Archive | January 3rd, 2014

वर्ष 2013-14 में 31 दिसम्बर तक 1425361 लैपटाप वितरित

Posted on 03 January 2014 by admin

प्रदेश के निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री वासुदेव यादव ने कहा कि चालू वर्ष 2013-14 में 31 दिसम्बर, 2013 तक 1425361 लैपटाप का वितरण छात्र-छात्राओं में कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद आगरा में 38615, फिरोजाबाद में 21036, मैनपुरी में 24660, मथुरा में 18591, अलीगढ़ में 19788, एटा में 15130, कासगंज में 7587, हाथरस में 8953, इलाहाबाद में 66053, फतेहपुर में 18888, कौशाम्बी में 7178, प्रतापगढ़ में 34378, आज़मगढ़ में 41471, बलिया में 27064, मऊ में 25806़, बदायूं में 7833, बरेली में 25136, पीलीभीत में 4974, शाहजहांपुर में 11190, बस्ती में 11080, संतकबीर नगर में 14203, सिद्धार्थनगर में 5599, बांदा में 11636, चित्रकूट में 4485, हमीरपुर में 7439, महोबा में 3618, बहराइच में 13286, बलरामपुर में 9264, गोण्डा में 39092, श्रावस्ती में 962, अम्बेडकर नगर में 39000, अमेठी में 10779, बाराबंकी में 18091, फैजाबाद में 30680, सुल्तानपुर में 38974, देवरिया में 29865, गोरखपुर में 35880, कुशीनगर में 17061, महाराजगंज में 16011, जालौन में 18053, झांसी में 12800, ललितपुर में 3441, औरैया में 18091, इटावा में 13390, फरर्ूखाबाद में 14816, कन्नौज में 13519, कानपुर देहात में 21092, कानपुर नगर में 51862, हरदोर्इ में 25277, लखीमपुर खीरी में 13195, लखनऊ में 43000, रायबरेली में 20177, सीतापुर में 18776, उन्नाव में 18300, बागपत में 7071, बुलंदशहर में 13472, गौतमबुद्ध नगर में 12770, गाजियाबाद में 16610, हापुड़ में 5867, मेरठ में 21418, भदोही में 9324, मिर्जापुर में 15447, सोनभद्र में 8170, बिजनौर में 28268, अमरोहा में 15395, मुरादाबाद में 24143, रामपुर में 8305, सम्भल में 7811, मुजफ्फरनगर में 11660, सहारनपुर में 12914, शामली में 4740, चन्दौली में 13210, गाजीपुर में 30151, जौनपुर में 43389 तथा जनपद वाराणसी में 28101 लैपटाप का वितरण किया जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुरातत्व एवं कला अभिरुचि पाठयक्रम आगामी 22 जनवरी से प्रारम्भ

Posted on 03 January 2014 by admin

राज्य संग्रहालय में आगामी 22 जनवरी से ”पुरातत्व एवं कला अभिरुचि पाठयक्रम ।तबींमवसवहल ंदक ।तज ।चचतमबपंजपवद ब्वनतेम प्रारम्भ किया जा रहा है। पन्द्रह दिन तक चलने वाले इस पाठयक्रम के अन्तर्गत कला एवं पुरातत्व की विभिन्न विधाओं पर व्याख्यान, फोटो एवं पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से आयोजित किये जायेंगे। पाठयक्रम का समय अपराहन 3 बजे से 5 बजे तक रहेगा। पाठयक्रम में 18 वर्ष व उससे अधिक आयु सीमा के व्यकित भाग ले सकते हैं। यह पाठयक्रम नि:शुल्क होगा तथा प्रवेश की अनितम तिथि 18 जनवरी है।
निदेशक राज्य संग्रहालय डा0 ए0के0 पाण्डेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पाठयक्रम की समापित के पश्चात उन सभी प्रतिभागियों को जिनकी उपसिथति 75 प्रतिशत होगी, प्रमाण पत्र दिया जायेगा और व्याख्यान से संबंधित किसी एक विषय पर लिखे गये स्तरीय निबंध पर पुरस्कार भी दिया जायेगा। इस पाठयक्रम में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का मार्ग व्यय व वित्तीय सहायता आदि देय नहीं होगी।
इस पाठयक्रम को आयोजित कराने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों में कला एवं संस्कृति के प्रति अभिरुचि जागृत करना तथा अपनी सांस्कृतिक धरोहर का अपेक्षित ज्ञान प्रदान करना है। ज्ञातव्य है कि इस प्रकार का आयोजन विगत अनेक वषोर्ं से अनवरत किया जा रहा है, जिसकी सफलता तथा लोगों की बेहद मांग पर इसे पुन: आयोजित किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उच्च शिक्षा विभाग के प्रकरणों की समय-सीमा निर्धारित

