प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने उदर्ू भाषा के नामचीन पत्रकार श्री इशरत अली सिददीकी के निधन पर गहरे रंज-ओ-ग़म इज़हार किया है। उन्होंने कहा कि उदर्ू अख़बार ‘कौमी आवाज़ के चीफ़ एडीटर रहे मरहूम सिददीकी उन चंद शखिसयतों में से थे जिनकी इज़्जत पूरा ज़माना करता था और वह भी करते थे। उन्होंने कहा श्री सिददीकी ने अपने ज्ञान, लेखन और सादगी से एक ऐसी अमिट छाप छोड़ी है जो मौजूदा व आने वाले पत्रकारों और लेखकों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी।
आज यहां जारी एक शोक संदेश में श्री आज़म खाँ ने कहा कि मरहूम सिददीकी ‘कौमी आवाज़ में ‘दुनिया का हाल नाम से जो कालम नियमित रूप से लिखते थे वह हर आम-ओ-ख़ास में बेइनितहा पसंद किया किया जाता थो। उन्होंने उदर्ू पत्रकारिता के मापदण्डों को अन्तर्राष्ट्रीय मापदण्डों के बराबर लाकर स्थापित किया। उनके इन्तक़ाल से पत्रकारिता, खा़स कर उदर्ू पत्रकारिता को अपूरणीय क्षति पहुंची है।
श्री आज़म खाँ ने मरहूम सिददीकी की मग़फिरत और ग़मज़दा परिवार को इस असीम दु:ख को सहन करने की शकित देने के लिये अल्लाह से दुआ की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com