सविता समाज युवा संस्थान उ0प्र0 द्वारा स्व0 जननायक कपर्ूरी ठाकुर जयन्ती एवं दहेज रहित सामूहिक विवाह हेतु पंजीकरण कार्यक्रम आज ”कपर्ूरी ठाकुर पार्क (एच पार्क-महानगर) अलीगंज में सकुशल मनाया गया। इसके अलावा परमहंस चौरसिया एण्ड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के रुप में रंगारंग कार्यक्रम पेश कर इस समारोह को चार चाद लगाये।
इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए सविता समाज युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अनूप कुमार वर्मा द्वारा कार्यक्रम का मल्यार्पण करते हुए कार्याक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रदेश भर से आये सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखते हुए ज्यादातर लोगों ने कहा कि स्व0 जननायक कपर्ूरी ठाकुर जी बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुए भी इन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन दर्शन जाति-पांति व राजनीति की परिधि से बाहर रखकर मानवतावादी रखा। जनपद से आये सभी पदाधिकारियों ने स्व0 जननायक कपर्ूरी ठाकुर जयन्ती के साथ-साथ ंदहेज रहित सामूहिक विवाह हेतु पंजीकरण कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रसंसा करते हुए कहा कि इस दहेज रहित सामूहिक विवाह के पंजीकरण से जहा एक और समाज में फैली कुरीतियों से छुटकारा मिलेगा वही समाज का हर व्यकित इस लाभ से लाभानिवत होगा।
समारोह में प्रदेश सपा पदाधिकारियों में लखनऊ से सांसद प्रत्याशी श्री अशोक कुमार बाजपेर्इ, श्री राजपाल कश्यप (राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त) एवं सपा लोहियावाहिनी के राष्ट्रीय सचिव एवं सविता समाज युवा संस्थान उ0प्र0 के कार्यक्रम संयोजक श्री संजय कुमार सविता ”संजय विध़ार्थी ने प्रतिभाग किया।
सांसद प्रत्याशी श्री अशोक कुमार बाजपेर्इ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्व0 जननायक कपर्ूरी ठाकुर अति पिछड़ी जातियों एवं अति दलित के साथ-साथ सर्व प्रजा समाज के गरीबों मजमूलों को सामजिक आर्थिक शैक्षिक एवं राजनैतिक (कपर्ूरी ठाकुर फामर्ूला) को दिलाने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए प्रेरित किया। श्री राजपाल कश्यप (राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त) ने कहा कि जिस घड़ी का सदियों से समाज इंतजार कर रहा था वह समय अब आ गया है, और समय है सभी सविता समाज के लोग आपसी भेदभावों को खत्म कर एक जुटता का प्रदर्शन करें। सपा लोहियावाहिनी के राष्ट्रीय सचिव एवं सविता समाज युवा संस्थान उ0प्र0 के कार्यक्रम संयोजक श्री संजय कुमार सविता ”संजय विध़ार्थी ने अपने उदबोधन में कहा स्व0 जननायक कपर्ूरी ठाकुर ने अपने सरोकरों के प्रति जबावदेही और महान संतो जैसा जीवन दर्शन आज के प्रदूषित राजनीतिक परिदृश्य में भी प्रासंगिक है। इस महान व्यकित के जयंती के अवसर पर श्रृ़़द्वासुमन अर्पित करते हुए काफी गर्व महसूस हो रहा है।
कार्यक्रम में सविता समाज युवा संस्थान के मण्डलाध्यक्षों एवं जिलाध्यक्षों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। सविता समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों द्वारा इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ार्इ।
सविता समाज युवा संस्थान के पदाधिकरियों में श्री ओम प्रकाश ठाकुर, राजू नन्द, प्रमोद कुमार, राजेश शर्मा, राम विनय शर्मा, गिरिजा शंकर शर्मा, पंकज शर्मा, प्रहलाद नारायण नन्द, विमल नन्द, प्रभात कुमार, संतोष सिंह सुखपाल, प्रताप नारायण, डा0 अवधेश कुमार, हरीशंकर नन्द, कौशल किशोर, राम गोपाल शर्मा, टीटू, मोनू, रामसुमिरन, अमेठी से आनन्द कुमार, अम्ब्रीश, कृष्णकान्त, मास्टर राजाराम आदि लोगों ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com