Archive | January, 2014

पिछड़ो और 17 अति पिछड़ी जातियों के अधिकारों की लड़ार्इ को आगे बढ़ाते हुए

Posted on 10 January 2014 by admin

पिछड़ो और 17 अति पिछड़ी जातियों के अधिकारों की लड़ार्इ को आगे बढ़ाते हुए समाजवादी सामाजिक न्याय अधिकार यात्रा आज पांचवे दिन महोबा, चरखारी, खरैलास, मुसकरा, राठ से गुजरते हुए उरर्इ पहुची। कल 8 जनवरी,2014 को यात्रा बांदा में सभा के बाद मटौंध, मौदहा, करबर्इ से महोबा पहुची थी।
समाजवादी सामाजिक न्याय अधिकार यात्रा की आज कर्इ जगह सभाएं हुर्इ जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। यात्रा के संयोजक श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि यह यात्रा पिछड़ों को उनका वाजिब हक दिलाने के लिए हो रही है। पिछड़ों के लिए संघर्ष का समाजवादी पार्टी का ही इतिहास रहा है।
सामाजिक न्याय अधिकार यात्रा में सर्वश्री डा0 हीरा ठाकुर, चौ0 लालता प्रसाद निषाद, डा0 राजपाल कश्यप, डा0 फिदा हुसैन अंसारी, श्री निवास जोगी, राम सुन्दर दास निषाद, विधावती राजभर, जनार्दन बिन्द, नगीना सैनी, हीरालाल आजाद, रमेश प्रजापति, कुलदीप वर्मा आदि शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महिला सशकितकरण हेतु समर्पित सामाजिक संस्था एमपावर फाउंडेशन ने

Posted on 10 January 2014 by admin

महिला सशकितकरण हेतु समर्पित सामाजिक संस्था एमपावर फाउंडेशन ने  मोहनलालगंज सिथत डायमंड रिजाटर्स में एमपावर अवार्डस 2013 का भव्य आयोजन किया । इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गर्इ। इस कार्यक्रम में पी.एन.मिश्रा(जज) अलीगढ़ से, कन्नौज के ख्याति प्राप्त उधमी मो0 अरशद जमाल और कैप्टन अकरम बेग अध्यक्ष एमपावर फाउंडेशन बतौर अतिथि उपसिथत रहे। मुख्य अतिथियों ने द्वीप प्रज्जवलित करके इस कार्यक्रम का आगाज़ किया, इसी के साथ एमपावर फाउंडेशन के अध्यक्ष कैप्टन अकरम बेग ने अपने संबोधन में कहा कि इस अवार्ड की शुरूआत समाज में महिलाओं के प्रति विषेष एवं उल्लेखनीय कार्य करने के लिए दिया जाता है और बेग जी भी पिछले 10 वर्षों से इस फाउंडेशन से जुड़े हुए हैं। अपने अपने क्षेत्र मे असाधारण सामाजिक उपलबिध हेतु प्रदेश की तीन नारियों को ख्याति प्रापित उधमी अरशद जमाल द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इनमें से लखनऊ, की प्रकृति चन्द्रा को नेत्रदान के क्षेत्र मे उनके आसाधारण कार्य करने हेतु पुरस्कार से सम्मानित  किया गया। लिम्का बुक रिकार्डस में नामित प्रकृति चंद्रा पिछले 10वर्षों से नेत्रदान प्रोत्साहन के लिए कार्य कर रही है, आज उनके प्रयास से सैकड़ों दृषिट-बाधित लोग इस दुनिया को देख रहे हैं। दूसरा पुरस्कार अफसाना खान को महिला सशकितकरण में अपने प्रभावपूर्ण कार्य के लिए दिया गया, अफसाना जी पिछले 10 वर्षों से इस एन.जी.ओ. से जुड़ी हुर्इ हैंै और साथ ही साथ ये एक नाबार्ड संस्था से भी जुड़ी हुर्इ हैं। इलाहाबाद से कैप्रे फाउंडेशन की निदेशक लिली भावना को केले के रेशों द्वारा बने उत्पाद एवं सामाजिक क्षेत्र में उच्च कार्य करने हेतु पुरस्कार से सम्मानित किया गया। भावना जी ने फाउंडेशन के लिए  पिछले 14 वर्षों से कार्य कर रहीं हैं। अपनी तनख्वाह का आधा हिस्सा तक वो इस एन.जी.ओ को देती चली आ रही हैं। कन्नौज से आए मशहूर उधमी अरशद जमाल अरशद जमाल ने कहा कि, नववर्ष के इस शुभ अवसर पर एमपावरिंग पुरस्कारों का आयोजन किया गया है। ये हमारे लिए आज बहुत गर्व की बात है कि इस पुरुष प्रधान देश में आज भी महिलाओं को उच्च स्थान प्राप्त है, जिनमें से आज ऐसी 3 महलाओं को पुरस्कृत किया गया है जिनका सामाजिक क्षेत्र में बहुत महत्तवपूर्ण योगदान रहा है। एमपावर फाउंडेशन एक एसी संस्था है जो हर तरह के सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुर्इ है जैसे: कुंडा में बिटिया इंस्टीटयूट चलाती है, विकलांगों को ट्रार्इसाइकिल वितरण कराती है, नि:शुल्क सिलार्इ, कंप्यूटर एवं रोज़गार के अवसर प्रदान कराती है, डा. नेयर बांड आंवला प्रोडक्ट की मार्केटिंग करती है जो कि महिलाओं द्वारा बनाया जाता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुलिस कर्मियोंं एवं उनके आश्रितों को मिलेगी पीजीआर्इ में मुफ्त चिकित्सा सुविधा

