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जब ‘108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा की शुरूआत की गर्इ थी, उस समय प्रदेश में इस तरह की कोर्इ भी एम्बुलेन्स सेवा उपलब्ध नहीं थी। ‘108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा के माध्यम से गरीबों को बहुत लाभ मिल रहा है तथा इसके द्वारा बड़ी संख्या में लोगों की जान बचार्इ गर्इ है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ‘108 समाजवादी एम्बुलेन्स सेवा की भांति ‘102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा भी सफलता के मानदण्ड स्थापित करेगी तथा इससे प्रदेश के स्वास्थ्य सूचकांकों में सुधार होगा।
श्री यादव ने स्वास्थ्य विभाग की उपलबिधयों की तारीफ करते हुए इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन को बधार्इ दी। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने प्रदेश में रूकी हुर्इ योजनाओं को चालू करने का काम किया है। एम्बुलेन्स सेवा एक बड़ी योजना थी, जो रूकी पड़ी थी। स्वास्थ्य विभाग की तमाम उपलबिधयों में ‘108 समाजवादी स्वास्थ्य सेवा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। प्रदेश सरकार ने नि:शुल्क दवार्इ, एम्बुलेन्स, गम्भीर बीमारी का इलाज, एक्स-रे आदि सुविधाएं उपलब्ध करार्इ हैं। एम0बी0बी0एस0 की 500 सीटों की वृद्धि भी राज्य सरकार के प्रयासों से संभव हुर्इ है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं सफलतापूर्वक चलार्इ जा रही है। उन्होंने कन्या विधा धन, बेरोजगारी भत्ता, हमारी बेटी उसका कल योजनाओं का उल्लेख करते हुए यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में एक साल में विधार्थियों को 15 लाख लैपटाप नि:शुल्क वितरित किए गए। इसके विपरीत अन्य राज्यों में पांच साल की अवधि में भी इतने लैपटाप वितरित नहीं किए जा सके। इन योजनाओं की नकल अन्य प्रदेश भी कर रहे हैं, लेकिन सफलतापूर्वक लागू नहीं कर पा रहे। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार बगैर किसी भेदभाव के कार्य करती है। विधायक निधि से जरूरतमंदों के इलाज के लिए 25 लाख रुपए तक की मदद का प्राविधान इसका उदाहरण है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों एम्बुलेंस सेवाओं के माध्यम से न केवल लोगों को चिकित्सा की बेहतर सुविधा उपलब्ध हुर्इ, बलिक बडे़ पैमाने पर रोजगार का सृजन भी हुआ। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से लगभग 15 हजार नौकरियों के सृजन की सम्भावना है। उन्होंने लेटर आफ इंटेन्ट मिलने के 15 दिन के अन्दर सेवा शुरू करने के लिए ‘102 नेशनल एम्बुलेन्स सेवा की सेवा प्रदाता कम्पनी के प्रमुख श्री जी.वी.के. रेडडी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने श्रीनगर, उत्तराखण्ड में प्रदेश की जल विधुत परियोजना को पूरा करने तथा मुम्बर्इ में नवीन एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण के लिए श्री रेडडी को बधार्इ भी दी। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार जनता के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। सरकार का संकल्प है कि राज्य हर क्षेत्र में तरक्की करे और यहां के लोग खुशहाल हों। सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क एक्स-रे सुविधा प्रदान किए जाने सम्बन्धी प्रदेश सरकार के फैसले का व्यापक स्वागत हुआ है। उन्होंने कहा कि इस एम्बुलेंस सेवा के तहत आगामी 31 मार्च तक लगभग एक हजार एम्बुलेंस संचालित होने लगेंगी। इसके अलावा 30 अप्रैल तक लगभग एक हजार अतिरिक्त एम्बुलेंस भी इस सेवा से जुड़ जाएंगी। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री शंखलाल मांझी ने कहा कि सीमित अवधि में वर्तमान सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में सात हजार शैय्याओं को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में चिकित्सकों की कमी के दृषिटगत एम0बी0बी0एस0 की पढ़ार्इ के लिए 500 सीटों की वृद्धि की गर्इ है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्री प्रवीर कुमार ने स्वागत सम्बोधन में बताया कि मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए संस्थागत प्रसव आवश्यक है। यह एम्बुलेंस सेवा इस दिशा में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि एम्बुलेंस में जी0पी0आर0एस0 सुविधा उपलब्ध रहेगी। 24 घंटे संचालित होने वाले सेन्ट्रलाइज्ड काल सेण्टर ‘102 पर काल करने के उपरान्त एम्बुलेंस शहरी क्षेत्रों में 20 मिनट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 30 मिनट के अन्दर लाभार्थी के पास पहुंचेगी। एम्बुलेंस में बेसिक उपकरण, प्राथमिक उपचार किट व एक इमरजेन्सी मेडिकल अटेंडेंट की व्यवस्था की गर्इ है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश के मिशन निदेशक श्री अमित घोष द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर सिटी मान्टेसरी स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी, खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री श्री नारद राय, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग श्रीमती जरीना उस्मानी, पूर्व मंत्री श्री भगवती सिंह एवं डा0 अशोक बाजपेर्इ सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री आमोद कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपसिथत थे।

