उत्तर प्रदेश में जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के तहत गत वर्ष के चयनित गांवों में अवस्थापना सुविधाओं के लिए खर्च होने वाली धनराशि की सीमा में प्रति गांव 25 लाख रुपये से वृद्धि कर 40 लाख रुपये कर दी गयी है। चयनित गांवों में ग्राम वासियों को स्वच्छ एवं गंदगी मुक्त वातावरण मिलेगा एवं पक्की गलियां होने से आवागमन की सुविधा होगी।
राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद, उ0प्र0 किसान मण्डी भवन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के अन्तर्गत वर्ष 2012-13 में अनुमोदित 1504 ग्रामों में से 869 ग्रामों में 212.26 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य पूर्ण कराये हैं। वर्ष 2013-14 में प्रस्तावित 600 करोड़ रुपये से 1500 ग्रामों में विकास का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 1345 गांवों का चयन करते हुये नवम्बर 2013 तक 780 ग्रामों की स्वीकृतियां निर्गत की जा चुकी हैं।
जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित ग्रामों में अवस्थापना सुवधिओं के अन्तर्गत सी0सी0रोड, नाली निर्माण, पेय जल की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था एवं विधुतीकरण का कार्य कराये जाने की व्यवस्था की गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com