Posted on 03 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित आवेदन पत्रोंप्रकरणों के निस्तारण की समय-सीमा निर्धारित कर दी है, जिसके अनुसार प्रमाण पत्रों एवं उपाधियों के सत्यापन पर निर्णय लेने की समय-सीमा दो दिन निर्धारित की गर्इ है।
विश्वविधालयों में परीक्षा फल घोषित होने के उपरान्त 45 दिन में छात्रों को अंक पत्र उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गर्इ है। नये डिग्री कालेजों को खोलने के समय में अनापतित प्रमाण-पत्र जारी करने के पहले जिला प्रसाासन की आख्या 30 दिवस मेें प्रेषित करने का निर्णय की समय-सीमा तय की गर्इ है।
विधार्थियों के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमाण-पत्रों को 30 दिवसों में वितरित करने की समय-सीमा निर्धारित की गर्इ है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महाराजगंज की महिलाओं के उत्पीड़न की रोकथाम के कार्यों की समीक्षा आगामी 13 जनवरी को

Posted on 03 January 2014 by admin

उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुमन सिंह आगामी 13 जनवरी को महाराजगंज जनपद के गेस्ट हाउस में आयोग में लमिबत महिला उत्पीड़न के मामलों की प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी।
यह जानकारी महिला आयोग की सदस्य सचिव ने दी है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जनपद की महिलायें अपने उत्पीड़न संबंधी प्रार्थना-पत्र आयोग की सदस्या को देकर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार-विमर्श कर सकती हैं। उन्होंने जनपद की महिलाओं से आग्रह किया है कि वे बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेकर लाभानिवत हों।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

31 स्थानीय निकायों को विभिन्न कार्यों के लिए धनराशि जारी

Posted on 03 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2013-14 में नगरीय सड़क सुधार योजना के अन्तर्गत सड़कों के निर्माण के लिए पांच नगर पालिका परिषदों एवं 18 नगर पंचायतों को 912.10 लाख रुपये जारी किये गये हैं।
नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों को धनराशि दिया गया है उनमें नगर पालिका परिषद नवाबगंज (वाराणसी) , बिसौली (बदायूं) खतौली (मुजफ्फरनगर), बेल्हा (प्रतापगढ़) एवं जौनपुर तथा नगर पंचायत मेंहदावल (संत कबीर नगर), बलदेव, महावन (मथुरा), लालगंज (रायबरेली), गोपामऊ (हरदोर्इ), सतरिख (बाराबंकी), रामपुर कारखाना (देवरिया), पिलखना (अलीगढ़), भगवन्त नगर (उन्नाव), खेकड़ा (बागपत), जीयनपुर (आजमगढ़), सिसौली , जानसठ (मुजफ्फरनगर), छतारी (बुलन्दशहर) तथा बिल्थरा रोड (बलिया), बहादुगंज (गाजीपुर), गोशार्इगंज (फैजाबाद), उसका बाजार (सिद्धार्थ नगर) शामिल हैं।
इसी प्रकार नगरीय जल निकासी योजना के अन्तर्गत 8 नगर पंचायतों में नालों के निर्माण के लिए 250.48 लाख रुपये जारी किये गये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इशरत अली सिददीकी के निधन से आज़म दु:खी

Posted on 03 January 2014 by admin

प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने उदर्ू भाषा के नामचीन पत्रकार श्री इशरत अली सिददीकी के निधन पर गहरे रंज-ओ-ग़म इज़हार किया है। उन्होंने कहा कि उदर्ू अख़बार ‘कौमी आवाज़ के चीफ़ एडीटर रहे मरहूम सिददीकी उन चंद शखिसयतों में से थे जिनकी इज़्जत पूरा ज़माना करता था और वह भी करते थे। उन्होंने कहा श्री सिददीकी ने अपने ज्ञान, लेखन और सादगी से एक ऐसी अमिट छाप छोड़ी है जो मौजूदा व आने वाले पत्रकारों और लेखकों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी।
आज यहां जारी एक शोक संदेश में श्री आज़म खाँ ने कहा कि मरहूम सिददीकी ‘कौमी आवाज़ में ‘दुनिया का हाल नाम से जो कालम नियमित रूप से लिखते थे वह हर आम-ओ-ख़ास में बेइनितहा पसंद किया किया जाता थो। उन्होंने उदर्ू पत्रकारिता के मापदण्डों को अन्तर्राष्ट्रीय मापदण्डों के बराबर लाकर स्थापित किया। उनके इन्तक़ाल से पत्रकारिता, खा़स कर उदर्ू पत्रकारिता को अपूरणीय क्षति पहुंची है।
श्री आज़म खाँ ने मरहूम सिददीकी की मग़फिरत और ग़मज़दा परिवार को इस असीम दु:ख को सहन करने की शकित देने के लिये अल्लाह से दुआ की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं मुख्यमंत्रीप्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री इशरत अली सिददीकी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया हैं।

