आम जनता में सनसनी अथवा भय पैदा करने वाले अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ार्इ से अंकुश लगाने तथा ऐसे अपराधों को चुनौती के रूप मे लेते हुए उनका खुलासा यथाशीघ्र किये जाने के निर्देश दिये गये है। ऐसे मामलो में पुलिस द्वारा की गर्इ कार्यवाही की उच्चस्तर पर समीक्षा का सिलसिला भी शुरू किया गया है।
प्रमुख सचिव गृह श्री अनिल कुमार गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि इस कड़ी मे झांसी जिले के थाना नवाबाद क्षेत्र में विगत 19 जनवरी को हुए हत्याकाण्ड तथा मुजफफरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार काण्ड के संबंध मे पंजीकृत अभियोग मे हुर्इ प्रगति की समीक्षा विशेष रूप से की गर्इ है। झांसी की घटना का पर्दाफाश करने व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफतारी हेतु स्थानीय स्तर पर पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी हैं तथा अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु एसटीएफ को भी लगाया गया है।
प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि झांसी की घटना मे अब तक 2 व्यकितयों तेजसिंह एवं हरिओम अडजारिया को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होने बताया कि अभियुक्त हरिओम अडजारिया नें हत्या की घटना में प्रयुक्त वाहन व डी0बी0बी0एल0 बन्दूक 12 बोर बरूआसागर थाना क्षेत्र मे अंजनीमाता मंदिर के जंगलों से बरामद करवाया है। इससे पूर्व विगत 20 जनवरी को इस घटना के नामजद अभियुक्त तेजसिंह को गिरफतार किया गया था जिसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व जीवित कारतूस आदि बरामद हुए थे।
श्री अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि मुजफ्फरनगर के थाना फुगाना क्षेत्र में एक महिला के घर में घुसकर जे़वर आदि कीमती सामान लूटने व जान से मारने की धमकी देकर सामूहिक बलात्कार कर साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने के संबंध मे थाना फुगाना पर मु0अ0सं0 17913 अन्तर्गत धारा 395342324436153ए 506376 डी व 7 क्रि0ला0ए0 पाच अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था। इस अभियोग मे नामजद अभियुक्त वेदपाल को मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार किया गया है। प्रमुख सचिव गृह ने शेष अभियुक्तों की भी शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com