untitled-1cm-photo-3

untitled-3-cm-photo-4

untitled-4cm-photo-5

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पेरार्इ सत्र 2013-14 के दौरान सहकरी चीनी मिलों में प्राप्त परिणामों की समीक्षा बैठक

Posted on 18 January 2014 by admin

पेरार्इ सत्र 2013-14 के दौरान सहकारी चीनी मिलों में प्राप्त हो रहे परिणामों की संघशासन स्तर पर निरन्तर गहन समीक्षा की जा रही है। इस सम्बन्ध में 16 जनवरी को संघ मुख्यालय पर चीनी मिलों के प्रधान प्रबन्धकाेंं की समीक्षा बैठक हुयी। बैठक में मिलवार प्राप्त हो रहे परिणामों पर सम्बनिधत प्रधान प्रबन्धकाें से विस्तृत चर्चा की गयी। जिन मिलों में चीनी परता गतवर्ष से कम प्राप्त हो रहा है, उसपर अत्यन्त असप्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनकी कार्यप्रणाली की निन्दा की गयी तथा शासन के उच्चाधिकारियों का यह सन्देश भी दिया गया कि आगामी दिनों में परिणामों में सुधार परिलक्षित न होने पर उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। महमूदाबाद, साथा, सम्पूर्णानगर, बेलरायाँ, तिलहर  एंव स्नेहरोड मिलों में चीनी परता में गतवर्ष की अपेक्षा उल्लेखनीय सुधार हो रहा है। परिपक्वता आधारित गन्ना कटार्इ योजना सम्पूर्णानगर चीनी मिल में लागू की गयी थी,जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे है। अन्य चीनी मिलों में भी इसे लागू करने के निर्देश दिये गये
बैठक में यह निर्देश भी दिये गये कि हैण्ड रिफैक्ट्रोमीटर से मिल क्षेत्र में गन्ने की परिपक्वता जाँच कर परिपक्व हो रहे गन्ने की पेरार्इ प्राथमिकता के आधार पर की जाये। उत्पादित हो रही चीनी की गुणवत्ता उत्कृष्ट एवं मानकों के अनुसार रखने के निर्देश दिये। इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिये गये कि सहकारी चीनी मिलों के क्षेत्र के गन्ना उत्पादक कृषकों के हितों की किसी भी प्रकार से उपेक्षा न हो।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री जय किशुन साहू उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोधोग बोर्ड लखनऊ के पूर्णकालिक उपाध्यक्ष नियुक्त

Posted on 18 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने खादी एवं ग्रामोधोग बोर्ड, लखनऊ का गठन कर श्री जय किशुन साहू को पूर्णकालिक उपाघ्यक्षउपसभापति नियुक्त किया  तथा श्री सदानन्द यादव, श्री संजय कुमार सविता, श्री मुदासिसर हसन, श्री बजरंगी राम, श्री हरिनाथ यादव और श्री रविशंकर को गैर सरकारी सदस्य नियुक्त किया गया है। सभी का कार्यकाल एक वर्ष का होगा। उक्त बोर्ड के पदेन अध्यक्ष विभागीय मंत्री श्री कैलाश यादव हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