Posted on 10 January 2014 by admin

शासन द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियाें व कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को एसजीपीजीआर्इ, लखनऊ में मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की गर्इ है। इसके अन्तर्गत जीवन रक्षक निधि से एसजीपीजीआर्इ में 2 करोड़ रुपये की धनराशि इस शर्त के अनुसार जमा करार्इ गर्इ है कि सर्वप्रथम पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की गम्भीर बीमारी जैसे हार्ट अटैक, टीबी, गुर्दा प्रत्यारोपड़, कैंसर, मसितष्क टयूमर, डेंगू, मैनेनजाइटिस, दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल होने आदि में चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी।ृ
प्रमुख सचिव गृह श्री अनिल कुमार गुप्ता ने उक्त जानकारी देते हुए बताया पुलिस कर्मियों के पीजीआर्इ में उक्त बीमारियों की नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराये जाने से पूर्व जनपदोंइकाइयों से जिन कर्मियों का इलाज होना है, उनका एक नामित राजपत्रित अधिकारी द्वारा पहचानपत्र व प्रमाणित फोटो, उसके घर का पता, फोन नम्बर यदि आश्रित है, तो उसका प्रमाण-पत्र, उक्त अधिकारी द्वारा प्रमाणित होगा तथा उस अधिकारी का नाम व सीयूजी नम्बर बीमार अधिकारीकर्मचारी के प्रार्थना पत्र पर अंकित किया जायेगा।
पुलिस मुख्यालय, कैम्प कार्यालय, लखनऊ में इसके लिए श्रीमती परवीन आजाद, विशेष कार्याधिकारी, कल्याण को नामित किया गया है। उनकी अनुपसिथति में डा0 अरविंद भूषण पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक, कैम्प कार्यालय, लखनऊ द्वारा सम्बनिधत कर्मी का प्रार्थना-पत्र व सम्बनिधत कागजात का सत्यापन करते हुए थाना-एसजीपीजीआर्इ, लखनऊ के कार्यालय में नियुक्त नोडल अधिकारी के पास भेजकर सम्बनिधत अभिलेख में अंकित कर उपचार हेतु एसजीपीजीआर्इ भेजा जायेगा।
एसजीपीजीआर्इ, द्वारा मरीज के वेतन, ग्रेड-पे आदि को देखते हुए प्राधिकार पत्र निर्गत किया जायेगा। इसमें मरीज को प्राइवेट वार्ड या सामान्य वार्ड, जिसके लिये वह अधिकृत हो, के अनुसार सुविधा प्रदान की जायेगी। जनरल वार्ड न उपलब्ध होने की सिथति में मरीज की जान बचाने हेतु प्राइवेट वार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। एसजीपीजीआर्इ द्वारा बीमारी से ग्रसित अधिकारीकर्मचारी एवं उसके आश्रितों को आवश्यक दवाइयां एवं शल्य चिकित्सा एवं आम उपयोग की वस्तुए उपलब्ध करायी जायेगीं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि आलोचनाओं से इतनी ही घबराहट है तो काम ही ऐसा क्यों करते है?

