उ0प्र0 सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबंध निदेशक डा0 वी0के0 यादव ने आज सहकारी चीनी मिल पुवायां जनपद शाहजहाँपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक, वरिष्ठ अभियंता तथा अन्य अधिकारी उपसिथत थे।
श्री यादव ने चीनी मिल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह चीनी मिल वर्ष 2009-10 पेरार्इ सत्र के बाद बंद थी। वर्तमान सरकार द्वारा इस पेरार्इ सत्र 2013-14 में इसे पुन: प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि चीनी मिल को उसकी क्षमता के अनुरूप चलाया जाये, जिससे सभी किसानों केे गन्ने की पेरार्इ हो सके।
श्री यादव ने कहा कि वर्ष 2013-14 के पेरार्इ सत्र के गन्ने के मूल्य का भुगतान किसानों को नियमित किया जाये। उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ना मूल्य का बकाया नहीं रहना चाहिये। उन्होंने चीनी मिल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग मेहनत से कार्य करें। कोर्इ असुविधा होने पर मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल को सूचित किया जाये। उन्होंने कहा कि कार्य में ढिलार्इ एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com