राज्य संग्रहालय में आगामी 22 जनवरी से ”पुरातत्व एवं कला अभिरुचि पाठयक्रम ।तबींमवसवहल ंदक ।तज ।चचतमबपंजपवद ब्वनतेम प्रारम्भ किया जा रहा है। पन्द्रह दिन तक चलने वाले इस पाठयक्रम के अन्तर्गत कला एवं पुरातत्व की विभिन्न विधाओं पर व्याख्यान, फोटो एवं पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से आयोजित किये जायेंगे। पाठयक्रम का समय अपराहन 3 बजे से 5 बजे तक रहेगा। पाठयक्रम में 18 वर्ष व उससे अधिक आयु सीमा के व्यकित भाग ले सकते हैं। यह पाठयक्रम नि:शुल्क होगा तथा प्रवेश की अनितम तिथि 18 जनवरी है।
निदेशक राज्य संग्रहालय डा0 ए0के0 पाण्डेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पाठयक्रम की समापित के पश्चात उन सभी प्रतिभागियों को जिनकी उपसिथति 75 प्रतिशत होगी, प्रमाण पत्र दिया जायेगा और व्याख्यान से संबंधित किसी एक विषय पर लिखे गये स्तरीय निबंध पर पुरस्कार भी दिया जायेगा। इस पाठयक्रम में शामिल होने के लिए किसी प्रकार का मार्ग व्यय व वित्तीय सहायता आदि देय नहीं होगी।
इस पाठयक्रम को आयोजित कराने का मुख्य उद्देश्य आम लोगों में कला एवं संस्कृति के प्रति अभिरुचि जागृत करना तथा अपनी सांस्कृतिक धरोहर का अपेक्षित ज्ञान प्रदान करना है। ज्ञातव्य है कि इस प्रकार का आयोजन विगत अनेक वषोर्ं से अनवरत किया जा रहा है, जिसकी सफलता तथा लोगों की बेहद मांग पर इसे पुन: आयोजित किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com