Posted on 09 January 2014 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि आलोचनाओं से इतनी ही घबराहट है तो काम ही ऐसा क्यों करते है? पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा सूबा समस्याओं से कराह रहा है। सरकार मौज मस्ती में मस्त है, उसकी मौजमस्ती कैमरे में कैद न हो इसलिए अब रोक और पबंदी पर उतर आयी है सरकार। उन्होने कहा कि जिन दृश्यों का जनता में जाने से सरकार के छिछालेदर होने का अहसास है, जिसके कारण सैफर्इ महोत्सव में कैमरों पर रोक लगार्इ गर्इ, वह काम हो ही क्यों रहा है।
बुधवार को पार्टी मुख्यालय पर चर्चा के दौरान प्रदेष प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा जनसमस्याओं के प्रति सरकार की लापरवाही का आलम यह है कि लोग ठण्ड से बेहाल है, सरकारी दावे के विपरीत तहसीलों के 5 लाख रूपये से कम्बल वितरण का कार्यक्रम दिखावा बन कर रह गया है। नगरों में कर्इ स्थानों पर बनाये गए रैनबसेरे टूटे पड़े है। जौनपुर में तो समाचार यहां तक कि लोग बाहर ठण्ड में ढि़ढुरते रहे। रैनबसेरे में ताला बंद, कम्बल वितरण के कार्यक्रम के दौरान वाराणसी में हाथापार्इ पर उतारू मंत्री को सबने कैमरे पर देखा। जनसमस्याओं से मुंह चुराते अखिलेश सरकार के मंत्री सवालों पर उत्तेजित हो रहे, इस उत्तेजना में कभी जनता पर कभी विपक्षी दलों पर तो कभी मीडिया पर बरस रहे है।
उन्होने कहा कि मंत्री मौज मस्ती में मस्त है यह बात केवल विपक्ष ही नही खुद सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव कह चुके है। वे खुद ही अखिलेष सरकार पर मंत्री के मौज मस्ती करने की बात भी करते है, पर सैफर्इ में हो रही मौज मस्ती और उस मौज मस्ती के अन्र्तगत वहां चली कुर्सिया शायद उन्हे दिखार्इ नही देती।
श्री पाठक ने कहा कि जनसमस्याओं की अनदेखी अखिलेष सरकार पर भारी पड़ने वाली है। मीडिया के कैमरों, मीडिया कर्मियों पर चाहे जितना प्रतिबंध लगा दिये जाये। सरकार की कारस्तानी जनता तक पहुंच रही है। यहीं कारण है कि पूर्ण बहुमत से चुनी अखिलेष सरकार जनता में लगातार अलोकप्रिय हो रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मेगा परियोजनाओं को और आकर्षित बनाये जाने हेतु सरकार गंभीरता से विचार करेगी- आलोक रंजन