21वीं उत्तर प्रदेश खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन कल

Posted on 18 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के जन्तु उधान राज्य मंत्री डा0 शिव प्रताप यादव गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज, गुडम्बा, कुर्सी रोड लखनऊ में कल 21वीं उत्तर प्रदेश वन खेलकूद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन करेंगे।
यह जानकारी आज यहां प्रमुख वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष उत्तर प्रदेश श्री जे0एस0 अस्थाना ने दी। उन्होंने बताया कि त्रिदिवसीय 21वीं खेलकूद प्रतियोगिता का 16 जनवरी को भव्य समारोह में शुभारम्भ किया गया था, जिस दौरान मार्चपास्ट में वन निगम प्रथम, मध्यक्षेत्र द्वितीय व पशिचमी क्षेत्र तृतीय स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि इस दौरान एथलेटिक्स, क्रिकेट वालीबाल, कबडडी, रस्साकसी, आदि खेलों की प्रतियोगिता चल रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के अन्तर्गत विकास कार्यों पर खर्च होने वाली धनराशि 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 40 लाख रुपये प्रति गांव की गयी

Posted on 18 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश में जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के तहत गत वर्ष के चयनित गांवों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए खर्च होने वाली धनराशि की सीमा में प्रति गांव 25 लाख रुपये से वृद्धि कर 40 लाख रुपये कर दी गयी है। चयनित गांवों में ग्राम वासियों को स्वच्छ एवं गंदगी मुक्त वातावरण मिलेगा एवं पक्की गलियां होने से आवागमन की सुविधा होगी।
राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद, उ0प्र0 किसान मण्डी भवन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के अन्तर्गत वर्ष 2012-13 में अनुमोदित 1504 ग्रामों में से 869 ग्रामों में 212.26 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य पूर्ण कराये हैं। वर्ष 2013-14 में प्रस्तावित 600 करोड़ रुपये से 1500 ग्रामों में विकास का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 1345 गांवों का चयन करते हुये नवम्बर 2013 तक 780 ग्रामों की स्वीकृतियां निर्गत की जा चुकी हैं।
जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित ग्रामों में अवस्थापना सुवधिओं के अन्तर्गत सी0सी0रोड, नाली निर्माण, पेय जल की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था एवं विधुतीकरण का कार्य कराये जाने की व्यवस्था की गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

परिवहन निगम में हड़ताल पर 6 माह की रोक

Posted on 18 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने लोकहित में राज्य सड़क परिवहन निगम के अधीन समस्त सेवाओं में तत्काल प्रभाव से हड़ताल पर 6 माह के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया है।
हड़ताल पर यह प्रतिबन्ध उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम के तहत लगाया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पंजाबी कवि सम्मेलन 19 जनवरी को

Posted on 18 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी, लखनऊ द्वारा आगामी 19 जनवरी को बस्ती के होटल प्रकाश में पंजाबी कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी प्रमुख सचिव, भाषा व निदेशक, उ0प्र0 पंजाबी अकादमी डा0 ललित वर्मा ने दी है।
डा0 वर्मा ने बताया कि इस कवि सम्मेलन में आतमजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह ‘चन, मनमोहन सिंह मोनी, नरेन्द्र सिंह गुलशन तथा जसवीर सिंह चावला आदि प्रतिभाग करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए

Posted on 18 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए है कि उ0प्र0वाटर सेक्टर रीस्ट्रक्चरिंग परियोजना के द्वितीय चरण को समयबद्व कि्रयानिवत कराने हेतु माइलस्टोन निर्धारित कर कार्य तत्काल प्रारम्भ करा दिए जाय। उन्होने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए इस परियोजना हेतु राज्य सरकार द्वारा 200 करोड रूपये की व्यवस्था की गयी है,जिसके सापेक्ष 178.97 करोड रूपये की वित्तीय स्वीकृति भी निर्गत करा दी गयी है। उन्होने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष 2014-15 में भी परियोजना के कि्रयान्वयन हेतु प्रस्तावित धनराशि 450 करोड रूपये की व्यवस्था कराने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिशिचत करायी जाय। उन्होने कहा कि परियोजना को आगामी 7 वर्षो में पूर्ण कराकर निचली गंगा नहर प्रणाली से 12 जनपदो में,शारदा सहायक कमाण्ड के अन्र्तगत तीन जनपदो,बुन्देलखण्ड क्षेत्र के ललितपुर जनपद में रोहणी,जामिनी एवं सजनम बाध नहर प्रणालियों का आधुनिकीकरण एवं पुनरोद्वार कार्य कराये जायेगे।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में उ0प्र0वाटर सेक्टर रीस्ट्रक्चरिंग परियोजना के द्वितीय चरण को समयबद्व कि्रयानिवत कराने हेतु विश्वबैक के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होने कहा कि विश्व बैक द्वारा दिए गए सुझावों पर समयबद्व रूप से कार्यवाही सुनिशिचत करायी जाये तथा परियोजना के कार्यो में तेजी लाने हेतु पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था करा दी जाय। उन्होने विश्व बैक द्वारा नरौरा बैराज के आधुनिकीकरण हेतु तकनीकी सहायता हेतु दिए गए प्रस्ताव पर समुचित कार्यवाही कराने के भी निर्देश दिए । उन्होने बताया कि इस परियोजना से 16 जनपद लाभानिवत होगे जिसमें निचली गंगा नहर प्रणाली से 12 जनपद-एटा, फिरोजाबाद, कासगंज, मैनपुरी, फरर्ूखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरेया, कानपुर देहात, कानपुर नगर,फतेहपुर एवं कौशाम्बी तथा शारदा सहायक कमाण्ड के अन्र्तगत तीन जनपद- बारांबंकी, रायबरेली, अमेठी एवं बुन्देलखण्ड का ललितपुर जनपद शामिल हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव, सिचार्इ श्री दीपक सिंघल, अध्यक्ष पैक्ट, श्री सुरेश चन्द्रा,  विश्व बैंक के टीम लीडर श्री बिन्सटन यू सहित अन्य प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ विभागीय अधिकारीगण उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री द्वारा वार्षिकी ‘उ0प्र0-2013 एवं ‘सूचना डायरी-2014 का लोकार्पण

