उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित महत्वपूर्ण संदर्भ ग्रन्थ वार्षिकी ‘उत्तर प्रदेश-2013 (हिन्दी संस्करण) और ‘सूचना डायरी-2014 का लोकार्पण अपने कालीदास मार्ग सिथत आवास पर आयोजित कार्यक्रम में किया। उन्होने कहा कि वार्षिकी ‘उत्तर प्रदेश-2013 आम जनता के हाथाें मेंंंंंं सौंपते हुए हमें अत्यन्त प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि लगभग एक हजार से अधिक पृष्ठों की वार्षिकी ‘उत्तर प्रदेश के नाम से प्रतिषिठत यह संदर्भ ग्रन्थ उत्तर प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रकाशन है। जन-प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, प्रतियोगी छात्र-छात्राओं, शोधकर्ताओं एवं प्रबुð नागरिकों के बीच इस पुस्तक ने अपनी संदर्भीय उपयोगिता के कारण एक प्रतिष्ठापूर्ण पहचान हासिल की है। इस संदर्भ ग्रन्थ में वित्तीय वर्ष 2012-2013 के विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारियों के अतिरिक्त प्रदेश की भौगोलिक, ऐतिहासिक, राजनीतिक, सांस्Ñतिक एवं पर्यटन आदि से सम्बनिधत महत्वपूर्ण सामग्री का भी समावेश किया गया है। इसमें प्रदेश की आर्थिक एवं सामाजिक सिथति से सम्बनिधत आंकड़ों के साथ-साथ प्रदेश के जनपदों से सम्बनिधत जानकारियों एवं राष्ट्रीय महत्व की संदर्भ सूचनाओं को शामिल किया गया है।
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश, देश का âदय स्थल है, इसलिए भारतीय सभ्यता एवं संस्Ñति के विकास में इसका एक विशिष्ट योगदान है। यह प्रदेश सदैव से ही अपनी समृद्ध विरासत व इन्द्रधनुषी साझी संस्Ñति के कारण देश-विदेश के लोगों को सदैव आकर्षित करती रही है।
इस अवसर पर सूचना निदेशक श्री प्रभात मित्तल, अपर सूचना निदेशक डा0 अनिल कुमार ‘संदर्भ ग्रन्थ-2013 के समन्वय संपादक एवं सहायक निदेशक श्री दिनेश कुमार गर्ग एवं उनके सहयोगी श्री चन्द्र विजय वर्मा, अति0 जि0 सूचना अधिकारी ने लोकार्पण हेतु वार्षिकी उ0प्र0-2013 एवं सूचना डायरी-2014 मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रीगण को प्रस्तुत की ।
लोकार्पण के उपरांत निदेशक सूचना श्री मित्तल ने कहा कि मुझे आशा एवं विश्वास है कि वार्षिकी ”उत्तर प्रदेश-2013(हिन्दी संस्करण) जनप्रतिनिधियाें, शोधकर्ताओं, प्रतियोगी छात्र-छात्राओं, पत्रकारों एवं विषय-विशेषज्ञों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियाें कर्मचारियाें की अपेक्षाओं को पूर्ण करने में सहायक सिद्ध होगी। पुस्तक के सम्पादन एवं प्रकाशन में सम्पादक एवं सम्पादक मण्डल द्वारा पर्याप्त सजगता एवं सावधानी बरतने का हर सम्भव प्रयास किया गया है। विश्वास है कि पुस्तक की विषयवस्तु एवं इसमें संग्रहीत सूचनाएं ज्ञानवर्धक होंगी।
इस अवसर पर चिकित्सा- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन, कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी, स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री शंखलाल मांझी, जी0वी0के0 र्इ0एम0आर0आर्इ के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डा0 जी0वी0के0 रेडडी, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री प्रवीर कुमार एवं निदेशक एन0आर0एच0एम0 श्री अमित कुमार घोष एवं जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com