Posted on 09 January 2014 by admin

उ0प्र0 के अवस्थापना एवं औधोगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंंंजन ने मेगा परियोजनाओं को और अधिक आकर्षक बनाने का आग्रह लेकर आये विभिन्न वाणिज्य संगठनों को आश्वस्त किया है कि उनके अनुरोध एवं सुझाव को सरकार के समक्ष रखा जायेगा और आग्रह किया जायेगा कि उन पर गंभीरता से विचार करते हुए राज्य  के अवस्थापना विकास की गति को तेज करने और रोजगार बढ़ाने के सरकार की प्रतिबद्धता के मददेनजर सकारात्मक निर्णय लिया जाये।
उल्लेखनीय है कि श्री आलोक रंजन से आज उनके लाल बहादुर शास्त्री भवन सिथत  कार्यालय कक्ष में भारतीय औधोगिक संघ (आर्इ0आर्इ0ए0), कानिफडेरेशन आफ इणिडयन इण्डस्ट्री (सी0आर्इ0आर्इ0), पी0एच0डी0, असोचैम उ0प्र0, फिक्की के प्रतिनिधियों ने भेंट की और उ0प्र0 में औधोगिक निवेश के नये वातावरण के सृजन के लिए मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के सकारात्मक प्रयासों का स्वागत करते हुए कहा कि उ0प्र0 जनसंख्या और संसाधनों दोनों की दृषिट से एक समृद्ध और विशाल प्रदेश है, जहां नीतिगत समर्थन मिलने से पूंजी निवेश एक लाभकारी कार्य के रूप में परिणामदायी कार्य बन जाता है। परिसंघ प्रतिनिधियों ने कहा कि वर्तमान में सृजित वातावरण में मेगा परियोजनाओं में पूंजी निवेश को आकर्षित बनाये जाने हेतु किंचित नीतिगत सुझाव दिए गये ।
अवस्थापना एवं औधोगिक विकास आयुक्त से परिसंघों की भेंटवार्ता के दौरान सचिव औधोगिक विकास श्री धीरज साहू, विशेष सचिव औधोगिक विकास श्रीमती कंचन वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ए0आर0टी0ओ0 के निधन पर परिवहन मंत्री दु:खी

Posted on 09 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव ने संत कबीर नगर के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (ए0आर0टी0ओ0) प्रशासन, श्री महेन्द्र दत्त तिवारी द्वारा कल सायं अपने आवास पर आत्महत्या किए जाने पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने दु:ख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रबंध निदेशक द्वारा सहकारी चीनी मिल पुवायां का निरीक्षण

Posted on 09 January 2014 by admin

उ0प्र0 सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबंध निदेशक डा0 वी0के0 यादव ने आज सहकारी चीनी मिल पुवायां जनपद शाहजहाँपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक, वरिष्ठ अभियंता तथा अन्य अधिकारी उपसिथत थे।
श्री यादव ने चीनी मिल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह चीनी मिल वर्ष 2009-10 पेरार्इ सत्र के बाद बंद थी। वर्तमान सरकार द्वारा इस पेरार्इ सत्र 2013-14 में इसे पुन: प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि चीनी मिल को उसकी क्षमता के अनुरूप चलाया जाये, जिससे सभी किसानों केे गन्ने की पेरार्इ हो सके।
श्री यादव ने कहा कि वर्ष 2013-14 के पेरार्इ सत्र के गन्ने के मूल्य का भुगतान किसानों को नियमित किया जाये। उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ना मूल्य का बकाया नहीं रहना चाहिये। उन्होंने चीनी मिल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग मेहनत से कार्य करें। कोर्इ असुविधा होने पर मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल को सूचित किया जाये। उन्होंने कहा कि कार्य में ढिलार्इ एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पांच गैर सरकारी जेल विजिटर नियुक्त

Posted on 09 January 2014 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला कारागार गाजीपुर के लिए 5 गैर सरकारी जेल विजिटर नियुक्त किये हैं। इनका कार्यकाल दो वर्ष का रहेगा।
जिन व्यकितयों को जेल विजि़टर नियुक्त किया गया है उनमें सर्वश्री जगदीश यादव, दिनेश यादव, अभिमन्यु सिंह, हरेन्द्र विश्वकर्मा तथा श्रीमती आबिदा खानम शामिल हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दो दिवसीय राष्टृीय बुंदेली भाषा सम्मेलन ओरछा में सम्पन्न

