प्रदेश के निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री वासुदेव यादव ने कहा कि चालू वर्ष 2013-14 में 31 दिसम्बर, 2013 तक 1425361 लैपटाप का वितरण छात्र-छात्राओं में कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनपद आगरा में 38615, फिरोजाबाद में 21036, मैनपुरी में 24660, मथुरा में 18591, अलीगढ़ में 19788, एटा में 15130, कासगंज में 7587, हाथरस में 8953, इलाहाबाद में 66053, फतेहपुर में 18888, कौशाम्बी में 7178, प्रतापगढ़ में 34378, आज़मगढ़ में 41471, बलिया में 27064, मऊ में 25806़, बदायूं में 7833, बरेली में 25136, पीलीभीत में 4974, शाहजहांपुर में 11190, बस्ती में 11080, संतकबीर नगर में 14203, सिद्धार्थनगर में 5599, बांदा में 11636, चित्रकूट में 4485, हमीरपुर में 7439, महोबा में 3618, बहराइच में 13286, बलरामपुर में 9264, गोण्डा में 39092, श्रावस्ती में 962, अम्बेडकर नगर में 39000, अमेठी में 10779, बाराबंकी में 18091, फैजाबाद में 30680, सुल्तानपुर में 38974, देवरिया में 29865, गोरखपुर में 35880, कुशीनगर में 17061, महाराजगंज में 16011, जालौन में 18053, झांसी में 12800, ललितपुर में 3441, औरैया में 18091, इटावा में 13390, फरर्ूखाबाद में 14816, कन्नौज में 13519, कानपुर देहात में 21092, कानपुर नगर में 51862, हरदोर्इ में 25277, लखीमपुर खीरी में 13195, लखनऊ में 43000, रायबरेली में 20177, सीतापुर में 18776, उन्नाव में 18300, बागपत में 7071, बुलंदशहर में 13472, गौतमबुद्ध नगर में 12770, गाजियाबाद में 16610, हापुड़ में 5867, मेरठ में 21418, भदोही में 9324, मिर्जापुर में 15447, सोनभद्र में 8170, बिजनौर में 28268, अमरोहा में 15395, मुरादाबाद में 24143, रामपुर में 8305, सम्भल में 7811, मुजफ्फरनगर में 11660, सहारनपुर में 12914, शामली में 4740, चन्दौली में 13210, गाजीपुर में 30151, जौनपुर में 43389 तथा जनपद वाराणसी में 28101 लैपटाप का वितरण किया जा चुका है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com