Archive | January 25th, 2014

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों में निम्न संशोधन किये गये हैं।

Posted on 25 January 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव द्वारा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों में निम्न संशोधन किये गये हैं।
1.    लोकसभा क्षेत्र सुल्तानपुर के वर्तमान प्रत्याशी श्री अतीक अहमद के स्थान पर श्री शकील अहमद प्रत्याशी होगें।
2.    लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती मशहूद खा के स्थान पर श्री अतीक अहमद प्रत्याशी होगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने

Posted on 25 January 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने श्री दीपक कुमार, विधायक उन्नाव के निधन पर गहरा शोक जताते हुए संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होने दिवंगत आत्मा की शांति तथा दु:खी परिवार को धैर्य धारण की शकित देने की प्रार्थना की है।
श्री दीपक कुमार चार बार विधायक तथा 1999 में सासद भी रहे थे। वे पार्टी के समर्पित नेता थे और पिछडों, गरीबों तथा किसानों के हितो के लिए हमेशा संघर्षरत रहे।
श्री दीपक कुमारं लम्बी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया। वह 52 के थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सविता समाज युवा संस्थान द्वारा स्व0 जननायक कपर्ूरी ठाकुर जयन्ती एवं दहेज रहित सामूहिक विवाह हेतु पंजीकरण कार्यक्रम अलीगंज में सकुशल सम्पन्न

Posted on 25 January 2014 by admin

सविता समाज युवा संस्थान उ0प्र0 द्वारा स्व0 जननायक कपर्ूरी ठाकुर जयन्ती एवं दहेज रहित सामूहिक विवाह हेतु पंजीकरण कार्यक्रम आज ”कपर्ूरी ठाकुर पार्क (एच पार्क-महानगर) अलीगंज में सकुशल मनाया गया। इसके अलावा परमहंस चौरसिया एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के रुप में रंगारंग कार्यक्रम पेश कर इस समारोह को चार चाद लगाये।
इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए सविता समाज युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनूप कुमार वर्मा द्वारा कार्यक्रम का मल्यार्पण करते हुए कार्याक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रदेश भर से आये सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखते हुए ज्यादातर लोगों ने कहा कि स्व0 जननायक कपर्ूरी ठाकुर जी बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए भी इन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन दर्शन जाति-पांति व राजनीति की परिधि से बाहर रखकर मानवतावादी रखा। जनपद से आये सभी पदाधिकारियों ने स्व0 जननायक कपर्ूरी ठाकुर जयन्ती के साथ-साथ ंदहेज रहित सामूहिक विवाह हेतु पंजीकरण कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रसंसा करते हुए कहा कि इस दहेज रहित सामूहिक विवाह के पंजीकरण से जहा एक और समाज में फैली कुरीतियों से छुटकारा मिलेगा वही समाज का हर व्यकित इस लाभ से लाभानिवत होगा।
समारोह में प्रदेश सपा पदाधिकारियों में लखनऊ से सांसद प्रत्याशी श्री अशोक कुमार बाजपेर्इ, श्री राजपाल कश्यप (राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त) एवं सपा लोहियावाहिनी के राष्ट्रीय सचिव एवं सविता समाज युवा संस्थान उ0प्र0 के कार्यक्रम संयोजक श्री संजय कुमार सविता ”संजय विध़ार्थी ने प्रतिभाग किया।
सांसद प्रत्याशी श्री अशोक कुमार बाजपेर्इ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व0 जननायक कपर्ूरी ठाकुर अति पिछड़ी जातियों एवं अति दलित के साथ-साथ सर्व प्रजा समाज के गरीबों मजमूलों को सामजिक आर्थिक शैक्षिक एवं राजनैतिक (कपर्ूरी ठाकुर फामर्ूला) को दिलाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए प्रेरित किया। श्री राजपाल कश्यप (राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त) ने कहा कि जिस घड़ी का सदियों से समाज इंतजार कर रहा था वह समय अब आ गया है, और समय है सभी सविता समाज के लोग आपसी भेदभावों को खत्म कर एक जुटता का प्रदर्शन करें। सपा लोहियावाहिनी के राष्ट्रीय सचिव एवं सविता समाज युवा संस्थान उ0प्र0 के कार्यक्रम संयोजक श्री संजय कुमार सविता ”संजय विध़ार्थी ने अपने उदबोधन में कहा स्व0 जननायक कपर्ूरी ठाकुर ने अपने सरोकरों के प्रति जबावदेही और महान संतो जैसा जीवन दर्शन आज के प्रदूषित राजनीतिक परिदृश्य में भी प्रासंगिक है। इस महान व्यकित के जयंती के अवसर पर श्रृ़़द्वासुमन अर्पित करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है।
कार्यक्रम में सविता समाज युवा संस्थान के मण्डलाध्यक्षों एवं जिलाध्यक्षों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। सविता समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों द्वारा इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ार्इ।
सविता समाज युवा संस्थान के पदाधिकरियों में श्री ओम प्रकाश ठाकुर, राजू नन्द, प्रमोद कुमार, राजेश शर्मा, राम विनय शर्मा, गिरिजा शंकर शर्मा, पंकज शर्मा, प्रहलाद नारायण नन्द, विमल नन्द, प्रभात कुमार, संतोष सिंह सुखपाल, प्रताप नारायण, डा0 अवधेश कुमार, हरीशंकर नन्द, कौशल किशोर, राम गोपाल शर्मा, टीटू, मोनू, रामसुमिरन, अमेठी से आनन्द कुमार, अम्ब्रीश, कृष्णकान्त, मास्टर राजाराम आदि लोगों ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुजफ्फरनगर सामूहिक बलात्कार काण्ड में भी हुर्इ एक अभियुक्त की गिरफ्तारी