Posted on 08 January 2014 by admin

अखिल भारतीय बुंदेलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद के तत्वावधान में मध्यप्रदेष और उत्तर प्रदेष में विभाजित सम्पूर्ण बुंदेलखण्ड के सैकड़ों साहित्यकारों ने आठ सत्रों में बुंदेली भाषा के उन्नयन के बारे में’मंथनसम्पन्न किया अधिवेषन का उदघाटन, ऐतिहासिक तीर्थ ओरछा के बुंदेलखण्ड रिवर साइड सभा भवन में भारत के ग्र्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य नर्इ दिल्ली ने किया और अध्यक्षता ओरछेष मधुकरषाह जू देव ने की,संचालन वर्षा चतुुर्वेदी द्वारा किया गया। इस अवसर पर 1935 में स्थापित श्री वीरसिंदेव पुरस्कार को ओरछा में ही पुर्नजीवित करते हुये ‘प्रथम वीरसिंहदेव पुरस्कार-2014, विगत पांच दषकों के साहितियक अवदान का आकलन करते हुये वरिष्ठ साहित्यकारा श्री कैलाष मड़बैया भोपाल को ओरछेष महाराजा मधुकरषाह जू देव एवं भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रदीप जैन आदित्य द्वारा अंगवस्त्र,प्रषसित पत्र,निर्धारित मान देय राषि और श्रीफल सहित पुरस्कार ,भव्य साहित्य समारोह में प्रदत्त किया गया। उल्लेखनीय यह है कि अखिल भारतीय बुंदेलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद द्वारा बुंदेली काव्य, इतिहास, भूगोल,गदय और मानकीकरण के उपरान्त इस वर्ष बुंदेलखण्ड की विलुप्त होती हुर्इ पारम्परिक लोक कथाओं के ग्रंथ ‘बुंदेलखण्ड की लोक कथायें, बुंदेली में ‘सृजन और सम्पादन श्री कैलाष मड़बैयाएवं ‘बुंदेली वार्षिक कनेंण्डरका लोकार्पन अतिथि द्वय द्वारा किया गया।समारोह का प्रारंभ बुंदेलखण्ड के राज्य गीत ‘हमारी माटी बुंदेलीसे उमाषंकर खरे उमेष द्वारा कन्याओं की सांगीतिक प्रस्तुतियों से कराया गया। पत्रकार षिरोमणि पं बनारसीदास चतुर्वेदी को श्री दुर्गेष दीक्षित द्वारा आलेख पाठ से स्मरण किया गया।परिषद के प्रतिवेदन श्री रुपराजषर्मा और वीरसिंह देव पुरस्कार के लिये डा.कामिनी दतिया द्वारा प्रषसितवाचन के.उपरान्त मुख्य.अतिथि बतौर बोलते हुये,केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री आदित्य ने कहा कि बुंदेली को आठवी अनुसूची में स्थान मिलना ही चाहिये वे इसके लिये श्री मड़बैया जी और मधुकरषाह जी के साथ साथ तन मन धन से जुड़े हुये हैं।बुंदेलखण्ड के छै करोड़ लोगों को उनका स्वाभिमान दिलाकर ही चैन लेंगे। श्री प्रदीप जैन          ’आदित्य ने घोषण़ा की कि वे प्रतिवर्ष अपनी माता जी के नाम पर’श्रीमतीषांति देवी बुंदेली पुरस्कारपचास हजार रुपयों का, अखिल भारतीय बुंदेलखण्ड साहित्य एवं संस्कृति परिषद भोपाल को ,सांसद रहें या नहीं,प्रतिवर्ष उपलब्ध करते रहेंगे।  श्री मधुकरषाह द्वारा वीरसिंहदेव पुरस्कार की अनसुंषा और इतिहास के अनछुये प्रसंगों पर प्रकाष डालते हुये आभार ज्ञापित किया गया।दूसरे दिन की अध्यक्षता पूर्व जनसम्पर्क मंत्री म.प्र.और वर्तमान पिधायक मानवेन्द्रसिंह अली राजपुर द्वारा की गर्इ।      0 प्रमुख साहित्यकार जिन्होंने षोध आलेख पढ़े,काव्य पाठ किया ,सम्मानित हुये 0 साहितियक सत्र- बुंदेली लोक कथाओं का प्रस्तुतीकरण, बुंदेली के सामने आने बाली चुनौतियां , बुंदेली के मानक ललित ‘िनंबंध और बुंदेलखण्ड परिषद की इकाइयों द्वारा किये गये कार्यो पर संगोष्ठी में डा.नेमिचंन्द्र जैन अमेरिका,डां.लखन लाल प्राचार्य जीवाजी विष्ववि0करेरा, आषा पाण्डेय ग्वालियर,डा.देवदत्त द्विवेदी छतरपुर ,राहुल होषंगाबाद, डा.वीरेन्द्र निर्झर महोबा,मेधराज सिंह कुषवाहा झांसी,डा..जगदीष रावत ओरछा, प्रभुदयाल श्रीवास्तव दमोह, षिवराम उजाला छिंदवाडा,षकूरमोहम्मद एवं रामस्वरुप षर्मा टीकमगढ ,दुर्गेष दीक्षित कुण्डेष्वर, सुदेष सोनी ललितपुर, हरिषंकर षिवपुरी,संतोष पटेरिया खुजुराहो, उमाषंकर खरे पृथ्वीपुर, हरगोविन्द   तिवारी सागर, हरगोविंद कुषवाहा पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेष,डा.षिरोमणि सिंह पथ भिण्ड ,डा.जवाहरलाल द्विवेदी गुना,रामस्वरुप स्वरुप सेंवढ़ा,हर्षवर्धन चतुर्वेदी निवाडी ,बाबूलाल द्विवेदी बानपुर, रधुवीरसिंह भदौरिया आलमपुर, डा लगदीष खरे झांसी, गोकुल सरोज ललितपुर, ग्यासीराम अटल दबोह,ष्यामश्रीवास्तव सनम डबरा,स्वतंत्र कुमार सक्सेना ग्वालियर ,डा.मातादीन मिश्रा आनन्द पृथ्वीपुर,रामेष्वर दयाल ओरछा ,लालजी सहाय लाल एवं कललितपुर,आर के पुरोहित टीकमगढ, राजकुमार पुजारी पृथ्वीपुर,रामनारायण हिन्डोलिया आलमपुर,डा.षिवेन्द्रसिंह रोन, डा.कामिनी सेंवढा, रुपराज पन्ना,मालती जैन भोपाल,वर्षा चौबे भोपाल ,राजेन्द्र विदुआ एवं गनेष प्रसाद षुक्ला टीकमगढ, भागीरथ प्रजापति बडागांव ओम पंकाष श्रीवास्तव ओज दतिया ,लोकेन्द्र सिह सूरीकला,राकेष कुमार तिवारी,संजीव कडा,उत्तम कुमार चढार ओरछा आदि आदि लगभग एक सौ से अधिक साहित्यकारों ने सकिय भागीदारी की और बुंदेली के अखिल भाारतीय कविसम्मेलन में अपनी उत्कृष्ठ काव्य रचनायें प्रस्तुत कर सम्मानित हुये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