Posted on 18 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित महत्वपूर्ण संदर्भ ग्रन्थ वार्षिकी ‘उत्तर प्रदेश-2013 (हिन्दी संस्करण) और ‘सूचना डायरी-2014 का लोकार्पण अपने कालीदास मार्ग सिथत आवास पर आयोजित कार्यक्रम में किया। उन्होने कहा कि वार्षिकी ‘उत्तर प्रदेश-2013 आम जनता के हाथाें मेंंंंंं सौंपते हुए हमें अत्यन्त प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि लगभग एक हजार से अधिक पृष्ठों की वार्षिकी ‘उत्तर प्रदेश के नाम से प्रतिषिठत यह संदर्भ ग्रन्थ उत्तर प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रकाशन है। जन-प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, प्रतियोगी छात्र-छात्राओं, शोधकर्ताओं एवं प्रबुð नागरिकों के बीच इस पुस्तक ने अपनी संदर्भीय उपयोगिता के कारण एक प्रतिष्ठापूर्ण पहचान हासिल की है। इस संदर्भ ग्रन्थ में वित्तीय वर्ष 2012-2013 के विकास कार्यक्रमों  एवं योजनाओं की जानकारियों के अतिरिक्त प्रदेश की भौगोलिक, ऐतिहासिक,     राजनीतिक, सांस्Ñतिक एवं पर्यटन आदि से सम्बनिधत महत्वपूर्ण सामग्री का भी समावेश किया गया है। इसमें प्रदेश की आर्थिक एवं सामाजिक सिथति से सम्बनिधत आंकड़ों के साथ-साथ प्रदेश के जनपदों से सम्बनिधत जानकारियों एवं राष्ट्रीय महत्व की संदर्भ सूचनाओं को शामिल किया गया है।
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश का âदय स्थल है, इसलिए भारतीय सभ्यता एवं संस्Ñति के विकास में इसका एक विशिष्ट योगदान है। यह प्रदेश सदैव से ही अपनी समृद्ध विरासत व इन्द्रधनुषी साझी संस्Ñति के कारण देश-विदेश के लोगों को सदैव आकर्षित करती रही है।
इस अवसर पर सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल, अपर सूचना निदेशक डा0 अनिल कुमार ‘संदर्भ ग्रन्थ-2013 के समन्वय संपादक एवं सहायक निदेशक श्री दिनेश कुमार गर्ग एवं उनके सहयोगी श्री चन्द्र विजय वर्मा, अति0 जि0 सूचना अधिकारी ने लोकार्पण हेतु वार्षिकी उ0प्र0-2013 एवं सूचना डायरी-2014 मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रीगण को प्रस्तुत की ।
लोकार्पण के उपरांत निदेशक सूचना श्री मित्तल ने कहा कि मुझे आशा एवं विश्वास है कि वार्षिकी ”उत्तर प्रदेश-2013(हिन्दी संस्करण)  जनप्रतिनिधियाें, शोधकर्ताओं, प्रतियोगी छात्र-छात्राओं, पत्रकारों एवं विषय-विशेषज्ञों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियाें  कर्मचारियाें की अपेक्षाओं को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगी। पुस्तक के सम्पादन एवं प्रकाशन में सम्पादक एवं सम्पादक मण्डल द्वारा पर्याप्त सजगता एवं सावधानी बरतने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। विश्वास है कि पुस्तक की विषयवस्तु एवं इसमें संग्रहीत सूचनाएं ज्ञानवर्धक होंगी।
इस अवसर पर चिकित्सा- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन, कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी, स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री शंखलाल मांझी, जी0वी0के0 र्इ0एम0आर0आर्इ के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डा0 जी0वी0के0 रेडडी, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री प्रवीर कुमार एवं निदेशक एन0आर0एच0एम0 श्री अमित कुमार घोष एवं जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा

