Categorized | लखनऊ.

नौ लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अबतक कराया पंजीकरण

Posted on 30 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देने हेतु वृहद व लघु स्तर के 69 निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं ( प्राइवेट ट्रेनिंग पाटर्नर-पी0टी0पी0 ) का चयन किया जा चुका है। ये प्रदातागण आगामी 15 फरवरी से प्रदेश के विभिन्न जिलों  तहसीलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर देगें।
मिशन निदेशक श्री विकास गोठलवाल ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होंने कहा कि कौशल विकास मिशन के माध्यम से बेरोजगारों तथा अपने हुनर को बेहतर बनाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने के तहत बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया जा रहा। आज तक 9,49,592 अभ्यर्थियों द्वारा आनलाइन पंजीकरण कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि युवाओं में कौशल विकास मिशन की इस महत्वाकांक्षी और लाभदायी योजना के प्रति बेहद उत्साह है।
श्री गोठलवाल ने कहा कि इस योजना में प्रशिक्षणर्थियों को पूरी तरह नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोगाें को एक निर्धारित ड्रेस भी प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार हेतु भी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी।
मिशन निदेशक ने कहा कि अभी तक 51 वृहद स्तर की तथा 18 लघु स्तर के निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं का चयन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इन प्रदाताओं से प्रशिक्षण प्रदान करने सम्बंधी अनुबंध कार्य को भी पूर्ण किया जा चुका है। इनके अतिरिक्त अन्य वृहद तथा लघु स्तर के प्रशिक्षण प्रदाताओं के चयन का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि इन प्रशिक्षण प्रदाताओं में प्रमुख रूप से-कैप वर्कफोर्स डेवलपमेन्ट इन्स्टीटयूट, शेवीज इन्फो लिमिटेड, आर्इक्या हयूमन कैपिटल सल्यूशन लि0, सिन्को सर्व ग्लोबल सल्यूशन प्रा0 लि0, नीफा इंफो कम्प्यूटर सर्विवेज प्रा0लि0, इडूगुरू इंडिया प्रा0लि0, इम्पावर प्रगति वोकेशनल एण्ड स्टाफिंग प्रा0लि0, मोनांस इन्टरनेशनल लि0, रूमान टेकनालाजी, वी काल साफट सल्यूशंस लि0, के0एल0गर्ग मेमोरियल  चेरीटेबिल ट्रस्ट, दि एसोसियेटेड चैम्बर आफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज आफ इंडिया(एसोचेम), एवरान सिकल डेवलपमेंट लि0, फयूचर शेप एजूकेशनल सोसाइटी, ग्रामीण विकास एवम सामाजिक सेवा संस्थान, बोनसन इन्स्टीटयूट आफ इन्फारमेशन टेकनालाजी, आर्इ0सी0ए0 इन्फोटेक प्रा0लि0, इनप्लांट एयरवेज टे्रनी प्रा0लि0, के0डी0 एस0 इन्फास्ट्रक्चर, लेबरनेट सर्विस इंंिडया प्रा0लि0, सेन्टर फार टेकनालाजी एण्ड इन्टरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट, श्री टेकनालाजी, रमेश चन्द्र चेरिटेबिल ट्रस्ट, आप्टामेज कारपोरेट, आर्यन एण्ड टेक प्रा0 लि0, जान्हवी जे0आर्इ0टी0एस0 सिकल सल्यूशंस, इंडियन इन्स्टीटयूट आफ नेचुरल रिसोर्सेज  मैनेजमेंट, ए फोर र्इ इंडिया प्रा0लि0, लोक भारती, एच0एस0 डब्ल्यू कम्प्यूटर एजूकेशन सोसाइटी, लारेंस एडूटेक प्रा0लि0, सोशल एक्शन फार वेलफेयर एण्ड कल्चर एडवासंमेंट सोसाइटी, फयूजान र्इ सिस्टम प्रा0 लि0, केयर एजूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी, -आदि जैसी ख्याति प्राप्त संस्थाएं राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास मिशन के तहत आन लाइन पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।
ये उक्त संस्थाएं प्रशिक्षणार्थियों को कृषि, हासिपटिलिटी, हेल्थकेयर, रिटेल, इन्फार्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन, बैंकिंग एण्ड एकाउणिटंग, इलेकिट्रकल, इलेक्ट्रानिक्स, रेफि्रजरेशन एण्ड एयर कन्डीशनिंग,  कंस्ट्रक्शन,आटोमोटिव, फूड प्रोसेसिंग एण्ड प्रिजर्वेशन, गारमेंट मेकिंग, ब्यूटी कल्चर,, हेयर ड्रेंसिंग, टवाय मेकिंग, मैनेजमेंट ट्रैवेल एण्ड टूरिज्म, फैशन डिजाइंनिंग, पबिलक एडमिनिसिटे्रशन, बिजनेस एण्ड कामर्स तथा मैटेरियल मैनेजमेंट आदि 34 सेक्टर्स के 283 पाठयक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान करेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in