Posted on 08 January 2014 by admin

युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, उ0प्र0 द्वारा आज युवा कल्याण महानिदेशालय के प्रेक्षागृह में दो द्विवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र प्रकाश ने पूरे प्रदेश से आये हुए कलाकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सही अर्थों में जिस प्रकार पूरी प्रकृति एवं ब्रम्हाण्ड में हर-पल हर समय उत्सव का माहौल रहता है उसी प्रकार मनुष्य जीवन में भी हमेशा उत्सव का माहौल रहना चाहिये परन्तु मनुष्य हमेशा परेशानियों एवं समस्याओं और दु:खों में घिरा होने के कारण उसे महशूस नहीं कर पाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन मनुष्य को कुछ समय निकाल कर संगीत एवं मनोरंजन के माध्यम से उत्सव मनाना चाहिये। खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका यही है। हमारी जिन्दगी का दूसरा पहलू है कि हमें अपने जीवन में हर-पल उत्सव मनाने का प्रयास करना चाहिये। श्री चन्द्र प्रकाश ने कलाकारों से अपना सर्वश्रेष्ठ कला का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने को कहा। उन्होंने सभी बच्चों को भविष्य में अच्छी सफलता मिले इसकी कामना की।
युवा कल्याण के महानिदेशक श्री राम सिंह ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य है प्रदेशों के चुने हुए कलाकारों को अपनी प्रतिभा राष्ट्र स्तर पर दिखाने का अवसर मिले।
कार्यक्रम से पूर्व महानिदेशक एवं विभागीय अधिकारियों ने प्रमुख सचिव का स्वागत एवं अभिनन्दन किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक श्री चतुर्भुज मिश्र ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2014
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in