युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, उ0प्र0 द्वारा आज युवा कल्याण महानिदेशालय के प्रेक्षागृह में दो द्विवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव श्री चन्द्र प्रकाश ने पूरे प्रदेश से आये हुए कलाकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सही अर्थों में जिस प्रकार पूरी प्रकृति एवं ब्रम्हाण्ड में हर-पल हर समय उत्सव का माहौल रहता है उसी प्रकार मनुष्य जीवन में भी हमेशा उत्सव का माहौल रहना चाहिये परन्तु मनुष्य हमेशा परेशानियों एवं समस्याओं और दु:खों में घिरा होने के कारण उसे महशूस नहीं कर पाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन मनुष्य को कुछ समय निकाल कर संगीत एवं मनोरंजन के माध्यम से उत्सव मनाना चाहिये। खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका यही है। हमारी जिन्दगी का दूसरा पहलू है कि हमें अपने जीवन में हर-पल उत्सव मनाने का प्रयास करना चाहिये। श्री चन्द्र प्रकाश ने कलाकारों से अपना सर्वश्रेष्ठ कला का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने को कहा। उन्होंने सभी बच्चों को भविष्य में अच्छी सफलता मिले इसकी कामना की।
युवा कल्याण के महानिदेशक श्री राम सिंह ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य है प्रदेशों के चुने हुए कलाकारों को अपनी प्रतिभा राष्ट्र स्तर पर दिखाने का अवसर मिले।
कार्यक्रम से पूर्व महानिदेशक एवं विभागीय अधिकारियों ने प्रमुख सचिव का स्वागत एवं अभिनन्दन किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक श्री चतुर्भुज मिश्र ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com