Posted on 25 January 2014 by admin

आम जनता में सनसनी अथवा भय पैदा करने वाले अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ार्इ से अंकुश लगाने तथा ऐसे अपराधों को चुनौती के रूप मे लेते हुए उनका खुलासा यथाशीघ्र किये जाने के निर्देश दिये गये है। ऐसे मामलो में पुलिस द्वारा की गर्इ कार्यवाही की उच्चस्तर पर समीक्षा का सिलसिला भी शुरू किया गया है।
प्रमुख सचिव गृह श्री अनिल कुमार गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि इस कड़ी मे झांसी जिले के थाना नवाबाद क्षेत्र में विगत 19 जनवरी को हुए हत्याकाण्ड तथा मुजफफरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार काण्ड के संबंध मे पंजीकृत अभियोग मे हुर्इ प्रगति की समीक्षा विशेष रूप से की गर्इ है। झांसी की घटना का पर्दाफाश करने व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफतारी हेतु स्थानीय स्तर पर पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी हैं तथा अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु एसटीएफ को भी लगाया गया है।
प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि झांसी की घटना मे अब तक 2 व्यकितयों तेजसिंह एवं हरिओम अडजारिया को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होने बताया कि अभियुक्त हरिओम अडजारिया नें हत्या की घटना में प्रयुक्त वाहन व डी0बी0बी0एल0 बन्दूक 12 बोर बरूआसागर थाना क्षेत्र मे अंजनीमाता मंदिर के जंगलों से बरामद करवाया है। इससे पूर्व विगत 20 जनवरी को इस घटना के नामजद अभियुक्त तेजसिंह को गिरफतार किया गया था जिसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व जीवित कारतूस आदि बरामद हुए थे।
श्री अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना क्षेत्र में एक महिला के घर में घुसकर जे़वर आदि कीमती सामान लूटने व जान से मारने की धमकी देकर सामूहिक बलात्कार कर साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने के संबंध मे थाना फुगाना पर मु0अ0सं0 17913 अन्तर्गत धारा 395342324436153ए 506376 डी व 7 क्रि0ला0ए0 पाच अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था। इस अभियोग मे नामजद अभियुक्त वेदपाल को मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार किया गया है। प्रमुख सचिव गृह ने शेष अभियुक्तों की भी शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2014
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in