उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने शिकोहाबाद से सैफर्इ तक आयोजित साइकिल मैराथन को यहां शिकोहाबाद रामलीला मैदान से रवाना किया। इस साइकिल मैराथन में लगभग सात हजार प्रतिभागी भाग ले रहे हैंं। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि यह साइकिल रैली ऐतिहासिक है। इसमें बड़ी संख्या में नौजवान उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान, नौजवान, गरीब, बेरोजगार हर वर्ग की पहचान साइकिल है। यह समाजवाद और सेक्यूलरिज्म की पहचान है। साइकिल ने साम्प्रदायिक ताकतों को हराया है। यह पर्यावरण के प्रति अनुकूल (र्इको फ्रेण्डली है)।श्री यादव ने प्रेरणा देते हुए कहा कि साइकिल जीवन जीने की कला भी सिखाती है। जिस प्रकार वेलेन्स बनाकर और हैण्डल साधकर साइकिल चलाते हैं, उसी प्रकार अपने जीवन में भी वेलेन्स (संतुलन) बनाकर आगे बढ़ें।मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं और कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग के लिये योजनाएं और कार्यक्रम चलाए हैं। बेरोजगारी भत्ता, लैपटाप वितरण आदि हर वर्ग के लिए किए गए हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि छात्र-छात्राएं लैपटाप चलाना सीख रहें हैं और रूचिपूर्वक जानकारी हासिल कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि बजट का अधिकांश किसानों, गरीबों और जरूरतमन्दों के लिये खर्च किये जा रहे हंै।उन्होंने प्रतिभागियों विशेषकर युवा वर्ग के उत्साह के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे पूर्व भी दो बार उनके साथ युवाओं ने साइकिल रैली में भाग लिया। प्रतिभागियों ने भी मुख्यमंत्री को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने मौके पर शिकोहाबाद में विधुत आपूर्ति को नियमित करने और आपूर्ति का समय बढ़ाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के साथ सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव ने मंच से झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com