Posted on 18 January 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की जनता में बढ़ती लोकप्रियता से विपक्ष बेचैन है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को अमली जामा पहनाने का जो काम कर रही है उससे प्रदेश के सूबे की तस्वीर बदल रही हैं। पहले से ही जनता द्वारा तिरस्कृत कांग्रेस, भाजपा और बसपा जैसी पार्टियों को अब कहीं पांव जमाने की भी जगह नहीं मिल रही है। इससे कुंठित और निराश विपक्ष तरह-तरह से समाजवादी पार्टी सरकार की खिलाफत में अनर्गल तौर तरीके अपना रहा है।
जिस दिन समाजवादी पार्टी सरकार असितत्व में आर्इ उस दिन से ही बसपा में बौखलाहट है। सत्ता जाने और अपने घोटालों की जांच से बेहाल बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री हर दिन राष्ट्रपति राज और राज्य सरकार की बर्खास्तगी की मांग करती नहीं थकती है। उन्हें हर जगह जंगलराज दिखार्इ देता है। बसपाराज में हत्या, बलात्कार और लूट के रिकार्ड टूट गए थे, आधे दर्जन से ज्यादा मंत्री, विधायक जेल में कैद हो गए। जबरन जमीन कब्जाने और आय से अधिक संपतित बटोरने की चल रही जांचो में बसपा के कर्इ बड़े-बड़े नेता अभियुक्त बने हुए हैं। बसपा सुप्रीमों को यह सब नहीं दिखार्इ देता है।
कांग्रेेस और भाजपा ने प्रदेश को बदहाल बनाने में बसपा से कुछ कम योगदान नहीं किया है। दोनों पार्टियों ने अपनी सरकारों में घोटालों में संगत की। बाबरी मसिजद के ध्वंस में दोनों का साझा रहा हैं। दोनों की जनता में साख खत्म है और अब उनमें तीसरे चौथे स्थान पर आने की प्रतिद्वंद्विता चल रही हैं। कांग्रेस मंहगार्इ और भ्रष्टाचार का पर्याय बन गर्इ है। भाजपा सांप्रदायिकता के सहारे राजनीति चलाती हैं। गुजरात के नरसंहार का दाग अब तक उससे नहीं छूटा है।
चूंकि विपक्ष के पास न तो कोर्इ मुददा रह गया है और नहीं जनता के बीच बताने के लिए कोर्इ उपलबिध, इसलिए उसके मीडिया में भड़काऊ बयान छप रहे हैं या उत्तर प्रदेश की छवि बिगाड़ने की साजिशें हो रही है। 20 करोड़ से ऊपर की आबादी वाले उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में होनेवाली छुटपुट घटनाओं को भी जोड़कर इस तरह दिखाया जाता है जैसे उत्तर प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आ गर्इ है जबकि हकीकत इसकी उलटी है। यहां कानून का राज है गुण्डा माफिया और अपराधियों के लिए उत्तर प्रदेश में कोर्इ जगह नहीं है। भ्रष्टाचारियों की अब यहां दाल गलने वाली नहीं है। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के सामने बेर्इमान और भ्रष्टचारी टिक भी नहीं सकते।
विपक्ष ने कर्इ दिनों तक मुजफफरनगर की भी कहानियां चलार्इ लेकिन वहां समाजवादी पार्टी सरकार ने राहत और विश्वास का जो वातावरण बनाया है, उसको अनदेखा किया गया है। सरकार जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील है। मुख्यमंत्री जी स्वयं प्रदेश के विकास की हर गतिविधि पर गौर रखते हैं। उनकी दिलचस्पी उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की है जिसका सपना श्री मुलायम सिंह यादव ने देखा था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2014
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in