Posted on 03 January 2014 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव एवं मुख्यमंत्रीप्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री इशरत अली सिददीकी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया हैं। उन्होने कहा है कि श्री सिददीकी के निधन से पत्रकारिता जगत को भारी क्षति हुर्इ है।
श्री इशरत अली सिददीकी 95 वर्ष के थे और पदमश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है। वे कौमी आवाज (उदर्ू दैनिक) के अलावा अन्य प्रतिषिठत पत्र-पत्रिकाओं से भी संबद्व रहे थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भ्रष्टाचार पर कांग्रेस के दोहरे चरित्र के विरोध में आज लखनऊ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं

Posted on 03 January 2014 by admin

भ्रष्टाचार पर कांग्रेस के दोहरे चरित्र के विरोध में आज लखनऊ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा शांति पूर्वक प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठी चार्ज करना उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार की लोकतन्त्र की हत्या करने की मानसिकता को दर्शाता है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने प्रदेश सरकार सूबे की कानून व्यवस्था बनाने में विफल है, वही वह भाजपा कार्यकर्ताओं  पर हमला कर रही है।
आज भाजयुमो के कार्यकर्ता शांतिपूर्वक ढ़ग से कांग्रेस का प्रदेष मुख्यालय घेरने जा रहे थे। उन्हें बापू भवन चौराहे से पहले पुलिस ने बैंरिकेडिंग कर रोक दिया भाजयुमो कार्यकर्ता वहीं घरने पर बैठ गये एवं सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। पुलिस उन्हे हटाने लगी किन्तु उन्होने हटने से मना कर दिया तो पुलिस ने ठंडे़ पानी की बौछार की, हवार्इ फायर किये और महिलाओ से अभद्रता की। भारतीय जनता पार्टी उ0प्र0 की समाजवादी सरकार के घोर अलोकतानित्रक कार्य की निन्दा करती है। लाठी चार्ज में भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल कोठारी, भाजयुमो के प्रदेष अध्यक्ष आशुतोष राय, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र तिवारी, राहुल मिश्र, प्रदेश मंत्री सोनू सिंह, सत्यव्रत त्रिपाठी, विक्रम सिंह सिकरवार, रूपाली रस्तोगी, भावना सिंह, सुजीत चंदेल, संजय मिश्रा, सूर्य प्रकाष, गुडडू, आदित्य ठाकुर, टिन्कू सोनकर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता गम्भीर रूप से घायल हुए एवं सैकड़ों लोगों को गिफ्तार कर लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मा0 डा0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी के निर्देशानुसार

Posted on 03 January 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मा0 डा0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ का प्रदेश सह संयोजक श्री गोविन्द पाण्डेय पूर्व पार्षद लखनऊ महानगर को मनोनीत किया गया है। एवं स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ का अवध क्षेत्र का क्षेत्रीय संयोजक हरसरण लाल गुप्ता पार्षद लखनऊ महानगर को मनोनीत किया गया है। एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट वर्मा ने श्री अभय शंकर शुक्ला को हरदोर्इ लोकसभा का प्रभारी मनोनीत किया।
यह जानकारी क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने दी।
तीनों पदाधिकारियों को नियुक्त किये जाने पर डा0 दिनेश शर्मा महापौर लखनऊ,  डा0 महेन्द्र सिंह एम0एल0सी0, क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा, महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह, अतुल दीक्षित, अमर सिंह, महामंत्री भिखारी सिंह, मंत्री विजय प्रताप सिंह, राजीव मिश्रा, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, नीरज सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप भार्गव, क्षेत्रीय प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव, वीरेन्द्र गोस्वामी, हीरो बाजपेयी, रमेश कपूर बाबा, रजनीश गुप्ता, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने हार्दिक बधार्इ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा बरर्बता पूर्वक लाठी चार्ज की अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय पदाधिकारियों घोर निन्दा की है।

Posted on 03 January 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ शांतिपूर्ण ढंग से कांग्रेस कार्यालय के सामने भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा बरर्बता पूर्वक लाठी चार्ज की अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय पदाधिकारियों घोर निन्दा की है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मान सिंह, अतुल दीक्षित, अमर सिंह, महामंत्री भिखारी सिंह, मंत्री विजय प्रताप सिंह, राजीव मिश्रा, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, नीरज सिंह, कोषाध्यक्ष प्रदीप भार्गव, क्षेत्रीय प्रवक्ता दिलीप श्रीवास्तव, वीरेन्द्र गोस्वामी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने हार्दिक बधार्इ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2014
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in