Categorized | लखनऊ.

• डा0 अशोक बाजपेयी को शिक्षामित्रों ने उनके अवास पर सौंपा मांग-पत्र -

Posted on 23 January 2014 by admin

22 जनवरी 2014, बिना टी0र्इ0टी0 सहायक शिक्षक पद पर समायोजन और प्रशिक्षु शिक्षामित्रों को अप्रशिक्षित वेतनमान 7300रू0 देने की माँग कर रहे शिक्षामित्रों ने आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में डेरा डालो-घेरा डालो आन्दोलन के 16वें दिन लक्षमण मेला मैदान में क्रमिक अनशन प्रारम्भ कर दिया। आज लखनऊ जनपद के जिलाध्यक्ष उमेश पाण्डेय के साथ संजय शर्मा, शिवराज गौतम, विनय प्रकाश, रामप्रताप, बाबूलाल, विजय चौधरी, इन्द्रकुमार यादव, रामसागर गौतम, सन्तलाल, कौशलेन्द्र सिंह, राजीव पाण्डेय, अखिलेश कुमार, मायाराम, छोटेलाल और सुनीता यादव, जिला व ब्लाक पदाधिकारी क्रमिक अनशन पर बैठे।
प्रदेश के नौनिहालों को शिक्षित करने में शिक्षकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले शिक्षामित्रों को प्रति माह 3500 रू0 मानदेय पर गुजर-बसर करनी पड़ रही है। जबकि शिक्षकों को 35000 रूपये से अधिक वेतन दिया जाता है। प्रदेश के 1.70 लाख शिक्षामित्रों मे 59 हजार शिक्षामित्रों ने बी0टी0सी0 का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है फिर भी राज्य सरकार उन्हे शिक्षक पद पर समायोजित न कर टी0र्इ0टी0 का पेंच फसाने की साजिश कर रही है। जबकि शिक्षामित्रों की निुयकित 23 अगस्त 2010 से प्रभावी टी0र्इ0टी0 की अनिवार्यता से पूर्व की है। राज्य सरकार ने 07 फरवरी 2013 को शिक्षक पद पर समायोजित करने का शासनादेश जारी किया था। 01 सितम्बर 2013 को वित्त नियंत्रक से भी प्रस्ताव पारित हो गया था, किन्तु अभीतक शिक्षा सेवा नियमावली 1981 में आवश्यक संशोधन न किए जाने से प्रदेश के शिक्षामित्र खासे असंतुष्ट हैं।
मा0 देवेन्द्र प्रताप सिंह एम0एल0सी0 और मा0 जबर सिंह यादव महामंत्री उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के विशेष अनुरोध पर अध्यक्ष जितेन्द्र शाही ने अनशन तोड़ क्रमिक अनशन करने पर सहमत हो गये। महामंत्री विश्वनाथ कुशवाहा ने 22 जनवरी से 4 मार्च तक जिला व ब्लाक पदाधिकारी जनपदवार क्रमिक अनशन का कार्यक्रम तैयार कर लिया है। लखनऊ 22, हरदोर्इ 23, सीतापुर 24, लखीलमपुर-खीरी 25, फैजाबाद 27, रायबरेली 28, बाराबंकी 29, कानपुर देहात व नगर 30, सुल्तानपुर 31 जनवरी और प्रतापगढ़ 1, उन्नाव 2 मार्च को क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। 26 जनवरी व 3, 4 मार्च को प्रदेश पदाधिकारी क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। 5 फरवरी को विधानभवन पर शकित प्रदर्शन होगा।
प्रदेश महामंत्री विश्वनाथ कुशवाहा ने कहा कि राजाज्ञा जारी न होने तक प्रदेश के शिक्षामित्र लाल पटटी बांधकर कार्य बहिष्कार करते रहेंगे फिर भी यदि राजाज्ञा जारी न हुर्इ तो 5 फरवरी को प्रदेश के 1.72 लाख शिक्षामित्र परिवार सहित तिरंगे झण्डे में डण्डा लगाकर विधान भवन का घेराव कर शकित प्रदर्शन करेंगे।
समीक्षा रस्तोगी के नेतृत्व में लखनऊ जनपद की जया बन्दनी, पूजा यादव, शिखा सक्सेना, रेखा निगम, ममता सक्सेना, प्रतीक्षा श्री, रूचि श्री, निसिध सोनकर, मन्जू श्री, लक्ष्मी कश्यप, पुष्पलता तिवारी, ममता मिश्रा, शाहीन वारसी, कविता साहू, कु0 सुमित कोचर, पूनम श्रीवास्तव सहित कर्इ महिला शिक्षामित्रों ने लखनऊ लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी डा0 अशोक बाजपेयी, राष्ट्रीय महासचिव सपा के आवास का घेराव कर मांगपत्र सौंपा।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से रीना सिंह, अविनाश चन्द्र अवस्थी, बृजेश राना, विकास यादव, अजयधर दुबे, सुरेन्द्र जायसवाल, मुरारेनाथ कुशवाहा, कृष्णचन्द्र सोनकर आदि लोग उपसिथत रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in