उत्तर प्रदेश में औधानिक योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय तथा किसानों को प्रोत्साहित कर उन्हें अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाय। किसानों को जागरूक कर उपज का लाभकारी मूल्य भी दिलाया जाय। किसानों के दु:ख-दर्द का ख्याल कर उनकी समस्याओं के प्रति गम्भीर होकर अधिकारी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें अन्यथा कार्यक्रमों के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के प्रति लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवार्इ होगी। मसाला की खेती करने वाले किसानों के लिए मार्केटिंग की भी व्यवस्था की जाय जिससे किसानों का शोषण न हो।
उधान एवं खाध प्रसंस्करण मंत्री श्री पारस नाथ यादव ने गत दिवस विधान भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश देते हुये अधिकारियों को अपनी कार्य संस्कृति में शीघ्र सुधार लाये जाने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने औधानिक मिशन, माइक्रोइरीगेशन, फलपटटी विकास, हर्बल गार्डेन, गुणवत्तायुक्त पान उत्पादन, राजकीय पौधशालाओं तथा खाध प्रसंस्करण आदि योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने संचालित योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये ताकि योजनाओं को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से पूरा करके किसानों को लाभानिवत किया जा सके।
श्री यादव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूरी तैयारी एवं योजनाओं के प्रगति कार्यों की अधतन जानकारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करें। उन्होंने औधानिक विकास, माइक्रोइरीगेशन एवं राज्य औधोनिक मिशन में लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पर कासगंज, बागपत, श्रावस्ती, हापुड़,
बरेली, बुलन्दशहर, आगरा, बांदा, हमीरपुर, अमेठी, महोबा, भदोही तथा आर0के0वी0वार्इ0 में गोण्डा, श्रावस्ती, संभल, अमरोहा और औरैया जनपद के संबंधित मण्डलीय अधिकारियों को कोताही न बरतने तथा अपने क्षेत्र के कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिये।
उधान मंत्री ने निर्देश दिये कि योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लिए केन्द्रांश एवं राज्यांश के तहत आवंटित धनराशि को समान अनुपात में शीघ्र खर्च किया जाय। उन्होंने मुख्यालय के अधिकारियों को जनपद एवं मण्डल में जाकर कार्य प्रगति की मानीटरिंग करने तथा कम प्रगति पर ध्यान देने के निर्देश दिये। बैठक में प्रमुख सचिव, उधान एवं खाध प्रसंस्करण सुश्री जूथिका पाटणकर, निदेशक श्री एस0पी जोशी, समस्त संयुक्त निदेशक, मण्डलीय उप निदेशक, योजना अधिकारियों के साथ-साथ निदेशालय एवं शासन के उच्च अधिकारी उपसिथत थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com