समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह ने अपने कार्यकाल की समापित के पूर्व प्रेसवार्ता में देश की मूलभूत समस्याओं मंहगार्इ, बेकारी और भ्रष्टाचार पर तो कोर्इ भरोसे लायक बात कही नहीं, ले देकर वे अपनी थोथी उपलबिधयों का ही वर्णन करते रहे। उन्होने भाजपा के नरेन्द्र मोदी को देश के लिए तबाही लानेवाला बताया जबकि हकीकत यह है कि कांग्रेस और भाजपा इन दोनो ने ही मिलकर देश को तबाही के रास्ते पर ढकेला है। गरीब, किसान, नौजवान और मुसलमान इन सबकी इन्होने जमकर उपेक्षा की है।
कांगे्रस राज में गरीबी और अमीरी की अंतर रेखा और ज्यादा चौड़ी हुर्इ है। चंद घराने अरबपति हो गए जबकि 80 फीसदी लोग गरीबी की मार से झुलसते रहे है। भंडारगृहों में अनाज सड़ गया लेकिन श्री मुलायम सिंह यादव की मांग और सुप्रीमकोर्ट के निर्देश के बावजूद गरीबों को अनाज नहीं बांटा गया। नौजवानों को रोजगार देने का वायदा हवार्इ साबित हुआ जबकि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने बेरोजगारी भत्ता देकर युवाओं को कुंठित और अवसादग्रस्त होने से बचा लिया। श्री मुलायम सिंह यादव ने केन्द्र सरकार से मूल्य नियंत्रण के लिए डा0 लोहिया की दाम बांधो नीति अपनाने को कहा। केन्द्र ने उसके बजाय मंहगार्इ बढ़ानेवाले निर्णय लिए।
केन्द्र सरकार ने गैस सिलेंडरों पर 220 रूपए की बढ़ोत्तरी कर घर की अर्थव्यवस्था चौपट करने में कुछ उठा नहीं रखा है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के दाम आसमान पर चढ़ाने का काम भी कांग्रेस सरकार ने किया है। ऐसा लगता है कि यह जानकर कि अब कांग्रेस के दुबारा केन्द्र में लौटने के आसार नहीं है, कांग्रेस सरकार जनता को उत्पीडि़त करने पर तुल गर्इ है। जनता से वोट न मिलने की नाखुशी में वह जनता से अभी से बदला लेने पर आमादा है।
आजादी के 66 वर्षो में ज्यादातर समय केन्द्र में कांग्रेस की सरकारें रही है। भाजपा भी यह सत्ता सुखभोग चुकी है। इन दोनों की आर्थिक नीतियां और विदेश नीति एक जैसी रही है। इनके सत्ता में रहते भारत की प्रतिष्ठा और ताकत दोनों में गिरावट आर्इ है। जनता इनसे अब ऊब गर्इ है। वह सन 2014 में इन देानों के अब तक के रिकार्ड पर अपना मत देगी। उसका रूझान वैकलिपक राजनीति में तीसरी ताकत पर है। उत्तर प्रदेश से इसकी दिशा निर्धारित होगी। श्री मुलायम सिंह यादव स्पष्ट कर चुके है कि केन्द्र में अब न भाजपा आएगी न कांग्रेस, तीसरी ताकत की जो सरकार बनेगी समाजवादी पार्टी की उसमें सबसे महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com