क्या आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के मा0 मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल जी कुछ सवालों का जवाब देगें जो आम जनता से जुडे़ हुए हैं। मैं यह सवाल किसी राजनीतिक दल से जुड़े होने के नाते नहीं बलिक एक आम आदमी होने की हैसियत से पूंँछ रहा हूँ जिसका उत्तर सिर्फ आप पार्टी के पास ही है। जिस प्रकार आप पार्टी के गठन एवं सरकार बनाने के लिए एस0एम0एस0, फोन, र्इमेल एवं जनसभा के माध्यम से दिल्ली की जनता की राय ली गयी थी। क्या उसी प्रकार आप हमारे प्रश्नों पर देश की जनता से राय लेंगे। मेरे कुछ प्रश्न इस प्रकार हैं।
• क्या आम आदमी पार्टी को लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए ?
• क्या कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए ?
• क्या पार्टी को भाजपा एवं मा0 नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लोकसभा में लड़ना चाहिए ?
• क्या उम्मीदवारों का चयन जनता की राय से नहीं होने चाहिए ?
• क्या प्रत्याशी की घोषणा पर उस प्रत्याशी के लिए जनता की राय नहीं होनी चाहिए ?
अभी और भी कुछ प्रश्न एवं कुछ बातें हैं जो देश की जनता के बीच आनी बाकी हैं। इसके लिए पहले इन प्रश्नों का उत्तर आने के बाद उन बातों को आप सभी मीडिया बंधुओं के सामने रखंूगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com